खाटूश्याम जन्मोत्सव 22को धूमधाम से तुलसीदास सराय मे होगा
खाटूश्याम जन्मोत्सव 22को धूमधाम से तुलसीदास सराय मे होगा
उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से शनिवार 22 नवम्बर को खाटूश्याम जन्मोत्सव सायंकाल 5:15 बजे से डबोक एयरपोर्ट रोड पर स्थित तुलसीदास जी की सराय मे बन रहे विशाल श्री श्याम मन्दिर प्रांगण मे भव्य रुप मे होगा। ट्रस्ट अध्यक्ष शशिकांत खेतान ने बताया कि श्याम बाबा के जन्मोत्सव के लिए अजमेर से जोहन अजमेरी को विशेष आमंत्रित किया है। इसी प्रकार देश के कोने कोने मे उदयपुर का नाम रोशन करने वाली केमिता राठौड, अंजलि चिराग आचार्य भी जन्मोत्सव के भजनो से आनंदित करेगें।
कवर्ड हाल को अनिल वैद सजाकर अन्तिम रुप देने मे जुटे है, तो रगं बिरंगी लाईटो से हरि भाई चमकायेगें। फूलमालाओ से बाबा का दरबार जयपुर के साँवरिया डेकोरेटर सजाकर श्रृंगार करेंगे। संगतकार नीमच से उमेश म्यूजिकल ग्रुप का दल आ रहा है। खेतान के अनुसार पाण्डाल को खिलोने गुब्बारो से सजायेगें। दरबार के समक्ष तीन मंजिला मिल्क कैक, बाजरे के खिचडा के साथ छप्पन भोग प्रसाद धराया जायेगा। सभी भक्त दीपक व छोटी प्लेट लेकर आयेगें, जो आरती के समय दीपक जगा कर एक साथ आरती करेगें।उसी समय मन्दिर प्रांगण मे भव्य आतिशबाज़ी के सुन्दर नजारे देखने के साथ भण्डारा प्रारंभ हो जायेगा।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें