महेंद्र कुमार टोडावता कबड्डी में राज्य स्तर पर चौमूं का नाम रोशन करने के लिए ततथक प्रयास

 महेंद्र कुमार टोडावता कबड्डी में राज्य स्तर पर चौमूं का नाम रोशन करने के लिए ततथक प्रयास


कर रहा है टोडावता की ढाणी वार्ड नंबर 19 राधास्वामी बाग चौमूं का युवा खिलाड़ी पुत्र *गोपाल लाल टोड़ावता*अपने *दादाजी झूथा जी टोडावता* की प्रेरणा से कठिन परिश्रम करके चौमूं का नाम रोशन करने के लिए प्रयास कर रहा है** बड़े पापा धन्नालाल टोडावता** समय-समय पर प्रोत्साहित करते रहते हैं 

नियमित समय से सुबह प्रातः काल 5:00 बजे उठकर नियत कर्म से निर्वत होकर जिम (gym)जाता है 5:00 से 7:00 तक और फिर 8:00 से 3:00 तक विद्यालय में अध्ययन करता है और फिर 4:00 से 6:00 बजे तक एकेडमी में कबड्डी की प्रैक्टिस करता है AR एकेडमी में,, फिर घर आकर 2 घंटे पढ़ाई करता है सभी विद्यार्थियों व गुरुजनों को अपनी कार्यशैली से प्रसन्न कर रखा है इसीलिए साथियों,,गुरुजनों व परिवार का हमेशा आशीर्वाद बना रहता है माता कमली देवी खानपान का विशेष ध्यान रखती है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई