संदेश

अक्टूबर 7, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत स्काउट गाइड इको क्लब सदस्यों द्वारा वन्य जीव सप्ताह के तहत वन्य जीव संरक्षण संगोष्ठी एवं रैली का आयोजन।

चित्र
 भारत स्काउट गाइड इको क्लब सदस्यों द्वारा वन्य जीव सप्ताह के तहत वन्य जीव संरक्षण संगोष्ठी एवं रैली का आयोजन। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड नेशनल ग्रीन कोर जिला मुख्यालय सीकर, के तत्वावधान आज वन्यजीवों के संरक्षण हेतु रैली का आयोजन किया गया। सचिव स्थानीय संघ सीकर महेंद्र कुमार पारीक न बताया कि रैली का नेतृत्व सचिव स्थानीय संघ किशन लाल सियाक ने किया। वन बचाओ प्रकृति बचाओ। वन्य जीव है तो वन है। वन है तो वन्य जीव है इस तरह के स्लोगन बुलवाते हुए स्काउट गाइड, इको क्लब सदस्यों सदस्यों, ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के आसपास के इलाकों में आम जन को प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त बसंत कुमार लाटा ने सभी स्काउट गाइड सदस्यों को वन्यजीवों के संरक्षण हेतु शपथ दिलाई। डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त करके अपने-अपने जिलों में वन्यजीवों एवं प्रकृति बचाओ पर कार्य करते हुए भारत स्काउट गाइड आंदोलन में सहयोग प्रदान करें एवं आमजन को वन्य जीव संरक्षण हेतु प्रेरित करें। इस अवसर पर वन्य जीव सप्ताह के तहत संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें अवसर पर अलिताब धोबी, इरशाद, देवीलाल, प्रेम पावड़...

स्वच्छता पखवाड़ा में जन सहभागिता से सफाई व्यवस्था के प्रति जागरूकता अभियान* *स्टेशनों, ट्रेनों और रेल परिसरों में सफाई व्यवस्था के लिए प्रतिबद्वता*

चित्र
 *स्वच्छता पखवाड़ा में जन सहभागिता से सफाई व्यवस्था के प्रति जागरूकता अभियान* *स्टेशनों, ट्रेनों और रेल परिसरों में सफाई व्यवस्था के लिए प्रतिबद्वता* रेलवे द्वारा स्वच्छता के प्रति संकल्प की प्रतिबद्वता के लिए 1 से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। स्वच्छता पखवाडे के दौरान आमजन और यात्रियों को जागरूक कर उनकी सहभागिता के साथ सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जा रहा है। भारतीय रेलवे पर स्वच्छता में अग्रणी जोन उत्तर पश्चिम रेलवे स्वच्छता के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। ण् उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार श्री अमिताभ, महाप्रबधंक, उत्तर पश्चिम रेलवे ने 1 से 15 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़े के दौरान सफाई व्यवस्था को सहयोग और सहभागिता के साथ बेहतर करने के दिषानिर्देष प्रदान किए है। इसी क्रम में दिनांक 01.10.2024 को प्रधान कार्यालय, सभी मण्डलों व यूनिटों में रेलकर्मियों ने स्वयं और दूसरो को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने के हेतु स्वच्छता शपथ लेकर शुरूआत की।  स्वच्छता पखवाड़े में 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक प्रत्येक दिन अलग-अलग विषयवस्तु (...

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो की अस्थाई बढोतरी* *07 जोडी रेलसेवाओं में बढाये विभिन्न श्रेणी के डिब्बे*

चित्र
 *यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो की अस्थाई बढोतरी* *07 जोडी रेलसेवाओं में बढाये विभिन्न श्रेणी के डिब्बे* रेलवे द्वारा आगामी त्यौहारी मौसम में अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 07 जोडी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-  1. गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 08.10.24 से 31.10.24 तक तथा दिल्ली सराय से दिनांक 10.10.24 से 02.11.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 2. गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से दिनांक 08.10.24 से 31.10.24 तक तथा उदयपुर सिटी से दिनांक 09.10.24 से 01.11.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 3. गाडी संख्या 14807/14808, जोधपुर-दादर- जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 08.10.24 से 29.10.24 तक एवं दादर से दिनांक 09.10.24 से 30.10.24 तक 01 थर्ड एस...

कम यात्री भार के कारण बाडमेर-राजकोट-बाडमेर स्पेशल रेलसेवा का संचालन रद्द*

चित्र
 *कम यात्री भार के कारण बाडमेर-राजकोट-बाडमेर स्पेशल रेलसेवा का संचालन रद्द* रेलवे द्वारा कम यात्री भार को देखते हुए बाडमेर-राजकोट-बाडमेर स्पेशल रेलसेवा का संचालन रद्द किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04819/04820, बाडमेर-राजकोट-बाडमेर स्पेशल रेलसेवा, जिसका बाडमेर से दिनांक 06.10.24 से 17.11.24 तक (13 ट्रिप) एवं राजकोट से दिनांक 07.10.24 से 18.11.24 तक (13 ट्रिप) संचालन किया जाना था, को कम यात्री भार के कारण रद्द कर दिया गया है।

मिशन ग्रीन आई जी एन के अंतर्गत गोपाल सेवा भाव समिति द्वारा इंदिरा गांधी नगर में वृहद वृक्षारोपण अभियान विभिन्न सेक्टर में अनवरत रूप से चलाया जा रहा है।

चित्र
 मिशन ग्रीन आई जी एन के अंतर्गत गोपाल सेवा भाव समिति द्वारा इंदिरा गांधी नगर में वृहद वृक्षारोपण अभियान विभिन्न सेक्टर में अनवरत रूप से चलाया जा रहा है।  इसी के अंतर्गत सेक्टर 10 mig A के पार्क मे वृक्षा रोपण अभियान चलाया गया! जिसमें छायादार वृक्ष यथा शीशम,अशोक के पौधे मंत्रोचार कर रोपित किए गए एवम फलदार पौधे आम, पपीते , नींबू इत्यादि वितरित किए गए।  इस अवसर पर डॉ अशोक दुबे, दम्मी लाल जी (नगर सेवा प्रमुख वार्ड 120), संदीप शर्मा (वार्ड अध्यक्ष 120), मनीष शर्मा ,डा नरेश शर्मा,महेंद्र जी,अजय जी, जितेंद्र शर्मा जी,कपिल पचौरी, पुनीत जैन, आदि सेक्टर निवासियों की उपस्थिति रही।