झुंझुनू जिले के पुलिस थाना मंडावा परिसर में श्री विनोद शर्मा के व्याख्यान में करंट से बचने के उपाय सुझायें गए

 *झुंझुनू जिले के पुलिस थाना मंडावा परिसर में श्री विनोद शर्मा के व्याख्यान में करंट से बचने के उपाय सुझायें गए


*** 

श्रीमान , पुलिस महानिदेशक, जयपुर आदेशानुसार , 4896 दिनांक 11 10 2022 की अनुपालना के अंतर्गत श्री विनोद शर्मा सेवानिवृत विद्युत अभियंता चौंमू  ,जिला जयपुर ने अपने व्याख्यान में आज दिनांक 5 अगस्त 2025 वार मंगलवार पुलिस थाना मंडावा, परिसर में प्रशिक्षण निशुल्क दिया गया। 

विनोद शर्मा जी के द्वारा पुलिस थाना हाजा मंडावा में उपस्थित होकर उपस्थित मुलाज्ज मानों को बिजली से होने वाले बचाव तथा उपकरणों के रखरखाव एवं ऊर्जा की बचत के बारे में निशुल्क प्रशिक्षण उपस्थित जनों को अत्यंत ही सरल शब्दों में अपना व्याख्यानों द्वारा समस्त उपस्थित जनों को प्रशिक्षण,,,, अत्यधिक  आवश्यक जानकारी दी गई    ।। इस दौरान डेमों कांस्टेबल संदीप कुमार 1466 एवं महिला कांस्टेबल संपत्ति देवी 326 ने दिया ।। अंत में थाना अधिकारी मंडावा पुलिस थाना अधिकारी रामनिवास जी ने समस्त उपस्थित जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।।।

रिपोर्टर ,वॉइस ऑफ़ मीडिया शिंभू सिंह शेखावत सीकर राजस्थान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार