संदेश

अगस्त 6, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान के ढर्रे बाज़ मुख्य मंत्री बने, स्टेटिक्स और विभागीय मैचों के खिलाडी राजनीतिज्ञ

चित्र
 राजस्थान के ढर्रे बाज़ मुख्य मंत्री बने, स्टेटिक्स और विभागीय मैचों के खिलाडी राजनीतिज्ञ  --  कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर  ! अपने प्रदेश की प्रगति कागजी स्टेटिक्स पर चल रही थी और है ? वस्तु स्तिथी में कोई भी राहत और प्रगति संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति का न्यायोचित् कार्य किसी भी विभाग में नहीं हो रहे हैं जिनमें शामिल है, पशु पालन विभाग, जहाँ दुश्मनी से सही जाँच और तथ्यों को हेर फेर कर, सही रिपोर्टों को जला कर राख कर दिया जाता है! कोर्ट अवमानना के दोषी डा. भागीरथ और  ए. सी .बी.के दोषी डा. मदन डागर को विभागीय सांख्य बनाया जाता है  ! यह द्वेषता के सबूत हैं?  सदेव काले कारनामे वाले शराबी कबाबी सवाई माधोपुर जिले के नामी गिरामी जिला पशु पालन अधिकारी,1993 एवं 1996 - 97 में रहे  ? क्लर्क करतार सिंह और अजय कुमार थे? जिन्होंने मदन मोहन पशु चिकित्सा सहायक पशु चिकित्सालय, बालेर के खिलाफ की, स्थानीय नागरिकों और पशु पालकों की और सरकारी, गैर सरकारी कर्मचारियों के बयान जलवा कर, दूसरे कर्मचारी कैलाश कौशिक के खिलाफ बनाकर चला दिये?  जिन्हें रिश्वत खोर डा. राम नाराय...

वादी को कब्जा दिलाए माननीय न्यायालय के आदेश भी धराशाई

चित्र
 वादी को कब्जा दिलाए माननीय न्यायालय के आदेश भी धराशाई  जयपुर,अपर सिविल न्यायाधीश क्रम संख्या 2 जयपुर महानगर जयपुर द्वारा अब्दुल रशीद बनाम यामिनी कुरैशी , नगर निगम व अन्य के संबंध में कब्जे के संबंध में जारी वाद के तहत  वाद में अब्दुल रशीद का पूरा कब्जा मानते हुए वह उसकी संपत्ति यामनी कुरैशी वह नगर निगम को पूर्ण रूप से पाबंद करते हुए अपने डिग्री आदेशों में यह लिखा कि अब्दुल रशीद को भूखंड संख्या 537 का कब्जा दिलावे और उक्त संपत्ति को किसी के हक में रजिस्टर  बैचान वह स्थानांतरण से पाबंद रहे।  वाद में  आदेश दिनांक 23- 11 -2023 जारी हो चुके हैं लेकिन आज दिनांक तक अब्दुल रशीद को माननीय न्यायालय के आदेशों के तहत कब्जा नहीं प्राप्त हुआ यहां तक की वादी द्वारा संबंधित पुलिस थाना तक को कब्जे के संबंध में मान्य न्यायालय के आदेशों की प्रति भी प्रस्तुत की लेकिन माननीय न्यायालय के आदेशों की पालना में संबंधित थाना पुलिस द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की स्थिति यह कि आज दिनांक तक वादी को कब्जा नहीं मिला वादी दर-दर की ठोकरे खा रहा है और मान्य न्यायालय के आदेश लेकर जिम्मेदारों ...

रक्षाबंधन पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु 03 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन*

चित्र
 *रक्षाबंधन पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु 03 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन* रेलवे द्वारा आगामी रक्षाबंधन पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 03 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार 1 गाडी संख्या 09601, उदयपुर सिटी-जयपुर एक तरफा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 09.08.25 को उदयपुर से 20.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.50 बजे जयपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में  राणाप्रतापनगर, मावली जं., कपासन, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर व किशनगढ स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनामी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 पॉवरकार सहित कुल 22 डिब्बे होगें।  2. गाडी संख्या 09725, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.08.25, रविवार को  जयपुर से 08.25 बजे रवाना अगले दिन 04.55 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09726, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.08.25, सोमवार को बान्द्रा...

जयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी के द्वारा आगामी वर्षा कालीन मौसम के मद्देनजर समीक्षा बैठक आयोजित की***

चित्र
 *जयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी के द्वारा आगामी वर्षा कालीन मौसम के मद्देनजर समीक्षा बैठक आयोजित की*** * जयपुर के जिला कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार सोनी ने मंगलवार को कलेक्टर सभागार में आज समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों की अधिकारियों को वर्षा जनित परिस्थितियों से उत्पन्न समस्याओं के त्वरित  समाधान के निर्देश दिए । वर्षासीजन से उत्पन्न  परिस्थितियों से उत्पन्न समस्याओं के अ विलंब समाधान के निर्देश दिए। उन्होनें जल भराव वाले क्षेत्रों का नियमित निरीक्षण करने, वर्षा से हुए नुकसान की नियमानुसार क्षतिपूर्ति सुनिश्चित करने ,तथा संभावित बारिश को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां दुरुस्त रखने की निरदेश दिए।  डाक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने मंड पम्प,मिट्टी के कट्टों, नियंत्रण कक्षों की प्रभावी संचालन तथा आपदा राहत उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।। उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों की गुणवत्ता पूर्ण  मरम्मत ,गड्ढों को भरवाने, जल की निकासी की व्यवस्था सुधारने , बारिश में बहकर आयें कचरे को शीघ्र निस्तारण के भी निर्देश दिए । उन्होंने जर्जर भवनो के चिन्ह ही क...

गोंडा में बाल श्रम: सिस्टम की नाकामी या मजबूरी? पहाड़ापुर में होटल पर काम करते दिखा मासूम

चित्र
 गोंडा में बाल श्रम: सिस्टम की नाकामी या मजबूरी? पहाड़ापुर में होटल पर काम करते दिखा मासूम  स्वामी प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश गोंडा। जिले के तहसील कर्नलगंज व थाना कटरा बाजार क्षेत्र के अन्तर्गत पहाड़ापुर में एक नन्हा बच्चा, जिसकी उम्र स्कूल में किताबें थामने की होनी चाहिए थी,एक होटल में चाय के कप थामे काम करता पाया गया। यह दृश्य न केवल दिल दहलाने वाला है,बल्कि देश के कानूनों और व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाता है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) और बाल श्रम निषेध कानून के तहत 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से काम करवाना अपराध है,फिर भी यह बच्चा होटल में क्यों है? इस घटना के पीछे कई कारण हो सकते हैं। पहला, आर्थिक मजबूरी। गरीबी के चलते कई परिवार अपने बच्चों को स्कूल भेजने के बजाय कमाई का जरिया बना देते हैं। दूसरा, जागरूकता की कमी। माता-पिता और होटल मालिक शायद कानून के प्रति उदासीन हैं। तीसरा, और सबसे चिंताजनक, सिस्टम की नाकामी। स्थानीय प्रशासन और श्रम विभाग की लापरवाही के चलते बाल श्रम जैसी घटनाएं खुलेआम हो रही हैं। शिक्षा का अधिकार अधिनियम बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का हक देत...

ज्योति पाण्डेय बनीं पुलिस रेडियो विभाग में असिस्टेंट रेडियो ऑपरेटर,मिल रही बधाइयाँ

चित्र
 ज्योति पाण्डेय बनीं पुलिस रेडियो विभाग में असिस्टेंट रेडियो ऑपरेटर,मिल रही बधाइयाँ  महादेव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश कर्नलगंज,गोंडा। विकासखंड हलधरमऊ के ग्राम कस्तूरी निवासी पत्रकार एवं एलआईसी अभिकर्ता शिवकुमार पाण्डेय की पुत्री ज्योति पाण्डेय ने क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। ज्योति का चयन उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो विभाग में असिस्टेंट रेडियो ऑपरेटर के पद पर हुआ है,जिससे पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। रविवार, 3 अगस्त 2025 को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में ज्योति को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस सम्मानपूर्ण अवसर पर ज्योति की मेहनत, लगन और समर्पण की चर्चा हर ओर हो रही है। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार को गर्व महसूस कराया,बल्कि ग्राम कस्तूरी और आस-पास के क्षेत्रवासियों को भी प्रेरित किया है। जैसे ही उनके चयन की सूचना मिली,सगे-संबंधियों, शुभचिंतकों व ग्रामीणों ने उनके घर पहुंचकर उन्हें बधाई दी और मिठाई बांटकर खुशियां मनाईं। ज्योति की सफलता उन युवाओं के लिए भी प्रेरणास्त्रोत बन गई है जो सरकार...

राजस्थान में एक लाख से अधिक एनीमिया की जांच कर , दवाइयां वितरित

चित्र
 राजस्थान में एक लाख से अधिक एनीमिया की जांच कर , दवाइयां वितरित   सुनील कुमार मिश्रा राजस्थान उदयपुर भारत विकास परिषद उत्तर पश्चिम क्षेत्र द्वारा संपूर्ण राजस्थान में निशुल्क खुन की कमी एनीमिया जांच शिविर  मंगलवार 5 अगस्त को रखा गया। मिडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि  राजस्थान में लक्ष्य से अधिक, एक लाख से अधिक एनीमिया जांच बालक बालिकाओं की की गई ।  राष्ट्रीय संयोजक सेवा डॉ जय राज आचार्य ने बताया कि इस महा अभियान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  विभाग और शिक्षा विभाग  का पूरा सहयोग मिलने से यह राष्ट्रीय कार्य पुरा हुआ । क्षैत्रीय संयोजक  संजीव भारद्वाज व जिला समन्वयक संतोष जैन ने सभी  शाखाओ से संपर्क कर कार्य को पूर्ण करवाने ने सहयोग किया। उदयपुर जिले में 6329 बालक बालिकाओं की एनीमिया जांच की गई। ।शहर समन्वयक राकेश नंदावत के अनुसार उदयपुर  जिले के  स्कूलों में एनिमीया जांच कर  हीमोग्लोबिन कम पाए जाने पर दवाइयां वितरित की गई। भोजन में किन-किन चीजों को सम्मिलित किया जाए जिससे हीमोग्लोबिन बढ जाएं और शरीर में खून की कमी नही...

सपा नेता किशन सेठ ने दोबारा बाढ़ पीड़ितों को बांटे राहत सामग्री

चित्र
 सपा नेता किशन सेठ ने दोबारा बाढ़ पीड़ितों को बांटे राहत सामग्री  संवाददाता वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ  वाराणसी लगातार बढ़ते बाढ़ के पानी की वजह से वरुण किनारे रह रहे लोगों के लिए आफत बनी हुई है इस बीच आज सपा नेता अधिवक्ता किशन सेठ प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा राहत सामग्री वितरण किया गया और पीड़ित परिवार का हाल-चाल लिए किशन सेठ ने बताया कि पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी राजपाल कश्यप  के निर्देशानुसार बाढ़ पीड़ित परिवार का आज हम लोग हाल-चाल जानने आए हैं समाजवादी पार्टी द्वारा हर संभव मदद किया जाएगा जिनको आवश्यकता होगी वितरण कार्यक्रम में जिला सचिव यूथ ब्रिगेड तौहीद अहमद अयाज खान अधिवक्ता आलोक एस डीआरएफके प्रभारी पंकज तिवारी अनिकेश यादव कृष्ण मोहन सहित आदि लोग मौजूद थे

बाबा रामपुरी समाधि जीर्णोद्धार, सहस्त्र घट और श्रीराम महायज्ञ का आयोजन

चित्र
 चौमू ( जयपुर) गोविंदगढ़ कस्बे के तातेडा मोड स्थित रामपुरी धाम में विश्व कल्याण की कामना के साथ मुख्य यजमान नंदलाल-अर्चना शर्मा के सानिध्य में बाबा रामपुरी समाधि जीर्णोद्धार, सहस्त्र घट और श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रवचन देते हुए हीरापुरी महाराज, शिवानंद पुरी व मणिदास  महाराज ने कहा कि ग्रामीण एरिया एक तरह से छोटी काशी है। रामपुरी धाम की पहचान पीड़ित और गरीब की सेवा के लिए जानी जाती है। परंपरा निभाते हुए धाम में आने वाले और विश्राम करने वाले सभी भक्तों की सदैव सेवा करते रहना चाहिए। इस दौरान यज्ञाचार्य पंडित रामगोपाल हीराकाबास ने कहा हमेशा धाम की गरिमा बनाए रखनी होगी। समय-समय पर झूणे में भोग-प्रसाद लगाते रहना चाहिए। इसके साथ ही सैकड़ों महिलाओं ने हरी कीर्तन किया। इसके बाद पंगत प्रसादी का आयोजन किया गया। समारोह में कस्बे सहित आसपास के गांवों के लोगों ने भाग लिया। मुख्य यजमान नंदलाल-अर्चना शर्मा ने कहा कि वे अपने पिताजी मंदिर महंत  रामगोपाल डीआई की ही तरह सदैव हर संभव सेवा अर्चना करते रहेंगे। इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

डोकन विद्यालय के प्राचार्य नवीन टांक ने टॉपर विद्यार्थियों को करवाई हवाई यात्रा*

चित्र
 *डोकन विद्यालय के प्राचार्य नवीन टांक ने  टॉपर विद्यार्थियों  को करवाई हवाई यात्रा* पाटन /   विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाने के लिए पाटन ब्लाक ,block के डोकन,, के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य नवीन टांक ने एक अनूठी पहल की है, उन्होंने न सिर्फ विद्यार्थियों को बड़ा सपना दिखाया, बल्कि उस सपने को साकार करने का जिम्मा भी खुद उठाया. बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कक्षा 12 की टॉपर्स दो छात्राओं को उन्होंने ऐसा तोहफा दिया, जो न सिर्फ उनकी मेहनत की पहचान बना बल्कि आत्मविश्वास की उड़ान भी बन गया । विद्यालय की छात्राओं दीपिका पुत्री मदन लाल वर्मा ने 12 वीं कला में 94.80 प्रतिशत और दीक्षा वर्मा पुत्री सुनील कुमार वर्मा ने 12 कला वर्ग में 93.20% अंक प्राप्त कर यह अवसर प्राप्त किया है । प्राचार्य नवीन टांक ने यह तोहफा छात्राओं को अपने जन्मदिन 5 अगस्त को देकर शिक्षा क्षेत्र में एक प्रेरणास्पद उदाहरण पेश किया है । छात्राओं को विद्यालय के शिक्षक शिवराम सिंहने विद्यार्थियों के साथ जाकर जयपुर से दिल्ली की हवाई यात्रा करवा अल्बर्ट हॉल , रामनिवास बाग और चिड़...

झुंझुनू जिले के पुलिस थाना मंडावा परिसर में श्री विनोद शर्मा के व्याख्यान में करंट से बचने के उपाय सुझायें गए

चित्र
 *झुंझुनू जिले के पुलिस थाना मंडावा परिसर में श्री विनोद शर्मा के व्याख्यान में करंट से बचने के उपाय सुझायें गए ***  श्रीमान , पुलिस महानिदेशक, जयपुर आदेशानुसार , 4896 दिनांक 11 10 2022 की अनुपालना के अंतर्गत श्री विनोद शर्मा सेवानिवृत विद्युत अभियंता चौंमू  ,जिला जयपुर ने अपने व्याख्यान में आज दिनांक 5 अगस्त 2025 वार मंगलवार पुलिस थाना मंडावा, परिसर में प्रशिक्षण निशुल्क दिया गया।  विनोद शर्मा जी के द्वारा पुलिस थाना हाजा मंडावा में उपस्थित होकर उपस्थित मुलाज्ज मानों को बिजली से होने वाले बचाव तथा उपकरणों के रखरखाव एवं ऊर्जा की बचत के बारे में निशुल्क प्रशिक्षण उपस्थित जनों को अत्यंत ही सरल शब्दों में अपना व्याख्यानों द्वारा समस्त उपस्थित जनों को प्रशिक्षण,,,, अत्यधिक  आवश्यक जानकारी दी गई    ।। इस दौरान डेमों कांस्टेबल संदीप कुमार 1466 एवं महिला कांस्टेबल संपत्ति देवी 326 ने दिया ।। अंत में थाना अधिकारी मंडावा पुलिस थाना अधिकारी रामनिवास जी ने समस्त उपस्थित जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।।। रिपोर्टर ,वॉइस ऑफ़ मीडिया शिंभू सिंह शेखावत सीकर राजस्थान