संदेश

अप्रैल 28, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिंदी राष्ट्रभाषा बने

चित्र
 हिंदी राष्ट्रभाषा बने  आगरा। हिंदी साहित्य एवं संस्कृति को समर्पित पत्रिका 'संस्थान संगम' पत्रकार आगरा प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी महासभा भारत के संयोजन में चेतना सभागार, दयालबाग, आगरा में पहलगाम की आतंकी घटना को लेकर 'हिंदी कवियों की हुंकार' कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि कवि सोम ठाकुर रे घटना की तीव्र भर्त्सना करते हुए, कविता के माध्यम से जन मन में हुंकार भरने की बात कही। डॉ.कुसुम चतुर्वेदी ने अपने अध्यक्षीय उद्वोधन में हुंकार भरते हुए कहा " यह कैसी क़त्लेगारत, यह कैसा ख़ूनखराबा, मातम में बदल डाली, क्यों लहलहाती बगिया। पत्रिका के संपादक अशोक अश्रु ने कहा *"तेरे लिए हम आग के गोले हैं, रोष से भरे दहकते शोले हैं। कवि प्रेम रजावत ने अपनी बात यूँ रखी *"जागो जागो भारतवासी, समय नहीं है सोने का। बदला लेना होगा मिलकर, सत्ताइस के खोने का।       इस अवसर पर राज चौहान और डॉ. शशि गोयल द्वारा डॉ. कुसुम चतुर्वेदी और प्रोफेसर सोम ठाकुर का सारस्वत सम्मान भी किया गया। समारोह का शुभारंभ हरीश भदोरिया की सरस्वती वंदना से हुआ। स्वागत किया दुर्ग विजय सिंह दीप ने और संचालन किया...

वर्तमान में नीम का थाना शहर का आधुनिकीकरण लेकिन उसमें खामियां

चित्र
 वर्तमान में नीम का थाना शहर का आधुनिकीकरण लेकिन उसमें खामियां *****। नीमकाथाना शहर में इन दोनों एवं इससे पूर्व एसटीडी मशीन द्वारा रावतसर की एक कंपनी ने भूमिगत केबल इसी प्रकार डाली थी उसने अपना कार्य पूर्ण कर लिया लेकिन सीसीटीवी कैमरे अभी तक आरंभ नहीं हुए हैं लेकिन गलत अचार या पांच दिनों से नीम का थाना शहर के अंदर बुधौली रोड पर रजील ऑफ कंपनी ऑफ ऑफ सी केबल डालने के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नीम का थाना की 10 इंच मोटी वाली लगभग 200 मीटर पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे रजील कंपनी के ठेकेदार ने लाइन को क्षतिग्रस्त अर्थात हानि पहुंचाई उक्त ठेकेदार के खिलाफ लिखा गया है                                  जिसके कारण इसी आर जे आइ एल कम्पनी में कार्यरत सुपरवाइजर तथा मजदूरों ने भूदोली रोड़ पर स्थित श्रीराम जोशी की लघु दुकान पर सामने रखी छह फीट लंबा और चार फीट ऊंचा टेबुल को तोड़ दिया था जिसका वीडियो में देखिए ।।।।,।।।,,।।।।।।।ये ही कम्पनी ने 25/4/25 की रात्री मे भूदोली रोड़ पर ही लगभग एक हजार ...

जिला कलेक्टर महोदय नीम का थाना के द्वारा सुविधा हेतु बना लेकिन असुविधायुक्त नमूना बना बस स्टैंड नीम का थाना

 जिला कलेक्टर महोदय नीम का थाना के द्वारा सुविधा हेतु बना लेकिन असुविधायुक्त नमूना बना बस स्टैंड नीम का थाना ****** नीमकाथाना में लगभग 19  महीने पहले जब यहां पर जिलाधीश मुख्यालय था। उस दौरान वर्षों से बना हुआ प्राइवेट बस स्टैंड अन्नपूर्णा होटल ,रेलवे स्टेशन के सटीक ही था ।।उसे नीम का थाना के नगर परिषद और जिला प्रशासन नीमकाथाना ने हटाकर दूसरे स्थान खेतड़ी रोड पर शहिद होशियार सिंह की मूर्ति के नजदीक निजी बस स्टैंड का निर्माण किया गया ,निर्माण तो नगर परिषद ने कर दिया लेकिन बस स्टैंड पर सुन्नापन भी नजर आता है ।उसके साथ-साथ नगर परिषद की जो जिम्मेवारी होती है। साफ सफाई वह बिल्कुल शून्य स्तर पर है ⁉️ उल्लेखनीय है कि नगर परिषद नीमकाथाना द्वारा संचालित बस स्टैंड पर गन्दगी ही रहती है⁉️ और शौचालय बने हुए हैं। लेकिन ना समान⁉️⁉️ नगर परिषद नीमकाथाना द्वारा वर्षों  से बने हुए सुभाष मंडी में निजी बस स्टैंड को तो हटा दिया ।,जिससे कि वहां पर जितनी भी दुकानें हैं, वह सभी इससे बहुत ज्यादा प्रभावित हुई है। क्योंकि उनकी दुकानदारी आधी रह गई ,और जहां पर स्थापित किया गया है। जैसा कि आप वीडियो में...

विकासार्थ विद्यार्थी" के अंतर्गत चलाएं जा रहे"परिंडा अभियान" के अंतर्गत अभाविप बांसवाड़ा के कुशलगढ़ नगर ईकाई द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए नगर में परिंडे बांधे गए

चित्र
 आज "विकासार्थ विद्यार्थी" के अंतर्गत   चलाएं जा रहे"परिंडा अभियान" के अंतर्गत अभाविप बांसवाड़ा के कुशलगढ़ नगर ईकाई द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए नगर में परिंडे बांधे गए इस असवर पर जिला संयोजक कांतिलाल गरासिया ने बताया कि अभाविप प्रतिवर्ष परिंडा अभियान के निमित्त देश भर में परिंडे बांधने का कार्य करती है एबीवीपी छात्र हितों, सामाजिक दृष्टिकोण के साथ साथ पर्यावरण मे रहने वाले जीवों के संरक्षण और संवर्द्धन का कार्य भी राष्ट्र सेवा की भावना के साथ निरंतर देश के युवाओं को प्रेरणा देती रही है, हमें मानव प्रजाति के साथ साथ पर्यावरण के घटकों के बारे में भी चिंता करनी जरूरी होती है तभी प्रकृति मानवता को आगे बढ़ने एवं पर्यावरण संतुलन में मददगार साबित होती है।। इस अवसर पर तहसील संयोजक राकेश डामोर, सह संयोजक कालूराम भाभोर,नगर मंत्री दीपक डिंडोर, सोशल मीडिया प्रमुख नरेश भाभोर, पूंजीलाल निनामा, चतरसिंह डिंडोर, मुकेश मईडा, राकेश भाभोर , प्रेस भाभोर,भरत गरासिया,ईश्वर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।।

करंट से बचने की तरीके बताये:-

चित्र
 करंट से बचने की तरीके बताये:- श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर के आदेश संख्या 4896 दिनांक 11.10.2022 की पालना में श्री विनोद कुमार शर्मा इंजीनियर सुपरवाईजर सेवानिवृत निवासी प्लाट नं 57 गंगा विहार काॅलोनी चोमू जिला जयपुर व श्री मुरारीलाल शर्मा ने इस थाना के मुलाजमानो को करंट से बचने के तरीके बताये इस दौरान डेमा श्री कजोडमल कानि. 984 एवं श्रीमति सुनिता म0कानि. 2475 नेे दिया तथा अन्त में  श्री रामेश्वरलाल पु0नि0 थानाधिकारी थाना अरावली विहार अलवर ने आये हुऐ मेहमानों एवं कर्मचारियो को धन्यवाद दिया ।

भारत स्काउट गाइड सदस्यों द्वारा पहलगाम आतंकवादी हमले निंदा एवं मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि का कार्यक्रम कैंडल मार्च का आयोजन

चित्र
 भारत स्काउट गाइड सदस्यों द्वारा पहलगाम आतंकवादी  हमले निंदा एवं मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि का कार्यक्रम  कैंडल मार्च का आयोजन राजस्थान राज्य भारत स्काउट राज्य मुख्यालय व राष्ट्रीय मुख्यालय के आदेश की अनुपालना में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सीकर पर  आतंकवादियों के द्वारा पहलगाम जम्मू कश्मीर में 22 अप्रैल 2025 को पर्यटकों के साथ हुए बर्बर कृत्य / आतंकवादी हमले के विरोध में तथा पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च का कार्यक्रम शशि कुमार बहड उपाध्यक्ष ,राजेंद्र प्रसाद मिल उपाध्यक्ष, मामराज शर्मा जिला कोषाध्यक्ष, बसंत कुमार लाटा जिला सचिव एवं सी.ओ. स्काउट, राजेश ऋषिका उपनिदेशक आयुर्वेदिक विभाग सीकर, महेंद्र पारीक सचिव स्थानीय संघ सीकर, बाबूलाल मीणा सचिव धोद, मनोहर लाल यूनिट लीडर  गुरदयाल सिंह नरूका ग्रुप लीडर, मुकेश चौधरी अध्यापक टैगोर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीकर , निर्मला मठ और रेंजर लीडर पद्मिनी ओपन रेन्जर टीम के नेतृत्व में किया।  कार्यक्रम के प्रारंभ में 2 मिनट का मौन रखते हुए मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।...

भारत स्काउट एवं गाइड ने पक्षियों के लिए लगाए परिंडे!

चित्र
 भारत स्काउट एवं गाइड ने पक्षियों के लिए लगाए परिंडे! _________  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ खाटू श्याम जी के सुबोध पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खाटूश्यामजी के स्काउट एवं गाइड ने गर्मियों में प्यास बुझाने हेतु पक्षियों के लिए परिंडे लगाए। इस अभियान के तहत विद्यालय परिसर में, लामियां तिराहा और मोदी चौक पर परिंडे लगाए गए। इस अवसर पर स्काउट एवं गाइड व निदेशक लक्ष्मण राम गढ़वाल एवम् समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने नेक कार्य के लिए बधाई दी। और आगे सभी बालक बालिकाओं के घर पर पक्षियों के लिए परिण्डे लगाने हेतु अपील की।

राष्ट्र प्रथम* गौड ब्राह्मण महासभा राजस्थान नहीं मनाएगा परशुराम जन्मोत्सव के कार्यक्रम

चित्र
 *राष्ट्र प्रथम* गौड ब्राह्मण महासभा राजस्थान नहीं मनाएगा  परशुराम जन्मोत्सव के कार्यक्रम -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! परशु राम जन्मोत्सव पर आतंकवादी विरोधी दिवस के रूप में आतंकवादी के खिलाफ हवन पूजन किया जाएगा! भगवान परशुराम जी ने आतताइयों का नाश किया था! इस बार भी उनसे निवेदन किया जा रहा है सभी तरह के देश के दुश्मनों का नाश हो,  गौड ब्राह्मण महासभा राजस्थान  युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज पचलंगिया एडवोकेट ने बताया की महासभा के द्वारा पहलगाम में कल हुए आतंकवादी हमले में मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप भगवान परशुराम जन्मोत्सव के सभी कार्यक्रमों को रद्द करने का निर्णय किया गया आतंकवादी हमला संपूर्ण देश पर हमला है जिसकी जितनी भर्त्सना व निंदा की जाए कम है देश में देश का नागरिक सुरक्षित नहीं है उन्हें धर्म पूछकर मारा जा रहा है संपूर्ण देश को दुखी करने वाला है गौड ब्राह्मण महासभा ने यह तय  किया है कि जब तक देश के हमलावर आतंकवादियो का सर्वनाश नहीं हो जाता एवं देश इस हमले के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं करता तब तक महासभा परशुराम जन्मोत्सव के सभी कार्यक्रमों को रद्द करते हु...

पाटन तहसील मुख्यालय होने के बावजूद बना गांव से भी बदतर

 पाटन तहसील मुख्यालय होने के बावजूद बना गांव से भी बदतर। *****                     नीमकाथाना के निकटवर्ती गांव हुए तहसील मुख्यालय पाटन में अव्यवस्थाओं का आलम है । अव्यवस्था इस प्रकार है ,कि न तो ग्राम प्रशासक अर्थात सरपंच अपनी भूमिका निभाता है ।।??और ना ही तहसील मुख्यालय के प्रमुख ,और ना ही राजस्थान पुलिस थाना पाटन ,अपनी भूमिका सही तरीके से नहीं निभाते ❓ऐसे में पूरे पाटन कस्बे की सुरक्षा और जिम्मेवारी किसके हवाले ???????जब ग्राम के (मुख्यमंत्री ))*पंचायती राज के तहत* कहलाने वाले ही कुछ नहीं कर रहे हैं❓❓ तो इससे बड़ा दुर्भाग्य इस पाटन कस्बे का क्या होगा⁉️⁉️⁉️ अतः है ,अविलंब पाटन तहसील मुख्यालय की व्यवस्थाओं पर संबंधित पाटन के प्रशासनिक अधिकारी संज्ञान लेकर नियमों अनुसार कार्यवाही करने का श्रम करें।। इलेक्ट्रॉनिक न्यूज़ रिपोर्टर, शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीम का थाना

वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन ने किया प्रदेश में नियुक्तियों का विस्तार

चित्र
 वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन  ने किया प्रदेश में  नियुक्तियों का विस्तार जयपुर । महिला एवं बाल विकास को समर्पित  सामाजिक कार्यों एवं महिला सशक्तिकरण मे अग्रणी संस्था " वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन इंडिया " ने महिलाजनजागृति ,सशक्तिकरण, शिक्षा, संरक्षण, को बढ़ावा देते हुए ,नियुक्तियों में विस्तार किया है, जिनमें सर्व प्रथम निष्ठा शर्मा (ब्रांड एंबेसडर, कन्या शिक्षा सहायता योजना), हेमलता टॉक (प्रदेश संयोजिका फ्री भोजन कैम्प) , सरिता पंत (प्रदेश संयोजिका कन्या शिक्षा सहायता), लिंबा राम कलाल (संभाग प्रभारी, उदयपुर) , विमला राजपूत (प्रदेश सामाजिक सलाहकार, कन्या शिक्षा सहायता) , चुन्नी लाल कलाल (प्रदेश महासचिव कन्या शिक्षा सहायता) , भावना सुथार (जिला अध्यक्ष, कन्या शिक्षा उदयपुर उत्तर), एवं  डॉ.ममता दाधीच को राष्ट्रीय सदस्य के पद पर नियुक्त किए गए है , राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकन्या ,सचिव उमा सोनी  के निर्देशानुसार,राष्ट्रीय संयोजक सन्तोष कुमार , उपाध्यक्ष राजरानी, सलाहकार एड.सुदेश शर्मा  की अनुशंसा से सभी नियुक्तियों के आदेश जारी किए गए हैं । " वूमेन पॉवर सोशलिटी...

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो की अस्थाई बढोतरी* *48 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाये विभिन्न श्रेणी के 120 डिब्बे*

चित्र
 *यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो की अस्थाई बढोतरी* *48 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाये विभिन्न श्रेणी के 120 डिब्बे* रेलवे द्वारा गर्मियों की छुटिटयों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 48 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के 120 डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार:-  1. गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.05.25 से 31.05.25 तक तथा दिल्ली सराय से दिनांक 03.05.25 से 02.06.25 तक 01 सैकण्ड एसी व 02 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 2. गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से दिनांक 01.05.25 से 31.05.25 तक तथा उदयपुर सिटी से दिनांक 02.05.25 से 01.06.25 तक 01 सैकण्ड एसी व 02 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 3. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.05.25 से 31.05.25 तक एवं दादर से दिनांक 02.05.25 से 01.06....

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय हसामपुर में छात्र नामांकन का हुआ शुभारंभ*

चित्र
 ‌ *महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय हसामपुर  में छात्र नामांकन का हुआ शुभारंभ* जनतंत्र की आवाज/वीरेंद्र शर्मा पाटन-महात्मा गांधी( अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय हसामपुर में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सत्र 2025- 26 के लिए छात्र प्रवेश अभियान का शुभारंभ हुआ। विद्यालय में प्रवेश दिलवाने हेतु अभिभावक अपने बच्चों को लेकर पहुंचे।  नव आगंतुक सात विद्यार्थियों का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। शिक्षालय  द्वारा नए आगंतुक छात्रों को प्रोत्साहन स्वरूप कापी, पेन एवं चॉकलेट प्रदान किए गए। प्रधानाचार्य जयप्रकाश यादव के इस नवाचार का ग्रामीणों ने  प्रशंसा की। गौरतलब है की विद्यालय में काफी समय से रिक्त प्रधानाचार्य पद पर हाल ही में जेपी यादव ने प्रधानाचार्य पदभार ग्रहण किया है। यादव नवाचारों के लिए भी जाने जाते हैं ।इस दौरान विद्यालय में बलवीर कटारिया एसडीएमसी सदस्य, समस्त विद्यालय स्टाफ एवं अभिभावक मौजूद रहे।

सामाजिक कार्यकर्ता जिनेश कुमार जैन को किया सम्मानित --

चित्र
 सामाजिक कार्यकर्ता जिनेश कुमार जैन को किया सम्मानित -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! रविवार, दिनांक 27 अप्रैल 2025 को शहर के प्रसिद्ध मंगलम प्लस मेड सिटी अस्पताल में आयोजित आभार एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद जी बेरवा, मंगलम मेडिसिटी के प्रमुख ट्रस्टी एन के गुप्ता, राजीव जी अरोड़ा अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्य हेतु मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रबंध कार्यकारिणी समिति श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर एवं श्री महावीर नवयुवक मंडल चित्रकूट कॉलोनी के पदाधिकारीयों द्वारा तिलक, माला एवं दुपट्टा पहनाकर किया। साथ ही 22 गोदाम स्थित सेवा सदन जयपुर में लघु उद्योग भारती का 31वां स्थापना दिवस पर भी जिनेश को उनकी ईमानदारी एवं सामाजिक क्षेत्रों में किए गए कार्यो हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  जिनेश जैन को पहले भी उनकी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के लिए राजकीय सम्मान एवं बहुत से सामाजिक मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है।