संदेश

जनवरी 26, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जयपुर जय श्री होम्योपैथिक क्लिनिक कांति चंद्र रोड बनी पार्क जयपुर के डॉक्टर आकाश शर्मा द्वारा होम्योपैथिक पद्धति से इलाज कर तीन मरीजों को नया जीवन दान दिया

चित्र
 जयपुर जय श्री होम्योपैथिक क्लिनिक कांति चंद्र रोड बनी पार्क जयपुर के डॉक्टर आकाश शर्मा द्वारा होम्योपैथिक पद्धति से इलाज कर तीन मरीजों को नया जीवन दान दिया है जयपुर जय श्री होम्योपैथिक क्लिनिक कांति चंद्र रोड बनी पार्क जयपुर के डॉक्टर आकाश शर्मा द्वारा होम्योपैथिक पद्धति से इलाज कर तीन मरीजों को नया जीवन दान दिया है जानकारी के अनुसार दिव्यांश शर्मा उम्र 4 वर्ष जयपुर का रहने वाला है जो बचपन से ही दिखता नहीं था पैदा हुआ तब से ही उसकी एक आंख से दिखता नहीं था तथा एक आंख पूरी तरह विकसित हुई नहीं थी दिव्यांश शर्मा के माता-पिता ने अपनी हर संभव कोशिश की बहुत सारे डॉक्टरों को दिखाया पर उनको कोई उम्मीद नहीं मिली उनके माता-पिता को बोला गया कि आप आप इसका दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवा लो यह कभी सही नहीं हो सकता पर जय श्री होम्योपैथिक क्लिनिक तथा डॉक्टर आकाश शर्मा ने उनको एक नई उम्मीद और नई जिंदगी दी दिव्यांश जुलाई 2023 में जय श्री होम्योपैथिक क्लिनिक पर आया था और 6 महीने में ही उसे सब देखने लग गया तथा जो आंख विकसित नहीं थी वह भी विकसित हो गई आज दिव्यांग अपने सब काम करने लग गया है गेम्स खेलने लग गय...

76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज में शान से फहराया गया तिरंगा*👈

चित्र
 *76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज में शान से फहराया गया तिरंगा*👈✍️ *मया बाजार संवाददाता की खास रिपोर्ट*👈✍️ *मया-बाजार (अयोध्या):-* *बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज में आज 76 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रभारी प्रधानचार्य एम.ए.इदरीशी ने ध्वजारोहण किया। एवं देश की आज़ादी की लड़ाई में शहीद हुये क्रान्तिकारी वीर सपूतों के बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। वा राष्ट्रीय गीत, राष्ट्रगान, क़ौमी तराना, वन्दे मातरम् सहित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के अनुशासित शिक्षक मास्टर राहत अली सलमानी, चन्द्रशेख़र इण्टर कॉलेज गौहनियाँ बन्दनपुर के सम्मानित प्रबन्धक रामतिलक शर्मा, कुलसुम बानों, रेशमा बानों, रुख़्सार बानों, मनीषा, रोशनी बानों, शमा बानों, हुसैना बानों, गौशिया बानों, शबीहा खातून, रुकैया बानों एवं कृष्णा कुमार सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकायें वा कर्मचारीगण मौजूद रहें।*

मुरारी शर्मा "पिंक सिटी अचीवमेंट अवार्ड 2025" से हुए सम्मानित*

चित्र
*मुरारी शर्मा "पिंक सिटी अचीवमेंट अवार्ड 2025" से हुए सम्मानित*          *जयपुर के अजमेर रोड स्थित होटल अमर पैलेस मे सेहत साथी फाउंडेशन व मोनार्क ग्रुप द्वारा आयोजित हुए कार्यक्रम में पुर्तगाल देश निवासी NGO संचालक मिस्टर क्वेंटो के द्वारा मुरारी शर्मा को कोरोना काल में किए गए सामाजिक कार्यों, गरीब बच्चों की निशुल्क शिक्षा व्यवस्था, जरूरतमंदों को ब्लड डोनेशन कैंप के द्वारा ब्लड की व्यवस्था करवाना, जयपुर शहर की विभिन्न कॉलोनी में जागरूकता अभियान चलाकर समाज को जागृत करना व सामाजहित के मुद्दों पर आंदोलन के माध्यम से आवाज उठाकर समाज को जागृत करने के कार्य को देखते हुए, शर्मा को पिंक सिटी अचीवमेंट अवार्ड 2025 के लिए चुना गया, मुरारी शर्मा को सम्मान मिलने पर समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा मुरारी शर्मा को बधाई देने के साथ ही ईश्वर से कामना की है कि आगे भी निरंतर समाज व देश हित के कार्यों को इसी निष्ठा व ईमानदारी के साथ आगे भी निरंतर करते रहेंगे।*

वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. दुबे प्रशस्ति पत्र से सम्मानित

चित्र
 वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. दुबे प्रशस्ति पत्र से सम्मानित-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। राजस्थान के पशु पालन विभाग ने राजकीय सेवा के उत्तर दायित्व का श्रेष्ठ निर्वहन किये जाने पर डॉ.अशोक दुबे को, विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने पशु सेवा कार्य कर्तव्य निष्ठा और समर्पित भाव से किये जाने पर गणतंत्र दिवस पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  इस अवसर पर कैलाश चंद्र कौशिक वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के तत् कालीन राष्ट्रिय महा सचिव एवं राजस्थान ब्यूरो चीफ ऑफ ए.टी.वी. एवं पत्रकार सुरक्षा परिषद के वाइस प्रेसिडेंट राजस्थान,जयपुर ने डॉ. दुबे सर को पशु चिकित्सा क्षेत्र में सफलता और प्रगति के उच्च अधिमान स्थपित करने के लिए बधाई दी।

रा .बा. उच्च माध्यमिक विद्यालय उ पचलंगी में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

चित्र
 आज रा .बा. उच्च माध्यमिक विद्यालय उ पचलंगी में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया । ग्राम पंचायत स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में गांव के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों के छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। व तिरंगे झण्डे को छात्र छात्राओं द्वारा परेड के माध्यम से सलामी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विनोद कुमार जोशी ने की तथा मुख्य अतिथि विद्यालय के शिक्षक प्रहलाद राम रहे। इन्होंने विद्यालय को 51000 रूप का आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। व भामाशाह गजेन्द्र सिंह शेखावत के द्वारा परेड व सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल हुए समस्त छात्र छात्राओं को पारितोषिक वितरण किया गया। रवि कुड़ी युवा नेता ने संविधान एवं बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पीआईओ सुरेन्द्र कुमार बड़सरा ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। भामाशाह विजय कुमार टेलर के द्वारा टेन्ट व पांडाल निःशुल्क उपलब्ध कराया गया। बजरंग लाल मीणा के प्रयासों से विद्यालय को एक कक्षा कक्ष पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी के द्वारा सरकार से स्वीकृत करवाया गया । कार्...

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पच लंगी में आज दिनांक 26.01.2025 को गणतंत्रता दिवस मनाया गया ।

चित्र
 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पच लंगी में आज दिनांक 26.01.2025 को गणतंत्रता दिवस मनाया गया । श्री रामोतर सैनी एसएनओ ने ध्वजारोहण किया ।पीएचसी स्टाफ में प्रियंका एनओ ,रणजीत एमपी डब्ल्यू,निशा एएनएम ,टीनोपाल मीना एएनएम,ताराचंद एल ए,मुकेश डाटा ऑपरेटर, संजय डाटा ऑपरेटर, शारदा,ज्योनी, आदि उपस्थित रहे।कई गणमान्य लोगों ने भी भाग लिया। राष्ट्रगान बोला गया तथा मिठाई बाँटी गई ।

राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह-2025 वीर भूमि मेवाड़ से गूंजा सशक्त गणतंत्र और समृद्ध राष्ट्र का संदेश उदयपुर में हुआ राज्य स्तरीय समारोह, माननीय राज्यपाल ने किया ध्वजारोहण

चित्र
 राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह-2025 वीर भूमि मेवाड़ से गूंजा सशक्त गणतंत्र और समृद्ध राष्ट्र का संदेश उदयपुर में हुआ राज्य स्तरीय समारोह, माननीय राज्यपाल ने किया ध्वजारोहण मुख्यमंत्री सहित कई विशिष्ट जन रहे उपस्थित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां घुड़सवारी विंग की साहस और शौर्य भरी प्रस्तुतियों ने किया रोमांचित झांकियों में दिखी विकसित राजस्थान और अक्षुण्य सांस्कृतिक विरासत की झलक उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। शौर्य, बलिदान और भक्ति की धरा उदयपुर का महाराणा भूपाल स्टेडियम 10 सालों के अंतराल के बाद एक फिर राष्ट्रीय पर्व पर राज्य स्तरीय मुख्य समारोह का साक्षी बना। 76वें गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह वीर भूमि मेवाड़ के उदयपुर शहर में आयोजित हुआ। पूर्ण प्रोटोकॉल और गरिमा के साथ आयोजित इस भव्य समारोह में राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा बतौर अतिथि उपस्थित रहे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा रविवार सुबह 9.15 बजे महाराणा भूपाल स्टेडियम पहुंचे। मुख्य सचिव ...

सीएचओ मदन गोपाल को चिकित्सा क्षेत्र जिला स्तर पर सम्मानित

चित्र
 सीएचओ मदन गोपाल को चिकित्सा क्षेत्र जिला स्तर पर सम्मानित   रानी। रानी उपखंड क्षेत्र के इटन्दरा मेडतियान निवासी मदन गोपाल को ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी रानी को गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पाली की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर आकांक्षा ब्लाॅक कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के क्षेत्र में उपलब्धियां के लिए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर विकास मारवाड़ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पाली द्वारा सम्मानित किया गया मदन गोपाल के सम्मानित होने पर परिवार एवं समाज जनों सहित अनेकों ने खूब-खूब बधाइयां दी जिसमें गोपाल ने बताया कि चिकित्सा विभाग में हमेशा एक समाज सेवा है जिसमें हमें आदर भाव और सम्मान के साथ मरीज के साथ पेश आना पड़ता है मुझे सम्मानित करने पर विभाग एवं जिला अधिकारियों सहित सभी को धन्यवाद दिया।

इंदिरा गाँधी नगर में गोपाल सेवा भाव समिति ने मनाया 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया-

चित्र
 इंदिरा गाँधी नगर में गोपाल सेवा भाव समिति ने मनाया 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया- - कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। गणतंत्र दिवस पर गोपाल सेवा भाव समिति इंदिरा गाँधी नगर जगतपुरा ,के सदस्यों द्वारा गोपाल सेवा भाव समिति, कार्यालय, इंदिरा गाँधी नगर सेक्टर 5, पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन कर,लोकतंत्र का पर्व मनाया गया।  इस अवसर पर गोपाल सेवा भाव समिति, अध्यक्ष, श्री सुरेंद्र शर्मा, ने ध्वजारोहण किया एवं स्वरचित देशभक्ति पूर्ण रचना का पठन किया। इस अवसर पर डॉ.अशोक दुबे जी, श्री सत्यनारायण गुप्ता जी, बृजेश कुमार सोनी जी, श्री दीपक पचौरी जी, श्री पुनीत जैन, कपिल पचौरी, श्री दीपक कराड़िया जी, सौरभ मिश्रा जी ,आशीष कुमार, रवि नानवानी जी ,शेर सिंह मीणा जी, विशेष यादव, अवनीश यादव, पुरुषोत्तम यादव,लकी यादव, आदि उपस्थित रहे।

अल्का काजला क्लासेज में आज गणतंत्र दिवस पर सभी बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ भाजपा कार्यकर्ता रवि गौतम व उनकी टीम द्वारा बच्चों को मिठाई, केले व तिरंगा झंडा का वितरण कर गणतंत्र दिवस मनाया।

चित्र
 जयपुर। प्रताप नगर के सेक्टर 18 राणा सांगा मार्ग स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के लिए शिक्षिका अल्का काजला द्वारा चलाई जा रही अल्का काजला क्लासेज में आज गणतंत्र दिवस पर सभी बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ भाजपा कार्यकर्ता रवि गौतम व उनकी टीम द्वारा बच्चों को मिठाई, केले व तिरंगा झंडा का वितरण कर गणतंत्र दिवस मनाया। वही अजमेर रोड कमला नेहरू नगर से प्रताप नगर तक वंदे मातरम, जय हिन्द के नारों के साथ तिरंगा वाहन रैली भी निकाली गई। इस मौके पर विश्व हिंदू शक्ति परिषद के अध्यक्ष दीपक भारद्वाज, गेट सॉल्यूशन के संस्थापक विनोद गौत्तम, अनिल काजला, सुमन पचार, मनीष पूनिया, दुष्यंत चौधरी आदि कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

भीलवाड़ा में दैनिक समाचार पत्र एवं डिजिटल चैनल द पुलिस पोस्ट तथा राजस्थान प्रदेश के अग्रणी पत्रकार संगठन, आईएफडब्ल्यूजे के कार्यालय का शुभारंभ*

चित्र
 *भीलवाड़ा में दैनिक समाचार पत्र एवं डिजिटल चैनल द पुलिस पोस्ट तथा राजस्थान प्रदेश के अग्रणी पत्रकार संगठन, आईएफडब्ल्यूजे के कार्यालय का शुभारंभ*  भीलवाड़ा।  26 जनवरी, रविवार को द पुलिस पोस्ट जिला कार्यालय व प्रदेश के अग्रणी पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के नवीन कार्यालय का शुभारंभ राजस्व राज्य मंत्री उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण विभाग श्री विजय सिंह चौधरी के मुख्य अतिथि में किया गया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा , आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाचार पत्र के प्रधान संपादक उपेंद्र सिंह राठौड़ , सह संपादक अनिल मलिक, प्रबंध संपादक नकुल शर्मा, न्यूज एडिटर रणजीत सिंह सहित भीलवाड़ा सांसद प्रतिनिधि विनोद झुर्रानी , स्थानीय विधायक अशोक कोठारी मीडिया प्रभारी पंकज आडवानी, मधु जाजू पूर्व नगर परिषद अध्यक्षा एवं कांग्रेस नेत्री, श्रीराम मंडल सेवा समिति अध्यक्ष शांतिप्रकाश मोहता वरिष्ठ एडवोकेट उम्मेदसिंह राठौड़ , वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. कुलदीप सिंह नाथावत , जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राजेश शर्मा, एवं कार्यकारिणी पदाधिकारी संजय कुमार सेन, उदयलाल शर्मा, रामपाल शर्मा, दिपूद...

श्री. किशोर कुमार महाराष्ट्र युथ आइकॉन अवॉर्ड से सन्मानित* *श्री किशोर कुमार: महाराष्ट्र के युवा आदर्श और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षक*

चित्र
 *श्री. किशोर कुमार महाराष्ट्र युथ आइकॉन अवॉर्ड से सन्मानित* *श्री किशोर कुमार: महाराष्ट्र के युवा आदर्श और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षक* *मुंबई:* महाराष्ट्र के सबसे प्रतिष्ठित एवं सुप्रसिद्ध बालगंधर्व कला अकादमी परिवार के प्रबंध निदेशक, श्री किशोर कुमार को "महाराष्ट्र युथ आइकॉन राज्यस्तरीय आदर्श युवा पुरस्कार" से सम्मानित किया गया है। इस सम्मान को प्राप्त करने वाले वे सबसे युवा अतिथि हैं, जिन्होंने अपने नवाचारी दृष्टिकोण और समाज के प्रति समर्पित कार्यों से न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि समाज और भारतीय सांस्कृतिक विरासत के संवर्धन में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। *शिक्षा को नया आयाम देने की पहल:* श्री किशोर कुमार का मानना है कि शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। उनका दृष्टिकोण है कि एक समग्र शिक्षा प्रणाली तैयार की जाए, जिसमें छात्रों को न केवल अकादमिक ज्ञान बल्कि नैतिक मूल्यों, रचनात्मकता और समाजसेवा की शिक्षा दी जाए। उन्होंने बालगंधर्व कला अकादमी को एक ऐसा मंच बनाया है, जहां छात्र अपनी प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और परंपराओं को भी आत्मस...

