संदेश

दिसंबर 19, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जादूगर आंचल 23 को करेगी खतरनाक एवं रोमांचक एडवेंचर विद फायर का गांधी ग्राउण्ड में निःशुल्क प्रदर्शन

चित्र
 जादूगर आंचल 23 को करेगी खतरनाक एवं रोमांचक एडवेंचर विद फायर का गांधी ग्राउण्ड में निःशुल्क प्रदर्शन     उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित, लिम्का बुक एवं द बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर जादूगर आंचल 23 दिसम्बर को गांधी ग्राउण्ड में शाम 5 बजे रोमाचं से भरपूर एवं खतरनाक एडवेंचर विद फायर कार्यक्रम का निःशुल्क प्रदर्शन करेगी। उपरोक्त सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए जादूगर आंचल ने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में विद्यार्थियों में एवं अभिभावकों में पढ़ाई को लेकर दिन-प्रतिदिन मानसिक तनाव बढ़ता जा रहा है। करियर को लेकर अतिमानसिक तनाव की वजह से कई बार विद्यार्थी अवसाद की स्थिति में चले जाते हैं और कई बार तो आत्महत्या जैसे घातक कदम भी उठा लेते हैं। इसी मुद्दे को लेकर जादूगर आंचल अपने ब्रेक दि डि प्रेशन अभियान के तहत इस खतरनाक और साहसिक कारनामें का प्रदर्शन करेगी। जादूगर आंचल ने बताया कि वे 80 किलो की 131 ताले लगी हुई 150 फीट लम्बी लोहे की जंजंीर के साथ कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसके लिये प्रशासन से इजाजत ले ली है।उनका यह ती...

पारस हेल्थ के डॉ. राहुल खन्ना ने सिंगापुर में एडवांस शोल्डर आर्थ्रोस्कोपी सर्जरी कैडेवरिक वर्कशॉप में लिया हिस्सा

चित्र
 पारस हेल्थ के डॉ. राहुल खन्ना ने सिंगापुर में एडवांस शोल्डर आर्थ्रोस्कोपी सर्जरी कैडेवरिक वर्कशॉप में लिया हिस्सा  उदयपुर। पारस हेल्थ, उदयपुर में आर्थोस्कोपी और स्पोर्ट्स मेडिसिन के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. राहुल खन्ना ने हाल ही में सिंगापुर के आर्थोस्कोपी एकेडमी में प्रतिष्ठित एडवांस्ड शोल्डर आर्थोस्कोपी सर्जरीज कैडेवरिक वर्कशॉप में हिस्सा लिया। डॉ. खन्ना के पास 15 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है। उन्होंने 13 और 14 दिसंबर 2024 को सिंगापुर में आयोजित वर्कशॉप को पूरा करने पर एडवांस्ड शोल्डर सर्जरी का सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया। वर्कशॉप में आर्थोस्कोपी सेक्टर के कई प्रख्यात विशेषज्ञ डॉक्टर इकट्ठा हुए। इस वर्कशॉप से एडवांस्ड शोल्डर आर्थोस्कोपी में ज्ञान और एक्सपर्टीज के वैश्विक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिला। इवेंट का थीम [“एडवांस्ड शोल्डर आर्थोस्कोपिक सर्जरी”], कॉम्प्लेक्स ज्वाइंट बीमारियों के डायग्नोसिस और इलाज़ के लिए आर्थोस्कोपिक प्रक्रियाओं में नवीनतम सर्जिकल तकनीकों और इनोवेशन्स पर प्रकाश डाला गया। अपने अनुभव के बारे में बताते हुए डॉ. राहुल खन्ना ने कहा, "इस वर्कशॉप में हिस्सा लेना ए...

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर शिल्पग्राम महोत्सव-21 से 30 दिसंबर 2024 महोत्सव का खास आकर्षण होगा गवरी नृत्य

चित्र
 पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर शिल्पग्राम महोत्सव-21 से 30 दिसंबर 2024 महोत्सव का खास आकर्षण होगा गवरी नृत्य -शिल्पग्राम के थड़े पर रोजाना करेगा मेलार्थियों का मनोरंजन -महादेव और भस्मासुर की कथा पर अाधारित है यह नृत्य नाटिका   उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।  पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर द्वारा 21 से 30 दिसंबर तक आयोजित होने वाले शिल्पग्राम महोत्सव में भील जनजाति की नृत्य नाटिका ‘गवरी’ मेलार्थियाें का रोजाना मनोरंजन करेगी। ‘गवरी’ प्रकृति के शृंगार को यथारूप रखने का सुन्दर नृत्यानुष्ठान है। यह नृत्य शिव के तांडव और गौरी के सुंदर नृत्य का मिला-जुला स्वरूप है। इसके पीछे की कथा- पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि इस बार ‘लोक के रंग- लोक के संग’ थीम पर केंद्रित शिल्पग्राम महोत्सव के दौरान शिल्पग्राम में थड़े पर यह आदिवासी लोक नृत्य मेलार्थियों को रिझाएगा। दरअसल, ‘गवरी’ एक नृत्य-नाट्य है, जो महादेव शिव व महादेवी को रिझाने के लिए भील जनजाति के गांवों में आयोजित होता है। पौराणिक व लोक कथाओं के अनुसार एक बार भस्मासु...

त्वरित राहत: जनसुनवाई के दौरान ही हट गए रास्ते से पत्थर, समाधान पाकर मिली सोहनलाल को राहत

चित्र
 त्वरित राहत: जनसुनवाई के दौरान ही हट गए रास्ते से पत्थर, समाधान पाकर मिली सोहनलाल को राहत राजसमंद /  पुष्पा सोनी राजसमंद, 19 दिसंबर। गुरुवार को कलेक्ट्रेट के डीओआईटी वीसी कक्ष में आयोजित हुई जिला स्तरीय जनसुनवाई कई लोगों के लिए राहत लेकर आई। कलक्टर बालमुकुंद असावा ने हर समस्या को गंभीरता से सुनते हुए प्रयास किया कि समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान होकर लोगों को अधिकाधिक राहत मिल सके। ग्राम रेलमगरा से एक प्रार्थी सोहन लाल पिता पन्ना लाल सालवी प्रार्थना पत्र लेकर आया और उसके निवास के नजदीक रास्ते से पत्थर हटवाने की मांग की। इस पर कलक्टर ने तुरंत प्रभाव से पंचायत समिति रेलमगरा के विकास अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। विकास अधिकारी ने भी तुरंत प्रभाव से ग्राम विकास अधिकारी के साथ टीम भेजी और जेसीबी से मौके पर तुरंत पत्थर हटवा दिए। जनसुनवाई के बीच में ही जिला परिषद की ओर से उपस्थित लेखाधिकारी ने जिला कलक्टर को जेसीबी से पत्थर हटाते हुए तस्वीरें प्रस्तुत की जिस पर कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग आमजन की शिकायतों को लेकर इसी तरह तत्परता दिखाएं और राज्य सरकार की मंशा अनुसार समय पर राहत...

करंट से बचने के तरीके बताएं

चित्र
 करंट से बचने के तरीके बताएं श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर के आदेश संख्या 4896 दिनांक 11 10 2022 की पालना में विनोद शर्मा सेवानिवृत विद्युत अभियंता चोमू जिला जयपुर इस थाने में उपस्थित होकर सभी मुलाजमानों को बिजली देने वाली दुर्घटनाओं के बचाव उपकरणों के रखरखाव ऊर्जा की बचत के बारे में निशुल्क जानकारी दी इस दौरान डेमो श्रीमती धापी हैडकांस्टेबल 43 ने डेमो दिया अंत में थानाधिकारी बलवंत सिंह जी ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया

दिव्यांगजनों के लिए सहारा बनी राज्य सरकार: जनसुनवाई में मिला श्री डालू राम को नया जीवन*

