धूमधाम से मनाया गया मोहम्मद ज़ाकिर हुसैन शाह का 15 वाँ सालाना उर्स मुबारक़*

 *धूमधाम से मनाया गया मोहम्मद ज़ाकिर हुसैन शाह का 15 वाँ सालाना उर्स मुबारक़*




*मया बाजार संवाददाता की खास रिपोर्ट*👈🖊️


*मया - बाजार (अयोध्या):-*


*मया टाण्डा सम्पर्क मार्ग पर ग्राम सभा सराय सागर के मजरे जिगिनियाँ गाँव की सरजमीं पर स्थित हज़रत बाबा मोहम्मद ज़ाकिर हुसैन शाह रहमतुल्लाह अलैह का 15 वाँ सालाना उर्स मुबारक़ जिगिनियाँ सरजमीं आस्ताने के खादिम एवं युवा समाजसेवी (ख़ादिमे - अवामुन्नास ) मास्टर मुबारक़ अली इदरीशी की सरपरस्ती में धूमधाम के साथ जश्न के माहौल में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में सुबह कुरानख्वानी ,ग़ुस्ल , सन्दल , चादरपोशी , वा लंगरे ग़ौसुल - आज़म सहित देर शाम तक तकरीर , नज़रों - नियाज़ एवं महफिले - शमा का प्रोग्राम मुकम्मल हुआ। जिसमें हाफ़िज़ वासिद अली सीतापुरी व मौलाना आबिद अली फूलपुरी एवं मौलाना साजिद रज़ा जलालपुरी ने सरकार गौसे - आज़म के बयानात पेश किये। उर्स में बंगलौर से आये पीरे तरीकत रहबरे शरीअत हज़रत जनाब सूफी नूर मोहम्मद शाह इम्तियाज़ी साहब ने मुल्क में अमन - चैन कायम रहने वा मुल्क की सलामती के लिये दुआयें माँगी। इस अवसर पर उर्स मेला आयोजक कमेटी के सदस्य मास्टर राहत अली सलमानी , गुलाम फरीद अहमद , मोहम्मद नसीम शाह वारसी , खादिमे खास मोहम्मद कैफ इदरीशी उर्फ आफताब अली,चन्द्रशेखर इण्टर कॉलेज गौहनियाँ बन्दनपुर के सम्मानित प्रबन्धक रामतिलक शर्मा, सरस्वती शिशु मन्दिर मया बाज़ार के सम्मानित प्रधानाचार्य दयाशंकर शुक्ला, नूर आलम, रसूल आलम, सुजीत कुमार, दीपक शर्मा वा शनि शर्मा सहित बड़ी संख्या में अन्य श्रद्धालुओं वा जायरीनों ने उर्स मुबारक़ की व्यवस्था सँभाली।*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला