संदेश

जून 9, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लेखराज राजपुरोहित को बागरा ग्राम प्रवक्ता, एवं लक्ष्मण कुमार राजपुरोहित को बागरा ग्राम महासचिव के पद पर नियुक्त किया,

चित्र
 राष्ट्रीय गौरक्षा समिति *कामधेनु सेना* के संस्थापक श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर हिंदू हृदय सम्राट श्री कुशालगिरी जी महाराज के आशीर्वाद से *कामधेनु सेना* के राष्ट्रीय प्रभारी श्री श्रवण जी सैन के आदेशानुसार जालोर जिले की कार्यकारिणी गठित करते हुए *कामधेनु सेना* राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष जोगाराम मैन्सन के नेतृत्व में श्री लेखराज राजपुरोहित को बागरा ग्राम प्रवक्ता, एवं लक्ष्मण कुमार राजपुरोहित को बागरा ग्राम महासचिव के पद पर नियुक्त किया, इस दौरान नवनियुक्त पदाधिकारियों ने गौहितार्थ कार्य में आगे रहने का लिया संकल्प साथ ही *कामधेनु सेना* के कार्यकर्ताओं ने बधाई दी

द शैडो हंटर्स शो पे पूरे देश के जाने माने हीरोज़,कैंसर सरवाइवर्स और दिव्यांग प्रेरणा देने वाले हीरोज़ को विविध राज्यों से बुलाकर एक ही मंच पर सम्मानित किया*

चित्र
 *ग्लैम मैजिक्स की कंपनी के संस्थापक\ रूह एंपावरमेंट फ़ाउंडेशन के ब्रांड ऐम्बैसडर ज़िवान हारून और कार्यकारी रचनात्मक निदेशक आदित मित्तल ने*  *द शैडो हंटर्स शो पे पूरे देश के जाने माने हीरोज़,कैंसर सरवाइवर्स और दिव्यांग प्रेरणा देने वाले हीरोज़ को विविध राज्यों से बुलाकर एक ही मंच पर सम्मानित किया*  संवाददाता पुणे सुनिल ज्ञानदेव भोसले गलेम मैजिक की टीम अपने प्रोग्राम में सबको एक साथ एक समान अवसर देती है जिससे सरवाइवर्स की रचनात्मकता बढे...इस बार का आयोजन ईशान्य मॉल में. रखा गया था...जिसमे करीब 150 मॉडल्स आए थे और वही दूसरी तरफ भारत देश के विविध राज्यों से दिव्यांग और कैंसर पेशेंट्स ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया । जहां इन सब को एक ही मंच पर बुलाकर इनका सम्मान द शैडो हंटर्स शो के संस्थापक अध्यक्ष *ज़िवान हारुन* और *आदित मित्तल* के द्वारा किया गया । ग्लैम मैजिक कंपनी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर रूह एम्पावरमेंट फाउंडेशन के संस्थापक मोहम्मद शोएब और ग्लैम मैजिक्स के संस्थापक और रूह एमपोवेरमेंट फ़ाउंडेशन के ब्रांड ऐम्बैसडर ज़िवान हारुन*भी यहाँ उपस्थित हुए....

ग्रीष्मकालीन कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया ।

चित्र
   ग्रीष्मकालीन कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया । आत्मरक्षा के लिए आत्मबल बनाए रखना जरूरी राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में राधा-कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च मा विद्यालय सीकर के मैदान पर चल रहे ग्रीष्मकालीन स्काउट गाइड कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर के दौरान आज सभी बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान किया । आत्मरक्षा का प्रशिक्षण जीत भारती एवं रेणु शर्मा, रेनू बडगूजर ने प्रदान किया । जीत भारती ने आवश्यक जानकारियां प्रदान की । बालिकाओं से आह्वान किया कि विपत्ति में आत्मबल बनाए रखें। प्रशिक्षण के दौरान आपत्ति विपत्ति में बालिकाओं ने अपने आप को कैसे बचाएं । इस अवसर पर प्रशिक्षक दल के सदस्य, स्काउट गाइड स्काउटर गाइडर , बालक बालिकाएं उपस्थित थे । शिविर के दौरान स्पोकन इंग्लिश का प्रशिक्षण मुकेश सोनी, कंप्यूटर का प्रशिक्षण मनीष कुमार पारीक, पेंटिंग का प्रशिक्षण संदीप कुमार माथुर, विद्युत का प्रशिक्षण मनोहर लाल एवं अमित कुमार सैनी, प्रदान कर रहे हैं ।

आईपीएस रंजिता शर्मा होगी कोटपूतली-बहरोड़ जिले की पुलिस ओएसडी

चित्र
 आईपीएस रंजिता शर्मा होगी कोटपूतली-बहरोड़ जिले की पुलिस ओएसडी वर्ष 2019 बैच की आईपीएस है रंजिता शर्मा पुलिस अकादमी में स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से है पुरूस्कृत  आईपीएस अधिकारियों के पीएम मोदी के साथ हुए संवाद में योग के विषय को लेकर हुई चर्चा को लेकर सुर्खियों में आई थी आईपीएस शर्मा कोटपूतली, 08 जून 2023 राज्य सरकार द्वारा नवगठित जिलों में प्रशासन के मुखिया के रूप में ओएसडी की नियुक्ति किये जाने के बाद विभाग वार अधिकारियों की ओएसडी के रूप में नियुक्ति की जा रही है। इसी क्रम में आईपीएस रंजिता शर्मा को कोटपूतली-बहरोड़ जिले का पुलिस ओएसडी नियुक्त किया गया है। रंजिता शर्मा इससे पूर्व उदयपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थी। वे आईपीएस ट्रेनिंग पुरी करने के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ हुई आईपीएस अधिकारियों की परिचर्चा के दौरान भी योग के विषय को लेकर चर्चा में आई थी।  पुलिस अकादमी में स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से है पुरूस्कृत :- उल्लेखनीय है कि मूलत: निकटवर्ती हरियाणा राज्य के रेवाड़ी जिले के ग्राम डहीना की रहने वाली आईपीएस रंजिता शर्मा वर्ष 2019 बैच राजस्थान कैडर की आईपीएस है। उनका ...