संदेश

दिसंबर 16, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मेघावी छात्रा स्कूटी योजना सत्र 2023- 24 के अंतर्गत महाविद्यालय की कुल 11 चयनित छात्राओं को कलेक्टर महोदय सीकर द्वारा स्कूटी प्राप्त होने पर सम्मानित किया गया।

चित्र
 स्थानीय श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज कालीबाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना सत्र 2023- 24 के अंतर्गत महाविद्यालय की कुल 11 चयनित छात्राओं को कलेक्टर महोदय सीकर द्वारा स्कूटी प्राप्त होने पर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत ने बताया कि कालीबाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना सत्र 2023-24 में महाविद्यालय की कुल 11 छात्राओं का चयन हुआ जिसमें अनिता कुमारी, अंजू, सिमरन दहिया, मुस्कान खींची, श्रुति पारीक, फाहरिका, सूफियाना बानो, सारा खान, आयशा बानो, सिमरन तगाला तथा आलिया खिलजी को स्कूटी प्राप्त हुई। सभी छात्राओं का प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट (डॉ.) नरेश कुमार वर्मा, श्री महेश कुमार अग्रवाल, डॉ. पवन कुमार निर्वाण, मोहम्मद फारूक, श्री प्रेम सिंह, श्री पवन वर्मा, श्री गुलशन वर्मा तथा समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

महेंद्र कुमार टोडावता कबड्डी में राज्य स्तर पर चौमूं का नाम रोशन करने के लिए ततथक प्रयास

चित्र
 महेंद्र कुमार टोडावता कबड्डी में राज्य स्तर पर चौमूं का नाम रोशन करने के लिए ततथक प्रयास कर रहा है टोडावता की ढाणी वार्ड नंबर 19 राधास्वामी बाग चौमूं का युवा खिलाड़ी पुत्र *गोपाल लाल टोड़ावता*अपने *दादाजी झूथा जी टोडावता* की प्रेरणा से कठिन परिश्रम करके चौमूं का नाम रोशन करने के लिए प्रयास कर रहा है** बड़े पापा धन्नालाल टोडावता** समय-समय पर प्रोत्साहित करते रहते हैं  नियमित समय से सुबह प्रातः काल 5:00 बजे उठकर नियत कर्म से निर्वत होकर जिम (gym)जाता है 5:00 से 7:00 तक और फिर 8:00 से 3:00 तक विद्यालय में अध्ययन करता है और फिर 4:00 से 6:00 बजे तक एकेडमी में कबड्डी की प्रैक्टिस करता है AR एकेडमी में,, फिर घर आकर 2 घंटे पढ़ाई करता है सभी विद्यार्थियों व गुरुजनों को अपनी कार्यशैली से प्रसन्न कर रखा है इसीलिए साथियों,,गुरुजनों व परिवार का हमेशा आशीर्वाद बना रहता है माता कमली देवी खानपान का विशेष ध्यान रखती है

रघुनाथ पीर धुणी मेघवाल समाज महासभा विकास न्यास ढालोप के आहान पर 11 परगना 360 गांवों की आम सभा अध्यक्ष मुन्नालाल मेंशन ढारिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई

चित्र
 रानी (पाली)। श्री रघुनाथ पीर धुणी मेघवाल समाज महासभा विकास न्यास ढालोप के आहान पर 11 परगना 360 गांवों की आम सभा अध्यक्ष मुन्नालाल मेंशन ढारिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । ट्रस्ट कार्यकारिणी ने समाज के समक्ष प्रस्ताव रखा कि पिछले 35 सालों से धुणी पर चल रहे विवाद को विजन-2025 एक ट्रस्ट, एक मेला पर विचार विर्मश कर हल निकाला जाए। अध्यक्ष ने बताया कि जब तक 11 परगना 360 गांव एकता व अखण्डता में नहीं बन्धते तब तक समाज एवं मेलों का बहिस्कार करेंगे, जिस पर समाज ने 16-17 फरवरी 2025 का मेला नही करने एवं मेला उगांई नही देने का प्रस्ताव ध्वनिमत एवं हाथ खड़े कर समर्थन किया। सचिव श्रीपाल मेघवाल ने बताया कि अधुरा पोल निर्माण कार्य पूर्ण करवाया जाकर पोल का उद्घाटन के दिन समाज का मेला करवाया जाये। " परगना 360 गांवों से निर्माण उगाई राशि 200/- रूपये प्रतिघर रजिस्टर्ड ट्रस्ट की रसीद से ली जाऐगी। मेला यदि 16-17 फरवरी 2025 में भरा जाता है तो ट्रस्ट मुकदमा दर्ज करवाऐगा। जिसकी जनहन की समस्त जवाबदारी उन व्यक्ति विशेष की होगी। रजिस्टर्ड ट्रस्ट के पक्ष में 95 प्रतिशत लोगो का बहुमत मिला जिसमें बाली, सादडी...

होटल सफारी ग्रुप के संस्थापक श्री राम अवतार जी गोयल का स्वर्गवास तिऐ की बैठक कल 17 दिसंबर

चित्र
 जयपुर सफारी ग्रुप के मलिक श्री राम अवतार जी गोयल का स्वर्गवास दिनांक 15 दिसंबर 2024 को हो गया है जिनके दिए की बैठक दिनांक 17 12 2024 को रखी गई है

गरीब किसान उठा रहे हैं सरकार की लापरवाही का खामीयाजा ।* *पुलिस सुरक्षा में बाटी गई यूरिया खाद*

चित्र
 *गरीब किसान उठा रहे हैं सरकार की लापरवाही का खामीयाजा ।* *पुलिस सुरक्षा में बाटी गई यूरिया खाद* आबूरोड। आबूरोड तहसील की कृषि क्रय विक्रय सहकारी समिति के बाहर पुलिस सुरक्षा में यूरिया खाद का वितरण किया गया समिति के अध्यक्ष अमित जोशी ने बताया कि 3000 कट्टो की एवरेज में मात्र 550 कट्टे मिले हैं जिस कारण से किसानों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है सिरोही जिले के सबसे बड़े शहर आबूरोड होने के बावजूद स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सरकार के दोहरे रवैया के कारण खाद बीज नहीं मिल रहा है जिस कारण से आज सुबह से 2000 से अधिक किसानों की लंबी लाइनों को संभालना भारी पड़ गया और विवाद की स्थिति में पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा समिति के अध्यक्ष समिति जोशी ने बताया कि सरकार को एवं इफको ओर कृषि विभाग को लगातार डिमांड देने के बाद भी पूर्ति नहीं की जा रही है और नहर में पानी आ जाने से हर किसान गेहूं की बुवाई कर रहा है और उसे खाद की आवश्यकता है परंतु राजनीतिक इच्छा शक्ति और प्रशासनिक ढिलाई की कमी के चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अनुरक्षण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित*

चित्र
 *अनुरक्षण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु मंडल पर समपार फाटको पर अनुरक्षण कार्य व आरसीसी बॉक्स कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-  *मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 20667, यशवन्तपुर-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 02.01.2025 व 09.01.25 को यशवन्तपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया नेलमंगला-हासन-अरसीकेरे होकर संचालित होगी । 2. गाडी संख्या 19668, मैसूर-उदयपुर रेलसेवा जो दिनांक 02.01.2025 व 09.01.25 को मैसूर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया केएसजी बेंगलूरु- यशवंतपुर- नेलमंगला-हासन-अरसीकेरे -दावणगेरे होकर संचालित होगी । *रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 16588, बीकानेर-यशवंतपुर रेलसेवा जो दिनांक 31.12.24 व 07.01.25 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा दक्षिण पश्चिम रेलवे पर 02 घंटे रेगुलेट रहेगी।...

उत्तर पश्चिम रेलवे पर पेंशन अदालत का आयोजन* *240 आवेदनों में 227 आवेदनों का मौके पर ही निपटारा*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर पेंशन अदालत का आयोजन* *240 आवेदनों में 227 आवेदनों का मौके पर ही निपटारा* उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा सेवानिवृत अथवा सेवा के दौरान मृतक रेल कर्मचारियों की अथवा उनके परिवारजनों कीे पेंशन अथवा परिवार पेंशन के बारे में शिकायतों के निराकरण हेतु दिनांक 16.12.24 को प्रधान कार्यालय व मण्डल कार्यालयों/कारखानों (जयपुर मण्डल को छोड़कर) में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार प्रधान कार्यालय से सेवानिवृत अथवा सेवा के दौरान मृतक रेल कर्मचारियों की अथवा उनके परिवारजनों कीे पेंशन अथवा परिवार पेंशन के बारे में शिकायतों के निराकरण हेतु दिनांक 16.12.24 को प्रधान कार्यालय व मण्डल कार्यालयों/कारखानों (जयपुर मण्डल को छोड़कर) में पेंषन अदालत का आयोजन किया गया। उक्त पेंशन अदालत में मुख्यालय में 04, अजमेर मण्डल में 08, अजमेर कारखाने में 19, बीकानेर मण्डल/कारखाने में 203, जोधपुर मण्डल पर 06 कुल मिलाकर 240 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें से 227 आवेदनों को मौके पर ही निपटान कर दिया गया है। शेष आवेदनो...

सोनी धर्मशाला योग कक्षा के मुख्य योग शिक्षक ओमप्रकाश जी सोनी के घर पर प्रवास रहा

चित्र
 आज सोनी धर्मशाला योग कक्षा के मुख्य योग शिक्षक ओमप्रकाश जी सोनी के घर पर प्रवास रहा  साथ में रितेश जी भंडारी तहसील प्रभारी पतंजलि किसान सेवा समिति रहे 29 दिसंबर कार्यक्रम में अधिक से अधिक सोनी धर्मशाला योग कक्षा के योग साधक कार्यकर्ता आएं, इस विषय पर चर्चा हुई

साईकिल पाकर खिले बालिकाओं के चेहरे*

चित्र
 *साईकिल पाकर खिले बालिकाओं के चेहरे* राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खातियों की ढाणी झड़ाया नगर में राजस्थान सरकार द्वारा देय निशुल्क साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमान सीताराम दास जी महाराज महंत झड़ाया बालाजी धाम, अध्यक्षता मदन लाल भावरिया पूर्व प्रधान ने की । संस्था प्रधान दीप सिंह यादव ने बालिका शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में विद्यालय स्टॉफ योगेश कुमार, प्रवीण कुमार, प्रकाश चंद , रामगोपाल मीणा, तरुण कुमार, सुभाष चंद ,मंजू रानी, सुशीला सैनी, सरिता कुमारी और ग्राम के प्रबुद्ध जन नागरिक उपस्थित रहे।

स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में सैलेरी खाताधारकों को सुविधा* *स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा मृत रेल कर्मचारी के परिवार को* *सैलेरी खाता होने पर 40 लाख रू. की आर्थिक सहायता दी गई*

चित्र
 *स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में सैलेरी खाताधारकों को सुविधा* *स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा मृत रेल कर्मचारी के परिवार को* *सैलेरी खाता होने पर 40 लाख रू. की आर्थिक सहायता दी गई* उत्तर पश्चिम रेलवे पर कार्यरत रेल कर्मचारियों को स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में सैलेरी खाता होने पर अनेक लाभों हेतु सभी कार्मिको के हितार्थ प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारीएवं प्रमुख वित्त सलाहकार द्वारा एसबीआई के साथ दिनांक 09.09.2024 को एमओयू जारी किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार एमओयू के दौरान बैंक प्राधिकारियों द्वारा बताया गया कि यदि किसी कर्मचारी का एमओयू से पूर्व भी स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में सैलेरी खाता है तो उसे भी 40 लाख रुपये का लाभ देय है। इसकी जानकारी श्री प्रदीप कुमार सिंह, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी ने वेतन अनुभाग से ली तो पाया कि उत्तर पश्चिम रेलवे, प्रधान कार्यालय, वाणिज्य विभाग में सामान्य सहायक के पद पर कार्यरत एक कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी है। अतः इनके परिवार को 40 लाख रुपये का लाभ बैंक द्वारा देय है। उनके द्वारा इसकी लगातार बैंक प्राधि...

वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया

चित्र
 श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ (सीकर) में आज दिनांक 16/12/2024 को वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एन. एस. नाथावत ने बताया कि राजकीय विज्ञान महाविद्यालय सबलपुरा, सीकर के सहायक आचार्य डॉ. सुभाष गौरा ने एम. एससी. वनस्पति विज्ञान (पूर्वार्ध व उत्तरार्ध) तथा बी. एससी. के विद्यार्थियों को आण्विक जीव विज्ञान क्षेत्र में "जीन अभिव्यक्ति" से संबंधित विषय पर व्याख्यान दिया । तथा व्याख्यान के अंत में सभी विद्यार्थियों के विषय से संबंधित प्रश्नों का जवाब देकर उनकी विभिन्न शंकाओं का समाधान किया। कार्यक्रम में वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कांटिया व व्याख्याता श्री सुशील कुमार टाक भी उपस्थित रहे। अंत में श्री सुशील कुमार टाक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।

रक्सौल में पकड़ा गया 2 करोड़ से अधिक का प्रतिबंधित माल

चित्र
 रक्सौल में पकड़ा गया 2 करोड़ से अधिक का प्रतिबंधित माल पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल में रेल सुरक्षा बल के अधिकारियों ने राजकीय रेल पुलिस और कस्टम के साथ मिलकर प्रतिबंधित वस्तुओं का एक बड़ा खेप पकड़ा है जिसकी कीमत करोड़ों में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संयुक्त अभियान चलाकर रक्सौल स्टेशन पर कुल 2 करोड़ 63 लाख रुपए से अधिक मूल्य वाले डिस्पोजेबल आई पॉड बरामद किए गए। रविवार की सुबह  08:35 बजे प्लेटफार्म संख्या 01 पर खड़ी गाड़ी संख्या 15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस के एसएलआर की जांच के दौरान उपरोक्त माल को पकड़ा गया और स्टेशन पर उतार लिया गया । गाड़ी संख्या 15273 के एसएलआर कोच से कुल आठ पैकेट उतारे गये ।उसके बाद रेल सुरक्षा बल, रक्सौल, राजकीय रेल पुलिस, रक्सौल एवं कस्टम,रक्सौल द्वारा एसएलआर कोच से उतारे गये आठ पैकेटों को जीआरपी थाना, रक्सौल पर लाया गया जहां पर फाड़ कर देखा तो उसमें कुल 6598 अदद डिस्पोजेबल पॉड डिवाइस (प्रतिबंधित विदेशी वस्तु, नेपाल ) मिला जिसे जप्त कर लिया गया । अंतरराष्ट्रीय बाजार में जप्त की गई सामग्री की कीमत 26302600/- रुपये आकलित की गयी है...