संदेश

मार्च 15, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

12वीं कक्षा की छात्राओं को विदाई दी

चित्र
 12वीं कक्षा की छात्राओं को विदाई दी पाटन।(के के धांधेला):-कस्बे में स्थित श्रीमती जमुना देवी बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित हुआ जिसमें 11वीं कक्षा की छात्राओं द्वारा 12वीं कक्षा की कला वर्ग, विज्ञान वर्ग व एग्रीकल्चर वर्ग की छात्राओं को भावभीनी विदाई दी। संस्था प्रधान महावीर प्रसाद मीणा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा के समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए जो प्रश्न आपको आ रहे हैं पहले उनका जवाब लिखना चाहिए बाद में अन्य प्रश्नों का उत्तर देना चाहिए जिससे आपको अच्छे नंबर मिल सके। परीक्षा के दौरान कभी भी डिप्रेशन में नहीं आना चाहिए तथा पढ़ाई का शेड्यूल बना कर पढ़ाई करनी चाहिए आदि महत्वपूर्ण टिप्स बताए। विदाई समारोह के मुख्य अतिथि शिव कुमार चौधरी व समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार हरिकिशन सिंह ने की। एवं उपाध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने की। छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुति देकर आगंतुकों का मन मोह लिया। विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाली छात्राओं एवं बस के चालको को सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय व...

*सांगोद ब्लॉक की ग्राम पंचायत खजूरी के ग्रामीण तरस रहे पिने के पानी के लिए नही टपक रहा नलों में पानी*

चित्र
 *सांगोद ब्लॉक की ग्राम पंचायत खजूरी के ग्रामीण तरस रहे पिने के पानी के लिए नही टपक रहा नलों में पानी* *देश को आजाद हुए इतने साल हो गए फिर भी ग्रामीणों को नही मिल रहा पीने का पानी* *ग्राम पंचायत खजूरी में पिछले वर्ष जलदाय विभाग से पिसाहेड़ा ओर आमली के बिच* *जल जीवन मिशन योजना से तीन करोड़ चालीस लाख की लागत से पानी की टंकी बनाई गई है जिस से आमली झाड़ व पिसाहेड़ा में पानी की सप्लाई दी गई है और दोनो गाँवो में ग्राम पंचायत के माध्यम से नल कनेक्शन भी दे दिए है गाँव वालों को कुछ दिनों से सुचारू रूप से पानी की सप्लाई मिल रही थी नलों पर अब शासन, व प्रशासन की किच्छा तानी की सजा भुगत रहे सीधे सादे ग्राम वासी* *सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश सुमन ने बताया कि अभी ग्रामीण क्षेत्र में खेती का कार्य फसल कटाई का भरपुर मात्रा में चल रहा है और हर परिवार में रोज तीन से चार सौ लीटर पानी की जरूरत होती है ऐसे वक्त में नलों में पानी नही आना गाँव वालों के लिए बहुत बड़ी मुशिबत हो गई है और गांव में वर्तमान समय मे पानी का कोई स्रोत नही है ऐसे में दूर दराज खेतों की ट्यूबेल से पानी लाने के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है ...

पुनीत कार्य में संपूर्ण परिवार की सहभागिता रही

चित्र
 आज दिनांक 15मार्च को पचलंगी गाँव के निवासी ठा. सा. श्री भँवर सिंह जी शेखावत (भू.पू. प्रबंधक आरटीडीसी ) के पौत्र भँवर यश शेखावत ने अपने जन्मदिन पर उनकी प्रेरणा से पौधारोपण का पुनीत कार्य किया एवम् इस पुनीत कार्य में संपूर्ण परिवार की सहभागिता रही

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई कुशलगढ़ की बैठक माता मगरी परिसर मैं संपन्न हुई

चित्र
 *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई कुशलगढ़ की बैठक माता मगरी परिसर मैं संपन्न हुई , जिसमें आगामी 20 मार्च 2023 को होने जा रहे जिला सम्मेलन की तैयारियों को लेकर चर्चा की एवं कुशलगढ़,सज्जनगढ़ से अधिक से अधिक युवाओं को ले जाने का लक्ष्य रखा तथा जिला सहसंयोजक कान्तिलाल गरासिया ने कुशलगढ़ नगर की कार्यकारिणी की घोषणा की नगर मंत्री आयुष पिठाया, सह मंत्री क्रिश राव, रोहित भोई, मीडिया प्रमुख यश कलाल, सम्पर्क प्रमुख रोहित प्रजापत, सह प्रमुख गर्व के नाम की घोषणा की इस अवसर पर छात्र संघ उपाध्यक्ष नेहा राव जीजीटीयू एमबीडी कॉलेज छात्र संघ उपाध्यक्ष सुषमा राणा , शिवांगी राव,देवी सिंह कटारा, कमल कटारा, तहसील संयोजक प्रकाश मई डा, कॉलेज ईकाई अध्यक्ष अश्विन डामोर, उपाध्यक्ष पिंटेश देवदा, तहसील सह संयोजक भूपेंद्र लबाना, मीडिया प्रमुख हितेष डामोर,मुकेश अड़, सचिन, विजय हटीला, विजय भोई, शुभम्, रोहित, रोनक पंचाल, निलेश मई डा, विशाल राणा, मानस पीठाया,रवि, प्रेम, सुमित भोई, दीपक, अजय भोई, सुनीता भाभर, पूजा, निरमा, उषा देवदा, निरमा रावत आदि उपस्थित थे।।*

मूवी -द सिंन्धी फाइल्स (दर्द से कामयाबी तक का सफर)

चित्र
 *मूवी -द सिंन्धी फाइल्स (दर्द से कामयाबी तक का सफर) * चेटीचण्ड पखवाड़े के अंतर्गत चल रहें कार्यक्रमों में बुधवार को चेटीचण्ड सिंन्धी मेला समिति महानगर जयपुर और बीइंग सिंन्धी फाउंडेशन (SPL)के सयुंक्त तत्वाधान में जवाहर कला केन्द्र सभागार में सिंन्धी मूवी द सिंन्धी फाइल्स दिखाई गयी। मूवी में समाज के कई पंचायते, संस्थाए व व्यापार मण्डल, मातृशक्ति,प्रतिष्ठित व गणमान्य लोग पहुँचे। मूवी में दर्द से सिंन्धी समाज की कामयाबी के बारे दिखाया गया। मूवी में यह भी दिखाया गया की सिन्धु संस्कृति की जड़े सिन्धु घाटी की सभ्यता से जुडी हुई हैं और सिंन्धी सभ्यता विश्व की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से प्रमुख सभ्यता हैं। मूवी देख कर समाज के सभी महानुभाव को अपने सिंन्धी होने पर गर्व महसूस हुआ। सभागार में "आयोलाल -झूलेलाल " के नारे गुंजने लगे। मूवी के विराम अवधि में संयोजक सुनील पारवानी और उनकी टीम SPL द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था भी की गयी। चेटी चण्ड मेला समिति के अध्यक्ष छबलदास और पंकज रायचन्दानी ने SPL की पूरी टीम का धन्यवाद किया और उन्हें सम्मानित भी किया गया। संसदीय सचिव अमरलाल गुरबानी, राकेश कृपला...

भावण्डा गांव में कालका माता जी के मंदिर में चल रही साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा

चित्र
खींवसर तहसील (नागौर जिला) के भावण्डा गांव में कालका माता जी के मंदिर में चल रही साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा के आज छठे दिवस के अवसर आज श्रीमद्भागवत कथा में वर्णन में कथा वाचक पं•रामकिशोर दाधिच(काजू) ने अपने श्रीमुख से भगवान श्रीकृष्ण के अनमोल शब्दों को प्रकटीकरण करते हुए बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने असुरनी पुतना का उद्धार किया वह तृष्णा वर्त वह अनेकों असुरों का उद्धार किया वह गिरीराज पर्वत एवं चिरहरण की कथा सुनाई और पं• रामकिशोर दाधिच ने कहा कि भगवान अपने भक्तों के वश में होते हैं और जब जब भारत भूमि पर असुरी शक्तियां बढ़ती है तब तब भगवान धर्म की स्थापना करनें के लिए और अपने भक्तों की रक्षा करने के लिए पृथ्वी पर अवतार लेते हैं पं• रामकिशोर दाधिच ने कहा भगवान के उपर अटुट विश्वास रखना चाहिए पं• रामकिशोर दाधिच ने कहा कि शास्त्रों में पिता को आकाश तथा माता को पृथ्वी के समान माना गया है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को माता पिता की सेवा करनी चाहिए गौमाता की सेवा करनी चाहिए घर आएं हुए संत महात्मा एवं मेहमानों का आदर सत्कार करना चाहिए भूखे को भोजन एवं प्यासे को पानी पिलाना चाहिए पंडित रामकिशोर दाधिच ने...

शेखावाटी की कुलदेवी जीण माता का मेला 22 मार्च से

चित्र
 सीकर शेखावाटी की कुलदेवी जीण माता का मेला 22 मार्च से दर्शनों के लिए बनाई जाएगी एक और अतिरिक्त लाइन, 100 CCTV कैमरों से रखी जाएगी निगरानी, 800 पुलिसकर्मी संभालेंगे मेले की कमान, ड्रोन से कराई जाएगी निगरानी, शराब, डीजे, पशु बलि, व पॉलिथीन पर रहेगा प्रतिबंध, 10 फीट से ऊंचे निशान लेकर जाने पर नहीं मिलेगा प्रवेश

संत सामगम और सांस्कृतिक संध्या का शानदार आयोजन*

चित्र
 *संत सामगम और सांस्कृतिक संध्या का शानदार आयोजन* वरुणातार भगवान श्री झूलेलाल जी जन्मोत्सव में चेटीचण्ड पखवाड़ा बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा हैं, जिससे जयपुर का सिंन्धी समाज भगवान झूलेलाल की भक्ति में झूलेलालमय हो गया हैं।चेटीचण्ड पखवाड़े के अंतर्गत चेटीचण्ड सिंधी मेला समिति महानगर जयपुर और पूज्य सिंधी पंचायत मुरलीपुरा स्कीम की ओर से केडिया पैलेस, मुरलीपुरा में *संत समागम और सांस्कृतिक संध्या* का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संपूर्ण सिंधी संस्कृति की झलकियां दिखाई दी।  सर्वप्रथम अमरापुरा स्थान के संत मंडली द्वारा झंडारोहण एवं ज्योत प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुरलीपुरा की समस्त सिन्धु सेना और पूज्य पंचायत द्वारा संतो का शानदार स्वागत किया गया। संतो द्वारा भव्य सत्संग और प्रवचनों से सम्पूर्ण समागम भक्तिमय हो गया। समस्त सिंन्धी समाज झूलेलाल की भक्ति में रंग गया। तत्पश्चात शानदार सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ,जिसमें बच्चों ने सिंन्धी लोकनृत्य पर अपनी प्रस्तुति दी। महिलाओं ने भगवान झूलेलाल जी के भजन गाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में उत्साहित होकर अध्यक्ष छब...

ब्राह्मण महा पंचायत को सफल बनाने हेतू महिला प्रकोष्ठ का संघन जनसंपर्क ।

चित्र
 ब्राह्मण महा पंचायत को सफल बनाने हेतू महिला प्रकोष्ठ का संघन जनसंपर्क । बीकानेर- 14 मार्च- 19 मार्च- को आयोजित जयपुर के विधा नगर मे विप्र सेना की तरफ से ब्राह्मण महा पंचायत को सफल बनाने हेतू आज विप्र सेना महिला प्रकोष्ठ,बीकानेर शहर की जिलाध्यक्ष वीणा पारीक के नेत्रत्व मे शंघंन जन सम्पर्क करके जयपुर चलने हेतू निमन्त्रण दिया गया । महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री सीमा पारीक ने बताया की इन्दिरा गान्धी नहर कॉलोनी मे आज श्री दीपांकर शर्मा,अधिशाशी अभियंता,कोलायत लिफ्ट खण्ड एवं बीकानेर सेवा योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास को निमन्त्रण दिया गया,इस अवसर पर श्री शर्मा ने स्वयं के साथ ओरो को भी जयपुर ले जाने का आश्वासन दिया । विमला उपाध्याय ने बताया की नेहरु शारदा पीठ महा विधालय मे कार्यरत प्रोफेसर्स/मय स्टाफ एवं छात्र छात्राओ को निमन्त्रण देकर चलने हेतू प्रेरित किया । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष वीणा पारीक,सीमा पारीक,विमला उपाध्याय,सरस्वती भार्गव,वन्दना जोशी,आशा चुरा,राधा श्री पुरोहित व विनीत पांडिया भी साथ थे ।