16 जून को सुरों की मंडली सुरों से मनाएगी पिता दिवस : मुकेश माधवानी पापा कहते है बड़ा नाम करेगा …

 16 जून को सुरों की मंडली सुरों से मनाएगी पिता दिवस : मुकेश माधवानी


पापा कहते है बड़ा नाम करेगा …



उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सुरों की मण्डली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की आगामी 16 जून को वर्ल्डस फादर्स डे है इस अवसर पर शहर की संगीत मंडली सुरों की मंडली के सभी साधक एक विशेष आयोजन कर सुरों से पिता दिवस मनायेंगे।

संस्थान के मुकेश माधवानी ने सुरों के सभी साधकों एवं सभी उदयपुर के संगीत प्रेमी से आह्वान किया है कि वह अपने पिता के साथ आए और उनको गीत गाकर उनका अभिनंदन करें या अपने पुत्र या पुत्री को लेकर आए तो उनके सामने गीत गाकर फादर्स डे का महत्व समझाएं।

संस्था के मनमोहन भटनागर मे शहर के अन्य गायक उनको भी आमंत्रित किया है कि आप समय निकाल अवश्य इस आयोजन का हिस्सा बनें।


मनमोहन भटनागर ने बताया की मुकेश माधवानी ने शहर की युवा और नई प्रतिभाओ के उन्नानय हेतु उनकी प्रतिभा का निखार ऊँचाइयाँ देने हेतु कई संस्था को जन्म देरखा है अतः सभी सादर आमंत्रित हैं। ऐसे में सुरों की मंडली के साथ जुड़े और अपना हुनर दिखाएं।

इसी तरह आगामी 21 जून को विश्व संगीत दिवस पर संगीत मुकाबला भी होगा और उस को अनोखे अंदाज़ मे मनाया जायेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई