संदेश

सितंबर 21, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

संगम नगरी में कवि संगम त्रिपाठी का सम्मान*

चित्र
 *संगम नग री में कवि संगम त्रिपाठी का सम्मान*         प्रयागराज - अवध साहित्य अकादमी पत्रकार भवन गॅधियांव करछना प्रयागराज ने कवि संगम त्रिपाठी को साहित्य विभूति सम्मान 2024 से सम्मानित किया।            सम्मान समारोह 21 सितंबर 2024 को हिन्दुस्तानी एकेडमी सभागार सिविल लाइन्स प्रयागराज उत्तर प्रदेश में भव्य समारोह में कार्यक्रम संपन्न हुआ।         समारोह के मुख्य अतिथि आचार्य ओम नीरव वरिष्ठतम साहित्यकार लखनऊ उत्तर प्रदेश, अध्यक्षता - कुशलेन्द्र श्रीवास्तव वरिष्ठ साहित्यकार गाडरवारा मध्यप्रदेश व अति विशिष्ट अतिथि डॉ शंभु नाथ त्रिपाठी ' अंशुल' व शीलधर मिश्र रहे।         इस भव्य समारोह में श्याम फतनपुरी - श्याम की गीतिकाए व श्याम की मधुशाला, डॉ कैलाश नाथ मिश्र - महमहाती गीतिकाए, पंकज बुरहानपुरी - तुम होते तो, शिक्षाप्रद कहानियों का संकलन - संपादक सर्वेश कान्त वर्मा ' सरल" विश्वनाथ त्रिपाठी - राधा माधव, डॉ सतीश चन्द्र मिश्र - यत्र तत्र सर्वत्र व मां की छाया में, डॉ योगेंद्र कुमार मिश्र विश्वबंधु आ...

। विद्यार्थी जीवन का चरण हमारे जीवन की नींव रखता है।

चित्र
 यह जानकारी "जनतंत्र की आवाज" पत्रकार श्रीमान विनोद शर्मा को दी।विद्यार्थी जीवन किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे यादगार चरण होता है। विद्यार्थी जीवन का चरण हमारे जीवन की नींव रखता है। विद्यार्थी जीवन में हम सिर्फ किताबों से नहीं सीखते। हम भावनात्मक, शारीरिक, दार्शनिक और सामाजिक रूप से विकसित होना सीखते हैं। विद्यार्थी जीवन हमें मानवीय गुणों को अपनाने में मदद करता है। विद्यार्थी जीवन का मूल उद्देश्य विद्या अध्ययन की प्रति समर्पण, लक्ष्य के प्रति कृत संकल्प होना। विद्यार्थी का समाज व राष्ट्र के प्रति भी दायित्व बनता है। उसे अपने देश व समाज को उन्नत बनाने में यथा संभव योगदान करना चाहिए। परिवेश को स्वच्छ रखने में मदद करें तथा अपने अन्य सहपाठियों को भी विद्यालय की स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित करें। विद्यार्थी जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व होता है। शिक्षा समाज का प्रमुख अंग है। शिक्षा के बिना जीवन में अंधकार होता है। शिक्षा के माध्यम से समाज को एक नई दिशा देने का कार्य युवा पीढ़ी के छात्र कर सकते हैं, इसलिए विद्यार्थी जीवन में विद्यार्थी अच्छी शिक्षा प्राप्त करें। एक विद्य...

वर्ल्ड रिकार्ड धारी साइकिल यात्री नरपतसिंह पहुंचे उदयपुर

चित्र
 वर्ल्ड रिकार्ड धारी साइकिल यात्री नरपतसिंह पहुंचे उदयपुर उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड एवं गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के धारक बाड़मेर के नरपत सिंह राजपुरोहित  “एक पेड़ मां के नाम संकल्प यात्रा” में राजस्थान भर में 25000 पौधे लगाने का  संकल्प लेकर शनिवार को उदयपुर पहुंचे। नरपत सिंह 31000 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना  चुके हैं। अभी तक लगभग दो लाख पौधे लगा चुके हैं। साथ ही 350 हिरन, 50 मोर व अन्य अनेक जानवरों को रेस्क्यू कर चुके हैं। 27 बार रक्तदान कर चुके हैं। हालही उन्होंने बाड़मेर में पीपल महोत्सव मनाते हुए 4 घंटे में 300 पीपल लगाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। गर्मियों के मौसम में वह 10000 मिट्टी के बने परिंदे  और 5000 मिट्टी के बने घौंसले भी पक्षियों के लिए लगा चुके हैं। समाज सेवा को समर्पित नरपत सिंह बाड़मेर के ग्रीन मैन नाम से प्रसिद्ध है और वर्तमान में एक पेड़ मां के  नाम संकल्प यात्रा में 25000 पौधे लगाने का संकल्प लेकर पूरे राजस्थान की यात्रा पर...

68वीं राज्य स्तरीय राईफल शूटिंग प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु जिला स्तरीय बैठक का आयोजन

चित्र
 68वीं राज्य स्तरीय राईफल शूटिंग प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु जिला स्तरीय बैठक का आयोजन आबूरोड (सिरोही)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांतपुर आबूरोड में 68वीं राज्य स्तरीय राईफल सूटिग प्रतियोगिता 2024 में उम्मेद स्कूल वासडा में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु जिला स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ जिसमे जिले के आला अधिकारीयो ने भाग लिया मृदुला व्यास मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आबूरोड, नरेश कुमार परमार अति. जिला. शिक्षा माध्यमिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार डाबी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा सिरोही, विरेन्द्र त्रिवेदी ब्लॉक साक्षरता समन्वयक ने सभी समिति मे लगे पदाधिकारीयो को सम्बोधित किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये सतीश कुमार मीणा व्याख्याता (प्रथम सहायक) ने आये हुए महानुभवो का विद्यालय में हार्दिक स्वागत किया वहीं दिनेश कुमार दवे, किशोर कुमार व्याख्याता, ऋषिराज चारण व्याख्याता, रमेश कुमार जानी, मुकेश कुमार माली, जयशंकर, रियाजुदीन, सुरेश कुमार, दिनेश कुमार गोचर आदि बैठक में उपस्थित रहे।

विश्व नदी दिवस के अवसर पर गंगा समग्र के तत्वाधान में निबंध प्रतियोगिता

चित्र
 विश्व नदी दिवस के अवसर पर गंगा समग्र के तत्वाधान में निबंध प्रतियोगिता सुभाष तिवारी लखनऊ बांदा। जनपद में शनिवार को गंगा समग्र इकाई बांदा के तत्वाधान में एक विशेष निबंध प्रतियोगिता एवं छात्र - छात्राओं को नदियों के विषय में जागरूक करने का कार्य नगर क्षेत्र के आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज स्थान जरैली कोठी में किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश सभी को नदियों के महत्व एवं उनकी आवश्यकता के बारे में बताकर जागरूक किया गया। गंगा समग्र के जिला संयोजक महेश प्रजापति ने अपने संबोधन में कहा कि नदियों का अस्तित्व हमारे जीवन से जुड़ा है और यह हम सबका कर्तव्य है कि नदियों को हमे संरक्षित तथा स्वच्छ रखना चाहिए। आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के प्रवीण चौहान ने कहा कि आज विश्व नदी दिवस के अवसर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है और हम सबको ही नदियों के विषय में जानना चाहिए एवं उनके महत्व को समझना चाहिए। वहीं उपस्थित राकेश त्रिपाठी ने कहा कि जल ही जीवन है और जल हमे नदियों से ही प्राप्त होता है इसलिए नदियों की देखभाल और सुरक्षा के लिए हमे कार्य करना चाहिए। मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने अपने संबोधन ...

बलात्कार व अपहरण के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग - पीड़िता ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में दुष्कर्म व अपहरण के आरोपी व उनके गुर्गों पर धमकाने का लगाया आरोप

चित्र
 बलात्कार व अपहरण के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग - पीड़िता ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में दुष्कर्म व अपहरण के आरोपी व उनके गुर्गों पर धमकाने का लगाया आरोप सुभाष तिवारी लखनऊ बांदा ।दुराचार व अपहरण के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आरोपी व उनके गुर्गे लगातार धमका रहे है मामले में सुलह न करने पर पीड़िता व उसके पति को फर्जी मुकदमे में फसवाने व उसके परिवार को गोली मार देने की धमकी दे रहे है ।गुरुवार को पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक की चौखट में पेस होकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग उठाई है।बता दे की अदालत के आदेश पर बीते 27 अगस्त 2024 को बांदा नगर कोतवाली में सिंचपाल यूसुफ आबिद ऊर्फ अफरोज सिद्दीकी,कमरुद्दीन उर्फ शानू व एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया था।इसके बाद से ही पुलिस ने मामले की छानबीन करना शुरू कर दी वह बात अलग की पुलिस ने इस संगीन अपराध में अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने में नाकाम है। पीड़िता की माने तो एक दिन वह पति संग मार्केट जा रही थी तभी बीच राह में दुराचार के आरोपी यूसुफ आबिद उर्फ अफरोज सिद्दीकी के गुर्गे गुलजार दो अन्य ने पीड़िता और पति के साथ गाली गलौज व अभद्रता की।व...

थाना पैलानी पुलिस ने 4 व्यक्तियों के खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर मालिकों को सौंपे

चित्र
 थाना पैलानी पुलिस ने 4 व्यक्तियों के खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर मालिकों को सौंपे  सुभाष तिवारी लखनऊ बांदा। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 21.09.2024 को थाना पैलानी पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों के खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया । गौरतलब हो कि थाना पैलानी क्षेत्र के ग्राम सिन्धनकलां निवासी संदीप शुक्ला, खप्टिहांकला निवासी सौरभ सिंह, कानाखेड़ा निवासी राजेश कुमार व पैलानी निवासिनी सुनीता द्वारा अपने-अपने मोबाइल फोन के थाना पैलानी क्षेत्र में कहीं गिर जाने व काफी खोजबीन के बाद भी न मिलने के सम्बन्ध में थाना पैलानी पर प्रार्थना पत्र दिया गया था । इस सम्बन्ध में थाना पैलानी पुलिस द्वारा सभी के मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया ।          मोबाइल बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में व0उ0नि0 श्री रमेश कुमार  कां0 अभिषेक यादव शामिल रहे।

आर्यावर्त बैंक की तिंदवारी शाखा द्वारा ट्रकों के लिए किया वित्त पोषण

चित्र
 आर्यावर्त बैंक की तिंदवारी शाखा द्वारा ट्रकों के लिए किया वित्त पोषण सुभाष तिवारी लखनऊ ,बांदा।18 अगस्त 2024 को आर्यावर्त बैंक की तिंदवारी शाखा द्वारा तिंदवारी के निवासी तथा प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री किशन कुमार जी को 2 ट्रकों के लिए वित्त पोषण किया गया। ट्रकों की चाभी आर्यावर्त बैंक माननीय महाप्रबंधक श्री जितेन्द्र प्रसाद जी द्वारा श्री किशन कुमार जी को प्रदान की गयी। इस दौरान माननीय सहायक महाप्रबंधक व क्षेत्रीय प्रबंधक श्री विनोद केसवानी, उप क्षेत्रीय प्रबंधक श्री उमाकांत वर्मा, क्रेडिट हुब प्रभारी श्री कुलदीप साहू, शाखा प्रबंधक श्री सुनील कुमार एवं सहायक प्रबंधक श्री शुभम कपूर उपस्थित थे। आर्यावर्त बैंक बाँदा क्षेत्र में अपनी 79 शाखाओं द्वारा बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रहा है और ग्रामीण विकास में अपनी महती भूमिका निभा रहा है।

शालिनी पटेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

चित्र
 शालिनी पटेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप  सुभाष तिवारी लखनऊ बांदा। जनता दल यूनाइटेड की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी पटेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।       शालिनी पटेल ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि हमने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी बांदा के माध्यम से भेजा था उक्त लेटर को डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी को फारवर्ड कर दिया है जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आवंटित होने पर जमकर धांधली हो रही है ।प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र को सीडीओ को फॉरवर्ड करने का लगाया आरोप। जनता दल यूनाइटेड की प्रदेश अध्यक्ष ने पात्र लोगों की लिस्ट बनाए जाने की मांग की है जिले के जिम्मेदार अधिकारी पात्र को अपात्र और अपात्र को पात्र बनाकर आवास दे रहे हैं । जदयू की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी पटेल ने नौकरशाहों पर सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाया है और खुली मीटिंग के माध्यम से ग्राम पंचायत व समाजसेवियों के सहयोग से पात्र लोगों को दिया जाए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ।

सहकारी सुपर मार्केट का शुभारंभ

 सहकारी सुपर मार्केट का शुभारंभ उदयपुर जनतंत्र की आवाज। सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग राज्यमंत्री गौतम दक शनिवार को उदयपुर दौरे पर आए। उन्होंने इस अवसर पर शहर के सेक्टर 8 स्थित सहकारी सुपर मार्केट का शुभारंभ किया। वे आज यहां सहकारी थोक भंडार के कॉप दीवाली फेस्ट के विजेताओं के पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। कार्यक्रम में शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, समाजसेवी रविन्द्र श्रीमाली, चंद्रगुप्त सिंह चौहान, प्रमोद सामर समेत गणमान्य अतिथि एवं नागरिक मौजूद रहे।