संदेश

फ़रवरी 11, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय पर संरक्षा बैठक का आयोजन* *महाप्रबंधक की मण्डल रेल प्रबंधको और विभागाध्यक्षों के साथ संरक्षा कार्य योजना पर चर्चा*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय पर संरक्षा बैठक का आयोजन* *महाप्रबंधक की मण्डल रेल प्रबंधको और विभागाध्यक्षों के साथ संरक्षा कार्य योजना पर चर्चा* श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे की अध्यक्षता में प्रधान कार्यालय में दिनांक 11.02.2025 को संरक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संरक्षित रेल संचालन को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों, कर्मचारियों के प्रशिक्षण, संरक्षा संवाद, संरक्षा अभियानों और संरक्षा कार्य योजना 2024-25 पर चर्चा की गई तथा उत्तर पश्चिम रेलवे पर माह जनवरी 2025 में हुई गतिविधियों के ई-बुलेटिन का प्रसारण किया गया। इस दौरान संरक्षित रेल संचालन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मचारी को सम्मानित भी किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार बैठक श्री अमिताभ ने चारों मंडलों पर आयोजित संरक्षा संवाद कार्यक्रम की जानकारी ली। साथ ही दोहरीकरण, रेल पटरियों के नवीनीकरण, ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम,रोड अंडर ब्रिज,इत्यादि कार्यों की समीक्षा की। महाप्रबंधक ने पतंगबाजी की घटनाओं से इलेक्ट्रिक ट्रेनों के संचालन बाधित होने की घटन...

12 फरवरी को बीकानेर -गुवाहाटी रेलसेवा रहेगी मार्गपरिवर्तित व बीकानेर-हावडा तथा बीकानेर-कोलकाता रेलसेवा रहेगी रीशडयूल*

चित्र
 *12 फरवरी को बीकानेर -गुवाहाटी रेलसेवा रहेगी मार्गपरिवर्तित व बीकानेर-हावडा तथा बीकानेर-कोलकाता रेलसेवा रहेगी रीशडयूल*   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार महाकुंभ मेला 2025 के दौरान रेल यातायात प्रभावित रहेगाः-  *मार्ग परिवर्तित रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 15633, बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 12.02.25 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर होकर संचालित होगी।  *आंशिक रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 22308, बीकानेर-हावडा एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 12.02.25 को बीकानेर से अपने निर्धारित समय से 04 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी। 2. गाडी संख्या 12495, बीकानेर-कोलकाता साप्ताहिक रेलसेवा दिनांक 12.02.25 को बीकानेर से अपने निर्धारित समय से 04 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी ।