*मनसा माता के रास्ते में बंदरों को खिलाएं केला और गुड़,, वन्य जीव प्रेमियों ने*

 *मनसा माता के रास्ते में बंदरों को खिलाएं केला और गुड़,, वन्य जीव प्रेमियों ने*


*****

उदयपुरवाटी उपखंड के क्षेत्र पापड़ा पंचायत से आगामी सरपंचों के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी करण सिंह जी जीतरवाल के नेतृत्व में मनसा माता के रास्ते में बंदरों को केले व गुड खिलाया गया। 

इससे वन्य जीव का पेट भी भरेगा और जीवित भी रहेंगे । ऐसे व्यक्ति विरले ही होते हैं ,अर्थात बहुत कम होते हैं । उल्लेखनीय है कि आप करण सिंह जीतरवाल पापड़ा से सरपंच प्रत्याशी के रूप में दमदार माने जा रहे हैं। शनिवार को करण सिंह जीतरवाल के नेतृत्व में उनकी टीम ने मनसा माता के रास्ते में बंदरों को केला और गुड़ खिलाकर पुण्य किया। इस दौरान करण सिंह  जीतरवाल, बलराम सैनी पापड़ा, अनिल गोयल पचलंगी ,रेखा गोयल पचलंगी आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया:: राजस्थान 

शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई