जादूगर आंचल 23 को करेगी खतरनाक एवं रोमांचक एडवेंचर विद फायर का गांधी ग्राउण्ड में निःशुल्क प्रदर्शन

जादूगर आंचल 23 को करेगी खतरनाक एवं रोमांचक एडवेंचर विद फायर का गांधी ग्राउण्ड में निःशुल्क प्रदर्शन उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित, लिम्का बुक एवं द बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर जादूगर आंचल 23 दिसम्बर को गांधी ग्राउण्ड में शाम 5 बजे रोमाचं से भरपूर एवं खतरनाक एडवेंचर विद फायर कार्यक्रम का निःशुल्क प्रदर्शन करेगी। उपरोक्त सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए जादूगर आंचल ने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में विद्यार्थियों में एवं अभिभावकों में पढ़ाई को लेकर दिन-प्रतिदिन मानसिक तनाव बढ़ता जा रहा है। करियर को लेकर अतिमानसिक तनाव की वजह से कई बार विद्यार्थी अवसाद की स्थिति में चले जाते हैं और कई बार तो आत्महत्या जैसे घातक कदम भी उठा लेते हैं। इसी मुद्दे को लेकर जादूगर आंचल अपने ब्रेक दि डि प्रेशन अभियान के तहत इस खतरनाक और साहसिक कारनामें का प्रदर्शन करेगी। जादूगर आंचल ने बताया कि वे 80 किलो की 131 ताले लगी हुई 150 फीट लम्बी लोहे की जंजंीर के साथ कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसके लिये प्रशासन से इजाजत ले ली है।उनका यह ती...