भूजल स्तर में सुधार के लिए बेहतर क्रियान्वयन करें-जिला कलक्टर

 भूजल स्तर में सुधार के लिए बेहतर क्रियान्वयन करें-जिला कलक्टर


पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला

पाटन।जिला कलक्टर शरद मेहरा ने भारत सरकार द्वारा संचालित अटल भूजल योजना पानी की कमी वाले इस क्षेत्र के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. क्षेत्र में भूजल का स्तर बढ़ाने के उद्देश्य से लागू की गई इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार के कई विभागों को एक साथ जोड़ा गया है. उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों के आपसी समन्वय के साथ योजना के लक्ष्यों को समय पर पूरा करने पर जोर दिया, ताकि इसका लाभ आमजन तक पहुँच सके. 

मेहरा ने जिले में अटल भूजल योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए गुरुवार को सभी सहयोगी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की. उन्होंने अटल भूजल योजना के कार्यों प्रगति रिपोर्ट समय पर भूजल विभाग को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. इस योजना में जिले के पाटन, नीमकाथाना और अजीतगढ़ क्षेत्रों को जोड़ा गया है. भूजल वैज्ञानिक दिनेश कुमार ने योजना के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी दी.

कलक्टर ने सम्बंधित क्षेत्रों में योजना के प्रचार-प्रसार के लिए एक समिति बनाने के निर्देश दिए. जिला परिषद् के एसीईओ मुरारी लाल शर्मा की अध्यक्षता में गठित समिति में पाटन, नीमकाथाना और अजीतगढ़ के उपखंड अधिकारी भी शामिल होंगे. प्रचार-प्रसार के दौरान जागरूकता रैली, ब्लॉक और जिला स्तरीय कार्यशालाओं, चित्रकला प्रतियोगिता, पम्पलेट वितरण आदि का आयोजन किया जाएगा.मिटिग में अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल कुमार, जिला परिषद् के एसीईओ मुरारी लाल शर्मा, जल संसाधन विभाग के एईन सतीश कुमार यादव, जलदाय विभाग के एईन अनिल कुमार मिटावा, वन विभाग के रेंजर नरेन्द्र सिंह, कृषि अधिकारी दुर्गा प्रसाद नीमड, उद्यानिकी, पंचायती राज तथा जलग्रहण विकास एवं मृदा संरक्षण आदि विभागों से अधिकारी, जेईएन भीम सिंह सैनी, मुकेश वाल्मिकी आदि उपस्थति थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला