संदेश

अगस्त 18, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*निर्माता मनीषा राणावत ने जोरो शोरो से मनाया स्वतंत्रता दिवस.

 *निर्माता मनीषा राणावत ने जोरो शोरो से मनाया स्वतंत्रता दिवस.* संपादक सुनिल ज्ञानदेव भोसले मुंबई  दरअसल मनीषा राणावत स्वतंत्रता दिवस पर अपने मित्रों संग जश्न मनाती नजर आई बताते इस क्रयाक्रम मे वे राजनीतिक, सिनेमा जगत, साथ इण्डियन आर्मि के लोगो की उपस्थिति मे शामिल हुई.  मनीषा हमेशा ही हर जश्न मैं बड़े हर्षों उलाहस के साथ नजर आती है. इस बार भी कुछ ऐसा हुआ हमेशा की तरहा मनीषा का जोश दूँगना दिखा और जहा बात हमारे देश की हो वहा कैसे मुमकिन हो मनीषा कि उपस्थिति ना हो. मनीषा सिनेमा जगत की जानी मानी अभिनेत्री लेस्ली त्रिपाठी संग कार्यक्रम में पोहोची थी. सपना वज़ीर द्वारा आयोजित किया गया आयोजन मैं हर क्षेत्र के लोगो की उपस्थिति ने चार चाँद लगा दिये और इस कार्यक्रम मैं हिंदुस्थान ज़िंदाबाद का नारा लगाके यादगार बनादिया साथ अपने दिल मैं छुपी देश भक्ति ज़ाहिर की कहा ये हर हिदुस्तानी का फ़र्ज़ है स्वतंत्रता दिवस हर हाल मैं मनाना चाहिये यह हमारी आन, बान, शान है अपने देश के वीरो को याद करके खुदको शोभाग्यशाली बताया. हिंदुस्तानी होना गर्व की बात है और यह बात हर नागरिक को पता होनी चाहिये द...

जिला नीमकाथाना के नवनियुक्त सीएमएचओ डॉ राजेंद्र यादव का पैतृक गांव सिरोही में नागरिक अभिनंदन किया

चित्र
 जिला नीमकाथाना के नवनियुक्त सीएमएचओ डॉ राजेंद्र यादव का पैतृक गांव सिरोही में नागरिक अभिनंदन किया  पाटन।(कृष्ण कुमार सैनी धांधेला):- नवगठित जिला नीमकाथाना के प्रथम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेन्द्र यादव का उनके पैतृक गाँव सिरोही में ग्रामीणों द्वारा नागरिक अभिनन्दन समारोह आयोजित कर अभिनन्दन किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य आयोजक डॉ जे.पी.यादव सेवानिवृत सयुंक्त निदेशक पशुपालन, संरक्षक ज्ञानोदय सी.सै. स्कूल सिरोही के द्वारा डॉ राजेन्द्र यादव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नीमकाथाना, डॉ अशोक यादव ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ गुमान सिंह यादव, डॉ संजय यादव, डॉ वी पी यादव, डॉ धर्मेंद्र यादव, डॉ सुनील यादव,  घनश्याम यादव नर्सिंग ऑफिसर, रोहित यादव बैंक मैनेजर झाड़ली, यतेंद्र कुमार गौतम बैंक मैनेजर सिरोही, विक्रम यादव व्यस्थापक सहकारी समिति सिरोही आदि का  माला व साफा पहनाकर तथा शॉल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में फार्मासिस्ट मनीष यादव, हरसहाय बुडानिया, भगवान सहाय कस्वां, हरसहाय सेवग, बृज मोहन, रिछपाल, हरि राम, रोहिताश, सुभाष,रमेश...

पदभार ग्रहण करने पर वित्तीय सलाहकार वन विभाग का किया सम्मान*

चित्र
 *पदभार ग्रहण करने पर वित्तीय सलाहकार वन विभाग का किया सम्मान*  श्रीमती निधि मेहता, वित्तीय सलाहकार वन विभाग जयपुर ने अरण्य भवन में पदभार ग्रहण करने पर विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने बधाई दी। इस मौके पर विभागीय समिति वन विभाग के अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद यादव, महामंत्री चेतन कुमार नूनीवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, सहायक कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष देवी सिंह श्री हमेंद्र सिंह, राजकुमार भाटी अन्य कर्मचारी पदाधिकारी उपस्थित रहे।