ब्राह्मण परिवार का संकल्प हम दो हमारे पांच की शुरुआत

चित्र
 ब्राह्मण परिवार का संकल्प हम दो हमारे पांच की शुरुआत -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर । गौड ब्राह्मण महासभा राजस्थान के युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज पचलंगिया एडवोकेट ने युवाओं से आह्वान किया कि जो भी परिवार दो से अधिक संतान पैदा करेगा उनका सार्वजनिक रूप से सम्मान किया जाएगा एवं समाज के द्वारा दो से अधिक बच्चों पैदा होने के पश्चात उनकी शिक्षा व शादी का भार समाज के भामाशाहों के माध्यम से उठाया जाएगा समाज हमेशा इस बात को लेकर चिंतित है कि समाज की जनसंख्या निरंतर कम होती जा रही है हम दो हमारे एक का नारा अब समाप्त कर हम दो हमारे पांच का नारा लागू करने का फैसला किया है।  पंकज पचलंगिया एडवोकेट ने सरकार से भी मांग की सरकार भी इस अभियान को लागू करने के लिए सरकारी कर्मचारी को भी छूट दी जाए एवं उन्हें सरकारी परिणाम से वंचित नहीं किया जाए । इस अभियान की शुरुआत नहीं की तो देश वृद्धों का देश बन जाएगा युवाओं की कमी आ जाएगी और देश की जनसंख्या के डेमोग्राफी में बदलाव जरूरी है।

प्राचार्य महोदय ने किया ध्वजारोहण।

चित्र
 प्राचार्य महोदय ने किया ध्वजारोहण। आज 76 वे गणतंत्र दिवस पर शहीद सुरेश कुमार बड़सरा एवं लांस नायक लादू राम रा. उ. मा.वि. पापड़ा झुंझुनूं में प्राचार्य श्री श्रवण कुमार एवं श्री सुमेर सिंह ने ध्वजारोहण किया ।इस अवसर पर सरपंच महोदया श्री मति संगीता देवी भी मौजूद रही। सरपंच महोदया द्वारा मां सरस्वती का पूजन करके दीप प्रज्वल किया गया।साथ ही छात्राओं द्वारा पीटी प्रदर्शन किया गया। छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य महोदय द्वारा सभी विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्टाफ सदस्यों में श्री मुकेश कुमार,पप्पू मल जांगिड,दशरथ सिंह,विद्याधर सिंह,राजेश कुमार,पंकज कुमार,मामन राम,तारा चंद मौर्य,कैलाश चंद,आदित्य शर्मा,राकेश कुमार,देश राज,बसंत राज,अरविंद कुमार मौजूद रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम और मंच संचालन श्री पप्पू मल जांगिड के द्वारा किया गया।

श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ में आज 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

चित्र
 स्थानीय श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ में आज 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया । इस मौके पर प्रबंध समिति सचिव श्री आशकरण शर्मा एवं प्राचार्य डॉ. नगेंद्र सिंह नाथावत ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इसके पश्चात एनसीसी कैडेट्स एवं रोवर्स द्वारा भव्य परेड के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज एवं मुख्य अतिथि को सलामी दी गई।  इसके पश्चात श्री आशकरण शर्मा द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह पर देश की आजादी के लिए दिए गए विभिन्न महानुभावों के बलिदान और उनके देश के प्रति जज्बे के बारे में बताया तथा साथ ही भारत के संविधान तथा उसमें निहित शक्तियों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई।  इस अवसर प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत ने NCC कैडेट्स, रोवर्स, रेंजर्स एवं NSS वॉलंटियर्स को गणतंत्र दिवस के अवसर पर उसमे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने पर उन्हें बधाई प्रेषित की गई। कार्यक्रम में NCC अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ नरेश कुमार वर्मा, रोवर लिडर डॉ जितेन्द्र कांटिया, कला संकाय प्रभारी श्री प्रेम सिंह, खेल प्रभारी लिछमण सिंह एवं सुरेन्द्र सिंह तथा महाविद्यालय के अन्य सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रींगस उपखण्ड स्तरीय आयोजित कार्यक्रम में विद्युत विभाग रींगस से सेवा निवृत कर्मचारी छिगन सिंहप्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

चित्र
 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रींगस उपखण्ड स्तरीय आयोजित कार्यक्रम में विद्युत विभाग रींगस से सेवा निवृत कर्मचारी छिगन सिंह निवासी मालाकाली ने राज्य के पुलिस थानों एवं विद्यालयों में बिजली कंरट से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव एवं सुरक्षा उपाओं के साथ ऊर्जा बचत के सबंध में प्रशिक्षण व जागरुकता के साथ-साथ मानसिक तनाव दुर करने के सबंध में प्रेरणादायक कार्यक्रम इत्यादी के सबंध में निःशुल्क जानकारी देने का कार्यक्रम कर रहे है, इनको गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है I

महाविद्यालय में 76 वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

चित्र
 *महाविद्यालय में 76 वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया * विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में हर वर्ष की भांति गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। सर्वप्रथम प्रातः 9:00 बजे महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में भारतीय स्वतंत्रता इतिहास को याद करते हुए सभी छात्राओं से आह्वान किया कि वे उन सभी वीर शहीदों और महापुरुषों को आज के दिन नमन करें जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया था और साथ ही संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान से छात्राओं को रूबरू करवाया। महाविद्यालय की छात्राएं स्नेहा चटर्जी,भारती शर्मा और रिंकू कुमारी ने गणतंत्र दिवस पर भाषण दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी वीरेंद्र वर्मा ने गणतंत्र को परिभाषित करते हुए संविधान की मूल अवधारणा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्राओं को मिठाई वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती संगीता घोजक, सांवरमल जाट, संतोष कुमार, महेश कुमार कुमावत एवं महाविद्याल...

राजसमंद: जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस जिला स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर ने फहराया ध्वज

चित्र
 राजसमंद: जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस जिला स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर ने फहराया ध्वज राजसमंद / पुष्पा सोनी  76 वां गणतंत्र दिवस जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह बालकृष्ण विद्याभवन राउमावि में आयोजित हुआ जहां जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बालमुकुंद असावा ने ध्वज फहराया।  इस अवसर पर राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, उप जिला प्रमुख सोहनी देवी गुर्जर, सभापति अशोक टाँक, प्रधान अरविन्द सिंह राठौड़, एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, एडिशनल एसपी महेंद्र पारीक, एसडीओ बृजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।  सर्वप्रथम जिला कलक्टर निवास पर ध्वज फहराया गया जिसके पश्चात कलेक्ट्रेट सहित समस्त राजकीय कार्यालयों में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम हुए।  मुख्य समारोह में कलक्टर ने आगमन करते ही ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान हुआ। कलक्टर असावा ने परेड की सलामी ली जिसके पश्चात भव्य परेड का आयोजन हुआ। सभी ने अनुशासन के साथ ताल में ताल मिलाकर परेड की।  महामहि...

देवगढ़: गणतंत्र दिवस और प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की पुण्यतिथि पर भव्य कार्यक्रम, देशभक्ति और आध्यात्मिकता का संगम*

चित्र
 *देवगढ़: गणतंत्र दिवस और प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की पुण्यतिथि पर भव्य कार्यक्रम, देशभक्ति और आध्यात्मिकता का संगम* देवगढ़, राजसमंद / पुष्पा सोनी देवगढ़ में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर और प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की पुण्यतिथि पर ब्रह्मा कुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय के राजयोगा मेडिटेशन सेंटर, प्रभु दर्शन भवन में एक भव्य और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देशभक्ति और आध्यात्मिकता का अनूठा संगम देखने को मिला। इस विशेष आयोजन में प्रेस रिपोर्टर और पैरा लीगल वॉलंटियर श्रीमती पुष्पा सोनी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक विशिष्ट बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसमें सभी उपस्थितों ने देशभक्ति के गीतों के साथ तिरंगे को सलामी दी। इसके बाद, प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की पुण्यतिथि पर उनकी शिक्षाओं और योगदान को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपस्थित सदस्यों ने सामूहिक प्रार्थना में भाग लिया और बाबा के दिखाए गए सत्य, शांति और आत्मिक उन्नति के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय ने श्रीमत...

एनसी वी राजस्थान ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

चित्र
 

डब्ल्यूपीएसएफ की डा. नजमा खातून ने किया छात्राओं का सम्मान स्टेशनरी का सामान दिया सम्मान स्वरूप

चित्र
 डब्ल्यूपीएसएफ की डा. नजमा खातून ने किया छात्राओं का सम्मान   स्टेशनरी का सामान दिया सम्मान स्वरूप  हनुमानगढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जण्डावाली हनुमानगढ़ में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह बडे ही उत्साह से मनाया गया।" वूमेन पावर सोशलिटी फाऊंडेशन जयपुर" के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में आज मुझे संस्था के स्टेट प्रेसिडेंट (ग्रामीण विकास) की हैसियत से कक्षा 9 से 12 तक की विद्यालय की प्रतिभावान एवं मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए संस्था की तरफ से सर्टिफिकेट एवं स्टेशनरी सामान के साथ प्रोत्साहन पुरस्कार देने का अवसर मिला। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जण्डावाली हनुमानगढ़ में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह बडे ही उल्लासपूर्ण मनाया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डा० नजमा खातून स्टेट प्रेसीडेंट (ग्रामीण विकास ) " वूमेन पावर सोशलिटी फाऊंडेशन जयपुर" की हैसियत से उपस्थित रही और सफलता पूर्वक कार्यक्रम की सारी औपचारिकताओं का निर्वहन किया जिसके लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा "संस्था" का हार्दिक अभिनंदन और आभार व्यक्...

ईडी की रेड में पूर्व विधायक से करोड़ों की संपत्ति जप्त, वीडियो में देखें धन कुबेर की दौलत

 ईडी की रेड में पूर्व विधायक से करोड़ों की संपत्ति जप्त, वीडियो में देखें धन कुबेर की दौलत https://dhunt.in/YHmr3 जययपुर न्यूज़ डेस्क, बहरोड़ के पूर्व विधायक बलजीत यादव के ठिकानों पर चल रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी शनिवार सुबह खत्म हो गई। यहां लाखों रुपए कैश, गहने और प्रॉपर्टी के डॉक्युमेंट मिले हैं।इनका सत्यापन किया जा रहा है। साथ ही, खेल सामग्री की आपूर्ति करने वाले लोगों के भी बयान रिकॉर्ड किए गए हैं।पूर्व विधायक ने ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा- उनके यहां से एक रुपए की भी कोई जब्ती नहीं हुई है। ईडी को जांच का पूरा अधिकार हैईडी सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार सुबह बलजीत यादव के 10 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी। जयपुर में बलजीत यादव के ज्ञान विहार स्थित आवास, जीवन विहार कॉलोनी में सहयोगी शिव कुमार जैमन के आवास, अजमेर रोड पर डीसीएम स्थित कपड़ा शोरूम 'युवराज', डीसीएम कॉलोनी स्थित कुछ आवास और सांगानेर में कार्रवाई की गई थी। जयपुर में 8 ठिकानों के साथ ही दौसा व अलवर स्थित एक-एक ठिकानों पर भी रेड डाली गई थी। मोबाइल कॉल डिटेल भी खंगाले गए ईडी की टीम ने दौसा के सिकंदरा में छोकरवा...

तिब्बतन मार्केट में चल रहा है बड़ा सेल

चित्र
 तिब्बतन मार्केट में चल रहा है बड़ा सेल  जयपुर हर बार की तरह जयपुर के तिब्बती बाजार में 20% का बड़ा sell चल रहा है यह limited period के लिए है, तिब्बती बाजार के प्रधान ने बताया कि सेल बहुत कम समय के लिए है हमने कस्टमर से बात करने की कोशिश की कस्टमर ने हमें बताया कि खुश होकर जा रहे है साथ ही बताय बहुत ही उचित मूल्य मैं उच्च गुणवत्ता वाला कपड़ा उपलब्ध है, यहां पर आपके छोटे बच्चे बड़े बुजर्ग और लड़कियाँ के लिये फैशन वाले सर्दी के कपड़ा उपलब्ध हैं तिब्बती बाजार का पता है यूएस पैराडाइज कनकपुरा रोड जयपुर,