जयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी के द्वारा आगामी वर्षा कालीन मौसम के मद्देनजर समीक्षा बैठक आयोजित की***

 *जयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी के द्वारा आगामी वर्षा कालीन मौसम के मद्देनजर समीक्षा बैठक आयोजित की***


*

जयपुर के जिला कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार सोनी ने मंगलवार को कलेक्टर सभागार में आज समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों की अधिकारियों को वर्षा जनित परिस्थितियों से उत्पन्न समस्याओं के त्वरित  समाधान के निर्देश दिए । वर्षासीजन से उत्पन्न  परिस्थितियों से उत्पन्न समस्याओं के अ विलंब समाधान के निर्देश दिए।

उन्होनें जल भराव वाले क्षेत्रों का नियमित निरीक्षण करने, वर्षा से हुए नुकसान की नियमानुसार क्षतिपूर्ति सुनिश्चित करने ,तथा संभावित बारिश को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां दुरुस्त रखने की निरदेश दिए। 

डाक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने मंड पम्प,मिट्टी के कट्टों, नियंत्रण कक्षों की प्रभावी संचालन तथा आपदा राहत उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।। उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों की गुणवत्ता पूर्ण  मरम्मत ,गड्ढों को भरवाने, जल की निकासी की व्यवस्था सुधारने , बारिश में बहकर आयें कचरे को शीघ्र निस्तारण के भी निर्देश दिए । उन्होंने जर्जर भवनो के चिन्ह ही करण एवं ध्वस्तीकरण करना ,क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

*हर घर तिरंगा* अभियान के तहत डॉक्टर सोनी ने तिरंगे की थीम पर वाल पेंटिंग चयनित पर्यटन स्थलो का तिरंगा पेंटिंग,, तिरंगा मेला ,संगीत कार्यक्रम ,विद्यालयों एवं और सार्वजनिक स्थलों पर सफाई,रंगोली, राखी निर्माण ,कविता ,निबंध लेखन प्रतियोगिताएं तथा जागरुकता रैली जैसे कार्यक्रम आयोजित करने की निर्देश दिए।

रिपोर्टर, वॉइस ऑफ मीडिया 

राजस्थान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार