पत्रकार परिवार में शहर के अनेक राजनेताओं चिकत्सकों ने की शिरकत

पत्रकार परिवार में शहर के अनेक राजनेताओं चिकत्सकों ने की शिरकत उदयपुर। शहर के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश गोठवाल की पुत्री जीविका गोठवाल व शहर के जाने मानें ज्योतिष कुलदीप चतुर्वेदी के पुत्र तथागत चतुर्वेदी की विगत दिनों फिल्ड क्लब में हुई शादी मे ंअसम के राज्यपाल महामहिम गुंलाबचन्द कटारिया,शहर विधायक ताराचंद जैन, मावली के पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी,पंकज शर्मा डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री,राजराजेश्वर जैन,आरएनटी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ.आर.एल.सुमन,डॉ.डी.पी.सिंह, डॉ.डी.सी.शर्मा, सहित शहर के राजनेताओं,चिकित्सकों, अधिवक्ताओं,रोटरी व लायंस क्लबों के सदस्यों सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।