संदेश

मार्च 5, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

होली पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु 03 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन*

चित्र
 *होली पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु 03 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन* रेलवे प्रशासन द्वारा होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान मे रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 03 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:- *1. 04825/04826, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल* गाडी संख्या 04825, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 10.03.25 से 24.03.25 तक (03 ट्रिप) जोधपुर से प्रत्येक सोमवार को 17.00 बजे रवाना होकर मंगलवार को 09.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04826, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 11.03.25 से 25.03.25 तक (03 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार को 11.15 बजे रवाना होकर बुधवार को 04.00 बजे जोधपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में लूनी, पाली मारवाड, मारवाड जं., रानी, फालना, जवाईबांध, पिंडवाडा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, साबरमती, वडोदरा, भरूच, उधना, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस गाड़ी में 16 थर्ड एसी,...

महिला दिवस पर महिलाएं संकल्प ले अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने के लिए - मंजू बाघमार, राज्य मंत्री संयुक्त परिवार महिला की प्रगति में बाधा नहीं- सांसद मंजू शर्मा, जयपुर महिला हर कार्य करने में सक्षम - शशि किरण, सीपीआरओ, उत्तर पश्चिम रेलवे

चित्र
 महिला दिवस पर महिलाएं संकल्प ले अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने के लिए - मंजू बाघमार, राज्य मंत्री संयुक्त परिवार महिला की प्रगति में बाधा नहीं- सांसद मंजू शर्मा, जयपुर महिला हर कार्य करने में सक्षम - शशि किरण, सीपीआरओ, उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर। राज्य मंत्री मंजू बाघमार ने कहा की महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए। महिला संकल्प लें कि, वे  अपने पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाएंगी। शिक्षा ही महिलाओं को आगे बढ़ाती हैं और राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में योगदान देते हैं।  इस अवसर पर सांसद मंजू शर्मा ने कहां की संयुक्त परिवार से महिलाएं और भी अधिक प्रगतिशील होगी। संयुक्त परिवार महिलाओं के करियर में बाधा नहीं है।   प्रखर नवनीत की ओर से नारी तू नारायणी, नारी शक्ति 2025 अवार्ड सेरेमनी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 30 महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने क्षेत्र में सफलता के नए आयाम  स्थापित किए हैं, और संघर्षों की इबादत लिखी है। जेएलएन मार्ग स्थित होटल क्लार्क्स आमेंर में हुए इस आयोजन में जयपुर की जाने माने हस्तियों ने शिरकत की।...

धूमधाम से मनाया गया मोहम्मद ज़ाकिर हुसैन शाह का 15 वाँ सालाना उर्स मुबारक़*

चित्र
 *धूमधाम से मनाया गया मोहम्मद ज़ाकिर हुसैन शाह का 15 वाँ सालाना उर्स मुबारक़* *मया बाजार संवाददाता की खास रिपोर्ट*👈🖊️ *मया - बाजार (अयोध्या):-* *मया टाण्डा सम्पर्क मार्ग पर ग्राम सभा सराय सागर के मजरे जिगिनियाँ गाँव की सरजमीं पर स्थित हज़रत बाबा मोहम्मद ज़ाकिर हुसैन शाह रहमतुल्लाह अलैह का 15 वाँ सालाना उर्स मुबारक़ जिगिनियाँ सरजमीं आस्ताने के खादिम एवं युवा समाजसेवी (ख़ादिमे - अवामुन्नास ) मास्टर मुबारक़ अली इदरीशी की सरपरस्ती में धूमधाम के साथ जश्न के माहौल में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में सुबह कुरानख्वानी ,ग़ुस्ल , सन्दल , चादरपोशी , वा लंगरे ग़ौसुल - आज़म सहित देर शाम तक तकरीर , नज़रों - नियाज़ एवं महफिले - शमा का प्रोग्राम मुकम्मल हुआ। जिसमें हाफ़िज़ वासिद अली सीतापुरी व मौलाना आबिद अली फूलपुरी एवं मौलाना साजिद रज़ा जलालपुरी ने सरकार गौसे - आज़म के बयानात पेश किये। उर्स में बंगलौर से आये पीरे तरीकत रहबरे शरीअत हज़रत जनाब सूफी नूर मोहम्मद शाह इम्तियाज़ी साहब ने मुल्क में अमन - चैन कायम रहने वा मुल्क की सलामती के लिये दुआयें माँगी। इस अवसर पर उर्स मेला आयोजक कमेटी के सदस्य मास्टर राहत अली सलमानी...

राजस्थान में एक ही परिवार के 5 लोगों को उम्रकैद की सजा, 10 साल बाद आया कोर्ट का फैसला*

चित्र
 *राजस्थान में एक ही परिवार के 5 लोगों को उम्रकैद की सजा, 10 साल बाद आया कोर्ट का फैसला* राजसमंद  : राजस्थान में एक हत्या के मामले में कोर्ट ने सजा उम्रकैद की सजा सुनाई है. बड़ी बात यह है कि कोर्ट ने पूरे परिवार को उम्रकैद की सजा सुनाई है. बताया जा रहा है कि राजसमंद अपर जिला एवं सेशन न्यायालय ने 10 साल पहले हुई एक हत्या के मामले में पूरे परिवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही परिवार के लोगों पर 40 हजार रुपये का जुर्माना भी सजा के तौर पर सुनाई है. बताया जाता है कि राजसमंद अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुनील कुमार ओझा ने हत्या के मामले में बुधवार (5 मार्च) को एक अहम फैसला देते हुए एक ही परिवार के पांच लोगों को आजीवन कारावास और 40 हजार के जुर्माने की सजा सुनाई है. 10 साल पहले विवाद के बाद की गई थी हत्या लोक अभियोजक गोपाल कृष्ण जाट ने बताया की 13 जुलाई 2015 को भीम थाना क्षेत्र में एक मामला दर्ज हुआ. जिसमें पीड़ित को अपने खेत पर जाने के दौरान रास्ता रोककर एक ही परिवार के पांच लोगों ने खेत में भैंस जाने की बात को लेकर विवाद किया. विवाद के बाद पूरे परिवार के लोग लाठियां और...

सोमनाथ शुक्ल को हिंदी सेवी सम्मान प्रदान किया गया

चित्र
 सोमनाथ शुक्ल को हिंदी सेवी सम्मान प्रदान किया गया           प्रयागराज - प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा हिंदी के प्रचार-प्रसार में सतत काम कर रही है और हिंदी सेवियों को सम्मानित भी कर रही है। इसी तारतम्य में सोमनाथ शुक्ल प्रयागराज को कवि संगम त्रिपाठी ने हिंदी सेवी सम्मान प्रदान किया।          कवि संगम त्रिपाठी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सोमनाथ शुक्ल प्रयागराज हिंदी के प्रचार-प्रसार में अमूल्य कार्य कर रहे हैं व हिंदी साहित्य को समृद्ध बनाने में सतत क्रियाशील है। कवि संगम त्रिपाठी प्रयागराज प्रवास के दौरान सोमनाथ शुक्ल को हिंदी सेवी सम्मान प्रदान किया।             सोमनाथ शुक्ल लेखनी के माध्यम से रचनात्मक कार्य कर रहे हैं। प्रयागराज की विभिन्न संस्थाओं से जुड़े हैं और उनकी कई कृतियां व साझा संकलन प्रकाशित हो चुकी है। सोमनाथ शुक्ल ने हिंदी प्रचार प्रसार में कवि संगम त्रिपाठी को प्रेरणात्मक सहयोग प्रदान करते आ रहे हैं।

रेलवे सभी विभागीय पदोन्नति परीक्षाएं आरआरबी द्वारा/केंद्रीयकृत परीक्षा सीबीटी के माध्यम से की जाएंगी* *क्षेत्रीय रेलवे परीक्षा के लिए एक कैलेंडर बनाएंगे*

चित्र
 *रेलवे सभी विभागीय पदोन्नति परीक्षाएं आरआरबी द्वारा/केंद्रीयकृत परीक्षा सीबीटी के माध्यम से की जाएंगी* *क्षेत्रीय रेलवे परीक्षा के लिए एक कैलेंडर बनाएंगे* आज रेलवे बोर्ड द्वारा एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि सभी विभागीय पदोन्नति परीक्षाएं आरआरबी / केंद्रीयकृत परीक्षा. सीबीटी के माध्यम से की जाएंगी। सभी क्षेत्रीय रेलवे परीक्षा के लिए एक कैलेंडर बनाएंगे। सभी परीक्षाएं कैलेंडर के आधार पर ही आयोजित की जाएंगी। हाल के वर्षों में आरआरबी द्वारा आयोजित पारदर्शी, निष्पक्ष और अत्यधिक प्रशंसनीय परीक्षाओं के लंबे अनुभव के बाद यह निर्णय लिया गया है। बिना किसी शिकायत के, पूरी पारदर्शिता के साथ आरआरबी कैसे परीक्षा आयोजित करता था। 2015 से लेकर आज तक 7 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों की परीक्षा बिना किसी पेपर लीक, प्रतिरूपण, रिमोट लॉग-इन और जासूसी उपकरणों के उपयोग के कंप्यूटर आधारित परीक्षणों के माध्यम से ली गई है। यह कैसे संभव हुआ? परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी का चयन ओपन टेंडर मानदंड QCBS ISO प्रमाणपत्र, वित्तीय विवरण, CERT-IN प्रमाणपत्र, CMMI प्रमाणन न्यूनतम पात्रता मानदं...

नीमकाथाना नगर परिषद के अधीन वार्ड नंबर 25 शेड की डूंगरी छावनी नीमकाथाना की एक सड़क की हालत खराब जनता परेशान

चित्र
 नीमकाथाना नगर परिषद के अधीन वार्ड नंबर 25 शेड की डूंगरी छावनी नीमकाथाना की एक सड़क का अवलोकनार्थ यह स्थिति सामने थी वार्ड नंबर 25 के पार्षद महोदय की भी जिम्मेवारी है उसके उपरांत नगर परिषद नीमकाथाना के अधिकारियों की जिम्मेदारी है अतः है इस सड़क का इतना क्षतिग्रस्त होना जबकि नगर परिषद नीम का थाना इसके ऊपर यह सड़क निर्माण कार्य  कागजों में कर चुकी होगी या अभी वह  प्रक्रिया धीन होगी ।इस इस सड़क से गुजरने वाले हजारों व्यक्तियों की व्यथा है। बहुत सी बार दुर्घटना होते-होते बच जाते हैं इसलिए समय रहते इसकी मरम्मत या नया निर्माण हो जाए तो हजारों व्यक्तियों की सुविधा बढ़ेगी ।और उन्हें आवागमन में किसी प्रकार की दुविधा नहीं। होगी लेकिन इसकी तरफ किसी का भी ध्यान नहीं है

कमला कालोनी स्थित गीता मन्दिर महिला समिति द्वारा मनाया जायेगा फागोत्सव*

चित्र
*कमला कालोनी स्थित गीता मन्दिर महिला समिति द्वारा मनाया जायेगा फागोत्सव*     बीकानेर 5 मार्च। गीता मन्दिर महिला समिति द्वारा आठ मार्च महिला दिवस के उपलक्ष्य पर रंगों व फूलों के साथ फागोत्सव मनाते हुए महिलाओं का सम्मान  किया जायेगा।  कार्यक्रम संयोजक ज्योति वधवा "रंजना" ने बताया कि कमला कॉलोनी स्थित गीता मंदिर में आठ मार्च महिला दिवस पर अपराह्न चार बजे से छः बजे तक फाग रंगों के साथ उन महिलाओं का सम्मान किया जाएगा जो मन्दिर की सेवा हेतु प्रतिपल तैयार रहती हैं। गीता मन्दिर महिला समिति चाहती है कि सभी भक्तों पर मां का आशीर्वाद बना रहे, सभी फाल्गुन के रंगों से सराबोर उत्साही रहें। जनतंत्र की आवाज पोर्टल का साधुवाद।

होली पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन*

चित्र
 *होली पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन* रेलवे प्रशासन द्वारा होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान मे रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-गोरखपुर-जोधपुर व बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:- *1. 04829/04830, जोधपुर-गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल* गाडी संख्या 04829, जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 06.03.25 से 27.03.25 तक (04 ट्रिप) जोधपुर से प्रत्येक गुरूवार को 16.15 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 20.50 बजे गोरखपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04830, गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 07.03.25 से 28.03.25 तक (04 ट्रिप) गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को 23.25 बजे रवाना होकर रविवार को 03.00 बजे जोधपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में मेडता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, महेन्द्रगढ, रेवाडी, गुडगॉव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, अयोध्या कै...

सांसद श्रीमती महिमा मेवाड़ ने प्रधानमंत्री सूर्य घर निशुल्क बिजली योजना को लेकर जिला कलक्टर सहित अधिकारियों एवं मण्डल अध्यक्षों से बैठक लेकर की चर्चा

चित्र
 सांसद श्रीमती महिमा मेवाड़ ने प्रधानमंत्री सूर्य घर निशुल्क बिजली योजना को लेकर जिला कलक्टर सहित अधिकारियों एवं मण्डल अध्यक्षों से बैठक लेकर की चर्चा राजसमंद / पुष्पा सोनी सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना में संसदीय क्षेत्र को अग्रणी लाने और अधिकाधिक लोगों को इस योजना में लाभान्वित करने हेतु प्रयास शुरू कर दिए हैं। सांसद ने गुरुवार को अपने कार्यालय में जिला कलक्टर श्री बालमुकुंद असावा, स्वनिधि फाउंडेशन के प्रतिनिधियों के साथ योजना के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की और इसके पश्चात एवीवीएनएल एवं भाजपा मण्डल अध्यक्षों के साथ इस योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार, चुनौतियों के समाधान और उपायों पर चर्चा की। इस दौरान स्वनिधि फाउंडेशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे जिन्होंने योजना में लोगों को जोड़ने के लिए कई सुझाव दिए। सांसद ने कहा कि क्यों न ड्रोन सखी की तर्ज पर जिले में सोलर सखी तैयार हो। ये सोलर सखी महिलाएं प्रशिक्षित हो और घर-घर जाकर लोगों को पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना में लाभान्वित करें जिससे न सिर्फ इन महिलाओं का सशक्तिकरण हो बल्कि आमजन को भी योजना...

फार्मासिस्ट की अंतिम सूची एवं नियुक्ति के मांग को लेकर सीफू के सामने दूसरे दिन में धरना प्रदर्शन

चित्र
 फार्मासिस्ट की अंतिम सूची एवं नियुक्ति के मांग को लेकर सीफू के सामने दूसरे दिन में धरना प्रदर्शन जयपुर। फार्मासिस्ट भर्ती 2023 के अंतिम सूची के साथ नियुक्ति की मांग को लेकर के सीफू के सामने टेंट लगाकर दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा। फार्मासिस्टों की मांग है कि जब तक हमारी अंतिम सूची जारी नहीं की जाएगी तब तक हम धरना जारी रखेंगे। फार्मासिस्ट संघर्ष समिति के सदस्य ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें इससे पहले अंतिम सूची के लिए तीन बार निर्धारित तिथि दी जा चुकी है।लेकिन निर्धारित तिथि पर सरकार कोई ध्यान नहीं दी। इसी के विरोध में हम सभी फार्मासिस्ट अंतिम  सूची के साथ नियुक्ति की मांग को लेकर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। फार्मासिस्टों की मांग है कि वे लंबे समय से मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना पर कार्य कर रहे हैं। जो की सरकार की एक जन कल्याण कारी योजना साबित हुई थी। फार्मासिस्ट ने यह भी बताया कि हमारे आठ कैडर में से 7 कैडर की भर्ती पूर्ण हो चुकी है। केवल फार्मासिस्ट भर्ती की अंतिम सूची नहीं आई, इसी के विरोध में मंगलवार को स्वास्थ्य भवन के सामने इकट्ठे होकर उच्च अधिकारियो...