संदेश

नवंबर 19, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वाटरशेड महोत्सव 2025 सोशल मीडिया फोटोग्राफी एवं रील कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने का मौका, मिलेंगे नकद पुरस्कार

चित्र
 वाटरशेड महोत्सव 2025 सोशल मीडिया फोटोग्राफी एवं रील कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने का मौका, मिलेंगे नकद पुरस्कार उदयपुर, 19 नवंबर। जल संरक्षण को जनआंदोलन बनाने के उद्देश्य से जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग द्वारा आयोजित वाटरशेड महोत्सव 2025 के तहत सोशल मीडिया फोटोग्राफी एवं रील कॉन्टेस्ट आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रदेशभर के प्रतिभागी अपने कैमरे और लेंस के माध्यम से जल-संरक्षण कार्यों की प्रभावशाली कहानियां प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रतिभागियों को कंटेंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 31 दिसंबर तक निर्धारित हैशटैग के साथ अपलोड करना होगा। अधीक्षण अभियंता अतुल जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में चेकडैम, एनिकट, परकोलेशन टैंक, कंटूर ट्रेंच, रिचार्ज स्ट्रक्चर सहित विभिन्न जल-संरचनाओं की आकर्षक तस्वीरें एवं रील्स आमंत्रित की गई हैं। प्रतिभागी इन संरचनाओं के पूर्व दृबाद के दृश्य, उनके प्रभाव, जल भराव, विकसित होती हरियाली तथा समुदाय की सहभागिता को रचनात्मक रूप में प्रदर्शित कर सकते हैं। जल संरक्षण से जुड़े बेहतरीन विजुअल्स न केवल जागरूकता बढ़ाएंगे, बल्कि प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिलाएंगे। फोटोग्रा...

19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी लखनऊ में उदयपुर जिले के स्काउट गाइड फहराएंगे परचम

चित्र
 19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी लखनऊ में उदयपुर जिले के स्काउट गाइड फहराएंगे परचम उदयपुर जनतंत्र की आवाज। भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में 19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी 23 से 29 नवंबर तक लखनऊ उत्तरप्रदेश में आयोजित की जा रही है। उदयपुर जिले के सी ओ स्काउट एवं उदयपुर संभाग के डिप्टी कंटीजेंट लीडर सुरेन्द्र कुमार पाण्डे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस जंबूरी का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे वही समापन समारोह के अवसर पर माननीय राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होंगी। पांडे ने बताया कि इस जंबूरी में फूड प्लाजा, झांकी प्रदर्शन, स्किलोरामा, ऐथनिक नौ,कैंप फायर,एवं विभिन्न प्रकार की स्काउट गाइड स्किल मार्च पास्ट फिजिकल डिस्प्ले लोक नृत्य लोक संस्कृति आदि की प्रतियोगिता आयोजित होगी।  प्रतियोगिताओं की तैयारी का राज्य स्तरीय राजस्थान के सम्मेलन शिविर 18 से 21 नवंबर तक राज्य प्रशिक्षण केंद्र जगतपुरा, जयपुर में चल रही है। राजस्थान प्रदेश के स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य के नेतृत्व में 21 नवंबर को  स्पेशल ट्रेन से 1652 स्काउट गाइड का...

नीमकाथाना उपखंड में निर्वाचन विभाग द्वारा एस आई आर का 80% नामांकन**

चित्र
 *नीमकाथाना उपखंड में निर्वाचन विभाग द्वारा एस आई आर का 80% नामांकन** ** निर्वाचन विभाग द्वारा परिगणना प्रपत्र में पिछली एस आई आर निर्वाचन नामावली में अपना और संबंधित रिश्तेदारों का नाम देख सकते हैं । उल्लेखनीय है कि नीमकाथाना उपखंड स्तर पर नीमकाथाना उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर नियुक्त किए गए , ब्लॉक लेवल अधिकारी यो द्वारा 80% संपूर्ण नीम का थाना में नामांकन संपूर्ण हो गया है।  यह अपने आप में एक उपलब्धि है और प्रशासन की उच्च कार्य कुशलता को दर्शाती है । रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया::सीकर नीमकाथाना राजस्थान  । शिंभू सिंह शेखावत