चित्र
 *दिव्यांगजनों के लिए सहारा बनी राज्य सरकार: जनसुनवाई में मिला श्री डालू राम को नया जीवन*   *राजसमंद /  पुष्पा सोनी*  *राजसमंद।* राज्य सरकार द्वारा आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम दिव्यांगजनों और जरूरतमंदों के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभर रहा है। गुरुवार को राजसमंद कलेक्ट्रेट के डीओआईटी वीसी कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में एक ऐसा ही मार्मिक दृश्य देखने को मिला, जब कुंभलगढ़ तहसील के लाम्बोड़ी गांव के निवासी श्री डालू राम को जिला कलेक्टर ने ट्राइसाइकिल प्रदान की।   बैसाखियों पर आए श्री डालू राम ने कलेक्टर से गुहार लगाई कि यदि उन्हें ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराई जाए, तो उनका जीवन सरल और आत्मनिर्भर हो सकेगा। उनकी इस अपील पर कलेक्टर श्री असावा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री जय प्रकाश चारण को ट्राइसाइकिल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।   कुछ ही देर में ट्राइसाइकिल कलेक्ट्रेट में मंगवाई गई, और कलेक्टर श्री असावा ने विधिवत उपरना ओढ़ाकर श्री डालू राम को ट्राइसाइकिल भेंट की। इस सहयोग से श्री डालू राम की खुश...

महाकुंभ मेला-2025 के लिए यात्रियों की सुविधा हेतु* *05 जोडी मेला स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन*

चित्र
 *महाकुंभ मेला-2025 के लिए यात्रियों की सुविधा हेतु* *05 जोडी मेला स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन* रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु महाकुंभ मेला-2025 के लिए 05 जोडी मेला स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:- *1. 09413/09414, साबरमती-बनारस-साबरमती मेला स्पेशल रेलसेवा* गाडी संख्या 09413, साबरमती-बनारस मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.01.25, 05.02.25, 09.02.25, 14.02.25 व 18.02.25 को (05 ट्रिप) साबरमती से 11.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.45 बजे बनारस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09414, बनारस-साबरमती मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17.01.25, 06.02.25, 10.02.25, 15.02.25, 19.02.25 को (05 ट्रिप) बनारस से 19.30 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्यरात्रि 00.30 बजे साबरमती पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज व ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।...

मुंबई सेंट्रल-भिवानी- मुंबई सेंट्रल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार*

चित्र
 *मुंबई सेंट्रल-भिवानी- मुंबई सेंट्रल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार* रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु मुंबई सेंट्रल-भिवानी-मुंबई सेंट्रल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 09 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09001/09002, मुंबई सेंट्रल-भिवानी-मुंबई सेंट्रल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि मुम्बई सेट्रल से दिनांक 20.12.24 से 17.01.25 तक (09 ट्रिप) एवं भिवानी से दिनांक 21.12.24 से 18.01.25 तक (09 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।  *नोटः- जयपुर स्टेशन पर ट्रेफिक ब्लॉक के कारण गाडी संख्या 09001/09002, मुंबई सेंट्रल-भिवानी-मुंबई सेंट्रल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा मुंबई सेंट्रल से दिनांक 20.12.24 से एवं भिवानी से दिनांक 21.12.24 से अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-नारनौल-रेवाडी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग के कारण मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।*

वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया

चित्र
 श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ (सीकर) में आज दिनांक 18/12/2024 को वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एन. एस. नाथावत ने बताया कि राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर के सेवानिवृत्त आचार्य व सहायक निदेशक कालेज शिक्षा, बीकानेर संभाग के डॉ. राकेश हर्ष ने एम. एससी. तथा बी. एससी. के विद्यार्थियों को "औतिकी व पुरावनस्पति विज्ञान" से संबंधित विषय पर व्याख्यान दिया । तथा व्याख्यान के अंत में सभी विद्यार्थियों के विषय से संबंधित प्रश्नों का जवाब देकर उनकी विभिन्न शंकाओं का समाधान किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन. एस. नाथावत, विज्ञान संकाय प्रभारी, वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कांटिया, व्याख्याता श्री सुशील कुमार टाक, श्री पवन कुमार शर्मा, श्री पवन कुमार मीणा, श्री प्रेम सिंह आदि उपस्थित रहे। अंत में डाॅ जितेंद्र कांटिया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।