संदेश

अप्रैल 1, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पिंक सिटी प्रेस क्लब चुनाव में राधारमण शर्मा अध्यक्ष, रामेंद्र सोलंकी महासचिव और राहुल गौतम कोषाध्यक्ष निर्वाचित

चित्र
 पिंक सिटी प्रेस क्लब चुनाव में राधारमण शर्मा अध्यक्ष, रामेंद्र सोलंकी महासचिव और राहुल गौतम कोषाध्यक्ष निर्वाचित  पीपीआई के सन्नी अत्रे एवं ओमवीर भार्गव भी जीते  जयपुर। पिंक सिटी प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव की मतगणना शनिवार को की गई। चुनाव में राधारमण शर्मा अध्यक्ष , रामेंद्र सोलंकी महासचिव निर्वाचित घोषित किए गए। ज्ञातव्य हो कि 31 मार्च को सभी पदों के लिए मतदान हुआ था। चुनाव अधिकारी सत्य पारीक ने चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए पिंक सिटी प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर विजेंदर जयसवाल 278 मत और राहुल भारद्वाज को 245 मत लेकर निर्वाचित घोषित किया। कोषाध्यक्ष पद पर राहुल गौतम ने चुनाव जीता और उन्हें 384 मत मिले। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी अनिल त्रिवेदी को चुनाव हराया है । अनिल त्रिवेदी को 325 मत मिले हैं वही संतोष कुमार शर्मा को 85 और नोटा पर 26 वोट मिले।  इससे पहले चुनाव अधिकारी सत्य पारीक ने कार्यकारिणी के 10 सदस्यों को निर्वाचित घोषित किया । इनमें पिरियोंडीकल प्रेस ऑफ इंडिया(PPI) राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सन्नी अत्रे एवं उपाध्यक्ष ओमवीर भार्गव भी का...

मानवता हुई शर्मसार, कन्या का भ्रूण मिलने से फैली सनसनी

चित्र
 मानवता हुई शर्मसार, कन्या का भ्रूण मिलने से फैली सनसनी पाटन।(के के धांधेला):-दुनिया में कुछ ऐसे हैवान भी है जोकि माता रूपी कन्या का अपमान करने से भी बाज नहीं आते। ऐसा ही मामला पाटन तहसील मुख्यालय से महज आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत रामपुरा बेगा की नांगल में देखने को मिला है। जहां किसी अज्ञात कलयुगी मां ने अपने चार माह के भ्रूण को झाड़ियों में फेंक कर अपने पाप को छुपाने तथा उजागर होने पर पर्दा डाला है। डॉ सुरेश यादव रामपुरा बेगा की नांगल एवं प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना पाटन पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर भ्रूण को कब्जे में लेकर सीएससी पाटन पहुंची। पुलिस ने भ्रूण का डीएनए जांच करवा कर अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

स्काउट गाइड सदस्यों ने वन विभाग की नर्सरी का अवलोकन किया

चित्र
 स्काउट गाइड सदस्यों ने वन विभाग की नर्सरी का अवलोकन किया पौधे तैयार करने की विधियों की जानकारी प्राप्त कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला स्तरीय अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति स्काउट गाइड शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय पर किया गया जिले भर के 150 से स्काउट गाइड स्टाफ सदस्य भाग लिया       शिविर के दौरान वन विभाग की नर्सरी का अवलोकन का विभिन्न प्रजातियों के तैयार पौधों की जानकारी प्राप्त की एवं हॉर्टिकल्चर सिस्टम से विभिन्न प्रकार के तापमान में पौधे तैयार करने के बारे में वन विभाग के सदस्यों द्वारा जानकारी दी गई इसके साथ-साथ पौधों के लिए थैली तैयार करना खाद व मिट्टी तैयार करना उनको भरना और पौधे तैयार करना इसका भी प्रशिक्षण प्राप्त किया ।साथ ही साथ राजकीय संग्रहालय का भी अवलोकन कर शेखावाटी की विभिन्न स्थापत्य कला ओं के बारे में जानकारी प्राप्त की प्राथमिक सहायता अनुमान लगाना, चरित्र स्वास्थ्य, स्वावलंबन और सेवा जैसे स्तंभों के बारे में जानकारी और समाज सेवा के ब...

श्री अंजनी कुमार सेवा संघ सालासर पदयात्रा का किया गया स्वागत*

चित्र
 *श्री अंजनी कुमार सेवा संघ सालासर पदयात्रा का किया गया स्वागत* *लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा श्री अंजनी कुमार सेवा संघ नवलगढ़ सालासर पदयात्रा का माला पहना कर श्रीरामचरितमानस एवं सरल गीता पुस्तक भेंट स्वागत अभिनंदन किया गया* *सालासर बालाजी महाराज के आशीर्वाद के रूप में सालासर बालाजी महाराज के पुजारी बंटी महाराज भी उपस्थित रहे* *लक्ष्मणगढ़* लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा *संरक्षक सुभाष जोशी यादव शास्त्री प्रकाश पासोरिया कमल जोशी के सानिध्य में नवलगढ़ से पधारे श्री अंजनी कुमार सेवा संघ सालासर पदयात्रा का लक्ष्मणगढ़ पहुंचने पर गॉड ब्राह्मण भवन मैं स्वागत अभिनंदन किया गया सालासर बालाजी महाराज के पुजारी बंटी महाराज का भी माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया* प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि लगातार पिछले 15 वर्षों से नवलगढ़ से श्री अंजनी कुमार सेवा संघ सालासर पदयात्री सालासर बालाजी के दर्शन हेतु जा रहे हैं इस वर्ष भी पदयात्रा *लक्ष्मणगढ़ पहुंचने पर माला पहना कर एवं श्री रामचरितमानस सरल गीता पुस्तक भेंट कर सभी पद यात्रिय...