सिंगनैलिंग में पाटन एक बार फिर देश में सिरमौर

 सिंगनैलिंग में पाटन एक बार फिर देश में सिरमौर 




त्रिची तमिलनाडु में 28 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित डायमंड जुबली जंबूरी में स्थानीय संघ पाटन से महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय छाजा की नांगल के स्काउट्स ने प्रकाश चंद गुर्जर के नेतृत्व में भाग लिया इसमें आयोजित सिगनैलिंग प्रतियोगिता का राजस्थान की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए स्थानीय संघ के स्काउट्स ने एक बार फिर देश में अपना परचम फहराया है । रोहट पाली में आयोजित 18 वीं राष्ट्रीय जंबूरी में भी सिंगनैलिंग के मास्टर ट्रेनर कैलाश चन्द यादव के नेतृत्व में देश में अपना परचम फहराया था इस बार भी त्रिची तमिलनाडु में आयोजित डायमंड जुबली राष्ट्रीय जंबूरी में कैलाश चंद यादव तथा प्रकाश चंद गुर्जर के नेतृत्व में प्रथम स्थान प्राप्त किया है        

               महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय छाजा की नांगल के स्काउट्स पिछले दो महीने से पूर्व सचिव कैलाश चन्द यादव व पूर्व सचिव शिशपाल सैनी के नेतृत्व में सिंगनैलिंग की तैयारी कर रहे थे। 

       स्काउट को प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर की सत्य प्रकाश टेलर, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गाइड श्रीमती निर्मला देवी, जिला प्रधान स्काउट बाबूलाल गुर्जर ,सहायक जिला कमिश्नर प्रतिनिधि ओम प्रकाश चौधरी पूर्व सचिव शिशपाल सैनी सचिव महेश कुमार योगी व स्थानीय संघ कार्यकारिणी के सदस्य, स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान श्री प्रकाश चंद मीणा विद्यालय स्टाफ व ग्रामीणों ने बधाई दी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई