संदेश

जून 1, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलेंगे क्षेत्रवासी नाकोड़ा नगर में जलदाय विभाग द्वारा पेयजल सप्लाई शुरू नहीं की टैंकरों के भरोसे जीवन जीवन जीने को मजबूर

चित्र
 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलेंगे क्षेत्रवासी  नाकोड़ा नगर में  जलदाय विभाग द्वारा पेयजल सप्लाई शुरू नहीं की  टैंकरों के भरोसे जीवन  जीवन जीने को मजबूर 3 दिन पूर्व जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने पेयजल समस्या के तत्काल समाधान  के निर्देश दिए उदयपुर नाकोड़ा नगर में पेयजल संकट को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय मैं विधायक फूल सिंह मीणा एवं पीएचडी अधिकारियों के साथ नाकोड़ा नगर निवासियों की बैठक संपन्न हुई थी जिसमें  नाकोड़ा नगर विकास समिति के सदस्यों  जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा एवं  पीएचइडी  के अधिकारियों के साथ लंबी बैठक के बाद जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने पेयजल संबंधी तथा सड़क इत्यादि समस्याओं के तत्काल समाधान के निर्देश दिए क्षेत्र में पानी  एवं सड़क की समस्याओं का निदान प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए मीडिया प्रभारी राव गोपाल सिंह आसोलिया ने बताया कि यूआईटी उदयपुर द्वारा जलदाय विभाग को 3 वर्ष पूर्व लगभग 9 करोड रुपए क्षेत्र में पेयजल सप्लाई हेतु दिए गए थे कई बार ज्ञापन प्रदर्शन के बावजूद भी ...

जैन जागृति सेंटर ने किया फत्तावत का अभिनन्दन - मेवाड़ कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष एवं सम्मेद शिखिर यात्रा पूर्ण होने पर किया स्वागत

चित्र
 जैन जागृति सेंटर ने किया फत्तावत का अभिनन्दन   - मेवाड़ कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष एवं सम्मेद शिखिर यात्रा पूर्ण होने पर किया स्वागत   उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सामाजिक संस्था जैन जागृति सेन्टर उदयपुर की ओर से शनिवार को श्री मेवाड़ जैन श्वेतांबर तेरापंथी कांफ्रेंस अध्यक्ष बनने एवं अयोध्या, काशी, सम्मेद शिखर जी, उज्जैन आदि की स्पेशल 1008 यात्रियों टे्रन द्वारा यात्रा सानंद संपन्न होने पर राजकुमार फत्तावत का मेवाड़ी पगड़ी, माला व उपरणा ओढ़ाकर सम्मान एवं अनुमोदना की गई। जैन जागृति सेन्टर के अध्यक्ष सुधीर चित्तौड़ा ने बताया कि भविष्य में ऐसी और भी यात्राएं कराए ताकि युवा परिवार अपनी धर्म एवम संस्कृति से जुड़े रहे। इस अवसर अध्यक्ष सुधीर चित्तौड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष अरुण मेहता महामंत्री नितिन लोढ़ा, महिला विंग अध्यक्ष नीता छाजेड़, कोषाध्यक्ष राजेश भाणावत, राकेश छाजेड़, हिम्मत सुराना, भरत दाणी, सुरेश बाबेल, राकेश नंदावत, निलेश भंडारी, चित्रलेखा तलेसरा, वंदना नाहर, विभा जैन सहित जैन जागृति सेन्टर उदयपुर के सदस्य मौजूद रहे।

राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह मे सम्मानित होंगे दौसा के संदीप

चित्र
 *राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह मे सम्मानित होंगे दौसा के संदीप   उदयपुर/दौसा संवाददाता विवेक अग्रवाल। मानवता व परोपकार के लिए समर्पित इंटरनेशनल वेलफेयर ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन एवं दिल्ली म्यूजिक क्लब तत्वाधान के द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। समाज सेवा, लेखक और महिला सशक्तिकरण कार्य के लिए दौसा के सामाजिक कार्यकर्ता संदीप छीपा को समारोह मे सम्मानित किया जाएगा यह समारोह ऐ पी वी स्टूडियो शास्त्री नगर दिल्ली में 12 जून को आयोजित किया जाएगा संस्था के संचालक डॉक्टर कबीर शर्मा ने बताया की समाज की अच्छी प्रतिभाओं के लिए आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय समारोह मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला और पुरुषों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पूरे भारत से 50 विशिष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।

लोकसभा आम चुनाव- 2024 उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा, दिए निर्देश

चित्र
 लोकसभा आम चुनाव- 2024 उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा, दिए निर्देश उदयपुर, 1 जून। लोकसभा आम चुनाव- 2024 के तहत आगामी 4 जून को प्रस्तावित मतगणना को लेकर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय आर्टस् कॉलेज परिसर में तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने शनिवार को गणना स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। एडीएम राठौड़ शनिवार अपराह्न बाद आर्टस् कॉलेज पहुंचे। वहां उन्होंने मतगणना परिसर में प्रवेश व्यवस्था, विधानसभा वार गणना कक्ष, टेबल व्यवस्था, डाक मत पत्र गणना स्थल, पर्यवेक्षक कक्ष, रिटर्निंग अधिकारी सेल, मीडिया सेंटर आदि का अवलोकन किया। सभी कक्षों में इंटरनेट कनेक्टिविटी तथा सीसीटीवी निगरानी की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। भीषण गर्मी को देखते हुए निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतगणना स्थल पर पेयजल, कुलिंग और चिकित्सा व्यवस्था के पर्याप्त बंदोबस्त सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। गणना स्थल पर मौजूद अधिकार...

बीएन में वैचारिक मंथन एवं उच्च स्तरीय शोध निष्कर्ष के साथ अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का समापन चिकित्सा प्रौद्योगिकी का विकास जीव विज्ञान नवाचार में सबसे महत्वपूर्ण प्रगति है- प्रो. विनीता राठौड़

चित्र
 बीएन में वैचारिक मंथन एवं उच्च स्तरीय शोध निष्कर्ष के साथ अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का समापन चिकित्सा प्रौद्योगिकी का विकास जीव विज्ञान नवाचार में सबसे महत्वपूर्ण प्रगति है- प्रो. विनीता राठौड़ उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राणी शास्त्र विभाग द्वारा "रिसेंट ट्रेंड्स एंड इन्नोवेशंस इन लाइफ साइंसेज" विषय पर दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में किया गया। कॉन्फ्रेंस के समापन सत्र में बोलते हुए प्रो. विनीता राठौड़, रिटायर्ड एसो. प्रो.एसएमबी, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज नाथद्वारा ने विज्ञान में हो रहे नवाचारों से विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले परिवर्तनों पर कहा कि पूर्व में चिकित्सा उपचार सभी को उपलब्ध नहीं थे, वर्तमान में एआई और रोबोटीक्स जैसी नई तकनीक के आगमन के साथ चिकित्सा उपचार अधिक सुलभ और प्रभावी हो गए हैं।कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष डॉ. रेणू राठौड़ एवं कॉन्फ्रेंस निर्देशक डॉ. रितु तोमर ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हाइब्रिड मोड पर आयोजित इस कांफ्रेंस में की-नोट वक्ताओं के रूप में हितेष्मा सिंह चौहान, लेक्चरर ...

भारत माता का वीर सपूत हाथ मे तिरंगा लेकर चला गया

चित्र
 भारत माता का वीर सपूत हाथ मे तिरंगा लेकर चला गया उदयपुर /इंदौर संवाददाता विवेक अग्रवाल। हास्य - योग आंदोलन के प्रमुख स्तंभ एवं विश्व हास्य - योग महासंघ के अत्यंत उत्साही एवं क्रिया - शील कार्यकर्ता बलवीर सिंह छाबड़ा जो कि लोगों में वीर जी छाबड़ा के नाम से प्रसिद्ध थे , फूटी कोठी इंदौर में एक योग शिविर में देश-भक्ति एवं नृत्य की प्रस्तुति देते हुए हाथ में तिरंगा लिए हुए यकायक साइलेंट हार्ट अटैक की वजह से चल बसे। विश्व हास्य - योग महासंघ इंदौर के संस्थापक अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि वीर भाई हास्य - योग्य के कार्यक्रमो में अत्यधिक रुचि , उत्साह एवं संजीदगी के साथ शिरकत करते थे। भारत माता के प्रति उनका इतना अगाध प्रेम था कि वे फौजी ड्रेस में देश - भक्ति के गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति बहुत ही जांबाजी के साथ में करते थे जिन्हें देख करके लोग भारी उत्साह के साथ झूम जाते थे । यह संयोग ही था कि उनके मिशन के अनुरूप वे देश भक्ति के गीत गाते हुए एवं हाथ में तिरंगा लहराते हुए भारत माता के चरणों में ही विलीन हो गए। महासंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं परामर्शदा...

अभिरुचि एवं कला कौशल शिविर में आयोजित की गई बुकरम मेहंदी प्रतियोगिता

चित्र
 अभिरुचि एवं कला कौशल शिविर में आयोजित की गई बुकरम मेहंदी प्रतियोगिता                राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय के तत्वावधान में पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में आयोजित अभिरुचि एवं कला कौशल शिविर के अंतर्गत बुकरम मेहंदी की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में रजिया प्रथम सानिया द्वितीय पीहू तृतीय स्थान पर रही सभी संभागियो ने एक से बढ़कर एक मेहंदी रचाने का कार्य किया। 17 मई 2024 से आयोजित इस शिविर में मेहंदी का प्रशिक्षण अंजना कुमारी एवं कृष्णा के द्वारा दिया जा रहा है । लगातार बालिकाओं एवं महिलाओं को मेहंदी कार्य में तरास रहे हैं । शिविर का अवलोकन राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़ के पूर्व सचिव रामनिवास राजोतिया ने किया प्रत्येक कक्षा कक्ष में जाकर बालक बालिकाओं का स्टाफ सदस्यों का उत्साहवर्धन किया एवं बालक बालिकाओं द्वारा तैयार की गई सामग्री की प्रदर्शनी को भी देखा और सभी को अच्छे कार्य के लिए शुभकामनाएं दी।

जल सेवा है सबसे बड़ी सेवा।

चित्र
 जल सेवा है सबसे बड़ी सेवा।            राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में रेलवे स्टेशन सीकर पर आयोजित जल सेवा शिविर के अंतर्गत आज शरबत एवं नींबू पानी पिलाया गया।जल सेवा शिविर में हरिओम लाटा की प्रेरणा से राजेश अग्रवाल एवं उनके परिवार के द्वारा नींबू पानी व शरबत सभी यात्रियों को पिलाया गया ।इस दौरान सेवा शिविर में शकुंतला अग्रवाल सरिता अग्रवाल संगीता सरिता टीना यशस्वी वृंदा अनीता राकेश जैन एवं संजू शर्मा सहित स्काउट गाइड के सदस्य मनोहर लाल महेंद्र कुमार पारीक सचिव स्थानीय संघ सीकर मोहनलाल सुखाड़िया सीताराम गढवाल हरिओम लाटा देवीलाल जाट ओम प्रकाश रेगर दिनेश कुमार सैनी रोवर रेंजर स्काउट गाइड उपस्थित रहे । सभी भामाशाहों का बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ।

नम आंखों से बोले आप सब मेरे हमेशा दिल में रहोगे चौहान की विदाई पर सेकड़ो ग्रामीण एवं छात्र-छात्राओ, स्टाफ सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया

चित्र
 नम आंखों से बोले आप सब मेरे हमेशा दिल में रहोगे  चौहान की विदाई पर सेकड़ो ग्रामीण एवं छात्र-छात्राओ, स्टाफ सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया  सिरोही। राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सिवेरा के छात्र-छात्राओं के लोकप्रिय हेड टीचर जसवंत सिंह चौहान को उनके 31 मई को पूर्ण हुए कार्यकाल सेवानिवृति पर विदाई दी गई जिसमें ग्रामवासियों के साथ गर्मियों की छुट्टियों के बावजूद छात्र अपने चहेते शिक्षक के लिए उपस्थित हुए जिसमे पूर्व छात्र-छात्राओं ने भी शिक्षक को मालाओं से लाद दिया और उनको गिफ्ट दिए समारोह की अध्यक्षता सिवेरा सरपंच कन्हैयालाल मीणा, अतिथि झाडोली सरपंच कैलाश सुथार राजपुरा, सरपंच प्रताप राणा उपस्थित थे कैलाश सुथार ने चौहान की अनुकरणीय सेवा के लिए शिक्षा विभाग हमेशा याद करने की बात कही, भामाशाहों को प्रेरित करके भौतिक सुविधाएं करना उनका मुख्य कार्य होता था झाडोली में शिक्षा के में क्षेत्र कही अनुकरणीय कार्य किये है इनकी 22 साल की परलाई की सेवा में हमेशा नवोदय परीक्षा, निशुल्क कोचिंग करना मुख्य कार्य था वहां के निवासी हमेशा उनकी सेवा को आज भी याद करते है इनकी सेवा तेलपुर नया सानव...

पिछले छ माह से बंद पड़े हैंडपंप ठीक कराने को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन

चित्र
 पिछले छ माह से बंद पड़े हैंडपंप ठीक कराने को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन  आबूरोड (सिरोही)। नगर पालिका पार्षद भवनिश बारोट ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को मेल के माध्यम से ज्ञापन भेजकर बताया कि मेरे वार्ड संख्या 15 में पिछले 6 माह से हेड पंप खराब है इसकी सूचना जलदाय विभाग को सूचित करने के बावजूद भी रिपेयरिंग नहीं किया गया है जलदाय विभाग द्वारा पेड़ की जड़ बीच में आने का बहाना बनाकर कार्य नहीं किया जा रहा है गर्मी का हिटवे का मौसम चरम पर है रोडीफ द्वारा सीवरेज का कार्य चालू है जिसे कहीं घरों के पाइपलाइन श्रतिग्रस्त पड़ी है लोगों को पीने तक का पानी नसीब नहीं हो रहा है लोग पानी के लिए तरस रहे हैं ज्ञापन में बताया कि हेडपंप को तुरंत प्रभाव से ठीक कराकर आम जनता को राहत प्रदान करें।

पत्रकारिता दिवस बधाई और पत्रकारों के स्वतंत्र प्रारूपों पर कयामत महंगाई

चित्र
 पत्रकारिता दिवस बधाई और पत्रकारों के स्वतंत्र प्रारूपों पर कयामत महंगाई -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! राजस्थान सरकार से ढेरों बधाई मिलने के अलावा कुछ भी इस महंगाई में पूर्व वर्ति कांग्रेस सरकार से कुछ भी आर्थिक सहायता स्वतंत्र पत्रकारों को नहीं मिली..?? और निजी पत्र - पत्रिकाओं को अपनी पत्रिका संचालन ही भारी पड़ता है!  पत्रकारों को क्षेत्र में कार्य, घरेलू खर्च, चिकित्सा व्यय, अल्प इधर उधर से, उधारी से भाग दौड़ रहे हैं और जुनून है, पत्रकारिता कार्य फिर भी करते रहेंगे! सत्य उजागर करने करने पर, आतताईयों और असामाजिक तत्वों के हमलों का शिकार होते रहना, नियति बन गयी है! परिवार को कोई आर्थिक सहायता नहीं होती है ,बच्चों की स्कूल- कॉलेज शिक्षा भी निरश्राय कपोल कल्पित ही रह जाती है! अधिस्विकृत स्वतंत्र पत्रकारों को भी यही समस्या बेरोज़गारी उम्र के पड़ाव पर बन जाती हैं!मैं वाइस प्रेसिडेंट राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद राजस्थान, जयपुर राजस्थान सरकार से पत्रकारों के हित की याचना करता हूँ!अन्य/स्वतंत्र अधिस्विकृत कार्ड पर मध्य प्रदेश सरकार की तर्ज पर 70 वर्ष पर स्थाई करण और मासिक पेंशन व...

इंदिरा गाँधी नगर में पानी सप्लाई में अंतिम व्यक्ति के आवास पाइप लाइन और पानी से अछूते

चित्र
 इंदिरा गाँधी नगर में पानी सप्लाई में अंतिम व्यक्ति के आवास पाइप लाइन और पानी से अछूते -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! अवासंन मंडल की इंदिरा गाँधी नगर में पानी महीनों से टूटी फूटी सप्लाई ही आ रही है!  किसी भी अधिकारी और कर्मचारियों को अवगत कराने का कोई नतीजा नहीं है! कारण पानी की टंकी से दूरी अंतिम चरण के व्यक्ति तक पानी नहीं होता है! यह भी संज्ञान में आया है, पाइप लाइन किन किन मकानों के पास और कितनी दूर रोड क्रॉस कर पानी का पॉइंट है! लेकिन यह ही सही है पानी आ नहीं रहा है, केवल पानी के स्थान पर हवा ही और विधुत का वर्डन, खर्चा और शिकायत पत्रों के अलावा कुछ नहीं है! राजकीय पानी टैंकर्स की सप्लाई भी नहीं है, कोई अधिकारी और उपखंड एवं जिला अधिकारी भी रेस्पांस नहीं देते हैं! जलदाय विभाग मंत्री ही अयोग्य है, तो ऐसी पोल का फायदा जनता नहीं, जलदाय विभाग के निकम्मे अधिकारी ही लेते आये हैं! प्राइवेट टैंकरों से हर तीसरे दिन ₹ 400/- देकर पानी पानी अत्यंत दुष्कर है!  अभी तक समस्या निराकरण नहीं हुआ है, सभी कॉलोनीवासियों में असंतोष व्याप्त है!

उत्कृष्ट पत्रिकाएं समाज व संस्कृति का दर्पण - प्रोफेसर के के दवे

चित्र
 उत्कृष्ट पत्रिकाएं समाज व संस्कृति का दर्पण - प्रोफेसर के के दवे   उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। एक उत्कृष्ट प्रकाशित पत्रिका बेदाग दर्पण होकर कला धर्म संस्कृति इतिहास आदि पहलु प्रस्तुत कर समाज को उनके प्रति जागृत करने का कार्य करता है । उक्त विचार प्रोफेसर के के दवे अध्यक्ष पैसिफिक एकेडमी ऑफ़ हाईयर एजूकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी ने अक्षय लोकजन की नव प्रकाशित पत्रिका का विमोचन करते हुए कही।   लोकजन सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि आज एक सादे समारोह में रामचरितमानस के 450 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में प्रकाशित अक्षय लोकजन की पत्रिका विशेषांक का विमोचन हुआ । कला, धर्म, संस्कृति, इतिहास को बढ़ावा देने के लिए प्रकाशित होने वाली मासिक पत्रिका "अक्षय लोकजन" अपने आठवें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है और निरंतर नए-नए रोचक पहलुओं को प्रस्तुत कर पाठकों में अपनी विशिष्ठ पहचान बना चुकी है ।  "अक्षय लोकजन" के संपादक जय किशन चौबे ने बताया कि रामचरितमानस का लेखन विक्रम संवत 1631 मे हुआ तदनुसार 2081 में 450 वर्ष पूर्ण होने पर प्रकाशित इस विशेषांक ...

प्रताप जन्मोत्सव मनायेगे

चित्र
 प्रताप जन्मोत्सव मनायेगे उदयपुर । श्रीमेवाड़ सगसजी लोकसेवा संस्थान कार्यकर्ताओं पदाधिकारीयो की बैठक संस्थान परिसर में संस्थापक अध्यक्ष कुंवर विजय सिंह कच्छवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमें सर्व सहमति से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष आगामी रविवार 9 जून को मेवाड़ महाराणा प्रताप सिंह जी सिसोदिया की 484 वी जयंती हर्षोल्लास धूमधाम के साथ संस्थान परिसर में मनाई जाएगी। कच्छवाहा ने बताया कि इस अवसर पर निर्धन एवं निराश्रित बालक बालिकाओं को जूते कपड़े फल मिठाई वितरित करके उन्हें स्कूल शिक्षा प्राप्ति के लिए प्रेरित करके उनके बीच प्रताप जन्मोत्सव मनाकर प्रताप की जीवनी पर प्रकाश डाला जाएगा। इस अवसर पर सकल राजपूत महासभा राजस्थान प्रदेश की ओर से वृक्षारोपण रक्तदान और सर्वजन समाज धर्म सेवाक्षेत्र में सराहनीय सेवाकार्य करने वाले दानवीर भामाशाहो समाज सेवक धर्मप्रेमियों का मान सम्मान करने जैसे पुनीत कार्य किए जायेगे। बैठक में विरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, अशोक सिंह, जीवन सिंह, प्रवीण सिंह, त्रिभुवन सिंह, लक्ष्मण सिंह, महावीर सिंह, विक्रम सिंह, भीम सिंह, जसवंत सिंह, रतन सिंह आदि उपस्थित थे।

बेजुबान पक्षियों के लिए 5 परिण्डई लगाए

चित्र
 सागर सिटी चौमूं की वर्षा सैन ने अपने दादा ओमप्रकाश एवम दादी प्रेम की प्रेरणा से बेजुबान पक्षियों के लिए 5 परिण्डई लगाए इनकी दाने पानी की देख माता चंदा देवी सैन करेंगी सहयोगी मंसराज चंद्रकांता तेजपाल प्रेरणा राधिका काजल वेदिका हितांशी डिंपी

