जयपुर के गांधीनगर पुलिस थाने की एस आई रिश्वत लेते गिरफ्तार
*जयपुर के गांधीनगर पुलिस थाने की एस आई रिश्वत लेते गिरफ्तार
***
जयपुर स्थित गांधीनगर पुलिस थाने की असी सब इंस्पेक्टर राजकुमारी 125000 रुपए की राशि के साथ एसीबी के हत्थे चढ़ी।
उल्लेखनीय है कि गांधीनगर थाने की सब इंस्पेक्टर राजकुमारी एक किसी परिवादी के मुकदमे में एफ आर लगाने की आवाज में रिश्वत मांगी थी । जिसका एसीबी के जयपुर स्थित उच्चतम अधिकारियों के निर्देशन में सत्यापन करवाने के पश्चात नवगठित एसीबी की टीम ने रिश्वत 1 लाख 25000 राशि के साथ ट्रेप की गई ।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें