लग्जरी लाइफ जीने क़ी चाह में दसवीं में फेल होने में हेट्रिक लगा चुकी युवती बनी फ़र्ज़ी दरोगा.. 3 साल तक लोगो से करती रही लाखो क़ी ठगी, दरोगा बनकर ही रचाई बड़े घर में शादी*

लग्जरी लाइफ जीने क़ी चाह में दसवीं में फेल होने में हेट्रिक लगा चुकी युवती बनी फ़र्ज़ी दरोगा.. 3 साल तक लोगो से करती रही लाखो क़ी ठगी, दरोगा बनकर ही रचाई बड़े घर में शादी* *राजस्थान के चूरू में 10 वी क्लास में 3 बार फेल हो चुकी एक युवती को #DelhiPolice में नौकरी लगवाने के नाम पर 13 लाख क़ी ठगी के आरोप में अरेस्ट किया गया है। पकड़ी गई युवती दिल्ली पुलिस क़ी वर्दी में रहती थी। खुद को सब इंस्पेक्टर बता लग्जरी लाइफ जीती।* *पकड़ी गई युवती का नाम "अंजू शर्मा" है। परिवार से लेकर सब परिचित उसे दरोगा ही समझते। ऐसे में लोग आसानी से फस जाते। एक साल पहले उसकी हरियाणा में ही शादी हुई। पति को भी यही पता था क़ी उसकी पत्नि दिल्ली पुलिस में जॉब करती है।*