संदेश

अक्टूबर 12, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

केंद्रीय प्रभारी डॉ.स्वामी परमार्थ देव जी की बैठक

चित्र
 आज केंद्रीय प्रभारी डॉ.स्वामी परमार्थ देव जी की बैठक ऋषि उद्यान अजमेर में हुई, जयपुर ग्रामीण से मेरे साथ महिला जिला प्रभारी अर्चना रोलानियां, विधि प्रकोष्ठ जिला प्रभारी करणी सिंह पालावत, युवा भारत जिला कोषाध्यक्ष प्रकाश चौपड़ा, व बादल पालावत गये, यह राज्य प्रभारी के रूप में मेरी आखिरी बैठक थी संगठन के कार्य के साथ बहुत ही अच्छा टूर प्रोग्राम भी रहा, अजमेर टीम की तरफ से बहुत ही अच्छे अल्पाहार, दोपहर के भोजन व बहुत ही अच्छे सुंदर वातावरण में बैठक आदि की अच्छी व्यवस्था की गई

फर्श से अर्श तक आभिनेत्री पायल पाटील*

चित्र
 *फर्श से अर्श तक आभिनेत्री पायल पाटील* संवाददाता पुणे आरती घुले  आज हम जिस व्यक्तित्व के बारे में बात करने वाले है, वह व्यक्ती तारीफो के काबिल है लेकिन उससे भी आगे वह एक आदरणीय मिसाल है। जिनके बारे में हम बात करने वाले है। आज हम एक ऐसी शख्स के लिए बोलने वाले है वह वाकई एक आदर्श मिसाल है। यह एक ऐसी मोहतरमा है जिन्होने बचपन से लेकर आजतक अपने मेहनत के दम पर आगे आयी है। हर कलाकार के पिछे कोई ना कोई होता है। लेकिन इस शक्स के पिछे वह सबके आशिर्वाद लेके आयी है इनके बारे मै जितना बोला जाये वह कम ही होगा। यह एक दिग्गज कलाकार है जिनका प्रयास पुणे शहर से हुआ, यह अब पुणे की विख्यात कलाकार है। वह एक कलाकार होने के बावजूद एक साहसी और होशियार अभिनेत्री है। उसके साथ उनकी मेहनत की भी सराहना भी की जा सकती है। इसलिए वह बहुत मेहनती और जिद्दी भी है। इसी कला के प्रती वह इसी जुनून और जिद के कारण अपने काम मै व्यस्त रहती है।अभिनय के इस क्षेत्र में उन्हें कई तरह से अभिनय करने का मौका मिलता है, कभी रोमांचक, कभी साहसी, कभी काव्यात्मक तो कभी हास्यप्रद।साथ ही वह खुद भी रोमांटिक एक्टिंग करने के लिए तैयार र...

बस्सी में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

 बस्सी में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित चित्तौड़गढ़ 12 अक्टुबर। राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावो में भाजपा की सरकार बनना निश्चित है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस बात को मान चुके है। अब वे सभाओं में यही कहते है कि प्रदेेश में बनने वाली भाजपा सरकार हमारी योजनाओं को बंद नही करे। प्रधानमंत्री मोदी भी राजस्थान में आयोजित सभाओ में कह चुके है कि राजस्थान में बनने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार इन योजनाओं को बंद नही करेगी वरन उसमें सुधार कर उसे ओर बेहतर बनाएगें। इन पांच वर्षों में कांग्रेस सरकार ने राज्य के लिये कुछ नही किया। महंगाई राहत कैंप के नाम पर आमजन को गुमराह किया जा रहा है। देश में पेट्रोल व डीजल पर सर्वाधिक टैक्स राजस्थान में है। कांग्रेस सरकार की गलत नितियो व आपसी वर्चस्व की लड़ाई से प्रदेश में विकास कुछ हुआ नही ओर विकास में अन्य राज्यो की तुलना में राजस्थान सबसे नीचे स्थान पर पहुंच गया। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रदेश के सभी जिलो में मेडीकल काॅलेज खोलने के निर्णय के फलस्वरूप चित्तौड़गढ़ में मेडिकल काॅलेज बनकर आरम्भ हो चुका है, गत दिनो प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअ...