डोकन विद्यालय के प्राचार्य नवीन टांक ने टॉपर विद्यार्थियों को करवाई हवाई यात्रा*
*डोकन विद्यालय के प्राचार्य नवीन टांक ने टॉपर विद्यार्थियों को करवाई हवाई यात्रा*
पाटन /
विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाने के लिए पाटन ब्लाक ,block के डोकन,, के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य नवीन टांक ने एक अनूठी पहल की है, उन्होंने न सिर्फ विद्यार्थियों को बड़ा सपना दिखाया, बल्कि उस सपने को साकार करने का जिम्मा भी खुद उठाया. बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कक्षा 12 की टॉपर्स दो छात्राओं को उन्होंने ऐसा तोहफा दिया, जो न सिर्फ उनकी मेहनत की पहचान बना बल्कि आत्मविश्वास की उड़ान भी बन गया । विद्यालय की छात्राओं दीपिका पुत्री मदन लाल वर्मा ने 12 वीं कला में 94.80 प्रतिशत और दीक्षा वर्मा पुत्री सुनील कुमार वर्मा ने 12 कला वर्ग में 93.20% अंक प्राप्त कर यह अवसर प्राप्त किया है । प्राचार्य नवीन टांक ने यह तोहफा छात्राओं को अपने जन्मदिन 5 अगस्त को देकर शिक्षा क्षेत्र में एक प्रेरणास्पद उदाहरण पेश किया है । छात्राओं को विद्यालय के शिक्षक शिवराम सिंहने विद्यार्थियों के साथ जाकर जयपुर से दिल्ली की हवाई यात्रा करवा अल्बर्ट हॉल , रामनिवास बाग और चिड़ियाघर आदि दर्शनीय पर्यटन स्थल के भ्रमण का करवाया । प्राचार्य टांक ने बताया कि वर्तमान में प्रतियोगी परीक्षाओं का दौर है जिसमें बच्चों में प्रतियोगी भावना का होना बहुत आवश्यक है इससे बच्चो में अच्छे अंक लाकर हवाई यात्रा का अवसर करने की ललक बढ़ेगी जिससे न केवल प्रतियोगी भावना का विकास होगा बल्कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम भी और बेहतर होगा । उल्लेखनीय है कि प्राचार्य शिक्षा के क्षेत्र में बच्चो और युवाओं के लिए मोटिवेटर का कार्य करते है हमेशा सहयोग हेतु हमेशा तत्पर रहते है उनमें न केवल प्रतियोगी भावना विकसित करते है बल्कि उनको लक्ष्य प्राप्ति तक हर संभव मदद करते है । प्राचार्य ने अपने जन्मदिन के अवसर पर आगे भी विद्यालय से बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर विद्यालय और परिजनों का नाम रोशन करने वाली विद्यार्थियों हेतु हवाई यात्रा करवाने की बात ही । प्राचार्य के इस कार्य की ग्रामीणों ने प्रशंसा की ।तत्पर रहते है उनमें न केवल प्रतियोगी भावना विकसित करते है बल्कि उनको लक्ष्य प्राप्ति तक हर संभव मदद करते है । प्राचार्य ने अपने जन्मदिन के अवसर पर आगे भी विधिवत रूप से सुचारू रखा जाएगा जिससे कि छात्र-छात्राओं का हौसला अफजाई हो और उनमें शिक्षा के प्रति लगन ,निष्ठा ,की भावना का विकास हो।
रिपोर्टर,वॉइस ऑफ़ मीडिया शिंभू सिंह शेखावत सीकर ,नीमकाथाना राजस्थान
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें