संदेश

मार्च 7, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पत्रकार परिवार में शहर के अनेक राजनेताओं चिकत्सकों ने की शिरकत

चित्र
 पत्रकार परिवार में  शहर के अनेक राजनेताओं चिकत्सकों ने की शिरकत उदयपुर। शहर के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश गोठवाल की पुत्री जीविका गोठवाल व शहर के जाने मानें ज्योतिष कुलदीप चतुर्वेदी के पुत्र तथागत चतुर्वेदी की विगत दिनों फिल्ड क्लब में हुई शादी मे ंअसम के राज्यपाल महामहिम गुंलाबचन्द कटारिया,शहर विधायक ताराचंद जैन, मावली के पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी,पंकज शर्मा डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री,राजराजेश्वर जैन,आरएनटी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ.आर.एल.सुमन,डॉ.डी.पी.सिंह, डॉ.डी.सी.शर्मा, सहित शहर के राजनेताओं,चिकित्सकों, अधिवक्ताओं,रोटरी व लायंस क्लबों के सदस्यों सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

आज महाशिवरात्रि के पर्व पर गंगा विहार काॅलोनी चौमूं में बाबू लाल मिश्र ने सपरिवार पोते सहित पूजा अर्चना की गयी।

चित्र
 आज महाशिवरात्रि के पर्व पर गंगा विहार काॅलोनी चौमूं में बाबू लाल मिश्र ने सपरिवार पोते सहित पूजा अर्चना की गयी।

राज्य का तीसरा और शहर का पहला निःशुल्क उदयपुर हेल्थ फेस्टिवल 10 को

चित्र
 राज्य का तीसरा और शहर का पहला निःशुल्क उदयपुर हेल्थ फेस्टिवल 10 को देश के ख्यातनाम चिकित्सक विविध विषयों सहित लाइव सर्जरी पर करेंगे चर्चा उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। जस्ट हेल्थ एण्ड वेलनेस प्रा.लि. की ओर से जयपुर में आयोजित दो हेल्थ फेस्टिवल की सफलता के बाद राजस्थान में तीसरा ओर उदयपुर में प्रथम हेल्थ फेस्टिवल का 10 मार्च को सोभागपुरा सौ फीट अशोका ग्रीन में आयोजन में किया जा रहा है जिसमें केयर हेल्थ इंश्योरेंस का पूर्ण सहयोग रहेगा। हिम्मत सिंह ने बताया कि फेस्टिवल में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न स्वास्थ्य विषयों पर चर्चा की जाएगी और पूरे भारत के प्रमुख डॉक्टर भाग लेंगे और बहुत आम भाषा में चर्चा करेंगे ताकि अधिकतम लोग जुड़ सकें और सर्वोत्तम लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि दिल से दिमाग तक, महिला स्वास्थ्य को पुनर्परिभाषित, पावर हीलिंग, अस्पताल और बीमा के बीच तालमेल, वैकल्पिक चिकित्सा और कैंसर जागरूकता जैसे विषयो ंपर चचर्ज्ञ की जायेगी जो जनता के अनुकूल एवं उपयोगी होगी। फेस्टिवल में भाग लेने वालां में प्रमुख रूप से भारत 24 चैनल के सीईओ और एमडी जगदीश चंद्र, प्रसि...

अजमेर-दौंड़-अजमेर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल (04 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन* *वाया जयपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, रतलाम, सूरत, वसई रोड, पुणे होगी संचालित*

चित्र
 *अजमेर-दौंड़-अजमेर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल (04 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन* *वाया जयपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, रतलाम, सूरत, वसई रोड, पुणे होगी संचालित* उदयपुर। रेलवे द्वारा आगामी होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-दौंड़-अजमेर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल (04 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09625, अजमेर-दौंड़ सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा दिनांक 14.03.24 से 04.04.24 तक (04 ट्रिप) अजमेर से प्रत्येक गुरूवार को 17.05 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 18.20 बजे दौंड़ पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09626, दौंड़-अजमेर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा दिनांक 15.03.24 से 05.04.24 तक (04 ट्रिप) दौंड़ से प्रत्येक शुक्रवार को 23.10 बजे रवाना होकर शनिवार को 23.40 बजे अजमेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मण्डी, भवानी मण्डी, नागदा, रतलाम, दाहोद, गोदरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, बोईसर, वसई रोड, पनवेल, ल...

