संदेश

नवंबर 1, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लग्जरी लाइफ जीने क़ी चाह में दसवीं में फेल होने में हेट्रिक लगा चुकी युवती बनी फ़र्ज़ी दरोगा.. 3 साल तक लोगो से करती रही लाखो क़ी ठगी, दरोगा बनकर ही रचाई बड़े घर में शादी*

चित्र
 लग्जरी लाइफ जीने क़ी चाह में दसवीं में फेल होने में हेट्रिक लगा चुकी युवती बनी फ़र्ज़ी दरोगा.. 3 साल तक लोगो से करती रही लाखो क़ी ठगी, दरोगा बनकर ही रचाई बड़े घर में शादी*  *राजस्थान के चूरू में 10 वी क्लास में 3 बार फेल हो चुकी एक युवती को #DelhiPolice में नौकरी लगवाने के नाम पर 13 लाख क़ी ठगी के आरोप में अरेस्ट किया गया है। पकड़ी गई युवती दिल्ली पुलिस क़ी वर्दी में रहती थी। खुद को सब इंस्पेक्टर बता लग्जरी लाइफ जीती।*  *पकड़ी गई युवती का नाम "अंजू शर्मा" है। परिवार से लेकर सब परिचित उसे दरोगा ही समझते। ऐसे में लोग आसानी से फस जाते। एक साल पहले उसकी हरियाणा में ही शादी हुई। पति को भी यही पता था क़ी उसकी पत्नि दिल्ली पुलिस में जॉब करती है।*

त्योहारों के दौरान स्पेशल ट्रेनों का संचालन* उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा त्योहारों के दौरान अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

चित्र
 *त्योहारों के दौरान स्पेशल ट्रेनों का संचालन* उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा त्योहारों के दौरान अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार दिनांक 02.11.2024 (शनिवार) को निम्न ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।  *दिनांक 02.11.2024 (शनिवार)*  1. 04715, बीकानेर- शिर्डी साईंनगर स्पेशल 12.10 बजे  2. ⁠04717, हिसार-तिरुपति स्पेशल 14.10 बजे 3. ⁠04823, जोधपुर-मऊ स्पेशल 17.30 बजे 4. ⁠09657, दौरई (अजमेर)- बढ़नी स्पेशल 15.00 बजे 5. 09653, अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 17.50 बजे 6. ⁠05098, दौरई (अजमेर) -टनकपुर स्पेशल 16.05 बजे 7. ⁠06588, भगत की कोठी (जोधपुर)- एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल 05.00 बजे 8. 09721, जयपुर-उदयपुर स्पेशल 06.15 बजे 9. 09722, उदयपुर-जयपुर स्पेशल 15.05 बजे 10. 04705, श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल 23.45 बजे 11. 04706, जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल 13.05 बजे 12. 04801, जयपुर-सीकर स्पेशल 07.30 बजे 13. 04802, जयपुर-सीकर स्पेशल 19.25 बजे 14. 09635, जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल 09.10 बजे 15. ...

शिव शंकर गौशाला में गोवर्धन पूजा व अन्नकूट का आयोजन

चित्र
 शिव शंकर गौशाला में गोवर्धन पूजा व अन्नकूट का आयोजन उदयपुर जनतंत्र की आवाज। शिव शंकर गौशाला में गौ माता पूजन, गोवर्धन पूजा व अन्नकूट का अनुष्ठान सचिव शालिनी राजावत के नेतृत्व में को गौ पालन, गैसंरक्षण और गौ संवर्द्धन की सामूहिक प्रार्थना के साथ सम्पन्न हुआ। मिडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि विधी विधान से पं विनोद कुमार शर्मा द्वारा गौमय सामग्री से निर्मित गोवर्धन पर्वत, गौ माता की पूजा अर्चना कर गौ महिमा का जन जन तक प्रचार का संकल्प लिया गया। गोवर्धन परिक्रमा, दीपदान और गौ आरती कर गौ माता का आशीर्वाद लिया गया । गौ भक्त रतन सिंह राजपुरोहित, मनीष अग्रवाल, भूपेंद्र शर्मा, नरेश पूर्बिया, देवाराम राजपुरोहित, राम कन्हैया चौधरी, डॉ रेनू पालीवाल, मधुबाला पूर्बिया, सुनीता शर्मा, मीत, माही, राही,सोनी राजावत आदि द्वारा सामूहिक कीर्तन किया गया। 56 भोग के अन्नकूट के प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

दीपावली पर नवसस्येष्टि यज्ञ सम्पन्न

चित्र
 दीपावली पर  नवसस्येष्टि यज्ञ सम्पन्न उदयपुर जनतंत्र की आवाज। आर्य समाज हिरण मगरी में महर्षि दयानंद सरस्वती  निर्वाण दिवस दीपावली पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । पं.रामदयाल के पोराहित्य में विशेष यज्ञ सम्पन्न हुआ जिसमें श्रीमती निर्मला टांक, शारदा गुप्ता, प्रीति चौहान, भंवर लाल आर्य, अम्बालाल सनाढ्य नूतन गर्ग ओम प्रकाश कुमावत आदि यजमानों ने यज्ञ में आहूतियां दी। श्रीमती दुर्गा कुमावत, कृष्ण कुमार सोनी, सुभाष कोठारी आदि ने भजन प्रस्तुत किए। पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आर्य समाज के मंत्री वेद मित्र आर्य ने कहा कि दीपावली पर्व का मूल नाम शारदीय नवसस्येष्टि पर्व है। शरद् ऋतु में उत्पन्न नयी फसल के अन्न द्वारा किया जाने वाला यज्ञ। इस अवसर पर खरीफ की फसल का अन्न घर में आता है तथा रबी की फसल की बुवाई प्रारम्भ होती है। ये दोनों फसलें आर्यावर्त (भारत) की मुख्य फसलें हैं। भारतीय वैदिक संस्कृति में भोजन ग्रहण करने से पहले उसे यज्ञ में आहुत करने की परम्परा रही है। साथ ही आपने महर्षि दयानंद सरस्वती के जीवन के अंतिम दृश्य का चित्रण पढ़ कर सुनाया जिसे सुन कर श्रोता अभीभूत हो गय...