12वीं कक्षा की छात्राओं को विदाई दी

12वीं कक्षा की छात्राओं को विदाई दी पाटन।(के के धांधेला):-कस्बे में स्थित श्रीमती जमुना देवी बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित हुआ जिसमें 11वीं कक्षा की छात्राओं द्वारा 12वीं कक्षा की कला वर्ग, विज्ञान वर्ग व एग्रीकल्चर वर्ग की छात्राओं को भावभीनी विदाई दी। संस्था प्रधान महावीर प्रसाद मीणा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा के समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए जो प्रश्न आपको आ रहे हैं पहले उनका जवाब लिखना चाहिए बाद में अन्य प्रश्नों का उत्तर देना चाहिए जिससे आपको अच्छे नंबर मिल सके। परीक्षा के दौरान कभी भी डिप्रेशन में नहीं आना चाहिए तथा पढ़ाई का शेड्यूल बना कर पढ़ाई करनी चाहिए आदि महत्वपूर्ण टिप्स बताए। विदाई समारोह के मुख्य अतिथि शिव कुमार चौधरी व समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार हरिकिशन सिंह ने की। एवं उपाध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने की। छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुति देकर आगंतुकों का मन मोह लिया। विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाली छात्राओं एवं बस के चालको को सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय व...