मावली का महाविद्यालय बावजी चतुरसिंह के नाम पर हो - जोशी
मावली का महाविद्यालय बावजी चतुरसिंह के नाम पर हो - जोशी
उदयपुर जनतंत्र की आवाज। मावली के पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर मावली के राजकीय महाविद्यालय का नामकरण लोकसंत बावजी चतुरसिंह के नाम पर करने की मांग की है।
पूर्व विधायक जोशी ने पत्र लिखा है कि बावजी चतुरसिंह ने मेवाड़ भूमि पर आध्यात्म व ज्ञान सलिला का प्रवाह किया। उन्होंने चतुर चिंतामणि, अलख पच्चीसी, चतुर प्रकाश, अम्बिकाष्टक, सांख्यकारिका, तत्व समास, शेष चरित, हनुमत्पंचक व तू ही अष्टक जैसे 21 से अधिक कालजयी ग्रंथों की रचना की। उन्होंने चन्द्रशेखर स्त्रोत का संस्कृत से मेवाडी में अनुवाद भी किया। इनके दो साधना स्थल नऊआ व हवा मगरी, सुखेर वर्तमान में मावली विधानसभा के अंतर्गत आते है। बावजी चतुरसिंह के नाम पर महाविद्यालय का नामकरण एक प्रतिष्ठित लोकसंत का पावन स्मरण व एक भावात्मक श्रद्धाजंलि होगी।
जोशी ने पत्र की प्रति उपमुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, सांसद् सी पी जोशी व भाजपा देहात जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली को भी भेजी है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें