संदेश

फ़रवरी 3, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रयागराज से चलाई जा रही गाड़ियों की रेल मंत्री ने वार रूम से की मॉनिटरिंग, यात्री सुविधाओं और स्वच्छता पर दिया जोर

चित्र
 प्रयागराज से चलाई जा रही गाड़ियों की रेल मंत्री ने वार रूम से की मॉनिटरिंग, यात्री सुविधाओं और स्वच्छता पर दिया जोर  रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड के वार रूम में आकर प्रयागराज क्षेत्र से चलाई जा रही नियमित एवं विशेष गाड़ियों के परिचालन से संबंधित पूर्ण जानकारी प्राप्त की । उन्होंने प्रयाग क्षेत्र के सभी स्टेशनों एवं सर्कुलेटिंग एरिया में उपलब्ध यात्री सुविधाओं के कुशल प्रबंधन करने संबंधी निर्देश सभी स्टेशन प्रबंधकों को दिए। साथ ही वार रूम में तैनात अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रयागराज क्षेत्र में लगाए गए सभी 1200 कैमरे के फीड की बारी-बारी से जांच करते रहें और आवश्यकतानुसार जरूरी कार्रवाई करें ताकि प्रयाग क्षेत्र में संगम स्नान के लिए आने वाले यात्रियों और संगम स्थान के बाद वापस अपने-अपने शहर-गॉंव की ओर जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने स्टेशनों पर बनाए गए होल्डिंग एरिया की भी ऑनलाइन मॉनिटरिंग की और निर्देश दिया कि होल्डिंग एरिया की व्यवस्था को भी चुस्त दुरुस्त बनाए रखा जाए। कलर कोडेड होल्डिंग एरिया में श्रद्धालुओं की स...

बालिका आदर्श विद्या मंदिर में आज सरस्वती पूजन व विद्यारंभ संस्कार मनाया गया।*

चित्र
 .      *बालिका आदर्श विद्या मंदिर*             *लक्ष्मणगढ़ (सीकर)*  *बसंत पंचमी प्रवेशोत्सव व विद्यारंभ संस्कार* *बालिका आदर्श विद्या मंदिर में आज सरस्वती पूजन व विद्यारंभ संस्कार मनाया गया।* *लक्ष्मणगढ़ (सीकर)*  कस्बे के बालिका आदर्श विद्या मंदिर में आज *सरस्वती पूजन व विद्यारंभ संस्कार* मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष सम्मानित अतिथि महानुभाव प्रांत सचिव *श्री लक्ष्मण सिंह जी,* डॉक्टर *प्रकाश जी मूंदड़ा,* समिति के उपाध्यक्ष *श्री जयप्रकाश जी सरावगी* व सोशल मीडिया प्रभारी *श्री कमल जी सुरोलिया* द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ *विद्यारंभ संस्कार यज्ञ* से किया गया। तत्पश्चात नवीन प्रवेश करने वाले भैया-बहिनों को बस्ता, स्लेट देकर एवं मिठाई खिलाकर विद्यारंभ संस्कार किया गया। अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य *श्री विद्याधर जी शर्मा* द्वारा करवाया गया तथा यज्ञ *श्री अनिल जी त्रिवेदी* द्वारा संपन्न करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती *मधुबाला शर्मा* एवं *वंदना जोशी* ने किया। कार्यक्रम...

सिंगनैलिंग में पाटन एक बार फिर देश में सिरमौर

चित्र
 सिंगनैलिंग में पाटन एक बार फिर देश में सिरमौर  त्रिची तमिलनाडु में 28 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित डायमंड जुबली जंबूरी में स्थानीय संघ पाटन से महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय छाजा की नांगल के स्काउट्स ने प्रकाश चंद गुर्जर के नेतृत्व में भाग लिया इसमें आयोजित सिगनैलिंग प्रतियोगिता का राजस्थान की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए स्थानीय संघ के स्काउट्स ने एक बार फिर देश में अपना परचम फहराया है । रोहट पाली में आयोजित 18 वीं राष्ट्रीय जंबूरी में भी सिंगनैलिंग के मास्टर ट्रेनर कैलाश चन्द यादव के नेतृत्व में देश में अपना परचम फहराया था इस बार भी त्रिची तमिलनाडु में आयोजित डायमंड जुबली राष्ट्रीय जंबूरी में कैलाश चंद यादव तथा प्रकाश चंद गुर्जर के नेतृत्व में प्रथम स्थान प्राप्त किया है                        महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय छाजा की नांगल के स्काउट्स पिछले दो महीने से पूर्व सचिव कैलाश चन्द यादव व पूर्व सचिव शिशपाल सैनी के नेतृत्व में सिंगनैलिंग की तैयारी कर रहे थे।         स्काउट को प्...

भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ में आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा नहीं करने हेतु शपथ दिलाई गई

चित्र
 स्थानीय श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ में आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा नहीं करने हेतु शपथ दिलाई गई । राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी व नशा निषेध प्रभारी डॉ आनंद शर्मा ने माह के प्रथम सोमवार को स्वंयसेवको को नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई तथा समाज में नशा मुक्ति हेतु लोगों को प्रेरित करने का संदेश दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री घनश्याम वर्मा ने भी स्वंयसेवको को नशा मुक्ति हेतु प्रेरित किया।

बसंत पंचमी को बालकों का हुआ विद्यारम्भ संस्कार*

चित्र
 *बसंत पंचमी को बालकों का हुआ विद्यारम्भ संस्कार* प्रभा देवी सोढानी प्राथमिक आदर्श विद्या मंदिर में आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर नव प्रवेशित 34 बालकों का विद्यारम्भ संस्कार कार्यक्रम किया गया जिसमें वैज्ञानिक डॉक्टर नरेंद्र कुमार जोशी, मुरारीलाल महर्षि, पुरुषोत्तम मिश्रा, गोविंद राम जांगिड़ व सुरेन्द्र कुमार इन्दोरिया द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा पूजा करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । नव प्रवेशित बालकों को तिलक लगाकर पाटी पोथी बस्ता देकर मिठाई खिलाकर विद्यारम्भ संस्कार किया गया । मुख्य अतिथि नरेंद्र जी जोशी ने अपने विचार रखते हुए विद्यारम्भ संस्कार का महत्व बताया । अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य मुरारी लाल मिश्रा ने करवाया व स्वागत मधु शर्मा व तारामणि वेदी ने किया ।कार्यक्रम में अशोक कुमार पारीक, सूरजभान बीजला , भवानी सिंह , सुनीता शर्मा , खुशबू जालुका ,ज्योति काछवाल ,विट्ठल मिश्रा , विकास शर्मा ,अनूप मिश्रा सहित अभिभावक ,भैया बहिन उपस्थित थे । संचालन विजेंद्र किलानियाँ ने किया ।

लायंस क्लब दौसा सिटी, दा लेडीज क्लब एवं फर्स्ट टावर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा का हुआ जोरदार स्वागत।

चित्र
 कमल शर्मा, दौसा  लायंस क्लब दौसा सिटी, दा लेडीज क्लब एवं फर्स्ट टावर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा का हुआ जोरदार स्वागत। दौसा ! आज पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा का शहर में जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। इसी के अंतर्गत फर्स्ट टावर दौसा पर जोरदार स्वागत हुआ। फर्स्ट टावर दौसा पर लायंस क्लब दौसा सिटी, दा लेडीज क्लब दौसा एवं फर्स्ट टावर एसोसिएशन , जिला प्रेस क्लब के पदाधिकारीयों ने पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा को बुके भेंट कर दुपट्टा एवं शॉल ओढ़ाकर उनका जोरदार स्वागत किया। गौरतलब है कि दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा को जयपुर पुलिस मुख्यालय लगाया गया है और उनके स्थान पर उनके पति सागर राणा ने दौसा पुलिस अधीक्षक का पदभार संभाला है। इसी के अंतर्गत आज दौसा पुलिस की ओर से उन्हें बोगी में बिठाकर गांधी तिराहे से पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक तबादला होने पर विदाई यात्रा निकाली। इस अवसर पर लायंस क्लब के प्रांतीय अध्यक्ष मनोहर लाल गुप्ता, अध्यक्ष डॉक्टरओपी बंसल, सचिव सुशील कुमार शर्मा, पूर्व अध्यक्ष हजारीलाल गुप्ता, डायरेक्टर डॉ महेश वैद्य, संयुक्त सचिव गिर्राज शर्मा, लायन र...

माँ सरस्वती की प्रतिमा विसर्जित किया गया*

चित्र
 *माँ  सरस्वती की प्रतिमा विसर्जित किया गया*  जयपुर 03 फरवरी 2025 । बिहार समाज संगठन की ओर से बसंत पंचमी पर माँ सरस्वती की पूजा अर्चना किया गया । यह कार्यक्रम माघ शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को बडी धूमधाम से मनाया जाता है और शुक्ल पक्ष षष्टी तिथि को मां सरस्वती की प्रतिमा को बड़ी धूमधाम से विदाई दी जाती है | राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम हरिपुर रोड स्थित दुर्गा विस्तार कॉलोनी एनबीसी के पीछे ग्राउंड पर मनाया गया । राष्ट्रीय महामंत्री चंदन कुमार ने बताया कि इस वर्ष भी विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा अर्चना बड़ी धूमधाम से मनाया गया । सरस्वती पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने बताया कि सुबह 09 बजे से हवन के साथ पूजा अर्चना किया गया । महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें महिला और पुरुष ने हंस वाहिनी माता की आरती की ,  इसके बाद  पूर्वाह्न 12:30 बजे से डीजे साउंड और ढोल नगाड़े के साथ बड़ी संख्या में पुरुष महिलाएं एवं बच्चों ने शोभा यात्रा के साथ दुर्गा विस्तार कॉलोनी वह आसपास के इलाको में मां सरस्वती की प्रतिमा को भ्रमण कराया गया |  कॉलोनी वालो...

रेल बजट 2025-26* *राजस्थान को रिकार्ड 9960 करोड़ रूपये के बजट का आवंटन* *संरक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्टेशनों का पुनर्विकास तथा यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित*

चित्र
 *रेल बजट 2025-26* *राजस्थान को रिकार्ड 9960 करोड़ रूपये के बजट का आवंटन* *संरक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्टेशनों का पुनर्विकास तथा यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित* श्री अश्विनी वैष्णव, माननीय रेलमंत्री ने दिनाकं 01.02.2025 को प्रस्तुत बजट में भारतीय रेलवे के लिए किए गए प्रावधानों पर वीडियों कान्फ्रेंसिंग से चर्चा करते हुए बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विगत 11 वर्षों में रेलवे के विकास के लिए रणनीति में बदलाव कर अधिकाधिक निवेश पर बल दिया गया है जिससे रेलवे पर संरक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार, आधुनिकीकरण और यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। वर्ष 2025-26 में रेलवे को 2,52,000 करोड़ रूपए के बजट का प्रावधान किया गया है। माननीय रेलमंत्री ने बजट 2025 में बडे बजट आवंटन के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी और वित्त मंत्री को धन्यवाद दिया है। माननीय रेलमंत्री ने कहा कि भारतीय रेल देश में संरक्षित, तीव्र और आरामदायक रेल यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार है और आने वाले दो से तीन साल में 200 नई वंदे भारत ट्रेनों, 100 अमृत भारत ट्रेनों, 50 नमो भारत रैपिड रेल और 17,500 साधा...

दिव्यांग सारथी’ अभियान के तहत भव्य समारोह की तैयारी, कलक्टर ने दिए दिशा-निर्देश

चित्र
 ‘दिव्यांग सारथी’ अभियान के तहत भव्य समारोह की तैयारी, कलक्टर ने दिए दिशा-निर्देश राजसमंद / पुष्पा सोनी सामाजिक न्याय और समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन ‘दिव्यांग सारथी’ अभियान के तहत एक भव्य समारोह आयोजित करने जा रहा है, जिसमें विशेष योग्यजन को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने सोमवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए। बैठक में एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।   बैठक में विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना, सुखद दाम्पत्य योजना, स्कूटी वितरण, ट्राई साइकिल और हियरिंग एड वितरण को लेकर चर्चाएं हुईं। कलक्टर ने दिव्यांगों की सुविधा के लिए समारोह में ई-मित्र केंद्र और विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, ‘मिशन सक्षम सखी’ के तहत मार्च में भव्य क्रेडिट कैंप और ट्रेड फेयर आयोजित कर अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूहों (SHG) को लोन स्वीकृत कराने की योजना बनाई गई।  ...

राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में अहिल्याबाई होलकर फाइनेंशियल लिटरेसी कार्यक्रम और बसंत पंचमी का आयोजन*

चित्र
 *राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में अहिल्याबाई होलकर फाइनेंशियल लिटरेसी कार्यक्रम और बसंत पंचमी का आयोजन*  विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर से प्राप्त निर्देशानुसार अहिल्याबाई होलकर फाइनेंशियल लिटरेसी पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी ने बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी ने बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सभी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि बसंत का मौसम नई ऊर्जा,उत्साह, उमंग और आशाएं लेकर आता है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री सांवरमल जाट, सहायक लेखा अधिकारी ने फाइनेंशियल मैनेजमेंट और फाइनेंशियल अवेयरनेस पर व्याख्यान प्रस्तुत किया और कम उम्र से ही बचत का संदेश देते हुए सेविंग इज अर्निंग का सूत्र छात्राओं को दिया।  श्री वीरेंद्र वर्मा ने फाइनेंशियल लिटरेसी पर जानकारी को आगे बढ़ाते हुए छात्रों को डिजिटल करेंसी, क्रेडिट कार्ड और लोन सुविधाओं के बारे में बताते हुए इनसे जुड़े हुए ...

जी.पी.एफ एवं स्टेट इंसुरेंस कार्यालय, करौली में स्थाई सहायक निदेशक नियुक्ति का अभाव

चित्र
 जी.पी.एफ एवं स्टेट इंसुरेंस कार्यालय, करौली में स्थाई सहायक निदेशक नियुक्ति का अभाव -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। करौली में स्टेट इंसुरेंस एवं भविष्य निधि कार्यालय में मोटा राम मीना की विगत माह में मृत्यु से रिक्त पद पर हाल ही, कार्यवाहक अधिकारी धोलपुर से अजीत सिंह को लगाया गया है। ऐसे में दोनों ज़िलों का कार्यभार संभालना संभव नहीं हो पाता है। हालांकि आजकल ऑनलाइन कार्य किया जाता है। ऐसे में बहुत से कर्मचारी सेवा निवृत्ति पर जा रहे हैं,कोई किसी कारण/बच्चों की शादी, मकान निर्माण से स्थाई/अस्थायी ऋण ले रहे होते हैं, पुराने विलम्बित प्रकरणों भुगतान शेष होने से, समय पर कार्य का संतोषप्रद होना संभव नहीं हो पाता है। इसमें राज्य सरकार को इन्हें विशेष भत्ता भी देना होता है सुचारु कार्य संचालन हेतु वित्त विभाग को संज्ञान लेने की आवश्यता है।

जयपुर। निवार रोड स्थित ज्योतिपुंज मॉडर्न हाई स्कूल में 3 फरवरी को वसंत उत्सव और प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन समारोह का आयोजन

चित्र
 जयपुर। निवार रोड स्थित ज्योतिपुंज मॉडर्न हाई स्कूल में 3 फरवरी को वसंत उत्सव और प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत स्कूल निदेशक श्रीमती सरिता शर्मा, मुख्य अतिथि पार्षद ओर चेयरमैन श्रीमती दुर्गेश नंदनी, संपादक नवल किशोर शर्मा,विप्र कल्याण बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू शर्मा आदि अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की । संस्था निदेशक श्रीमती सरिता शर्मा ओर स्कूल स्टाफ की ओर से समारोह के मुख्य अतिथि संपादक नवल किशोर शर्मा, श्रीमती मंजू शर्मा ओर पार्षद श्रीमती दुर्गेश नंदनी का माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।समारोह में अतिथियों द्वारा स्कूल के प्रतिभावान विद्यार्थियों को उपहार ओर मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल को खुशनुमा बना दिया।इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा भगवान श्रीराम के भजनों पर भी विशेष प्रस्तुति दी गई जिसने खूब तालियां बटोरी। समारोह को संबोधित करते हुए संपादक नवल किशोर शर्मा ने कहा कि आज मां सरस्वती के जन्म दिवस पर स्कूल के विद...