गांधी ग्राउंड में संभाग स्तरीय घूमर महोत्सव का आयोजन, प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत का हुआ जीवंत प्रदर्शन

चित्र
 ’काजळ टिकी लादयो ऐ माँ.... घूमर रमवा म्हें जास्याँ’’ गांधी ग्राउंड में संभाग स्तरीय घूमर महोत्सव का आयोजन, प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत का हुआ जीवंत प्रदर्शन उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी की पहल पर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के साझे में बुधवार को गाँधी ग्राउंड में भव्य घूमर महोत्सव का आयोजन हुआ। इस अवसर पर एक साथ जब सैकड़ो की संख्या में मातृ शक्ति ने रंगबिरंगी पारंपरिक पोशाकों के साथ जब घूमर नृत्य किया तो जैसे प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत जीवंत हो उठी। अलग अलग राउंड में घूमर की मधुर धुनों पर सजीव झूमते हुए प्रतिभागियों ने उपस्थित अतिथियों और दर्शकों का खूब मन मोहा, प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को किया जीवंत आयोजन ने प्रदेश की पारंपरिक पहचान और सांस्कृतिक विरासत को एक बार फिर जीवंत किया। किशोरियों से लेकर प्रौढ़ उम्र वर्ग की महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ महोत्सव में भाग लिया। पर्यटन विभाग की संयुक्त निदेशक सुनीता सरोच ने बताया कि महोत्सव में 475 से अधिक युवतियों एवं महिलाओं ने बतौर प्रतिभागी हिस्सा लेते हुए आयोजन को भव्यता प्रदान की...

सीकर के अतिरिक्त पुलिस के अधीक्षक के पद पर डॉक्टर तेजपाल सिंह ने संभाला कार्यभार

चित्र
 सीकर के अतिरिक्त पुलिस  के अधीक्षक के पद पर डॉक्टर तेजपाल सिंह ने संभाला कार्यभार । इससे इससे पूर्व डॉक्टर तेजपाल सिंह सीकर में अपनी सेवाएं दे चुके।  सीकर में फिर से पद स्थापित होने पर अधीनस्थ अधिकारियों और कार्मिकों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर तेजपाल सिंह को बधाइयां दी ।

जयपुर के गांधीनगर पुलिस थाने की एस आई रिश्वत लेते गिरफ्तार

चित्र
 *जयपुर के गांधीनगर पुलिस थाने की एस आई रिश्वत लेते गिरफ्तार *** जयपुर स्थित गांधीनगर पुलिस थाने की असी सब इंस्पेक्टर राजकुमारी 125000 रुपए की राशि के साथ एसीबी के हत्थे चढ़ी। उल्लेखनीय है कि गांधीनगर थाने की सब इंस्पेक्टर राजकुमारी एक किसी परिवादी के मुकदमे में एफ आर लगाने की आवाज में रिश्वत मांगी थी । जिसका एसीबी के जयपुर स्थित उच्चतम अधिकारियों के निर्देशन में सत्यापन करवाने के पश्चात नवगठित एसीबी की टीम ने रिश्वत 1 लाख 25000 राशि के साथ ट्रेप की गई ।

इंदिरा गांधी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की

चित्र
 इंदिरा गांधी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की उदयपुर जनतंत्र की आवाज। पूर्व प्रधानमंत्री एवं “आयरन लेडी” के नाम से सुप्रसिद्ध  इंदिरा गांधी की जयंति पर आज “रक्षाबंधन” धानमंडी स्थित कांग्रेस मीडिया सेंटर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा देश की एकता एवं अखंडता बनाए रखने की शपथ ली। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि इंदिरा गांधी का जीवन साहस, दृढ़ इच्छाशक्ति और राष्ट्रहित के प्रति अटूट समर्पण का प्रतीक था। उन्होंने देश को निर्णायक क्षणों में मजबूत नेतृत्व प्रदान किया। शर्मा ने उनके प्रमुख योगदानों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि— बैंक राष्ट्रीयकरण द्वारा देश की आर्थिक दिशा को आमजन के हितों के अनुरूप बदला। ग्रीन रेवोल्यूशन से भारत को खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर बनाने की आधारशिला रखी। 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में निर्णायक भूमिका निभाकर विश्व पटल पर भारत की ताकत स्थापित की। पोखरण परमाणु परीक्षण की रणनीतिक नींव रखकर भारत को वैश्विक शक्तियों की श्रेणी में आगे बढ़ाया। गरीबी हटाओ ...

मावली का महाविद्यालय बावजी चतुरसिंह के नाम पर हो - जोशी

चित्र
 मावली का महाविद्यालय बावजी चतुरसिंह के नाम पर हो - जोशी उदयपुर जनतंत्र की आवाज। मावली के पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर मावली के राजकीय महाविद्यालय का नामकरण लोकसंत बावजी चतुरसिंह के नाम पर करने की मांग की है।  पूर्व विधायक जोशी ने पत्र लिखा है कि बावजी चतुरसिंह ने मेवाड़ भूमि पर आध्यात्म व ज्ञान सलिला का प्रवाह किया।  उन्होंने चतुर चिंतामणि, अलख पच्चीसी, चतुर प्रकाश,  अम्बिकाष्टक, सांख्यकारिका, तत्व समास, शेष चरित, हनुमत्पंचक व तू ही अष्टक जैसे 21 से अधिक कालजयी ग्रंथों की रचना की। उन्होंने चन्द्रशेखर स्त्रोत का संस्कृत से मेवाडी में अनुवाद भी किया। इनके दो साधना स्थल नऊआ व हवा मगरी, सुखेर वर्तमान में मावली विधानसभा के अंतर्गत आते है। बावजी चतुरसिंह के नाम पर महाविद्यालय का नामकरण एक प्रतिष्ठित लोकसंत का पावन स्मरण व एक भावात्मक श्रद्धाजंलि होगी।  जोशी ने पत्र की प्रति उपमुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, सांसद् सी पी जोशी व भाजपा देहात जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली को भी भेजी है।

फूलमाली समाज दूदूपुरा शाखा के चुनाव सम्पन्न

चित्र
 फूलमाली समाज दूदूपुरा शाखा के चुनाव सम्पन्न उदयपुर जनतंत्र की आवाज। फूलमाली समाज दूदपुरा शाखा की केंद्रीय कार्यकारिणी के चुनाव टेकरी-मादड़ी लिंक रोड़ स्थित घटियावली माताजी मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुए। मतदान में 85 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव समिति छगन गढ़वान ने बताया कि उक्त मतदान के परिणाम के अनुसार अध्यक्ष पद पर गोपाल गढ़वाल, उपाध्यक्ष पद पर कुंदन माली, महासचिव पद पर एडवोकेट भंवर गढ़वाल, सह सचिव पद पर घनश्याम वातरिया, कोषाध्यक्ष पद पर दुष्यंत गढ़वाल, भंडार मंत्री पद पर लोकेश वातरिया तथा संगठन मंत्री पद पर माणक गढ़वाल निर्वाचित घोषित किए गए। उल्लेखनीय है कि द्वितीय उपाध्यक्ष (बेदला) के पद पर जमना लाल तंवर तथा सांस्कृतिक मंत्री पद पर महेश गढ़वाल निर्विरोध निर्वाचित हुए। परिणाम की घोषणे के बाद नवनविर्वाचित कार्यकारिणी को पद की शपथ दिलवाई गई। उक्त अवसर पर समाज के नारी वंदन समूह तथा फूलमाली युवा ब्रिगेड के सदस्य भारी संख्या में उपस्थित रहे। उक्त चुनाव सात वर्ष बाद सम्पन्न हुए। इस चुनाव को लेकर समाज में लम्बे समय से काफी हलचल तथा उत्साह का महौल देखा गया। ...

खाटूश्याम जन्मोत्सव 22को धूमधाम से तुलसीदास सराय मे होगा

चित्र
 खाटूश्याम जन्मोत्सव 22को धूमधाम से तुलसीदास सराय मे होगा   उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से शनिवार 22 नवम्बर को खाटूश्याम जन्मोत्सव सायंकाल 5:15 बजे से डबोक एयरपोर्ट रोड पर स्थित तुलसीदास जी की सराय मे बन रहे विशाल श्री श्याम मन्दिर प्रांगण मे भव्य रुप मे होगा। ट्रस्ट अध्यक्ष शशिकांत खेतान ने बताया कि श्याम बाबा के जन्मोत्सव के लिए अजमेर से जोहन अजमेरी को विशेष आमंत्रित किया है। इसी प्रकार देश के कोने कोने मे उदयपुर का नाम रोशन करने वाली केमिता राठौड, अंजलि चिराग आचार्य भी जन्मोत्सव के भजनो से आनंदित करेगें।  कवर्ड हाल को अनिल वैद सजाकर अन्तिम रुप देने मे जुटे है, तो रगं बिरंगी लाईटो से हरि भाई चमकायेगें। फूलमालाओ से बाबा का दरबार जयपुर के साँवरिया डेकोरेटर सजाकर श्रृंगार करेंगे। संगतकार नीमच से उमेश म्यूजिकल ग्रुप का दल आ रहा है। खेतान के अनुसार पाण्डाल को खिलोने गुब्बारो से सजायेगें। दरबार के समक्ष तीन मंजिला मिल्क कैक, बाजरे के खिचडा के साथ छप्पन भोग प्रसाद धराया जायेगा। सभी भक्त दीपक व छोटी प्लेट लेकर आयेगें, जो आरती ...

संरक्षित रेल संचालन के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय पर विशेष संरक्षा एवं कार्य समीक्षा बैठक का आयोजन* *महाप्रबंधक, श्री अमिताभ ने की कार्य की समीक्षा* *संरक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को किया पुरस्कृत*

चित्र
 *संरक्षित रेल संचालन के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय पर विशेष संरक्षा एवं कार्य समीक्षा बैठक का आयोजन* *महाप्रबंधक, श्री अमिताभ ने की कार्य की समीक्षा* *संरक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को किया पुरस्कृत* श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे की अध्यक्षता में प्रधान कार्यालय में दिनांक 19.11.2025 को उत्तर पश्चिम रेलवे पर कार्य विशेष संरक्षा एवं कार्य समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संरक्षा ,कार्य निष्पादन, निर्माण कार्य, पूंजीगत आय, रेलवे ट्रैक की फेसिंग, समपार फाटक को बंद करने, यात्री सुविधाएं तथा आय बढ़ाने इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई।  बैठक में श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस वित्त वर्ष के प्रथम 6 माह में उत्तर पश्चिम रेलवे का कार्य निष्पादन उत्कृष्ट रहा है और सामंजस्य और समन्वय के साथ कार्य कर सभी कार्यों को लक्ष्यानुसार करने पर ध्यान देना है। इसके साथ ही उन्होंने निर्माण परियोजनाओं और यात्री सुविधाओं के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करना है। श्री अमिताभ ने संरक्षा को प्राथमिकता पर रखते हुए सत...

सिंगोद खुर्द में 70 वर्ष पुराने श्मशान भूमि रास्ता का विवाद सुलझा दोनों पक्षों की सहमति से राजस्व विभाग ने खुलवाया रास्ता जेसीबी से हटवाई गई तारबंदी, ग्रामीणों में संतोष

चित्र
 सिंगोद खुर्द में 70 वर्ष पुराने श्मशान भूमि रास्ता का विवाद सुलझा दोनों पक्षों की सहमति से राजस्व विभाग ने खुलवाया रास्ता जेसीबी से हटवाई गई तारबंदी, ग्रामीणों में संतोष चौमू .ग्राम पंचायत सिंगोद खुर्द में श्मशान भूमि तक जाने वाले लगभग 70 वर्ष पुराने रास्ता के विवाद का बुधवार को प्रशासनिक हस्तक्षेप और दोनों पक्षों की सहमति से पटाक्षेप हो गया। राजस्व विभाग की टीम गोविंदगढ़ थाना पुलिस मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और बंद पड़े रास्ते को जेसीबी की सहायता से खुलवाया। नायब तहसीलदार गोविंदगढ़ के आदेश पर गैर मुमकिन रास्ता के खसरा संख्या 2680, 1233, 2685, 2682/1269, 2684/1289, 2686/1290 व 2690/2634 सहित श्मशान भूमि तक पहुंचने वाले सार्वजनिक रास्ते को खोलने की कार्रवाई की गई। राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार यह रास्ता लगभग 13 फीट चौड़ा और 500 मीटर लंबा है।मौके पर तारबंदी हटाने तथा मार्ग को समतल कराने का कार्य भी करवाया गया, साथ ही स्थानीय ग्रामीणों ने भी सहयोग किया। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार सुरेश देवत, सिंगोद खुर्द गिरदावर माया देवी, गोविंदगढ़ गिरदावर कमल यादव, सिंगोद खुर्द हल्का पटवारी सु...

इनोविस्टा 2025” विज्ञान प्रदर्शनी का सफल आयोजन

चित्र
 इनोविस्टा 2025” विज्ञान प्रदर्शनी का सफल आयोजन   उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर में 19 नवंबर को “ इनोविस्टा 2025” विज्ञान प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ, जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती निवृत्ति कुमारी मेवाड़ रहीं, जिन्होंने प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मॉडलों और उनकी वैज्ञानिक सोच की सराहना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेन्द्र कटारे ने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, शोध कौशल, नवाचार तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता विकसित करना है। प्रदर्शनी के निर्णायक मंडल में डॉ.सुनील दुबे तथा डॉ.सुषमा जैन शामिल रहे। दोनों निर्णायकों ने छात्रों के मॉडलों का नवाचार, तकनीकी समझ, प्रस्तुतीकरण, ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण जागरूकता, जैव-संसाधन प्रबंधन एवं समस्या-समाधान कौशल के आधार पर विस्तृत मूल्यांकन किया। प्रदर्शनी में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने वायु-शुद्धिकरण तकनीक, जल संरक्षण, सौर ऊर्जा समाधान, कचरा प्...

हिन्दुस्तान जिं़क की एकीकृत वार्षिक रिपोर्ट वित्त वर्ष 25 को एलएसीपी स्पॉटलाइट अवार्ड्स में ‘प्लैटिनम वर्ल्डवाइड’ पुरस्कार

चित्र
 हिन्दुस्तान जिं़क की एकीकृत वार्षिक रिपोर्ट वित्त वर्ष 25 को एलएसीपी स्पॉटलाइट अवार्ड्स में ‘प्लैटिनम वर्ल्डवाइड’ पुरस्कार भारत में पहली रैंक और ग्लोबल टॉप 10 में एकमात्र भारतीय कंपनी बनी उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। विश्व की सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक और विश्व स्तर पर शीर्ष पाँच चाँदी उत्पादकों में से एक, हिन्दुस्तान जिं़क ने एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि हासिल की है। कंपनी की इंटीग्रेटेड एनुअल रिपोर्ट वित्त वर्ष 25 को प्रतिष्ठित लीग ऑफ अमेरिकन कम्युनिकेशंस प्रोफेशनल्स, स्पॉटलाइट अवार्ड्स 2025 में 1-10 बिलियन डालर रेवेन्यू कैटेगरी में प्लैटिनम विनर वर्ल्डवाइड के रूप में मान्यता मिली है। कंपनी ने भारत में पहला स्थान और वैश्विक स्तर पर 6वां स्थान हासिल किया, जिससे यह इस वर्ष ग्लोबल टॉप 10 में जगह बनाने वाली एकमात्र भारतीय कंपनी बन गई है। हिन्दुस्तान जिं़क की इंटीग्रेटेड एनुअल रिपोर्ट वित्त वर्ष 25 को अपनी स्पष्ट प्रस्तुति, आधुनिक डिजाइन और संदेश की स्पष्टता के लिए सराहा गया, जिसने 100 में से 99 का उत्कृष्ट स्कोर अर्जित किया, जो इस वर्ष सभी श्रेणियों में उच्चतम स...

नीमकाथाना के निजी शिक्षण संस्थान सेम स्कूल द्वारा विद्यार्थियों द्वारा एकत्रित राशि गौशाला छावनी नीमकाथाना को भेंट की गई

 *नीमकाथाना के निजी शिक्षण संस्थान सेम स्कूल द्वारा विद्यार्थियों द्वारा एकत्रित राशि गौशाला छावनी नीमकाथाना को भेंट की गई***** नीमकाथाना के सेम स्कूल में विद्यालय विद्यार्थियों द्वारा गायों के संरक्षण के लिए एकत्रित की गई सहयोग राशि प्रांतीय गौशाला छावनी नीम का थाना को भेंट की गई।  गौशाला से प्रहलाद जी का चंचल संरक्षक , पंकज भारद्वाज उपाध्यक्ष ,अभिषेक मोदी कोषाध्यक्ष का स्वागत बाल किशन जी , मनीष जी, जितेंद्र जी द्वारा माल्यार्पण कर किया गया । आगंतुकों ने नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा अपनी पॉकेट मनी में से सहयोग राशि एकत्रित करने के प्रयास की  सराहना की ,और गाय के महत्व और उसके संरक्षण के विषय को विद्यार्थियों के सामने रखा गया । विद्यालय में सामाजिक समरसता व संस्कृति संवर्धन की गतिविधियां निरंतर होती रहती है । विद्यालय के निदेशक के पी सिंह , प्रधानाचार्य वरुण प्रताप सिंह , नीतू सिंह राठौड़ ,उप प्रधानाचार्य , सुमन कंवर समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों की उपस्थिति में नीम का थाना की प्रांतीय गौशाला छावनी को रुपए 11000 की सहयोग राशि भेंट  की गई । रिपोर्टर :: वॉइस...

सामोद खेड़ापति धाम के महामंडलेश्वर प्रेमदास महाराज का देवलोक गमन

चित्र
 *सामोद खेड़ापति धाम के महामंडलेश्वर प्रेमदास महाराज का देवलोक गमन ****** (चौंमू )सामोद स्थित प्राचीन खेड़ापति धाम के महामंडलेश्वर प्रेमदास महाराज का देवलोक गमन दिनांक 14 11 25 को हो गया। महाराज लंबे समय से बीमार चल रहे थे खेड़ापति धाम चौंमू सामोद आश्रम में ली अंतिम सांस। महामंडलेश्वर प्रेमदास महाराज के अंतिम दर्शन के लिए आज दिन भर भक्तजन और श्रद्धालु पहुंचेंगे आश्रम।  कल सुबह 7:00 बजे 15 . 11 . 25 को खेड़ापति आश्रम से सामोद के प्रमुख मार्गो से निकली जाएगी ।अंतिम दर्शन यात्रा और सामोद के ही खेड़ापति धाम में ही अंतिम दर्शन यात्रा पश्चात, पंचतत्व में होंगे विलीन।  महामंडलेश्वर प्रेमदास महाराज की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में अनेक महामंडलेश्वर और संत जन तथा सनातन धर्मी ,भक्तजन शामिल रहे।  मुख्य रूप से रैवासा पीठाधीश्वर महाराज श्री श्री राजेंद्र दास महाराज भी दिव्य संत की अंतिम यात्रा दर्शन एवं पंच तत्व में विलीन होने तक उपस्थित रहे । रिपोर्टर:: वॉइस ऑफ़ मीडिया::राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

उत्तर पश्चिम रेलवे की राजस्व प्राप्ति में अभूतपूर्व उपलब्धि*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे की राजस्व प्राप्ति में अभूतपूर्व उपलब्धि* *वित्त वर्ष 2025-26 में अक्टूबर माह तक प्राप्त किया 4780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड  राजस्व* उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2025 -26 में अक्टूबर माह तक उत्कृष्ट वित्तीय प्रदर्शन करते हुए 4780 करोड़ रुपए का आरंभिक सकल राजस्व प्राप्त किया है जो पिछले वित्त वर्ष 2024 -25 में  इसी अवधि (अप्रैल से अक्टूबर) में प्राप्त राजस्व 4646 करोड़ रुपए से लगभग 3 प्रतिशत अधिक है। यह उपलब्धि उत्तर पश्चिम रेलवे के इतिहास में एक मील का पत्थर है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार महाप्रबंधक श्री अमिताभ के दिशा-निर्देश में उत्तर पश्चिम रेलवे अपने आय में निरंतर वृद्धि प्राप्त कर रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मंडलों पर बिजनेस डेवलेपमेंट यूनिट्स का गठन किया गया है जो मालभाडा और पार्सल आय बढ़ाने के लिए व्यापारियों के साथ बैठक कर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने का कार्य कर रहे हैं। साथ ही   विशेष ट्रेनों के संचालन, फेरो में बढ़ोतरी और डिब्बों के बढ़ोतरी करने से यात्री भार में भी बढ़ोतरी हुई है। उत...