प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया भारतीय रेल की 1600 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण*

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया भारतीय रेल की 1600 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण* *• झूसी-प्रयागराज दोहरीकरण और विद्युतीकरण जिसमें गंगा नदी पर महत्वपूर्ण पुल (वाराणसी-प्रयागराज दोहरीकरण का हिस्सा)* *• महाकुंभ को समर्पित प्रयागराज क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर 7 रोड ओवर ब्रिज – 375 करोड़ रुपये* *• महाकुंभ को समर्पित प्रयागराज क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर 3 रोड अंडर ब्रिज- 40 करोड़ रुपये* *• महाकुंभ को समर्पित प्रयागराज क्षेत्र में 07 विभिन्न स्थानों पर यात्री सुविधा कार्य- 226 करोड़ रुपये* *• प्रयागराज जंक्शन की इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग – 88 करोड़ रुपये* *• फाफामऊ, प्रयाग, नैनी, सूबेदारगंज, झूसी, प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर द्वितीय प्रवेश द्वार का विकास कार्य 30 करोड़ रुपये* आज दिनांक 13.12 2024 को प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया 5500 करोड़ की 167 परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण किया| इसी क्रम में उन्होंने भारतीय रेल की 1600 करोड़ की अधिक की परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण किया| इसके तहत झूंसी-प्रयागराज लाइन के दोहरीकरण और विद्युती...