अभिरुचि शिविर ग्रीष्मकालीन समय का सदुपयोग अग्रवाल

चित्र
 अभिरुचि शिविर ग्रीष्मकालीन समय का सदुपयोग अग्रवाल राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ पाटन के तत्वाधान में श्रीमती जमुना देवी पांडेय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटन में चल रहे कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर का ध्वजारोहण गायत्री शिक्षण संस्थान पाटन के निदेशक मनोज अग्रवाल ने किया। उन्होंने बताया अभिरुचि शिविर शुरू कर स्थानीय संघ ने अच्छी पहल की। ग्रीष्म काल का इससे अच्छा सदुपयोग हो ही नहीं सकता ।इसमें बच्चों को अपने हुनर को निखारने का अवसर प्राप्त होता है।  उन्होंने योगा कक्षा का अवलोकन कर बताया की इस समय सीखी गई योगिक क्रियाएं अपनाकर हम अपने आप को स्वास्थ्य रख सकते हैं।योग शिक्षक ओमप्रकाश खाती ने सभी को बीपी सिक्स के बारे में जानकारी दी। स्थानीय संघ के सचिव शिशपाल सैनी में बताया की इस वर्ष कौशल विकास में सिलाई, मेहंदी, नृत्य ,ब्यूटीशियन,वाद्य यंत्र स्पोकन इंग्लिश ,कंप्यूटर, योगा आदि विधाएं सिखाई जा रही हैं । इस अवसर पर दीपिका योगी अनुष्का नायक ,रामकरण सैनी, मुरारी लाल योगी, ओमप्रकाश खाती, सहायक शिविर संचालक ओम प्रकाश चौधरी, शिविर संचालक श्रीमती निर्मला द...

गली-गली घूमे कलक्टर, घरों पर दस्तक देकर पूछा जलापूर्ति के बारे मंे जिला कलक्टर ने जनप्रतिनिधियों के साथ वॉल सिटी एरिया का दौरा आमजन से जानी जलापूर्ति की धरातलीय स्थिति, अधिकारियों को दिए निर्देश

चित्र
 गली-गली घूमे कलक्टर, घरों पर दस्तक देकर पूछा जलापूर्ति के बारे मंे जिला कलक्टर ने जनप्रतिनिधियों के साथ वॉल सिटी एरिया का दौरा आमजन से जानी जलापूर्ति की धरातलीय स्थिति, अधिकारियों को दिए निर्देश उदयपुर जनतंत्र की आवाज। भीषण गर्मी में आमजन को पर्याप्त एवं शुद्ध जलापूर्ति सुनिश्चित करने के राज्य सरकार के संकल्प को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। उदयपुर शहर के वॉल सिटी एरिया में पेयजल समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों की ओर मिल रहे फीडबैक पर जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल शनिवार सुबह मौके पर पहुंचे। कलक्टर ने जनप्रतिनिधियों के साथ पतली-पतली गलियों और घाटियों में घूम कर हालात का जायजा लिया। घरों पर दस्तक लेकर आमजन से जलापूर्ति के बारे में जानकारी ली। लोगों ने निर्धारित अंतराल में जलापूर्ति होना तो बताया, लेकिन प्रेशर कम होने तथा कभी-कभार पानी की गुणवत्ता में समस्या रहने की शिकायत की। इस पर जिला कलक्टर ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों का आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर पोसवाल शुक्रवार सुबह वॉल सिटी शहर के महालक्ष्मी चौक पहुंचे। शहर विधायक ताराचंद जैन, नगर निगम उ...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूर्व अभ्यास शिविर का आयोजन

चित्र
 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूर्व अभ्यास शिविर का आयोजन उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल । मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य हीलिंग प्राणिक ऊर्जा को बढ़ाने हेतु दास में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2004 को नवल योग सेवा संस्थान व एकेडमी ऑफ़ वेल बीइंग सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में प्रोटोकॉल पूर्व अभ्यास शिविर का हुआ आयोजनl मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य हीलिंग प्राणिक ऊर्जा को बढ़ाने हेतु दशवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 को नवल योग सेवा संस्थान व एकेडमी ऑफ़ वेल बीइंग समिति के संयुक्त तत्वावधान में प्रोटोकॉल पूर्व अभ्यास निशुल्क शिविर का आयोजन 6:00 बजे से 7:15 बजे तक सुखाड़िया विश्वविद्यालय ओपन एयर थिएटर पर किया गया एकेडमी ऑफ़ वेल बीइंग की अध्यक्षा व विख्यात मनोवैज्ञानिक प्रो. विजयालक्ष्मी चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिभागियों हेतु स्वागत उद्बोधन सुखाड़िया विश्वविद्यालय योग केंद्र के समन्वयक डॉ दीपेंद्र सिंह चौहान ने दिया, नवल योग सेवा संस्थान की निदेशक मीना जैन के निर्देशन में जानवी परिहार, निमिषा जैन, सीमा कुमावत, प्रीति छाजेड़, युवराज राजपुरोहित,रिंजल चौधरी ,स...