बाबा रामपुरी समाधि जीर्णोद्धार, सहस्त्र घट और श्रीराम महायज्ञ का आयोजन
चौमू ( जयपुर)
गोविंदगढ़ कस्बे के तातेडा मोड स्थित रामपुरी धाम में विश्व कल्याण की कामना के साथ मुख्य यजमान नंदलाल-अर्चना शर्मा के सानिध्य में बाबा रामपुरी समाधि जीर्णोद्धार, सहस्त्र घट और श्रीराम महायज्ञ का आयोजन
किया गया। इस दौरान प्रवचन देते हुए हीरापुरी महाराज, शिवानंद पुरी व मणिदास महाराज ने कहा कि ग्रामीण एरिया एक तरह से छोटी काशी है। रामपुरी धाम की पहचान पीड़ित और गरीब की सेवा के लिए जानी जाती है। परंपरा निभाते हुए धाम में आने वाले और विश्राम करने वाले सभी भक्तों की सदैव सेवा करते रहना चाहिए। इस दौरान यज्ञाचार्य पंडित रामगोपाल हीराकाबास ने कहा हमेशा धाम की गरिमा बनाए रखनी होगी। समय-समय पर झूणे में भोग-प्रसाद लगाते रहना चाहिए। इसके साथ ही सैकड़ों महिलाओं ने हरी कीर्तन किया। इसके बाद पंगत प्रसादी का आयोजन किया गया। समारोह में कस्बे सहित आसपास के गांवों के लोगों ने भाग लिया। मुख्य यजमान नंदलाल-अर्चना शर्मा ने कहा कि वे अपने पिताजी मंदिर महंत रामगोपाल डीआई की ही तरह सदैव हर संभव सेवा अर्चना करते रहेंगे। इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें