संदेश

अप्रैल 3, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रेल यात्रियों का गायब मोबाइल फोन ढूंढ़ निकालेगा रेलवे सुरक्षा बल, दूरसंचार विभाग से मिलाया हाथ* *रेल यात्रियों के गुम हो गए मोबाइल फोन को ढूंढ़ने के लिए दूरसंचार विभाग के सीईआईआर पोर्टल का उपयोग करेगा रेलवे सुरक्षा बल*

चित्र
 *रेल यात्रियों का गायब मोबाइल फोन ढूंढ़ निकालेगा रेलवे सुरक्षा बल, दूरसंचार विभाग से मिलाया हाथ*  *रेल यात्रियों के गुम हो गए मोबाइल फोन को ढूंढ़ने के लिए दूरसंचार विभाग के सीईआईआर पोर्टल का उपयोग करेगा रेलवे सुरक्षा बल* नई दिल्ली, 3 अप्रैल 2025 रेल यात्रियों के खो गए या गायब मोबाइल फोन को ढूंढ़ निकालने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने दूरसंचार विभाग से हाथ मिलाया है। इसके तहत आरपीएफ ने दूरसंचार विभाग के सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल के साथ सफल साझेदारी की है। नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) में एक पायलट प्रोग्राम की सफलता के बाद यह पहल की गई है। भारतीय रेल द्वारा इस पहल को पूरे भारत में लागू किए जाने के बाद करोड़ों रेल यात्रियों को फायदा मिलेगा।  अपना गुम मोबाइल फोन प्राप्त करने के लिए यात्री इसकी रिपोर्टिंग रेल मदद या 139 डायल के जरिए कर सकते हैं। यदि यात्री एफआईआर दर्ज नहीं कराना चाहते, तो उन्हें सीईआईआर पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराने का भी विकल्प मिलेगा। सीईआईआर पंजीकरण का विकल्प चुनने पर आरपीएफ की जोनल साइबर सेल शिकायत को सीईआईआर पोर्ट...

ग्रीष्मावकश पर यात्रियों की सुविधा हेतु 03 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन*

चित्र
 *ग्रीष्मावकश पर यात्रियों की सुविधा हेतु 03 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन* रेलवे द्वारा ग्रीष्मावकाष पर यात्रियो की सुविधा हेतु 03 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार:- *1. 06157/06158, चैन्नई-भगत की कोठी (जोधपुर)-मैसूरू साप्ताहिक स्पेशल* गाडी संख्या 06157, चैन्नई-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 09.04.25 से 02.07.25 तक (13 ट्रिप) चैन्नई से प्रत्येक बुधवार को 19.45 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 12.30 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 06158, भगत की कोठी (जोधपुर)- चैन्नई साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.04.25 से 05.07.25 तक (13 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक शनिवार को 05.30 बजे रवाना होकर रविवार को 23.15 बजे चैन्नई पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सूलूरूपेटा, गुडूर, नेल्लूर, औंगोल, बिजयवाडा, खम्मम, वरंगल, बल्लारषाह, चन्द्रपुर,वर्धा जं., धामनगांव, बडनेरा, अकोला, मल्कापुर, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, उधना, अंकलेश्वर, वडोदरा, आणंद, साबरमती, हेसाना, पाटन, भीलडी,...

भारतीय रेलवे के साथ करते हैं सफर तो जरूर ध्यान रखे रेलवे सुरक्षा बल ( आर.पी.एफ.) के ये मददगार कदम* *रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेल यात्रियों, रेलवे परिसम्पत्तियों बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु चलाये गये विभिन्न आपरेशन*

चित्र
 *भारतीय रेलवे के साथ करते हैं सफर तो जरूर ध्यान रखे रेलवे सुरक्षा बल ( आर.पी.एफ.) के ये मददगार कदम* *रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेल यात्रियों, रेलवे परिसम्पत्तियों बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु चलाये गये विभिन्न आपरेशन* उत्तर-पश्चिम रेलवे पर रेलवे सुरक्षा बल (आर.पी.एफ) द्वारा रेल यात्रियों ,रेलवे परिसम्पत्तियों, बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु विभिन्न प्रकार के आपरेशन चलाये जा रहे है।  उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ के कुशल मार्गदर्शन में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा मार्च 2025 में सेवा ही संकल्प के अन्तर्गत प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री ज्योति कुमार सतीजा के कुशल नेतृत्व में निरन्तर अग्रसर रहकर रेलवे परिसर, रेल यात्रियों और बुनियादी ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित करने में समर्पण और दक्षता का उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है, जिसके तहत विभिन्न अभियानों में रेलवे सुरक्षा बल रेल यात्रियों को भिन्न-भिन्न तरीकों से सेवा प्रदान कर रही है। रेलवे सुरक्षा बल ने वर्तमान वर्ष 2025 में कुल 840 उत्कृष्ट ...

विश्व मूर्ख दिवस पर कवियों ने की समझदारी से मूर्खों वाली बातें

चित्र
                  विश्व मूर्ख दिवस पर कवियों ने की समझदारी से मूर्खों वाली बातें बीकानेर 2 अप्रेल। नवकिरण सृजन मंच एवं एसपीएमसी क्लब की तरफ से हर्ष निवास में आयोजित कवि गोष्ठी में शहर के कवियों ने व्यंग्य, हंसी-मजाक से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। कार्यक्रम में नगर के चर्चित रचनाकार मूर्खाधिपति बने राजेन्द्र जोशी ने कहा कि यह पाटों का शहर है विकट परिस्थिति में भी लोग यहां मस्ती लेते मिल जाएंगे। आज के इस आपाधापी वाले समय में लोगों का हंसना बहुत जरुरी है। बड़ा पैकेट मुख्य अतिथि समाजसेवी मधुसुदन सोनी ने कहा कि वर्ष में एक दिन तो ऐसा होना चाहिए जिस दिन अपनी बायड़ निकाली जा सके वह दिन आज है इसका भरपूर आनन्द लेना चाहिए। छोटा पैकेट अतिथि डॉ.अजय जोशी ने कहा कि मानव के लिए हंसना बहुत जरूरी है। यहाँ के साहित्यकारों में वो जज्बा है जो अपने शब्दों से ग़मगीन आदमी को भी हंसने पर मजबूर कर देता है, इसी उद्धेश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मस्त पैकेट अतिथि अधीक्षक डाकघर, बीकानेर मोहनलाल बिजारनिया ने कहा कि मैं इस गोष्ठी में प्रस्तुत रचनाओं से अभिभूत हूँ। ...

स्थानीय संघ नीमकाथाना पर इको क्लब प्रभारी व स्काउटर गाइडर का आमुखीकरण कार्यशाला

चित्र
 स्थानीय संघ नीमकाथाना पर इको क्लब प्रभारी व स्काउटर गाइडर का आमुखीकरण कार्यशाला  नीम का थाना परिक्षेत्र के सभी विद्यालयों में स्काउट गाइड गतिविधि का सक्रिय संचालन किया जाए-  शर्मा  आज  मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में इको क्लब प्रभारियों व स्काउटर एवं गाइडर की मीटिंग में बंसत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने अपनी उपस्थिति के दोरान  सम्भागियो को स्काउट गाइड गतिविधियों में राज्य मुख्यालय के दिशा-निर्देशो के अनुसार कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया तथा जिसमे वर्ष 2025-26योजनानुसार कार्य योजना बनाकर गतिविधियों का सफल संचालन कर स्काउट गाइड बालकों का सर्वांगीण विकास,व सुयोग्य नागरिक तैयार कर समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें।इस मौके पर सी बी ई ओ नीमकाथाना ने अपने उद्बोधन में सभी उपस्थित संभागियों को अपने दायित्वो का निर्वहन कर समय पर अंजाम देवे। ताकि नीमकाथाना का नाम इतिहास बन सकें। पंचायत समिति के सभी विद्यालय में संस्थापक प्रधान सक्रिय रूप से स्काउट गाइड गतिविधि का संचालन करावे सचिव दिलीप कुमार तिवाड़ी ने उपस्थित महानुभावों का...

