*निर्माता मनीषा राणावत ने जोरो शोरो से मनाया स्वतंत्रता दिवस.
*निर्माता मनीषा राणावत ने जोरो शोरो से मनाया स्वतंत्रता दिवस.* संपादक सुनिल ज्ञानदेव भोसले मुंबई दरअसल मनीषा राणावत स्वतंत्रता दिवस पर अपने मित्रों संग जश्न मनाती नजर आई बताते इस क्रयाक्रम मे वे राजनीतिक, सिनेमा जगत, साथ इण्डियन आर्मि के लोगो की उपस्थिति मे शामिल हुई. मनीषा हमेशा ही हर जश्न मैं बड़े हर्षों उलाहस के साथ नजर आती है. इस बार भी कुछ ऐसा हुआ हमेशा की तरहा मनीषा का जोश दूँगना दिखा और जहा बात हमारे देश की हो वहा कैसे मुमकिन हो मनीषा कि उपस्थिति ना हो. मनीषा सिनेमा जगत की जानी मानी अभिनेत्री लेस्ली त्रिपाठी संग कार्यक्रम में पोहोची थी. सपना वज़ीर द्वारा आयोजित किया गया आयोजन मैं हर क्षेत्र के लोगो की उपस्थिति ने चार चाँद लगा दिये और इस कार्यक्रम मैं हिंदुस्थान ज़िंदाबाद का नारा लगाके यादगार बनादिया साथ अपने दिल मैं छुपी देश भक्ति ज़ाहिर की कहा ये हर हिदुस्तानी का फ़र्ज़ है स्वतंत्रता दिवस हर हाल मैं मनाना चाहिये यह हमारी आन, बान, शान है अपने देश के वीरो को याद करके खुदको शोभाग्यशाली बताया. हिंदुस्तानी होना गर्व की बात है और यह बात हर नागरिक को पता होनी चाहिये द...