संदेश

नवंबर 30, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डॉ. ऋतु वैष्णव रोटरी में डिप्टी डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी बनीं

चित्र
 डॉ. ऋतु वैष्णव रोटरी में डिप्टी डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी बनीं उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। रोटरी क्लब उदय की पूर्वाध्यक्ष डॉ. ऋतु वैष्णव को रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3056 के लिए वर्ष 2026-27 में डिप्टी डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन अरुण बगड़िया ने अपनी टीम की घोषणा करते हुए कहा कि डॉ. ऋतु वैष्णव ने अब तक रोटरी सेवा में उत्कृष्ट योगदान दिया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आगामी वर्ष में वे डिस्ट्रिक्ट के लिए एक मील का पत्थर सिद्ध होंगी और रोटरी जगत में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करेंगी। इस उपलब्धि पर रोटरी क्लब उदय के प्रेसिडेंट राघव भटनागर, क्लब एडवाइजर सीमा सिंह, असिस्टेंट गवर्नर राजेश चुघ, चार्टर प्रेसिडेंट शलिनी भटनागर सहित सभी सदस्यों ने डॉ. ऋतु वैष्णव को हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ दीं। डॉ. ऋतु वैष्णव ने बताया कि उनके पति भी सीनियर रोटेरियन हैं और वर्तमान में डिस्ट्रिक्ट में  आरएमबी चेयर के रूप में सेवा दे रहे हैं। उनके निरंतर सहयोग और प्रोत्साहन से ही वे रोटरी कार्यों में समर्पित योगदान दे पा रही हैं। डिस्ट्रिक्ट...

अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा प्रदेश टीम की घोषणा

चित्र
 अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा प्रदेश टीम की घोषणा उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के संगठन के कार्य को संपूर्ण राजस्थान में विस्तार के लिए आज पश्चिमी राजस्थान की नई टीम की घोषणा की गई। प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि जिसमें प्रमुख रूप से संरक्षक गोपाल अग्रवाल उदयपुर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सागरमल आबू रोड,महामंत्री ओमप्रकाश अग्रवाल गंगानगर, महामंत्री दिनेश बंसल नागौर, जिला मंत्री राकेश अग्रवाल उदयपुर, कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल उदयपुर, उपाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल आबू रोड़, सत्य प्रकाश गुप्ता सुमेरपुर, महेश गोयल निंबाहेड़ा,गोविन्द अग्रवाल बांसवाड़ा, संगठन मंत्री रवि अग्रवाल पाली के अलावा कार्यकारणी सदस्य के रूप में सतीश चंद्र अग्रवाल उदयपुर,नरेश कुमार अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, रजनीश बंसल उदयपुर, राजेश सिंघल गंगानगर, मोहित गुप्ता गंगानगर, कुलदीप जालान नागौर, कमल मित्तल नागौर तथा जे पी गर्ग जोधपुर सहित 21 सदस्यों को कार्यकारिणी में शामिल किया गया। सभी ने समाज हित में कार्य करने का संकल्प लिया गया।

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस कार्यक्रम 1 दिसंबर से

चित्र
 अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस कार्यक्रम 1 दिसंबर से उदयपुर, 30 नवम्बर। सोसाइटी फॉर एजुकेशन फॉर डिफरेंटली एबेल्ड और अभिलाषा विशेष विद्यालय द्वारा 1 से 4 दिसंबर 2025 तक अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष्य में चार दिवसीय भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य दिव्यांगजनों के अधिकारों, क्षमताओं और उनकी सामाजिक भागीदारी को बढ़ावा देना तथा समाज में समावेशन की भावना को सशक्त बनाना है। चार दिवसीय कार्यक्रमों की शुरूआत 1 दिसम्बर को सुबह 9 बजे आईजी गौरव श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में सिग्नेचर कैंपेन व आर्ट वर्कशॉप के साथ होगी। इसमें विशेष रूप से सजाया गया सिग्नेचर बस कैंपेन उदयपुर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों का भ्रमण करेगा, जहाँ विद्यार्थी दिव्यांगजनों के समर्थन में अपने हस्ताक्षर और संदेश दर्ज करेंगे। इसके बाद 11 बजे से आर्ट वर्कशॉप होगी। अगले दिन 2 दिसम्बर को जागरूकता कार्यक्रम, 3 दिसंबर को मैराथन व मुख्य समारोह तथा 4 दिसंबर को विशेष कार्यक्रम एवं कला प्रदर्शनी उद्घाटन किया जाएगा। इसमें नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। वि...

श्रीमद्भगवत गीता जयंती की पूर्व संध्या पर कृष्ण धुनों का समागम बांसुरी की जुगलबंदी और सवाल जवाब ने मनमोहा

चित्र
 श्रीमद्भगवत गीता जयंती की पूर्व संध्या पर कृष्ण धुनों का समागम  बांसुरी की जुगलबंदी और सवाल जवाब ने मनमोहा उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। गुलाब बाग आरएमवी रोड स्थित अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान में रविवार को गीता जयंती की पूर्व संध्या पर कृष्ण धुनों का अद्भुत समागम देखने को मिला। कार्यक्रम में उदयपुर शहर के जाने-माने बांसुरी वादक जीवन लाल कालेट ने राग मालकौंस में अलापचारी के साथ अपने वादन की शुरुआत की। तत्पश्चात उन्होंने तीन ताल में बंदिश पिया संग लर पछतानी में अलाप तानें और जुगलबंदी प्रस्तुत की। इसके बाद सवाल-जवाब प्रस्तुत करते हुए राग यमन में कान्हा रे नंद नंदन बंदिश सुनाई। इसके बाद कृष्ण भक्ति की धुन श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हरे कृष्ण महामंत्र और समापन श्री राम स्तुति से किया। तबले पर संगत शहर के ही सुप्रसिद्ध तबला वादक अखिलेश शर्मा ने की। संस्थान के निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर संगीत छात्र-छात्राएं हरमेश जैन, प्रभात गरासिया, हरिहर दाधीच धैर्य बठीजा हरित जैन, तक्ष व्यास, तीर्थ व्यास, और सौम्य जैन उपस्थित थे। कार्यक्रम के पूर्व में  ज...

मनोहरपुर दौसा एन एच 148 पर बस और ट्रक टक्कर चार लोगों की मोत

चित्र
 

एस आई आर की समय सीमा 7 दिन तक बढ़ाई*

चित्र
 *एस आई  आर की समय सीमा 7 दिन तक बढ़ाई* **** विशेष गहन पुनरीक्षण 7 दिन बढ़ाया गया, केंद्र सरकार ने विशेष ग्गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की समय सीमा को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 7 दिन तक बढ़ा दिया है । अब इन राज्यों में विशेष गहन पुनरीक्षण फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2025 तक है। जबकि ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 16 दिसंबर 2025 को होगा । यह निर्णय प्रशासनिक चुनौतियां और कर्मचारी अभाव तथा डेटा संकलन में देरी को देखते हुए लिया गया है। रिपोर्टर ::: वॉइस ऑफ़ मीडिया ::: राजस्थान  शिंभू सिंह शेखावत

राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री आवास सिविल लाइंस में शेर , बघेरों का रक्षक राजा होता है। यह सीखा कर गया है सिविल लाइन से इलाके में

चित्र
 *राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री आवास सिविल लाइंस में शेर , बघेरों का रक्षक राजा होता है। यह सीखा कर गया है सिविल लाइन से इलाके में ****** बढ़ते इंसानी दखल से शेर और बघैरों को पुरखों की दी गई जमीन पीछे छूटने लगी । वों सिविल लाइंस मुख्यमंत्री आवास के नजदीक संदेश दे गया कि जंगल और शेर बघैरों का रक्षक राजा ही होता है, शास्त्रों में जंगल और वहां रहने वाले सभी जानवरों का रक्षक राजा को बताया है मुख्यमंत्री के सिविल लाइन से इलाके में आकर पेट भरने निकले हिंसक लेपर्ड राजा को संदेश दे गया, कि जंगल में बढ़ती इंसानी दखल से उसके पुरखों की दी गई जमीन छूटने लगी है भोजन पानी नहीं मिलने से वह ही नहीं सारे जंगली जानवरों का ठिकाना छूट गया है *जंगल में अब शेर का राज नहीं बल्कि उन्हें धोखे से मार कर खाल बेचने वालों का राज है*। राजा केवल प्रजा का ही नहीं अपितू जंगल और जानवरों का भी रक्षक होता है , तब घने जंगल हिंसक जानवरों से भरे थे। संस्कृत विद्वान डॉक्टर सुभाष शर्मा के मुताबिक शास्त्रों में वर्णित है कि राजाओं महाराजाओं के पास स्थावर और जंगम सभी का शासन होता था । रियासती जमाने में जागीरदारों को शिकार...

सी0 एम0 ओ0 डॉ ए0 एन0 प्रसाद एवं पूर्व क्षेत्राधिकारी नगर शिव नारायण वैश्य के विरुद्ध अधिवक्ता का अनिश्चित कालीन धरना आज ग्यारहवें दिन भी जारी रहा=

चित्र
 सी0 एम0 ओ0 डॉ ए0 एन0 प्रसाद एवं पूर्व क्षेत्राधिकारी नगर शिव नारायण वैश्य के विरुद्ध अधिवक्ता का अनिश्चित कालीन धरना आज ग्यारहवें दिन भी जारी  रहा= ==================== सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़ । संजीवनी नर्सिंग होम, प्रतापगढ़ के संचालक डॉ. एस. एस. गुप्ता पर आयुष्मान कार्डधारक मरीज से मृत्यु का भय दिखाकर अवैध धन की मांग करने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए पीड़ित पक्ष ने न्याय न मिलने पर 19/11/25 से जिला कलेक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा और पिपरी खालसा गांव निवासी रवि कुमार द्विवेदी, जिनके पिता देवी प्रसाद द्विवेदी आयुष्मान कार्डधारक हैं, ने बताया कि वह 10 फरवरी 2025 को अपने पिता का हार्निया ऑपरेशन कराने के लिए संजीवनी नर्सिंग होम पहुंचे थे। आरोप है कि डॉ. एस. एस. गुप्ता ने ऑपरेशन के लिए “दूसरे डॉक्टर को बुलाने” के नाम पर 15,000 रुपये की मांग की । पीड़ित द्वारा इस प्रकरण की शिकायत जिलाधिकारी प्रतापगढ़ एवं मुख्य चिकित्साधिकारी से की गई थी, परंतु पीड़ित का आरोप है कि आठ माह बीत जाने के बाद भी जांच के नाम पर मामला उलझा हुआ है और अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। रवि कुमार द्व...

*मनसा माता के रास्ते में बंदरों को खिलाएं केला और गुड़,, वन्य जीव प्रेमियों ने*

चित्र
 *मनसा माता के रास्ते में बंदरों को खिलाएं केला और गुड़,, वन्य जीव प्रेमियों ने* ***** उदयपुरवाटी उपखंड के क्षेत्र पापड़ा पंचायत से आगामी सरपंचों के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी करण सिंह जी जीतरवाल के नेतृत्व में मनसा माता के रास्ते में बंदरों को केले व गुड खिलाया गया।  इससे वन्य जीव का पेट भी भरेगा और जीवित भी रहेंगे । ऐसे व्यक्ति विरले ही होते हैं ,अर्थात बहुत कम होते हैं । उल्लेखनीय है कि आप करण सिंह जीतरवाल पापड़ा से सरपंच प्रत्याशी के रूप में दमदार माने जा रहे हैं। शनिवार को करण सिंह जीतरवाल के नेतृत्व में उनकी टीम ने मनसा माता के रास्ते में बंदरों को केला और गुड़ खिलाकर पुण्य किया। इस दौरान करण सिंह  जीतरवाल, बलराम सैनी पापड़ा, अनिल गोयल पचलंगी ,रेखा गोयल पचलंगी आदि मौजूद थे। रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया:: राजस्थान  शिंभू सिंह शेखावत

सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर कानाराम की न्याय और लोक प्रियता पर बट्टा संयुक्त निदेशक पशु पालन

चित्र
 सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर कानाराम की न्याय और लोक प्रियता पर बट्टा संयुक्त निदेशक पशु पालन -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! सवाई माधोपुर के संयुक्त निदेशक राजीव गर्ग बने खुद गरज, नियमों ताक में रख कर चल रहे हैं ? किसी भी प्रशाशन के आदेश को अवहेलना करना इस बोने अधिकारी की अहमियत बन गयी है? कानाराम जी के आर.टी.आई डीलिंग की है?? मुख्य मंत्री जी के आदेश आदेश हुए फुर्र, इनसे क्या उम्मीद की जा सकती है? क्या सरकारी समाधान भी फायलों में 0️⃣ जीरो प्रोग्रेस ही प्रमाणित होती है? गलत मानसिकता से गलत पाठों का पठन, अपने अपने राग अपठनीय गलत डोकुमेंट्स सरका कर लाखों रुपये का वेतन लेकर सरकार को चूना वर्षों से लगाते आ रहे हैं, पता नहीं किस घमंड में वरिष्ठ पत्रकारों को उचित वार्ता और समाधान में भी अक्षम हैं?? आप भी इनके पेपर्स पढ लेना और मुख्य सचिव और कार्मिक विभाग के सचिव और पशु पालन के सचिव महोदय मुझे बताओ, क्या काले कारनामे बोलते हैं?