नहाय-खाय के साथ आज से शुरू हो रहा है चैती छठ, जगह-जगह गूंजने लगे छठ गीत*

चित्र
 *नहाय-खाय के साथ आज से शुरू हो रहा है चैती छठ, जगह-जगह गूंजने लगे छठ गीत*     *चैती छठ  पूजा आज से शुरू हो गया ।*   03 अप्रैल 2025, सकरा ।    लोकआस्था, सामाजिक समरसता, साधना, आरधना और सूर्योपासना का महापर्व चैती छठ  एक अप्रैल मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ इसको लेकर व्रतियों के घरों में भक्ति का माहौल बन गया है. बेहद खास और अहम पर्व छठ कई मायने में खास होता है. गर्मी और सूर्य की तपिश के बावजूद व्रती दो दिनों तक उपवास रहकर भक्ति में लीन रहते हैं ।आर्दश ग्राम सेवा समिति के सदस्य सुरेश पंडित ने कहा कि पवित्र लोक पर्व चैती छठ को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. नवरात्र शुरू होते ही श्रद्धालुओं ने विधि-विधान के साथ नहर व जलाशयों के समीप घाट का निर्माण किया. चार दिनों तक चलने वाला यह महापर्व नौ अप्रैल को नहाय-खाय से शुरू होगा. 02 को व्रती दिन भर निराहार रहने के बाद शाम को खरना का अनुष्ठान पूरा किया , इसके बाद  36 घंटे का निराहार आरंभ हो जायेगा. 03 को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जायेगा. 04 अप्रैल यानि शुक्रवार की सुबह व्रती उगत...

पौधारोपण की अभी से शुरू करें तैयारी, अभियान महज औपचारिकता न रहे, भावनात्मक रूप से भी जुड़ें : कलक्टर

चित्र
 पौधारोपण की अभी से शुरू करें तैयारी, अभियान महज औपचारिकता न रहे, भावनात्मक रूप से भी जुड़ें : कलक्टर पौधे तब ही लगाएं जब जीवित रख सकें, पौधे लगाने के बाद ध्यान रखना बेहद जरूरी: कलक्टर पर्यावरण संरक्षण को लेकर वन विभाग प्रतिबद्ध, लेकिन सभी का सहयोग जरूरी :डीएफओ सुले 'हरियालो राजस्थान' अभियान को लेकर कलक्टर ने ली बैठक राजसमंद / पुष्पा सोनी  राजसमंद 3 अप्रैल। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने गुरुवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार में ‘हरियालों राजस्थान’ अभियान के तहत जिला स्तरीय टास्क फोर्स और पर्यावरण समिति की बैठक लेकर विभागों से तैयारियों पर चर्चा की। बैठक में उप वन संरक्षक कस्तूरी प्रशांत सुले, एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, एडिशनल एसपी रजत, एसीएफ श्रीकृष्ण चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कलक्टर ने गत वर्ष में हुए पौधारोपण और उनमें से वर्तमान में जीवित पौधों की स्थिति, जियो-टैगिंग आदि की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि गत वर्षों से अधिक लक्ष्य लेकर इस वर्ष पौधारोपण करें। साथ ही हर विभाग किसी न किसी तरह का उदाहरण प्रस्तुत करे, जिससे वह गर्व के साथ दि...

प्रजापति समाज की कुलदेवी मंदिर पर 23 वां पाटोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न

चित्र
 प्रजापति समाज की कुलदेवी मंदिर पर 23 वां पाटोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न मिट्टी का कार्य करने वाला प्रजापत समाज किसी भी काम में मिलावट नहीं कर सकता — विधायक डांगी दरौली स्थित मंदिर परिसर में इंटर लोकिेंग सड़क निर्माण की विधायक डांगी ने की घोषणा उदयपुर। प्रजापति समाज की कुलदेवी श्री यादे देवी मंदिर का 23 वां पाटोत्सव कार्यक्रम गुरूवार को आयोजित हुआ। ग्राम पंचायत दरौली में स्थित मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेवाड चौखले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मांगीलाल प्रजापत इंटाली ने की। मेवाड चौखले के मीडिया प्रभारी भगवान प्रजापत ने बताया कि कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि विधायक वल्लभनगर उदयलाल डांगी का वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमलाल प्रजापत, पूर्व अध्यक्ष रूपलाल प्रजापत साकरोदा व देवीलाल प्रजापत सराय ने तिलक, पगडी व उपरणा ओडाकर स्वागत किया। विधायक डांगी ने मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष लगने वाले मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम में अतिथियों के समक्ष चौखले के महामंत्री लक्ष्मीलाल प्रजापत सांगवा ने 23 वर्षो से चले आ रहे पाटोत...

जादूगर भवर तलायचा एवं जादूगर राज तिलक का हुआ सम्मान

चित्र
 जादूगर भवर तलायचा एवं जादूगर राज तिलक का हुआ सम्मान आगरा/ उदयपुर जनतंत्र की आवाज। – स्वर्गीय श्री ओ. पी. शर्मा स्मृति सम्मान समारोह में प्रतिष्ठित जादूगर भवर तलायचा एवं  जादूगर राज तिलक को उनकी अद्भुत जादू कला और सामाजिक कार्यों में योगदान के लिए कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। • जीनियस वर्ल्ड रिकॉर्ड और दिव्य आत्म ज्ञान फाउंडेशन द्वारा सम्मान जादूगर भवर तलायचा व जादूगर राज तिलक को दिव्य आत्म ज्ञान फाउंडेशन द्वारा "दिव्य जादू कला रत्न" एवं जीनियस वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा "जीनियस मैजिक स्टार ऑफ इंडिया" की उपाधि से सम्मानित किया गया। उन्हें इस अवसर पर गोल्ड मेडल, सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो प्रदान किया गया। यह सम्मान उनकी असाधारण प्रतिभा और जादू के क्षेत्र में उनकी अनूठी उपलब्धियों को मान्यता देता है। • भारत बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ अचीवमेंट अवार्ड भारत बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने  जादू लेखक जादूगर भवर तलायचा व जादूगर राज तिलक को "सर्टिफिकेट ऑफ अचीवमेंट अवार्ड" से सम्मानित किया। यह पुरस्कार उनकी जादू कला में उत्कृष्टता एवं सामाजिक कार्यों में उन...

कुशलगढ़ निवासी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रचारक सुरेंद्र सिंह तंवर का निधन हजारों लोगों ने दिया श्रद्धांजलि

चित्र
 . कुशलगढ़ 3 अप्रैल कुशलगढ़ निवासी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रचारक सुरेंद्र सिंह तंवर का निधन हजारों लोगों ने दिया श्रद्धांजलि  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक राजस्थान  क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य हिंदू जागरण मंच के पूर्व क्षेत्र संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह जी तंवर का अंतिम संस्कार राजपूत समाज के शमशान घाट परिसर में किया गया जहां हजारों लोग उपस्थित थे वहीं गुजरात राजस्थान के 12 जिलों के सैकड़ो लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे कुशलगढ़  मंत्री पूर्व मंत्री विधायक सांसद पंचायत समिति प्रधान जनप्रतिनिधि के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठन व्यापारी संगठन समाज सेवा संगठन के अग्रणीय पधाअधिकारी अंतिम शव यात्रा में सम्मिलित हुए *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट* *आदरणीय सुरेंद्र सिंह जी के देहावसान का स्माचार अत्यंत पीड़ा दायक और हृदय को व्यथित करने वाला है।*  *आज से लगभग ३० वर्ष पूर्व पहली बार उनसे मुलाकात का दृश्य आज भी स्मृतियों में ताजा है—छोटा कद, साँवला रंग, छोटी लेकिन गहरी दृष्टि वाली आँखें, मजबूत और कठोर शरीर, और सदैव मुस्कुराने वाला उनका चेहरा। उनकी स...