श्रीमद्भगवत गीता जयंती की पूर्व संध्या पर कृष्ण धुनों का समागम बांसुरी की जुगलबंदी और सवाल जवाब ने मनमोहा

 श्रीमद्भगवत गीता जयंती की पूर्व संध्या पर कृष्ण धुनों का समागम 


बांसुरी की जुगलबंदी और सवाल जवाब ने मनमोहा




उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। गुलाब बाग आरएमवी रोड स्थित अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान में रविवार को गीता जयंती की पूर्व संध्या पर कृष्ण धुनों का अद्भुत समागम देखने को मिला। कार्यक्रम में उदयपुर शहर के जाने-माने बांसुरी वादक जीवन लाल कालेट ने राग मालकौंस में अलापचारी के साथ अपने वादन की शुरुआत की। तत्पश्चात उन्होंने तीन ताल में बंदिश पिया संग लर पछतानी में अलाप तानें

और जुगलबंदी प्रस्तुत की। इसके बाद सवाल-जवाब प्रस्तुत करते हुए राग यमन में कान्हा रे नंद नंदन बंदिश सुनाई। इसके बाद कृष्ण भक्ति की धुन श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हरे कृष्ण महामंत्र और समापन श्री राम स्तुति से किया। तबले पर संगत शहर के ही सुप्रसिद्ध तबला वादक अखिलेश शर्मा ने की। संस्थान के निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर संगीत छात्र-छात्राएं हरमेश जैन, प्रभात गरासिया, हरिहर दाधीच धैर्य बठीजा हरित जैन, तक्ष व्यास, तीर्थ व्यास, और सौम्य जैन उपस्थित थे। कार्यक्रम के पूर्व में  जीवन लाल कालेट ने विद्यार्थियों को राग मालकौंस का परिचय बताया। दोनों कलाकारों का उपरणा और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई