राज्य का तीसरा और शहर का पहला निःशुल्क उदयपुर हेल्थ फेस्टिवल 10 को

 राज्य का तीसरा और शहर का पहला निःशुल्क उदयपुर हेल्थ फेस्टिवल 10 को


देश के ख्यातनाम चिकित्सक विविध विषयों सहित लाइव सर्जरी पर करेंगे चर्चा

उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। जस्ट हेल्थ एण्ड वेलनेस प्रा.लि. की ओर से जयपुर में आयोजित दो हेल्थ फेस्टिवल की सफलता के बाद राजस्थान में तीसरा ओर उदयपुर में प्रथम हेल्थ फेस्टिवल का 10 मार्च को सोभागपुरा सौ फीट अशोका ग्रीन में आयोजन में किया जा रहा है जिसमें केयर हेल्थ इंश्योरेंस का पूर्ण सहयोग रहेगा।

हिम्मत सिंह ने बताया कि फेस्टिवल में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न स्वास्थ्य विषयों पर चर्चा की जाएगी और पूरे भारत के प्रमुख डॉक्टर भाग लेंगे और बहुत आम भाषा में चर्चा करेंगे ताकि अधिकतम लोग जुड़ सकें और सर्वोत्तम लाभ प्राप्त कर सकें।

उन्होंने बताया कि दिल से दिमाग तक, महिला स्वास्थ्य को पुनर्परिभाषित, पावर हीलिंग, अस्पताल और बीमा के बीच तालमेल, वैकल्पिक चिकित्सा और कैंसर जागरूकता जैसे विषयो ंपर चचर्ज्ञ की जायेगी जो जनता के अनुकूल एवं उपयोगी होगी।

फेस्टिवल में भाग लेने वालां में प्रमुख रूप से भारत 24 चैनल के सीईओ और एमडी जगदीश चंद्र, प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री मुग्धा गोडसे, पार्श्व गायक रवींद्र उपाध्याय हैं। इसके अलावा डॉ. शैलेश पाटीदार, डॉ. विराज लाविंगिया, डॉ. देवेन्द्र जैन, डॉ. भर्तृ भूषण यादव, डॉ. मनन सरूपरिया, डॉ. रौनक, डॉ. श्याम, डॉ. राहुल नाथानी, सत्यजीत दीक्षित, डॉ. महेश जैन, डॉ. रौनक शाह, डॉ. पवन सिंघल, डॉ. तरूण , डीआर खुशबू अरोरा, डॉ जफर खान, डॉ दीपक शर्मा, डॉ हिम्मत सिंह, डॉ आशीष सेठ, डॉ गौरव जैन, डॉ महिमा जैन, डॉ तरूणा जंभ, डॉ मनीषा बाजपेयी, डॉ रितु बनावत, डॉ मोनिका शर्मा, डॉ अर्चना, डॉ बबीता रशीद, डॉ. विनीता भी अपने अपने विषयों पर विचार रखेंगे।

जस्ट हेल्थ एंड वेलनेस के सह संस्थापक भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को निःशुल्क परामर्श और निःशुल्क जांच मिलेगी। इस अवसर पर योग डेमो, होला हूप, होम्योपैथी सत्र जैसी कई स्वास्थ्य गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला