सिंगोद खुर्द में 70 वर्ष पुराने श्मशान भूमि रास्ता का विवाद सुलझा दोनों पक्षों की सहमति से राजस्व विभाग ने खुलवाया रास्ता जेसीबी से हटवाई गई तारबंदी, ग्रामीणों में संतोष

 सिंगोद खुर्द में 70 वर्ष पुराने श्मशान भूमि रास्ता का विवाद सुलझा


दोनों पक्षों की सहमति से राजस्व विभाग ने खुलवाया रास्ता


जेसीबी से हटवाई गई तारबंदी, ग्रामीणों में संतोष





चौमू .ग्राम पंचायत सिंगोद खुर्द में श्मशान भूमि तक जाने वाले लगभग 70 वर्ष पुराने रास्ता के विवाद का बुधवार को प्रशासनिक हस्तक्षेप और दोनों पक्षों की सहमति से पटाक्षेप हो गया। राजस्व विभाग की टीम गोविंदगढ़ थाना पुलिस मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और बंद पड़े रास्ते को जेसीबी की सहायता से खुलवाया। नायब तहसीलदार गोविंदगढ़ के आदेश पर गैर मुमकिन रास्ता के खसरा संख्या 2680, 1233, 2685, 2682/1269, 2684/1289, 2686/1290 व 2690/2634 सहित श्मशान भूमि तक पहुंचने वाले सार्वजनिक रास्ते को खोलने की कार्रवाई की गई। राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार यह रास्ता लगभग 13 फीट चौड़ा और 500 मीटर लंबा है।मौके पर तारबंदी हटाने तथा मार्ग को समतल कराने का कार्य भी करवाया गया, साथ ही स्थानीय ग्रामीणों ने भी सहयोग किया। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार सुरेश देवत, सिंगोद खुर्द गिरदावर माया देवी, गोविंदगढ़ गिरदावर कमल यादव, सिंगोद खुर्द हल्का पटवारी सुमन परसोया, अनंतपुरा–चिमनपुरा पटवारी गिरधारी मीणा सहित राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही। पूर्व सरपंच त्रिलोक लोछीब ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर सहमति बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि यह मार्ग लंबे समय से श्मशान भूमि के लिए सार्वजनिक रास्ता रहा है, लेकिन विवाद के चलते बंद हो गया था। वर्ष 2023 में सरपंच सिंगोद खुर्द एवं समस्त ग्रामवासीयो ने राजस्व धारा 251(क) के तहत उपखंड अधिकारी चौमू के समक्ष आवेदन दिया था। रास्ता खुलने पर मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने प्रशासन और राजस्व विभाग का आभार जताते हुए कहा कि इससे अंतिम संस्कार के लिए जाने वाले लोगों को अब राहत मिलेगी। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी रामबाबू शर्मा जगदीश प्रधान श्रीनारायण घोंसलिया 

गोर्वधन चोपड़ा,मदन सिमदवाल  चन्द्रशेखर बाकोलिया चमनलाल झींगोनिया योगेश पारीक चेतन पारीक  शांतिलाल वर्मा रामस्वरूप यादव  मुकेश बाकोलिया वार्डपंच प्रतिनिधि  रमेश सेठी वार्डपंच प्रभू यादव  मुकेश यादव  अशोक कुमार रेगर भूरामल रेगर युवा नेता सीएम यादव जीवणराम रेगर रघुवीर वर्मा रुपेश वर्मा प्रवीण बाकोलिया सहित अनेक लोग उपस्थित थे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई