संदेश

अप्रैल 27, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिन्दी वृहदावली केसरी प्रसाद पाण्डेय ने भेंट की - कवि संगम त्रिपाठी

चित्र
 हिन्दी वृहदावली केसरी प्रसाद पाण्डेय ने भेंट की - कवि संगम त्रिपाठी         जबलपुर -  हिन्दी वृहदावली केसरी प्रसाद पाण्डेय जी ने कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा व गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी संस्थापक सशक्त हस्ताक्षर संस्था जबलपुर को भेंट की। एक मुलाकात में केसरी प्रसाद पाण्डेय ने अपनी किताब भेंट करते हुए कहा कि आज मुझे अपनी किताब आप लोगों को प्रदान करते हुए अत्यन्त प्रसन्नता हो रही है। हिन्दी वृहदावली हिन्दी प्रेमियों के लिए समग्र पाठशाला है। हिन्दी को अभी तक राष्ट्रभाषा न बनाएं जाने की पीड़ा की अभिव्यक्ति है। केसरी प्रसाद पाण्डेय जी हिन्दी के प्रति समर्पण भाव से जुड़े हैं और उनकी कृति हिन्दी वृहदावली इस बात का साक्षात दर्शन है।             कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि केसरी प्रसाद पाण्डेय जी की शब्दजाल कहानी संग्रह, बच्चे जो जाते स्कूल (बाल साहित्य) कविता संग्रह, मां कविता संग्रह, पंचामृत कविता संग्रह, नारी के करोड़ों रुप ( नारी चिंतन) , आश्रम लघु उपन्यास, पीड़ा के बिन्दु काव्य कविता प्रकाशित ह...

राजसमंद: कानून व्यवस्था को लेकर कलक्टर-एसपी ने वीसी लेकर की समीक्षा सभी एसडीएम, तहसीलदार, सीओ, एसएचओ, आसूचना अधिकारी रहे मौजूद

चित्र
 राजसमंद: कानून व्यवस्था को लेकर कलक्टर-एसपी ने वीसी लेकर की समीक्षा सभी एसडीएम, तहसीलदार, सीओ, एसएचओ, आसूचना अधिकारी रहे मौजूद राजसमंद / पुष्पा सोनी जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री बालमुकुंद असावा तथा जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी द्वारा जिले के समस्त उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों, पुलिस उप अधीक्षकों, थानाधिकारियों एवं आसूचना अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। इस दौरान एडिशनल एसपी महेंद्र पारीक, एसडीएम बृजेश गुप्ता सहित पुलिस के अन्य अधिकारी वीसी रूम में मौजूद रहे। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर जिले में पर्याप्त निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में सतर्क निगरानी रखने, प्रत्येक सूचना को गंभीरता से लेने तथा सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी बनाए रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलक्टर असावा ने स्पष्ट किया कि जिले में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने में कोई कमी न रखें।इस अवसर पर जिला कलेक्...

करंट से बचने की तरीके बतायेः

चित्र
 करंट से बचने की तरीके बतायेः - श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर के आदेश संख्या 4896 दिनांक 11.10.2022 की पालना मे श्री विनोद कुमार शर्मा इंजीनियर सुपरवाईजर सेवानिवृत निवासी प्लाट न. 57 गंगा विहार काँलोनी चोमू जिला जयपुर व श्री मुरारी लाल शर्मा ने पुलिस थाना शिवाजी पार्क अलवर के मुलाजमानो को करंट से बचने के तरीके बताये । इस दोरान डेमो श्री प्रीतम कानि. 687 एवं श्रीमती पिन्की रानी महिला कानि. 1733 ने दिया ,अन्त में आईसी थाना दयाराम एएसआई पुलिस थाना शिवाजी पार्क अलवर ने आये हुए मेहमानो एवं कर्मचारीयो को धन्यवाद दिया ।

माँ योजना : बराला हॉस्पिटल में हुआ घुटनों का जोड़ प्रत्यारोपण मरीज के चहरे पर ख़ुशी लौटी*

चित्र
 *माँ योजना : बराला हॉस्पिटल में हुआ घुटनों का जोड़ प्रत्यारोपण मरीज के चहरे पर ख़ुशी लौटी* चौमूं : राधास्वामी बाग स्थित बराला हॉस्पिटल में मनोहरपुर निवासी मरीज सुमन शर्मा जो पिछले 5 साल से घुटनों के दर्द से परेशान थी जिससे दैनिंक जीवन में बुरा हाल था लेकिन सुमन शर्मा कई हॉस्पिटल में ईलाज व सलाह के बाद बराला हॉस्पिटल में डॉ.लखपत यादव से एक साथ दोनों घुटनों का प्रत्यारोपण करवाया जो सर्जरी के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी के समय खुद पैदल चलकर गई  डॉ.लखपत यादव ने बताया कि मरीज घुटनों के दर्द की समस्या लेकर आई थी जहाँ जांच के बाद घुटनों का प्रत्यारोपण की सलाह देने पर सर्जरी करवाई गई और मरीज स्वस्थ है , प्रत्यारोपण एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें घुटने के क्षतिग्रस्त जोड़ों को हटा कर उसकी जगह कृत्रिम जोड़ों को लगाया जाता है। यह सर्जरी विशेष रूप से उन मरीजों के लिए होती है जिनके घुटने का दर्द इतनी गंभीर हो चुका होता है कि चलने-फिरने या सामान्य गतिविधियों में कठिनाई हो रही होती है। आमतौर पर, इस सर्जरी का सहारा तब लिया जाता है जब अन्य उपचार जैसे कि दवाइयाँ, इंजेक्शन, या फिजियोथेरेपी असर नहीं दिखा प...

वॉइस ऑफ मीडिया की एक बैठकसंपन्न हुई

चित्र
वॉइस ऑफ मीडिया की एक बैठक आज प्रजापति धर्मशाला अंबाला छाँवनी मे जिलाध्यक्ष तिलक राज की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। आज की बैठक की कार्यवाही शुरू करने से पूर्व कुछ दिनों हुए काश्मीर के पहलगाम मे हुए आतंकवादी हमले मे मारे गए मृतको को श्रधांजलि देते हुए उनके लिए सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा।जिलाध्यक्ष  तिलक राज ने बताया एक पत्रकार की अहम भूमिका होती है कि समाज के आगे सच्चाई को लेकर आये। सभी सदस्य वॉइस ऑफ मीडिया के संगठन को मजबूत बनाये और अपनी भी भूमिका अदा करे। आज की बैठक मे वॉइस ऑफ मीडिया राष्ट्रीय सदस्यता पंजीकरण के फार्म भी भरे गए। आज की बैठक मे मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष सी सी आर ओ प्रदीप डॉबरियाल भी मौजूद रहे। उन्होंने वॉइस ऑफ मीडिया संगठन द्वारा चलाये जा रहे कार्यो की जमकर प्रसंशा की। आज की बैठक मे सदस्यों मे  हरजीत कौर, रवि कनौजिया,रीटा,राजेश कुमार,अमित,हरमेश् कुमार, परवीन वालिया, सुशील कुमार, दीपक कदम, उमेश कुमार व अन्य मौजूद रहे।

पांच पेड़ लगाए,

चित्र
 पांच पेड़ लगाए, अंश यादव पुत्र कृष्ण कुमार यादव क्वार्टर नंबर 90 पुलिस लाइन अलवर में दादी सोमा यादव की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाए ,उनकी देखभाल माता पिंकी रानी हाल कांस्टेबल पुलिस लाइन थाना शिवाजी पार्क उनकी बहन जाह्नवी यादव देखभाल करेंगे

कोटपूतली लक्ष्मीनगर में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ, कलश यात्रा भव्यता और श्रद्धा के साथ सम्पन्न

चित्र
 कोटपूतली  लक्ष्मीनगर में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ, कलश यात्रा भव्यता और श्रद्धा के साथ सम्पन्न कोटपूतली।कस्बे के लक्ष्मीनगर स्थित श्रीराम मंदिर, दीपचंद जी की बग़ीची में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ एवं विशाल भंडारे का शुभारंभ आज, 27 अप्रैल 2025 को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। प्रातः 8:15 बजे उपली कोठी से आरंभ हुई कलश यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सिर पर कलश धारण कर भक्तों ने भक्ति गीतों और जयकारों के साथ नगर भ्रमण किया। यात्रा के समापन पर श्रीराम मंदिर परिसर में कलश स्थापना की गई।आयोजन के दौरान कोटपूतली पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी के साथ मौजूद रहा,जिसने व्यवस्था और सुरक्षा को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस बल की उपस्थिति से यात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हुई। यह भव्य आयोजन श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री प्रेमदास जी महाराज (खड़गुपुर बालाजी धाम, मऊ), श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री कालिंदास जी महाराज (श्री सीताराम धाम संत सेवाडास जी महाराज आश्रम, बुजावास डूडू), श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री ज्ञा...