राजस्थान में एक लाख से अधिक एनीमिया की जांच कर , दवाइयां वितरित
राजस्थान में एक लाख से अधिक एनीमिया की जांच कर , दवाइयां वितरित
सुनील कुमार मिश्रा राजस्थान उदयपुर भारत विकास परिषद उत्तर पश्चिम क्षेत्र द्वारा संपूर्ण राजस्थान में निशुल्क खुन की कमी एनीमिया जांच शिविर मंगलवार 5 अगस्त को रखा गया। मिडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि राजस्थान में लक्ष्य से अधिक, एक लाख से अधिक एनीमिया जांच बालक बालिकाओं की की गई । राष्ट्रीय संयोजक सेवा डॉ जय राज आचार्य ने बताया कि इस महा अभियान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग का पूरा सहयोग मिलने से यह राष्ट्रीय कार्य पुरा हुआ ।
क्षैत्रीय संयोजक संजीव भारद्वाज व जिला समन्वयक संतोष जैन ने सभी शाखाओ से संपर्क कर कार्य को पूर्ण करवाने ने सहयोग किया। उदयपुर जिले में 6329 बालक बालिकाओं की एनीमिया जांच की गई।
।शहर समन्वयक राकेश नंदावत के अनुसार उदयपुर जिले के स्कूलों में एनिमीया जांच कर हीमोग्लोबिन कम पाए जाने पर दवाइयां वितरित की गई। भोजन में किन-किन चीजों को सम्मिलित किया जाए जिससे हीमोग्लोबिन बढ जाएं और शरीर में खून की कमी नहीं हो।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें