सपा नेता किशन सेठ ने दोबारा बाढ़ पीड़ितों को बांटे राहत सामग्री

 सपा नेता किशन सेठ ने दोबारा बाढ़ पीड़ितों को बांटे राहत सामग्री

 संवाददाता वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ 

वाराणसी लगातार बढ़ते बाढ़ के पानी की वजह से वरुण किनारे रह रहे लोगों के लिए आफत बनी हुई है इस बीच आज सपा नेता अधिवक्ता किशन सेठ प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा राहत सामग्री वितरण किया गया और पीड़ित परिवार का हाल-चाल लिए किशन सेठ ने बताया कि पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी राजपाल कश्यप  के निर्देशानुसार बाढ़ पीड़ित परिवार का आज हम लोग हाल-चाल जानने आए हैं समाजवादी पार्टी द्वारा हर संभव मदद किया जाएगा जिनको आवश्यकता होगी वितरण कार्यक्रम में जिला सचिव यूथ ब्रिगेड तौहीद अहमद अयाज खान अधिवक्ता आलोक एस डीआरएफके प्रभारी पंकज तिवारी अनिकेश यादव कृष्ण मोहन सहित आदि लोग मौजूद थे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार