संदेश

जनवरी 7, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिंदी महाकुंभ में रचनाकार जबलपुर की संस्कृति से परिचित होंगे -‌ कवि संगम त्रिपाठी

चित्र
 हिंदी महाकुंभ में रचनाकार जबलपुर की संस्कृति से परिचित होंगे -‌ कवि संगम त्रिपाठी     जबलपुर - हिंदी महाकुंभ 30 जनवरी 2025 को प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा कला विथिका रानी दुर्गावती संग्रहालय भंवरलाल गार्डन में प्रातः 11.00 बजे से प्रारंभ कर रही है। हिंदी महाकुंभ में देशभर से हिंदी प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं जो संस्कारधानी जबलपुर की संस्कृति से परिचित होंगे। रानी दुर्गावती संग्रहालय व विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट जबलपुर का पर्यटन स्थल है जहां से इस नगर की संस्कृति को भली भांति जाना जा सकता है।        हिंदी महाकुंभ में कवयित्री कविता नेमा सिवनी, अंजलि तिवारी मिश्रा जगदलपुर बस्तर, फराह नसीम केरल व संदीप सक्सेना जबलपुर मध्यप्रदेश विशेष रुप से शामिल हो रहे हैं।            कवि संगम त्रिपाठी ने संस्कारधानी जबलपुर के साहित्य मनीषियों, कवि, कवयित्रियों व पत्रकारों से अपील की है कि इस हिंदी महाकुंभ के आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।

जनसंपर्क विभाग में डीपीसी में 22 अधिकारी हुए पदोन्नत

चित्र
 जनसंपर्क विभाग में डीपीसी में 22 अधिकारी हुए पदोन्नत --कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। आज नव वर्ष में 07,जनवरी,2025 मुख्यमंत्री के निर्देशों की अनुपालना में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के 22 अधिकारियों को पदो​न्नति प्रदान की गई, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त सुनील शर्मा अनुसार राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रो. अय्यूब खान की अध्यक्षता में मंगलवार को शासन सचिवालय में विभागीय पदोन्नति समिति( डी पी सी.)हुई।अतिरिक्त निदेशक के 2, संयुक्त निदेशक के 3, उपनिदेशक के 8 एवं सहायक निदेशक के 9 पदों सहित कुल 22 पदों पर पदोन्नति की अभिशंसा की गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विभागों में कार्मिकों को पदोन्नति के समुचित अवसर प्रदान करने की दिशा में निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में मंगलवार को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में विभागीय पदोन्नति समिति से अधिकारियों की पदोन्नति की गई।  यहाँ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता सहित कार्मिक एवं जनसम्पर्क विभाग के अधिकारी थे।

इच्छा पूर्ण बालाजी टेकाला धाम से सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का संकल्प कर शुरू किया गया पाठ

चित्र
 सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ पंचम मंगलवार का पाठ तहसील अध्य्क्ष श्रीमती अंजना शर्मा के निवास पर इच्छा पूर्ण बालाजी टेकाला धाम से सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का संकल्प कर शुरू किया गया पाठ का आज पांचवा पाठ का आयोजन जाखड़ कॉलोनी नीमकाथाना में नीमकाथाना तहसील अध्य्क्ष श्रीमती अंजना शर्मा के आवास पर किया गया जिसमें काफी संख्या में महिला शक्ति मौजूद रही व जिला सयोंजक हेमन्त भारद्वाज जिला महासचीव राजेन्द्र मारुति जिला कोषाध्यक्ष रामाकांत जी शर्मा जिला सचिव सौरभ मिश्रा सहित काफी संख्या में पदाधिकारीयो सहित भक्तों ने हनुमान चालीसा पाठ का वाचन किया जिसके बाद अध्य्क्ष अंजना शर्मा के द्वारा बालाजी के पौषबड़ा का भोग लगाकर सबको भोजन करवाया गया

श्री भागवत सेवा समिति एवं श्री नारायण मान फाउंडेशन के तत्वाधान में श्री मदभागवत् कथा का आयोजन

चित्र
 श्री भागवत सेवा समिति एवं श्री नारायण मान फाउंडेशन के तत्वाधान में श्री मदभागवत् कथा का आयोजन जगन्नाथ पुरी में कथा व्यास पंडित श्री विनोद जी जोशी जी के श्री मुख से किया जा रहा है। जिसमे समिति अध्यक्ष श्री गजेंद्र सिंह पचलंगी एवं समिति सदस्य की इच्छा से आयोजित की गयी जिसमे पंडित मुकेश जोशी योगेश शर्मा विजय शर्मा रामकिशन शर्मा रघुवीर सिंह जी पप्पू जी सैनी नथमल जी पटेल एवं पचलंगी ग्राम के लोग मौजूद रहे!

छाजा की नांगल के आठ स्काउट एक स्काउट मास्टर का डायमंड जुबली जंबूरी हेतु चयन स्काउट्स की ऑनलाइन मीटिंग आयोजित

चित्र
 छाजा की नांगल के आठ स्काउट एक स्काउट मास्टर का डायमंड जुबली जंबूरी हेतु चयन स्काउट्स की ऑनलाइन मीटिंग आयोजित  भारत स्काउट गाइड की डायमंड जुबली जंबूरी जो की 28 जनवरी से 3 फरवरी तक त्रिची, तमिलनाडु में आयोजित होगी । महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय छाजा के नांगल पंचायत समिति पाटन के आठ स्काउट व एक स्काउट मास्टर भाग लेंगे ।आज महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के डायमंड जुबली जंबुरी भारत स्काउट्स एवं गाइड्स में भाग लेने वाले स्काउट्स को बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने ऑनलाइन मार्गदर्शन देते हुए एक-एक गतिविधि के बारे बताया एवं कलर पार्टी प्रदर्शनी स्काउट के राजस्थानी नृत्य सिगनलिंग, शिविर कला, पोशाक, मार्च पास्ट, दैनिक कार्यक्रम, स्किल ओ रामा , श्री खाटू श्याम जी की झांकी, सामुदायिक सेवा प्रोजेक्ट झांकी की विस्तार से चर्चा की व जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर विद्यालय के स्काउट मास्टर प्रकाश चंद्र गुर्जर ने सभी स्काउट को अच्छे प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। स्काउट को अनुशासन का पालन करते हुए जंबूरी में भाग लेने हेतु जानकारी देते हुए अच्छे प्रदर्शन की अपील की एवं डायमण्ड जुबली ज...

सारस्वत ब्राह्मण समाज ने धूम धाम से मनाया अपना वार्षिकोत्सव

चित्र
 *रिपोर्ट :- रजत शर्मा* *सारस्वत ब्राह्मण समाज ने धूम धाम से मनाया अपना वार्षिकोत्सव * ग़ाज़ियाबाद। सारस्वत ब्राह्मण समाज कल्याण समिति (राजि.) के तत्वाधान में उत्सव भवन विजय नगर में दिनांक 5 जनवरी 2025 को वार्षिक उत्सव मनाया गया इस अवसर पर मां सरस्वती व परशुराम भगवान को समर्पित दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वंदना की गई तत्पश्चात महासचिव द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया तथा अपने संबोधन में संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया। इसके बाद बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर मंत्रमुग्ध कर दिया तत्पश्चात मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। विधायक संजीव शर्मा ने अपना अति व्यस्त कार्यक्रम होते हुए भी अपनी उपस्थिति दर्ज की तथा बच्चों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर समाज के वरिष्ठ सदस्य जो अपने वैवाहिक जीवन के 50 वर्ष पूरे कर चुके है, इन युगल जोड़ों को समाज द्वारा सम्मानित किया है और जयमाला पहनाकर अपने पुराने दिनों को याद किया ऐसे पलों के गवाह बन लोग अत्यंत भावुक हो गए।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि ओमप्रकाश सारस्वत, ने कहा कि कार्यक्रम में आकर अपने बच्चों को सम्मानित ...

अजमेर- बान्द्रा टर्मिनस- अजमेर उर्स स्पेशल रेलसेवा का संचालन

चित्र
 *अजमेर- बान्द्रा टर्मिनस- अजमेर उर्स स्पेशल रेलसेवा का संचालन * रेलवे द्वारा उर्स मेला 2025 पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर- बान्द्रा टर्मिनस- अजमेर उर्स स्पेशल रेलसेवा ( 01 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09619, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस उर्स स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.01.25, को अजमेर से 21.00 बजे रवाना होकर दिनांक 08.01.25 को 13.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्य 09620, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर उर्स स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.01.25, बुधवार को बान्द्रा टर्मिनस से 16.15 बजे रवाना होकर दिनांक 09.01.25 को 07.30 बजे अजमेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में ब्यावर, मारवाड जं., फालना, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, साबरमती, आणंद, वडोदरा, भरूच, उधना, वलसाड, वापी, पालघर व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 16 साधारण व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे होगे।