हिंदी राष्ट्रभाषा बने

हिंदी राष्ट्रभाषा बने आगरा। हिंदी साहित्य एवं संस्कृति को समर्पित पत्रिका 'संस्थान संगम' पत्रकार आगरा प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी महासभा भारत के संयोजन में चेतना सभागार, दयालबाग, आगरा में पहलगाम की आतंकी घटना को लेकर 'हिंदी कवियों की हुंकार' कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि कवि सोम ठाकुर रे घटना की तीव्र भर्त्सना करते हुए, कविता के माध्यम से जन मन में हुंकार भरने की बात कही। डॉ.कुसुम चतुर्वेदी ने अपने अध्यक्षीय उद्वोधन में हुंकार भरते हुए कहा " यह कैसी क़त्लेगारत, यह कैसा ख़ूनखराबा, मातम में बदल डाली, क्यों लहलहाती बगिया। पत्रिका के संपादक अशोक अश्रु ने कहा *"तेरे लिए हम आग के गोले हैं, रोष से भरे दहकते शोले हैं। कवि प्रेम रजावत ने अपनी बात यूँ रखी *"जागो जागो भारतवासी, समय नहीं है सोने का। बदला लेना होगा मिलकर, सत्ताइस के खोने का। इस अवसर पर राज चौहान और डॉ. शशि गोयल द्वारा डॉ. कुसुम चतुर्वेदी और प्रोफेसर सोम ठाकुर का सारस्वत सम्मान भी किया गया। समारोह का शुभारंभ हरीश भदोरिया की सरस्वती वंदना से हुआ। स्वागत किया दुर्ग विजय सिंह दीप ने और संचालन किया...