इस्काॅन मन्दिर मे आज से तीन दिवसीय राम कथा दिल्ली इस्काॅन उपाध्यक्ष अमोघ लीला प्रभु करेंगे कथा

चित्र
 इस्काॅन मन्दिर मे आज से तीन दिवसीय राम कथा दिल्ली इस्काॅन उपाध्यक्ष अमोघ लीला प्रभु करेंगे कथा  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। गंगुकुण्ड स्थित इस्काॅन मन्दिर मे आज शुक्रवार 8 मार्च से 10 मार्च तक सायंकाल 6 से 8 बजे तक श्री राम कथा का भव्य आयोजन होगा। मन्दिर प्रबंधक मायापुर वासी दास ने बताया कि दिल्ली द्वारका के उपाध्यक्ष लोकप्रिय कथावाचक पूज्य श्री अमोघ लीला प्रभु जी कथावाचन करेंगे। जिसमे शिव तत्व और श्री राम से जुड़े अनेक सन्दर्भ बतायेंगे। प्रभुजी की कथा शैली धार्मिक शास्त्रोक्त के साथ आधुनिक वैज्ञानिक दृष्टिकोण को ध्यान मे रखते हुए होती है।जो युवाओ को बहुत भाती है।यही कारण है कि देश विदेश की शैक्षणिक संस्थानो विश्व विधालयो आई आई एम एंव औद्योगिक स्थानो मे प्रभु जी के प्रवचन निरन्तर होते रहते है।उसी परिप्रेक्ष्य मे उदयपुर मे कई बार विभिन्न संस्थाओ मन्दिर मे आपके हाजिर जवाबी के साथ प्रवचन हो चुके है।उदयपुर वासियो के विशेष आग्रह पर प्रभुजी राम कथा के लिए पधार रहे है।

सारंगदेवोत का सम्मान

चित्र
 सारंगदेवोत का सम्मान उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। श्रमजीवी महाविद्यालय के सोमानी सभागर मे आयोजन के अन्तर्गत कर्नल प्रो ऐस ऐस सारंगदेवोत का सम्मान किया । संस्थान अध्यक्ष प्रो विमल शर्मा ने बताया कि प्रो सारंगदेवोत के बी ऐन विश्विद्यालय के चेयरपरसन बनने पर उन्हें शाल पगड़ी उपरणा पहनाकर अभिनंदन - पत्र व मोनेंटो भेंट किया गया। अभिनंदन पत्र का वाचन डा. मनीष श्रीमाली ने किया , महासचिव जय किशन चौबे ने संस्थान के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की भावना अनुरूप शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आशा व्यक्त की कि सारंगदेवोत सा. के कुशल नेतृत्व मे बी ऐन विश्विद्यालय शिक्षणिक व गैर शिक्षणिक गतिविधियों मे नये कीर्तिमान स्थापित करेगा। अपने उद्बोधन मे प्रो सारंगदेवोत के कहा कि वे हर संभव प्रयास करते हुए इस नये दायित्व की कसौटी पर सभी की सहभागिता से सफल हो पायेंगे ऐसी मनोकामना है। सम्मान आयोजन में संरक्षक प्रोफेसर उमाशंकर शर्मा, अध्यक्ष प्रोफेसर विमल शर्मा, महासचिव जय किशन चौबे, उपाध्यक्ष डॉ मनीष श्रीमाली, इंद्र सिंह राणावत, कोषाध्यक्ष गणेश लाल नगदा, डा.रमाकांत शर्मा, श्याम सुंदर पुरोहित, टीकम चंद बो...

नेशनल फार्मेसी एजुकेशन डे का भव्य समारोह

चित्र
 नेशनल फार्मेसी एजुकेशन डे का भव्य समारोह  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के बी.एन.कॉलेज ऑफ फार्मेसी में आज "फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया" नई दिल्ली द्वारा अनुदानित "फार्मा अन्वेषण 2024" का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पूरे देश के चयनित फार्मेसी महाविद्यालयो में भारतीय आधुनिक फार्मेसी के जनक प्रोफेसर एम .एल.श्रॉफ के जन्मदिन 6 मार्च को नेशनल फार्मेसी एजुकेशन डे के रूप में मनाया जा रहा है। इसका आयोजन फार्मेसी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के लिए इंडस्ट्री एवं अकादमिक प्रबुद्ध जनों के बीच विचार गोष्ठी कर उत्कृष्ट परिणाम को लागू करने के लिए किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों, विद्या प्रचारिणी सभा के कार्यकारी अध्यक्ष एवं जे आर एन विद्यापीठ के कुलपति कर्नल प्रो शिव सिंह सारंगदेवोत, बीएन संस्थान सचिव डॉ. महेंद्र सिंह आगरिया, बीएन संस्थान प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह रूपाखेड़ी, फार्मेसी अधिष्ठाता डा.युवराज सिंह सारंगदेवोत, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, प्रो. एकलिंग सिंह झाला, वित्त मंत्री शक्ति सिंह कारोही, संयुक्त सचिव राजेंद्र सि...

रघुनाथ पीर धुणी एवं मेघवाल समाज महासभा विकास न्यास-ढालोप के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह 10 मार्च को

चित्र
 रघुनाथ पीर धुणी एवं मेघवाल समाज महासभा विकास न्यास-ढालोप के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह 10 मार्च को रानी (पाली)। श्री रघुनाथ पीर धुणी एवं मेघवाल समाज महासभा विकास न्यास-ढालोप के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुन्ना लाल मेंशन शपथ समारोह 10 मार्च रविवार को ढालोप गांव स्थित रघुनाथ पीर धुणी प्रांगण मे आयोजित होगा सचिव एडवोकेट श्रीपाल मेघवाल ने बताया कि श्री रघुनाथ पीर धुणी एवं मेघवाल समाज महासभा विकास न्यास-ढालोप के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुन्नालाल मेंशन ढारिया का 10 मार्च रविवार को आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह मे महासभा विकास न्यास के अन्य पदाधिकारियो को पद की शपथ दिलाने के साथ ही कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा समारोह 11 परगना के 360 गांवो के समाज बंधुओं से अधिकाधिक संख्या भाग लेने की अपील की।

एसपी एवं एएसपी का नारायण सेवा ने किया स्वागत

चित्र
 एसपी एवं एएसपी का नारायण सेवा ने किया स्वागत उदयपुर, 7 मार्च। उदयपुर के नए पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा का नारायण सेवा संस्थान की ओर से स्वागत किया गया। संस्थान के मीडिया एवं जनसंपर्क प्रमुख भगवान प्रसाद गौड़ और बंशीलाल मेघवाल ने गुलदस्ता भेंट किया। उन्हें संस्थान की जानकारी देते हुए पदभार ग्रहण की बधाई दी।

महाराणा भूपाल सिंह जी की जयंती मनाई

चित्र
 महाराणा भूपाल सिंह जी की जयंती मनाई उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय में महाराणा भूपाल सिंह जी की 140वींजन्म जयंती समारोह का आयोजन किया गया एवं उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय योगदान को याद किया गया कार्यक्रम में प्रधानाचार्य चेतन पानेरी जनप्रतिनिधि राकेश पोरवाल विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति सचिव गोपाल सिंह आसोलिया, योगेंद्र सिंह भाटी ,धर्मेंद्र सिंह शक्तावत, अरुण दोशी एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे एकीकृत मीडिया प्रभारी आसोलिया ने बताया कि बताया कि महाराणा भूपाल सिंह जी ने दूरगामी सोच रखते हुए अपने पिता श्री महाराणा फतह सिंह जी के नाम पर फतह हाई स्कूल की स्थापना 1945 में की थी इसी के साथ उन्होंने महाराणा भूपाल चिकित्सालय महाराणा भूपाल कॉलेज महाराणा भूपाल संस्थान फतह मेमोरियल सराय इत्यादि अनेकों जनहित के कार्य किया जिनका आज भी याद किया जाता है इनका संरक्षण करने की महत्व जिम्मेदारी हम सब पर है प्रबंधन सचिव आसोलिया ने आव्हान किया कि इन ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षण करने हेतु भामाशाह तथा सामाजिक संस्थाएं स्मार्...

अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति द्वारा नववर्ष के दस दिवसीय कार्यक्रमो के आयोजन की तैयारिया आज हुआ पोस्टर विमोचन

चित्र
 अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति प्रभु श्री राम को समर्पित होगा विक्रम संवत 2081 अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति द्वारा नववर्ष के दस दिवसीय कार्यक्रमो के आयोजन की तैयारिया आज हुआ पोस्टर विमोचन उदयपुर 7 मार्च! पिछले चालीस वर्षो से पूरे विश्व मे भारतीय नववर्ष को स्थापित करने वाली अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के द्वारा दस दिवसीय भारतीय नववर्ष कार्यक्रमो की रूप रेखा की व्यापक तैयारीया की जा रही है! इसी क्रम मे अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉ प्रदीप कुमावत ने बताया की इस वर्ष पूरे देश मे 270 से अधिक नववर्ष के कार्यक्रम विराट स्तर पर होंगे! उन्होंने कहा की यह वर्ष प्रभु श्री राम को समर्पित वर्ष रहा है तो यह पुरा नववर्ष बालक राम को समर्पित करते हुए जिसने सबसे पहले राम जन्म भूमि की खोज की ऐसे महाराजा विक्रमादित्य के यश को स्थापित करने की द्रष्टि से नववर्ष के सभी कार्यक्रमो को विक्रमोत्सव नाम दिया गया है! इस अवसर पर विक्रमोत्सव 2081 के पोस्टर का विमोचन अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉ प्रदीप कुमावत,महामंडलेश्वर मनिषानंद महाराज के मुख्य आतिथ्य मे ह...

100 बेड का अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त श्रीजी हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन

चित्र
 100 बेड का अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त श्रीजी हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। श्रीजी मल्टी स्पेशियलिटी एंड चिल्ड्रन हॉस्पिटल अपनी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार करते हुए गुरुवार को अशोका ग्रीन के पास सौ फीट रोड शोभागपुरा स्थित अपने 100 बेड वाले नवनिर्मित अस्पताल परिसर में प्रारम्भ हुआ। नवनिर्मित परिसर में शुभारंभ अवसर पर डॉ.रमेश सेठिया ने पत्रकारों को बताया कि श्रीजी हॉस्पिटल की शुरुआत 2009 में सरदारपुरा से हुई थी। उसे समय वहां पर मात्र 30 बेड की सुविधा थी। वहां पर अस्पताल की विश्वसनीयता एवं इसकी चिकित्सा सुविधाओं को देखते हुए शहर वासियों की संख्या बढ़ने लगी। इसलिए 2015 में इसे और बड़ा रूप देखकर इसकी सुविधाओं में विस्तार करते हुए भोपालपुरा में शिफ्ट किया गया। यहां पर अपनी विश्वसनीयता के और झंडे गाड़ते हुए यह काफी लोकप्रिय हो गया। यहां पर भी जब जगह की कमी पडने लगी तो 100 बेड की सुविधाओं के साथ शोभागपुरा 100 फीट रोड पर स्वयं का नया अस्पताल बनाया गया। गुरुवार से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस श्रीजी हॉस्पिटल नए परिसर में प्रारंभ हो गया है। श्रीजी अस्पताल के ...

भारत विकास परिषद द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों का सम्मान समारोह सम्बल 10 मार्च को

 भारत विकास परिषद द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों का सम्मान समारोह सम्बल 10 मार्च को दिव्यांग छात्रों द्वारा हैरतअंगेज और अचंभित करने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। भारत विकास परिषद "आजाद" द्वारा स्थायी सेवा प्रकल्प के तहत समाज के विशेष योग्यजन दिव्यांग विद्यार्थियों के सहयोगनार्थ रविवार 10 मार्च को सुखाडिया रंगमंच टाऊनहॉल में राज्यस्तर के 250 से अधिक दिव्यांग प्रतिभाओं का सम्बल' 2024 समारोह में भव्य व अनूठे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मानित कर अभिनंदन किया जायेगा। इस दौरान गुजरात व अन्य प्रदेशों और स्थानीय दिव्यांग प्रतिभाओं की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित होगी। सम्बल 2024 के पोस्टर का विमोचन भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री डी. डी. शर्मा द्वारा किया गया था। विगत 10 वर्षों से भाविप आजाद द्वारा अपने स्थायी दिव्यांग सेवा प्रकल्प के तहत प्रति वर्ष दिव्यांग बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित करता है. इसी कड़ी में 10 मार्च को होने वाले सम्मान समारोह में उदयपुर संभाग और अन्य प्रदेशों से ऐसे दिव्यांग प्रतिभावान विद्यार्थी ज...

कक्षा 9 की छात्राओं को राज्य सरकार की योजना के अन्तर्गत साईकिल वितरण की गई

चित्र
आज दिनांक 7-3-2024 को रा. बालिका उच्च मा. विद्यालय पचलंगी में सत्र 2022-23 व 2023-2024 की कक्षा 9 की छात्राओं को राज्य सरकार की योजना के अन्तर्गत साईकिल वितरण की गई। साईकिल वितरण कार्यक्रम विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता की उपस्थिति में आयोजित किया गया जिसमें SDM उदयपुरवाटी मोनिका सामोर तहसीलदार श्री भीमसेन सैनी, CBEO श्री आत्मा राम, सांख्यिकी अधिकारी श्री सुभाष पालीवाल, सरपंच श्रीमति चन्दा देवी पालीवाल, राष्ट्रीय जन चेतना अध्यक्ष श्री मदनलाल भावरियां, सहकारी समिति अध्यक्ष श्री फुलचन्द कुडी, युवा नेता श्री रोहिताश सैनी, श्री नेतराम पालीवाल, पत्रकार श्री अरुण कुमार शर्मा व समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। साईकिल प्राप्त कर सभी छात्राओं के चेहरे खिल गये।

अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही जारी रहेगा : शरद मेहरा

चित्र
 अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही जारी रहेगा : शरद मेहरा पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला पाटन। राज्य में अवैध खनन के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा संचालित विशेष अभियान की अवधि 31 जनवरी को पूरी हो जाने के बाद भी नीमकाथाना जिले में सम्बंधित विभागों की संयुक्त कार्रवाई जारी रहेगी. जिला कलक्टर शरद मेहरा ने इसके लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने खनन, वन, राजस्व, परिवहन और पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे आपसी सहयोग के साथ खनन क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण करें. मेहरा ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि अवैध खनन की रोकथाम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके लिए अधिकारियों और कार्मिकों की अपने-अपने क्षेत्र में अवैध खनन के लिए व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी. उन्होंने अवैध खनन को रोकने के लिए संयुक्त कार्रवाई पर जोर देते हुए कहा कि ऐसा करना अधिक प्रभावी और सुरक्षित होगा. उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से सूचनाओं, संसाधनों और सहयोग के लिए आपसे में समन्वय करने के निर्देश दिए.  जिला कलक्टर ने कहा कि बिना नम्बर और फर्जी नम्बर प्लेट वाले वाहनों...

भूजल स्तर में सुधार के लिए बेहतर क्रियान्वयन करें-जिला कलक्टर

चित्र
 भूजल स्तर में सुधार के लिए बेहतर क्रियान्वयन करें-जिला कलक्टर पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।जिला कलक्टर शरद मेहरा ने भारत सरकार द्वारा संचालित अटल भूजल योजना पानी की कमी वाले इस क्षेत्र के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. क्षेत्र में भूजल का स्तर बढ़ाने के उद्देश्य से लागू की गई इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार के कई विभागों को एक साथ जोड़ा गया है. उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों के आपसी समन्वय के साथ योजना के लक्ष्यों को समय पर पूरा करने पर जोर दिया, ताकि इसका लाभ आमजन तक पहुँच सके.  मेहरा ने जिले में अटल भूजल योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए गुरुवार को सभी सहयोगी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की. उन्होंने अटल भूजल योजना के कार्यों प्रगति रिपोर्ट समय पर भूजल विभाग को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. इस योजना में जिले के पाटन, नीमकाथाना और अजीतगढ़ क्षेत्रों को जोड़ा गया है. भूजल वैज्ञानिक दिनेश कुमार ने योजना के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी दी. कलक्टर ने सम्बंधित क्षेत्रों में योजना के प्रचार-प्रसार के लिए एक समिति बनाने के निर्देश दि...

विद्या भवन नर्सरी स्कूल के वार्षिकोत्सव पल्लव में हाथी की हिचकी नाटक का मंचन मणिपुरी शास्त्रीय नृत्य ने किया अचंभित

चित्र
 विद्या भवन नर्सरी स्कूल के वार्षिकोत्सव पल्लव में   हाथी की हिचकी नाटक का मंचन मणिपुरी शास्त्रीय नृत्य ने किया अचंभित  उदयपुर,7 मार्च। फतेहपुरा देवाली स्थित विद्या भवन नर्सरी स्कूल का वार्षिकोत्सव पल्लव थीम पर गुरुवार शाम मनमोहक और आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर विद्या भवन सीनियर सेकंडरी विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्पराज सिंह राणावत ने कहा कि नन्हे मुन्ने बच्चों की तैयारी बहुत ही प्रशंसनीय और सराहनीय है । कार्यक्रम में विद्या भवन सोसाइटी के उपाध्यक्ष हंसराज चौधरी, विद्याबंधु संघ की अध्यक्ष पुष्पा शर्मा, विद्या भवन के सीईओ अनुराग प्रियदर्शी, मानद सचिव गोपाल बम्ब और विद्या बंधु सदस्य भगवत सिंह सिसोदिया उपस्थित थे। सर्वप्रथम स्वागत उद्बोधन नर्सरी विद्यालय की प्रभारी ममता मेहता ने दिया। विद्या भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संगीत शिक्षक एवं मीडिया कोऑर्डिनेटर विवेक अग्रवाल ने बताया कि कक्षा नर्सरी स्कूल के नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं ने मनभावन सांस्कृतिक प्रस्तुतिय...

नेशनल हेयर डोनेशन डे मनाया

चित्र
 नेशनल हेयर डोनेशन डे मनाया  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर पन्ना, द्वारा 9 वर्षीय अदिति यादव का‌ हेयर डोनेशन लेकर नेशनल हेयर डोनेशन डे मनाया गया।  परमानेंट प्रोजेक्ट, कैंसर पीड़ित महिलाओं के लिए हेयर डोनेशन के डायरेक्टर अशोक पालीवाल एवं राजेश शर्मा ने बताया कि 2019-20 में हेयर डोनेशन अभियान चलाया गया था। इस अभियान में देश के सैकड़ों समाज सेवी एवं हेयर एक्सपर्ट ने समर्थन दिया! रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर पन्ना के नेतृत्व में हेयर एण्ड ब्यूटी फेडरेशन इंडिया, हेयर एण्ड ब्यूटी ऑग्रेनाइजेशन राजस्थान, सेन क्षौर कलाकार मण्डल, उदयपुर, लेकसिटी ब्यूटी क्लब, उदयपुर के सहयोग से 1500 से ज्यादा हेयर डोनेशन मद्त चेरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई को दिये गये। ये ट्रस्ट कैंसर पीड़ित महिलाओं को हेयर विंग बना कर देता है।  आज सम्पूर्ण भारत में राष्ट्रीय बाल दान दिवस मनाया गया।

शहर में चार स्थानों पर आयोजित हुए शक्ति वंदन कार्यक्रम। महिला सशक्तिकरण में उल्लेखनीय कार्य करने पर शहर की 30 महिलाओं का हुआ सम्मान।

चित्र
 शहर में चार स्थानों पर आयोजित हुए शक्ति वंदन कार्यक्रम। महिला सशक्तिकरण में उल्लेखनीय कार्य करने पर शहर की 30 महिलाओं का हुआ सम्मान। वर्चुअल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री ने किया संबोधित। उदयपुर। महिला सशक्तिकरण क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाली 30 महिलाओ का बुधवार को शक्ति वंदन कार्यक्रम में सम्मान किया गया। नगर निगम उप महापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि बुधवार को प्रधानमंत्री द्वारा निर्धारित शक्ति वंदन कार्यक्रम में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शहर की 30 महिलाओं का सम्मान किया गया। सिंघवी ने बताया कि राष्ट्र को सशक्त करने के उद्देश्य से जिन महिलाओं ने अपने घर से बाहर निकल कर सामाजिक उत्थान में और देश के समावेशी विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया है ऐसी महिलाओं को सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।  निगम द्वारा संचालित किए जाते हैं स्वयं सहायता समूह। निगम द्वारा दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत जो समूह बने है ...

यू डी टैक्स वसूली को लेकर निगम ने फिर दिखाई सख्ती। बुधवार को फिर दिया कार्यवाही को अंजाम। आयुक्त के निर्देश पर हो रही लगातार संपत्ति सीज।

चित्र
 यू डी टैक्स वसूली को लेकर निगम ने फिर दिखाई सख्ती। बुधवार को फिर दिया कार्यवाही को अंजाम। आयुक्त के निर्देश पर हो रही लगातार संपत्ति सीज। उदयपुर। नगर निगम द्वारा शहर में पिछले कई दिनों से अतिक्रमण, और यू डी टैक्स वसूली को लेकर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। निगम आयुक्त राम प्रकाश के निर्देश पर लगातार इमारत को सीज करने की कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते बुधवार को भी निगम द्वारा संपत्ति को सीज किया गया। नगर निगम राजस्व अधिकारी नितेश भटनागर ने बताया कि आयुक्त राम प्रकाश के निर्देश पर नगरीय विकास कर वसूलने को लेकर बुधवार को कार्यवाही की गई। बुधवार को फतहपुरा चौराहा उदयपुर स्थित संपती नगरीय विकास कर जमा नहीं करने पर सीज करने की कार्यवाही की गई। निगम ने नोटिस में अंकित किया की नगरीय विकास एंव स्वायत शासन विभाग की अधिसूचना क्रमांक 5513 दिनांक 29.00.2007 एंव अधिसूचना क्रमांक 8884 व 9356 दिनांक 24.08.2016 के तहत के वर्ष 2007 से 2023 तक उक्त संपत्ति का नगरीय विकास कर की पूरी रकम बकाया है। संबंधित द्वारा टैक्स बकाया रहने के लिए कोई संतोषप्रद का कारण भी नही बताया गया है। फर्म से कुल ...

निगम आयुक्त ने किया विभिन्न कार्यों का निरीक्षण।

चित्र
 निगम आयुक्त ने किया विभिन्न कार्यों का निरीक्षण।  काईन हाउस, एनीमल एड, और अमृत योजना के कार्यों का किया निरीक्षण। उदयपुर। नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बुधवार को शहर में संचालित होने वाले निगम के कई कार्यो का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने शहर के काईन हाउस का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आयुक्त ने वर्षा काल के पहले काईन हाउस में संपन्न होने वाले कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों से विचार विमर्श किया। आयुक्त ने कहा कि वर्षा के दौरान पूरे क्षेत्र में जहां पर गायों को रखा जाता है वहां पानी नहीं भरे, सूखी घास पानी से गली नहीं हो साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी सुचारु करने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त ने अधिकारियों को इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं रखने के स्पष्ट निर्देश दिए है। एनीमल एड को कार्यों का किया निरीक्षण। स्वानो के नसबंदी को लेकर हुई चर्चा। निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बड़ी स्थित एनिमल एड द्वारा किए जा रहे कार्य की भी जानकारी प्राप्त की। नगर निगम द्वारा एनिमल एड से शहर के आवारा स्वानो क...

व्यवसाय प्रशासन विभाग, वाणिज्य एवं प्रबंध अध्ययन महाविद्यालय-मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में इमर्जिंग ग्लोबल एजुकेशन एवेन्यू विषय पर स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम

चित्र
 *व्यवसाय प्रशासन विभाग, वाणिज्य एवं प्रबंध अध्ययन महाविद्यालय-मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में इमर्जिंग ग्लोबल एजुकेशन एवेन्यू विषय पर स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम वैश्विक शिक्षा कौशल मूल्य और ज्ञान को बढ़ावा देती है- प्रोफेसर बीएल वर्मा उदयपुर, 7 मार्च। व्यवसाय प्रशासन विभाग, वाणिज्य एवं प्रबंध अध्ययन महाविद्यालय - मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में इमर्जिंग ग्लोबल एजुकेशन एवेन्यू विषय पर स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास के विभिन्न पहलुओं में छात्रों के कौशल और ज्ञान को बढ़ावा देना था। वाणिज्य एवं प्रबंध अध्यन महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं फैकल्टी चेयरमैन प्रो. बी. एल. वर्मा ने बताया कि वैश्विक शिक्षा कौशल, मूल्यों और ज्ञान को बढ़ावा देती है जो छात्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम के विषय विशेषज्ञ सूर्य प्रताप सिंह , सीनियर काउंसलर, एवं दिशू भट्ट , लैंग्वेज कंसल्टेंट थे I स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम के रिसोर्स पर्सन्स ने व्यक्तिगत विकास और प्रेरणा पर बहुमूल्य अंतर्दृष्टि साझा की तथा सं...