संदेश

दिसंबर 13, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया भारतीय रेल की 1600 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण*

चित्र
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया भारतीय रेल की 1600 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण* *• झूसी-प्रयागराज दोहरीकरण और विद्युतीकरण जिसमें गंगा नदी पर महत्वपूर्ण पुल (वाराणसी-प्रयागराज दोहरीकरण का हिस्सा)*  *• महाकुंभ को समर्पित प्रयागराज क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर 7 रोड ओवर ब्रिज – 375 करोड़ रुपये* *• महाकुंभ को समर्पित प्रयागराज क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर 3 रोड अंडर ब्रिज- 40 करोड़ रुपये* *• महाकुंभ को समर्पित प्रयागराज क्षेत्र में 07 विभिन्न स्थानों पर यात्री सुविधा कार्य- 226 करोड़ रुपये* *• प्रयागराज जंक्शन की इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग – 88 करोड़ रुपये* *• फाफामऊ, प्रयाग, नैनी, सूबेदारगंज, झूसी, प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर द्वितीय प्रवेश द्वार का विकास कार्य 30 करोड़ रुपये*  आज दिनांक 13.12 2024 को प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया 5500 करोड़ की 167 परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण किया| इसी क्रम में उन्होंने भारतीय रेल की 1600 करोड़ की अधिक की परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण किया|  इसके तहत झूंसी-प्रयागराज लाइन के दोहरीकरण और विद्युती...

चोमू की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाकर

चित्र
 शिवसिंहपुरा जिला जयपुर मोहित सेन पुत्र शंकर लाल सेन ने पत्रकार जनतंत्र की आवाज विनोद शर्मा चोमू की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाकर अपना जन्मदिन मनाया इनकी देखभाल के लिए माता सुमन देवी बहन तनु और पूजा करेंगे

राज्यसभा सांसद नीरज डांगी कल पाली जिले के देसूरी पंचायत समिति के ग्राम पंचायत घाणेराव आयेंगे

चित्र
 पाली से खबर (दिनेश मेघवाल) राज्यसभा सांसद नीरज डांगी कल पाली जिले के देसूरी पंचायत समिति के ग्राम पंचायत घाणेराव आयेंगे  पंचायत समिति देसूरी में ग्राम पंचायत घाणेराव में दिनांक 14 दिसंबर 2024 को घाणेराव पंचायत की न्यू बिल्डिंग व स्टेडियम एवं महाराणा प्रताप स्टैचू का करेंगे उद्घाटन, पूर्व सरपंच चंद्रशेखर मेवाड़ा द्वारा पंचायत हैडक्वाटर पर अनेकों कार्यों का उद्घाटन समारोह पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा  मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद नीरज डांगी करेंगे शिरकत  पाली सांसद पी.पी चौधरी, बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत भामाशाह और पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, पाली विधायक भीमराव भाटी, बाली विधानसभा भामाशाह और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ठाकुर अभिमन्यु सिंह फालना, देसूरी प्रधान संगीता राजपुरोहित, वर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष सुशीला गौड़, बाली ब्लॉक अध्यक्ष यशपाल सिंह राजपुरोहित सहित कई नेता कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, कल 14 दिसंबर 2024 को समय प्रातः 10:00 बजे होगा कार्यक्रम

राजस्व, उपनिवेशन और सैनिक कल्याण राज्यमंत्री श्री विजय सिंह ने किया ‘जिला विकास प्रदर्शनी’ का अवलोकन

चित्र
 राजस्व, उपनिवेशन और सैनिक कल्याण राज्यमंत्री श्री विजय सिंह ने किया ‘जिला विकास प्रदर्शनी’ का अवलोकन मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हर वर्ग का कल्याण हुआ सुनिश्चित : राज्यमंत्री विजय सिंह जिले में पेयजल, सड़क, बिजली सहित हर क्षेत्र में हुई उल्लेखनीय प्रगति : राज्यमंत्री विजय सिंह राजसमंद, 13 दिसंबर, पुष्पा सोनी माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में जनकल्याणकारी राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को सूचना केंद्र में आयोजित भव्य सात दिवसीय जिला विकास प्रदर्शनी का अवलोकन राजस्व, उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण विभाग के राज्यमंत्री श्री विजय सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने जिला विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया, जिसे सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा प्रकाशित किया गया है।  प्रदर्शनी के दौरान जिला प्रमुख रतनी देवी चौधरी, समाजसेवी माधव जाट सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने उपस्थित होकर जिले में हुए विकास कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक निदेशक आईएएस राजेन्द्र कुमार वर्मा...

राजस्थान पशु पालन विभाग, करौली के कार्यालय में कर्मचारी का सर्विस रिकॉर्ड गायब किया

चित्र
 राजस्थान पशु पालन विभाग, करौली के कार्यालय में कर्मचारी का सर्विस रिकॉर्ड गायब किया -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। करौली संयुक्त निदेशक, पशु पालन विभाग में जबरदस्त घोटाले और सर्विस रिकॉर्ड ( सर्विस बुक और सर्विस फाइल) आन रिकॉर्ड कैलाश चंद्र कौशिक कर्मचारी की आर.टी.आई. तहत् एक प्रति जारी करने के बाद भी, कोई चार्ज में एक क्लिर्क ने दूसरे क्लिर्क को चार्ज लेते- देते, किसी भी सूची में इंद्राज नहीं किया जाकर नो- डूज सेवा निवृत्ति पर जाने बाले कर्मी को मिली भगत में दी गयी! किसी कर्मचारी के भविष्य को खतरे में डालने और कार्यालय लापरबाही बरतने में कमी नहीं रखी है। अभी कर्मचारी के संज्ञान में आने पर अवगत कराने पर भी विभाग द्वारा रिकॉर्ड ना हस्त्तगत होने और उपलब्ध कराने की कार्यबाही की जाकर सूचना दी गई है! पत्रकार जानकारी चाहने पर भी छुपाया जाता रहा है। राज्य सरकार और निदेशक महोदय एवं विभागीय वरिष्ठ अधिकारी न्याय देने हेतु संज्ञान लेंगे।

राज्य सरकार के आदेशों की अवमानना कर, आर्थिक प्रताडना में अग्रसर पशु पालन विभाग के काले कारनामे

चित्र
 राज्य सरकार के आदेशों की अवमानना कर, आर्थिक प्रताडना में अग्रसर पशु पालन विभाग के काले कारनामे-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। राज्य के पशु पालन विभाग में बिगत वर्षों में नियमों को तक में रख कर मनमानी हाबी रही है! कभी पूर्व में इस विभाग के काले कारनामे नज़र अंदाज़ किये जाते रहे हैं? राज्य सरकार के वित्त विभाग के आदेशों के उपरांत भी सर्विस रिकॉर्ड होते हुए भी कोई वेतन फिक्सेशन कर नवीन वेतनमान से वेतन नियमानुसार भुगतान नहीं किया जा कर आर्थिक क्षति जान बूझकर कर्मचारी को दी गई। आखिर कौन जिम्मेदार हैं?  उनकी सुरा, सुंदरी, पार्टी की जाती हैं और सही कर्मिओं को पीड़ा पहुँचाई जाती हैं, क्या अब न्याय प्रिय सरकार में, वृद्धावस्था में उत्तम और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए समस्त भुगतान और पेंशन की जीवन यापन हेतु मुख्यमंत्री जी व्यवस्था देंगे।