संदेश

जून 12, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पाटन थाना अधिकारी विक्रम सिंह रात्रि में भी ओवरलोड वाहनों पर कर रहे हैं कार्यवाही*

चित्र
 *पाटन थाना अधिकारी विक्रम सिंह रात्रि में भी ओवरलोड वाहनों पर कर रहे हैं कार्यवाही* पाटन। (के के सैनी) :- क्षेत्र में ओवरलोड़ वाहनों से पिछले कई महीनो में बहुत दुर्घटनाएं घटित हुई है। जिसमें तीन पुलिसकर्मी भी ओवरलोड वाहन के कारण ही मौत के शिकार हुए थे। उसके बाद में कलेक्टर ने ओवरलोड़ वाहनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इसी के चलते हुए क्षेत्र में लगातार ओवरलोड़ वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। पाटन थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने अपने पदभार ग्रहण के बाद ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए नजर आ रहे हैं। पिछले दो दिन पहले रात्रि के समय तीन ओवरलोड वाहनों को जप्त कर चालान काटे गये। 6 वाहन जो बिना नंबर प्लेट व नंबर प्लेट पर गिरीश लगाए हुए थे उनके चालान काटे गए। थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को पांच ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही की इनमें ऐसे भी वहान है जिन पर कार्यवाही रात्रि के समय लगभग 12:00 बजे की गई एवं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। एवं अन्य वाहनों के खिलाफ चालान काटे गए। थानाधिकारी ने यह भी बताया कि क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों...

16 जून को सुरों की मंडली सुरों से मनाएगी पिता दिवस : मुकेश माधवानी पापा कहते है बड़ा नाम करेगा …

चित्र
 16 जून को सुरों की मंडली सुरों से मनाएगी पिता दिवस : मुकेश माधवानी पापा कहते है बड़ा नाम करेगा … उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सुरों की मण्डली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की आगामी 16 जून को वर्ल्डस फादर्स डे है इस अवसर पर शहर की संगीत मंडली सुरों की मंडली के सभी साधक एक विशेष आयोजन कर सुरों से पिता दिवस मनायेंगे। संस्थान के मुकेश माधवानी ने सुरों के सभी साधकों एवं सभी उदयपुर के संगीत प्रेमी से आह्वान किया है कि वह अपने पिता के साथ आए और उनको गीत गाकर उनका अभिनंदन करें या अपने पुत्र या पुत्री को लेकर आए तो उनके सामने गीत गाकर फादर्स डे का महत्व समझाएं। संस्था के मनमोहन भटनागर मे शहर के अन्य गायक उनको भी आमंत्रित किया है कि आप समय निकाल अवश्य इस आयोजन का हिस्सा बनें। मनमोहन भटनागर ने बताया की मुकेश माधवानी ने शहर की युवा और नई प्रतिभाओ के उन्नानय हेतु उनकी प्रतिभा का निखार ऊँचाइयाँ देने हेतु कई संस्था को जन्म देरखा है अतः सभी सादर आमंत्रित हैं। ऐसे में सुरों की मंडली के साथ जुड़े और अपना हुनर दिखाएं। इसी तरह आगामी 21 जून को विश्व संगीत दिवस पर संगीत मुकाबला भी होगा और...

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर सीआईडी जोन के अधिकारियों ने किया पौधरोपण

चित्र
 राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर सीआईडी जोन के अधिकारियों ने किया पौधरोपण उदयपुर, 12 जून। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस-2024 के उपलक्ष्य में सीआईडी जोन उदयपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा चित्रकूट नगर उदयपुर में कार्यालय हेतु आवंटित भूमि पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां सीआईडी स्टाफ द्वारा विभिन्न प्रजातियों के करीब 100 पेड़-पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में सीआईडी जोन उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ विक्रम सिंह, उप अधीक्षक डूंगर सिंह, उप अधीक्षक श्रीमती चेतना भाटी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।

समस्त लाभार्थियों को ई-केवाईसी करवाना जरूरी

चित्र
 अ  के समस्त लाभार्थियों को ई-केवाईसी करवाना जरूरी        उदयपुर, 12 जून। खाद्य विभाग के निर्देशानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत गेहूं एवं अन्य राशन सामग्री के वितरण में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा के समस्त लाभार्थियों की ई-केवाईसी करवाई जा रही है। जिला रसद अधिकारी गीतेश श्री मालवीय ने बताया कि जिले की समस्त उचित मूल्य दुकानों पर राशन डीलर द्वारा समस्त पात्र परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी की जा रही है। इसे जून, 2024 तक अनिवार्य रूप से करवाये जाने का लक्ष्य है। समस्त लाभार्थी नजदीकी उचित मूल्य दुकानदार के पास जाकर पोस मशीन में आधार कार्ड से ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करे। ई-केवाईसी नहीं करवाने पर भविष्य में खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्त करने में समस्या आ सकती है। इस असुविधा से बचने के लिए समस्त खाद्य सुरक्षा लाभार्थियों से पूरे परिवार सहित नजदीकी राशन डीलर की उचित मूल्य दुकान पर जाकर ई-केवाईसी करवाने का अपील की गई है। इस सबंध में जिला रसद अधिकारी मालवीय ने गिर्वा एवं मावली ब्लॉक का दौरा कर इसकी समीक्ष...

डॉ. नवीन नंदवाना को सम्मेलन सम्मान

चित्र
 डॉ. नवीन नंदवाना को सम्मेलन सम्मान उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सुखाड़िया विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन नंदवाना को हिंदी की प्रतिष्ठित संस्था हिंदी साहित्य सम्मेलन, प्रयाग’ के ‘सम्मेलन सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा। सन् 1910 में स्थापित हिंदी साहित्य सम्मेलन का उद्देश्य देशव्यापी व्यवहारों और कार्यों में सहजता लाने के लिए राष्ट्रलिपि देवनागरी और राष्ट्रभाषा हिंदी का प्रचार-प्रसार करना है। हिंदी साहित्य की श्रीवृद्धि के लिए संस्था द्वारा विविध विषयों की पुस्तकें लिखवाई एवं प्रकाशित करवाई जाती हैं। यह संस्था हिंदी की हस्तलिखित और प्राचीन सामग्री के संरक्षण और संग्रहण के लिए एक प्रतिबद्ध संस्था है।  हिंदी साहित्य सम्मेलन, प्रयाग के सन् 1910 से लेकर अब तक 74 अधिवेशन सम्पन्न हो चुके हैं। इस संस्था का 75वाँ अधिवेशन 23 से 25 जून के मध्य ओडिशा केंद्रीय विश्वविद्यालय, कोरापुट, ओडिशा में आयोजित होगा। इस अधिवेशन के अवसर पर डॉ. नंदवाना को सम्मेलन सम्मान प्रदान किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि डॉ. नवीन नंदवाना को हिंदी साहित्य में योगदान के लिए देश की विभिन्न संस्थाओं द्...

उदयपुर की देवांशी ने राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग में किए 2 पदक पक्के

चित्र
 उदयपुर की देवांशी ने राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग में किए 2 पदक पक्के ’ उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। वाको इंडिया किकबॉक्सिंग संघ द्वारा पश्चिमी बंगाल के सिलीगुड़ी जिले में आयोजित किए जा रहे जूनियर किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उदयपुर की होनहार खिलाड़ी देवांशी जैन ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन कर राज्य व शहर का नाम रोशन किया। देवांशी किकबॉक्सिंग के 2 इवेंट्स किकलाइट व प्वाइंट फाइट में भाग ले रही है। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी देवांशी की जीत का सिलसिला जारी रहा। अब तक हुए मुकाबलों में देवांशी ने क्रमशः महाराष्ट्र की सारिका अभनावे को 15-12, सिक्किम की श्रेया राय को 4-0 और हरियाणा की अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी सांची कीना को 2-1 से हरा अपने दोनों ही इवेंट में सेमीफाइनल में प्रवेश किया एवं कांस्य पदक पक्का किया। यह जानकारी उदयपुर किक बॉक्सिंग संघ के सचिव व देवांशी के प्रशिक्षक पंकज चौधरी ने दी। चौधरी ने बताया कि उदयपुर के खिलाड़ी विगत 4 वर्षाे से निरंतर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना परचम फहरा रहे है। इसी वर्ष सबजूनियर व कैडेट वर्ग में उदय...

देवस्थान विभाग के मंदिरों से दर्शनार्थियों को अधिक से अधिक जोड़ने हेतु सुझाव आमंत्रण कार्यशाला का आयोजन

चित्र
 देवस्थान विभाग के मंदिरों से दर्शनार्थियों को अधिक से अधिक जोड़ने हेतु सुझाव आमंत्रण कार्यशाला का आयोजन उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। विकसित राजस्थान 2047 के विजन के अंतर्गत बुधवार को देवस्थान विभाग की ओर से संभाग स्तरीय देवस्थान विभाग के हितधारकों के साथ मंदिरों से अधिक से अधिक संख्या में दर्शनार्थियों को जोड़ने एवं आधुनिकीकरण के लिए सुझाव आमंत्रण कार्यशाला का आयोजन देवस्थान विभाग परिसर में किया गया। इस कार्यशाला में देवस्थान विभाग के मंदिरों के पुजारी एवं विशिष्ठ व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। जिसमें सभी उपस्थित हितधारकों ने मंदिर से दर्शनार्थियों को अधिक से अधिक जोड़ने के लिए अनेक सुझाव देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त जतिन कुमार गांधी के समक्ष प्रस्तुत किए। इस कार्यशाला में  हितधारकों ने मंदिर में सभी जरूरत की सुविधा उपलब्ध कराने, मंदिर परिसर में आध्यात्मिक पुस्तकों का संकलन के लिए पुस्तकालय बनाने, देवस्थान विभाग का एप तैयार करने जैसे उपयोगी प्रस्ताव रखें। कार्यशाला में मोती मंगरी मंदिर के सचिव शक्ति शर्मा ने संस्थाओं के द्वारा मंदिरों को गोद लेने और मंदिरों के पुनर्निर...

निर्जला एकादशी व्रत 18 जून को ही श्रेयस्कर है

चित्र
 निर्जला एकादशी व्रत 18 जून को ही श्रेयस्कर है        स्मार्त वैष्णव आदि सभी को एकादशी का व्रत 18 जून को करना चाहिए। स्मार्त लोगों के लिए विशेष-        जहां एकादशी तिथि वृद्धि हुई है अर्थात् जहां 17 व 18 दो दिन एकादशी तिथि है वहां 18 जून को ही एकादशी व्रत शास्त्र सम्मत है।      और जहां एकादशी तिथि केवल 17 जून को एक दिन ही है वहां 17 जून को एकादशी व्रत रखेंगे।      इस देश में 99% से अधिक सनातनी स्मार्त हैं इसलिए हमें स्मार्त निर्णय पर अधिक ध्यानाकर्षण करना चाहिए।      वैष्णव और निम्बार्की तो 18 जून को ही एकादशी व्रत रखेंगे।                  

तपती धूप में स्काउट गाइड सदस्य कर रहे हैं रेल यात्रा की जल सेवा

चित्र
 तपती धूप में स्काउट गाइड सदस्य कर रहे हैं रेल यात्रा की जल सेवा राजस्थान राज्य भारत सरकार का जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन सीकर पर ग्रीष्मकालीन निशुल्क जल सेवा का आयोजन हरिराम बेहड सेवा संस्थान वह अन्य भामाशाहों के सहयोग से किया जा रहा है । 28 मई से संचालित जल सेवा में बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, हंसराज लाटा, मनोहर लाल, महेंद्र कुमार पारीक, देवीलाल जाट, ओम प्रकाश रेगर, ,गायत्री ज्ञ,हेमंत ,कवि ओम, नवीन सेन गौरव शर्मा, सीताराम गढवाल, निर्मला माथुर, अनेक स्काउट गाइड सदस्य दोपहर 11:30 बजे से 4:00 बजे तक लगातार सेवाएं प्रदान कर रहे हैं और यात्रियों को निशुल्क ठंडा जल रेलवे स्टेशन पर पिलाया जा रहा है

अतिक्रमण हटाए

चित्र
 आज पचलंगी गांव में जिला झुंझुनू तहसील उदयपुरवाटी में रोड काफी दिनों से लोगों को परेशानी हो रही थी जो प्रशासन ने अतिक्रमण आज हटाए जिसमें पुलिस प्रशासन तहसीलदार साहब वीडियो साहब ग्राम सेवक साहब गांव की सरपंच साहब और कई सामाजिक कार्यकर्ता गांव में मौजूदगी में अतिक्रमण को हटाया गया जिसमें नेतराम पालीवाल रोहतास सैनी विजय सैनी तेजपाल सैनी राकेश मीणा बीजू ट्रेलर आदि की लोगों का अच्छा सहयोग रहा

विश्व बाल श्रम विरोध दिवस मनाया

चित्र
 विश्व बाल श्रम विरोध दिवस मनाया राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वधान में आज विश्व बाल श्रम विरोध दिवस का कार्यक्रम पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर के प्रांगण में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया सबसे पहले बालकों वालिकाओ को नींबू चम्मच दौड़ के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया उसके बाद बाल श्रम पर बचपन बचाओ संगोष्ठी का आयोजन डॉ मंजू यादव के मुख्य आतिथ्य में किया । इस अवसर पर संगीत प्रशिक्षक घनश्याम कवि या एवं मोहित शर्मा के नेतृत्व में संगीत के बालक बालिकाओं ने बाल श्रम पर स्वरचित शानदार गीत की प्रस्तुति दी। संगोष्ठी के दौरान बाल श्रम पर देवलाल जाट के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें बाल श्रम पर रोकथाम के बारे में कानून की जानकारी दी गई। इस अवसर बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, मनोहर लाल स्काउट मास्टर ने बाल श्रम पर अपने विचार व्यक्त किया । श्रीमती मंजू यादव ने कहा कि 14 वर्ष तक के बालक बालिकाओं का समय पढ़ने में व्यतीत होना चाहिए उनसे बाल मजदूरी नहीं करवानी चाहिए परिवार के कार्य में अपने माता-पिता क...

गंभीर हृदय और किडनी रोगी को मिला नया जीवन, पारस हेल्थ के डॉक्टर्स ने बिना सर्जरी किया सफल उपचार

चित्र
 गंभीर हृदय और किडनी रोगी को मिला नया जीवन, पारस हेल्थ के डॉक्टर्स ने बिना सर्जरी किया सफल उपचार उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। आज के समय में विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है कि कुशल चिकित्सकों से सही समय पर इलाज लिया जाए तो जटिल शारीरिक समस्याओं से प्रभावित मरीज की जान बचायी जा सकती है। लेकसिटी में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पारस हेल्थ अस्पताल के चिकित्सकों ने एक 65 वर्षीय महिला का हार्ट अटैक और अन्य मुश्किल स्थितियों के बावजूद सफल इलाज किया है, मरीज अभी पूरी तरह से स्वस्थ है और अस्पताल से छुट्टी हो गयी है। मरीज हृदय रोग के साथ लम्बे समय से जटिल किडनी रोग, डायबिटिज, दोनों फैफड़ों में इओसिनोफिलिक निमोनिया और ब्रेन संबंधित शारीरिक समस्याओं का सामना कर रही थी।  मरीज 20 साल से मधुमेह, थायरॉयड और हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं से जूझ रही थी, इस कारण उसकी किडनी कमजोर हो गई थी और 6 साल से एमएच डायलिसिस करवाना पड़ रहा था। दो बार ब्रेन का ऑपरेशन हो चुका था और घुटने का भी रिप्लेसमेंट हुआ था। इस साल मई में उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। उन्हें तुरंत प...

रेल निकुंज, जगतपुरा जयपुर में नवीनीकृत स्वास्थ्य यूनिट का उद्घाटन*

चित्र
 *रेल निकुंज, जगतपुरा जयपुर में नवीनीकृत स्वास्थ्य यूनिट का उद्घाटन*  जयपुर जनतंत्र की आवाज। जगतपुरा, जयपुर स्थित ऑफिसर कॉलोनी (रेल निकुंज) मे नवीनीकृत स्वास्थ्य यूनिट का उद्घाटन महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे, अमिताभ एवं उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा डॉ. अंजू द्वारा किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार जगतपुरा स्थित स्टाफ कॉलोनी, रेलवे ऑफिसर कॉलोनी एवं आसपास निवास करने वाले सेंकड़ों रेल कर्मियों एवं उनके परिवार के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नवीनीकृत स्वास्थ्य यूनिट का शुभारम्भ किया गया है। इस हेल्थ यूनिट मे लाभार्थियों को बहिरंग विभाग में विशेषज्ञ चिकित्सकों जैसे - फिजिशियन, चर्म रोग, स्त्री रोग, शिशु रोग सहित फिज्योथेरेपी विभाग तथा दंत विभाग एवं खून जांच की सुविधाएं भी उपलब्ध होगी। इस हेल्थ यूनिट से लाभार्थियों को जहां एक और केंद्रीय चिकित्सालय मे 15 किलोमीटर दूर जाने की समस्या दूर होगी वहीं फिजियोथैरेपी यूनिट और दंत चिकित्सा यूनिट हेतु अन्यत्र चिकिसालय में जाने की आवश्यकता भी नहीं रहेगी। हेल्थ यूनिट के श...

नेक गाईड लाईन के अनुसार करें तैयारी- प्रो. सारंगदेवोत

चित्र
 नेक गाईड लाईन के अनुसार करें तैयारी- प्रो. सारंगदेवोत  उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय में आगामी दिनों में नेक की विजिट को देखते हुए बुधवार को प्रतापनगर स्थित कुलपति सचिवालय के सभागार में कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में विद्यापीठ के तीनों परिसरों के डीन, डायरेक्ट एवं विभागाध्यक्षों ने हिस्सा लिया। प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा पिछले पांच वर्षो में शिक्षा के साथ साथ सामाजिक सरोकारों के प्रति अपना दायित्व निभाते हुए अनेक कार्य किए है आवश्यकता है उन्हें नेक की गाईड लाईन के अनुसार विभाग द्वारा किये गये कार्यो को तैयार करना है। इस कार्य के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन भी किया गया है। आवश्यक दस्तावेज तैयार करने के दिशा निर्देश दिये गये।  आईक्यूएसी डायरेक्टर डॉ. युवराज सिंह राठौड़ ने बताया कि कार्यकर्ताओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आये इसके लिए विश्वविद्यालय में नेक का सेल भी बनाया गया है, जो हर प्रकार की मदद करेगा। नेक के पूर्व विषय विशेषज्ञों की टीम द्वारा प्रि विजिट भी करवाई जायेगी जिससे...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन नीमकाथाना व बस स्टैंड पुलिया के पास ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन नीमकाथाना व बस स्टैंड पुलिया के पास ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर निरंतर चल रहा है। जल सेवा शिविर में दिनेश कुमार शर्मा( अध्यापक) शीशराम यादव (अध्यापक) लालचंद सोनी (सेवानिवृत अध्यापक) गिरधारी लाल डावर (सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य) राधेश्याम शर्मा (जिला अध्यक्ष राजस्थान पेंशनर समाज) विक्रम लोचिब (शारीरिक शिक्षक) पुरुषोत्तम भारद्वाज (सेवानिवृत अध्यापक) भगवान सहाय सैनी, दिलीप कुमार तिवाड़ी (सचिव स्थानीय संघ नीमकाथाना) कैलाश चंद्र शर्मा (सहायक सचिव) छैल बिहारी जाखड़ (पूर्व सचिव) बाबूलाल किरोड़ीवाल (अध्यापक) शंभू दयाल सैनी (व्याख्याता) राजेंद्र कुमार सैनी (पुस्तकालय अध्यक्ष) दामोदर प्रसाद टेलर (प्रधानाचार्य) सतपाल यादव (सेवानिवृत शारीरिक शिक्षक) दशरथ टेलर तथा स्काउट पीयूष टेलर, जितेंद्र वर्मा, प्रेम शर्मा, राकेश कुमार, विनय कुमार, सोनू कुमार के साथ 15 स्काउट सेवाएं दे रहे हैं आज के शरबत के भामाशाह है संत राधा रमन टी टी कॉलेज धोली डूंगरी नीमकाथाना (पी डी यादव जैला राम सैनी) है । जल सेवा के लिए भामाशाह महावीर ...