पिंक सिटी प्रेस क्लब चुनाव में राधारमण शर्मा अध्यक्ष, रामेंद्र सोलंकी महासचिव और राहुल गौतम कोषाध्यक्ष निर्वाचित

पिंक सिटी प्रेस क्लब चुनाव में राधारमण शर्मा अध्यक्ष, रामेंद्र सोलंकी महासचिव और राहुल गौतम कोषाध्यक्ष निर्वाचित पीपीआई के सन्नी अत्रे एवं ओमवीर भार्गव भी जीते जयपुर। पिंक सिटी प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव की मतगणना शनिवार को की गई। चुनाव में राधारमण शर्मा अध्यक्ष , रामेंद्र सोलंकी महासचिव निर्वाचित घोषित किए गए। ज्ञातव्य हो कि 31 मार्च को सभी पदों के लिए मतदान हुआ था। चुनाव अधिकारी सत्य पारीक ने चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए पिंक सिटी प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर विजेंदर जयसवाल 278 मत और राहुल भारद्वाज को 245 मत लेकर निर्वाचित घोषित किया। कोषाध्यक्ष पद पर राहुल गौतम ने चुनाव जीता और उन्हें 384 मत मिले। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी अनिल त्रिवेदी को चुनाव हराया है । अनिल त्रिवेदी को 325 मत मिले हैं वही संतोष कुमार शर्मा को 85 और नोटा पर 26 वोट मिले। इससे पहले चुनाव अधिकारी सत्य पारीक ने कार्यकारिणी के 10 सदस्यों को निर्वाचित घोषित किया । इनमें पिरियोंडीकल प्रेस ऑफ इंडिया(PPI) राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सन्नी अत्रे एवं उपाध्यक्ष ओमवीर भार्गव भी का...