संदेश

नवंबर 24, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पी.टी.प्रदर्शन करते हुए स्काउट

चित्र
 पचलंगी में स्व.डा.आनंद कुमार जी के परिवार जनों के तत्वावधान में आयोजित  तीसरे दिन पी.टी.प्रदर्शन करते हुए स्काउट जिसमें नाहरसिंह जी , मूलचन्द जी व्याख्याता, मनोहर लाल व. अ. मुरारीलाल जी अध्यापक ,रादेवजी उपस्थित थे।

अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों के लिए प्री और पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन आमंत्रित, उच्च

चित्र
 अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों के लिए प्री और पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन आमंत्रित, उच्च शिक्षा में पहल की आवश्यकता -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर।बीकानेर। हाल ही में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा राजस्थान पत्रकार एवं साहित्यकार कल्याण कोष से राज्य के अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों के लिए प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य ने अवगत कराया आवेदक विद्यार्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए , माता / पिता में से किसी एक का सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से अधिस्वीकृत होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि अधिस्वीकृत पत्रकार जिनकी आजीविका पूर्णतया पत्रकारिता पर निर्भर हो तथा वार्षिक आय अधिकतम 8 लाख रुपए हो, उनके दो बच्चों को छात्रवृत्ति से लाभान्वित किया जाएगा। आवेदक को आवेदन पत्र के साथ आय प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, राजकीय मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, राज्य सरकार की अन्य किसी योजना के तहत प्राप्त नहीं कर रहा हो इस आशय का 50 रुपए के ...

बाड़मेर - जोघपुर ACB की बड़ी कार्यवाही, बालोतरा नगर परिषद में बड़ी कार्यवाहीआयूक्त जोधा राम को किया गिरफ्तार,,

 #बाड़मेर - जोघपुर ACB की बड़ी कार्यवाही, बालोतरा नगर परिषद में बड़ी कार्यवाही, एक लाख रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, आयूक्त जोधा राम को किया गिरफ्तार, एसीबी जोधपुर SHO राजेन्द्र सिंह चारण ने की कार्यवाही,

निचलागढ में 14 दिवसीय पोषण शिविर का हुआ समापन

चित्र
 निचलागढ में 14 दिवसीय पोषण शिविर का हुआ समापन  आबूरोड। निचलागढ मे 14 दिवसीय पोषण शिविर का समापन मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सिरोही की उपस्थिति में संपन्न हुआ अंतिम दिन पोषण के अलावा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी चिकित्सा अधिकारियों की देखरेख में आयोजित हुआ। निचलागढ़ सरपंच ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सिरोही टी मंगला को पंचायत समिति की साधारण सभा में पारित प्रस्ताव के तहत क्षेत्र में चिकित्सा शिविर लगाने की पालना नहीं होने के संबंध में पूर्व का जारी आदेश दिया एवम मरीजों के हित में क्षेत्र में साप्ताहिक स्वास्थ्य शिविर लगवाने की मांग करी बुधवार को निचलागढ़ ग्राम पंचायत में 14 दिवसीय पोषण शिविर का समापन सिरोही जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी टी मंगला की उपस्थिति में संपन्न हुआ। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने लाभान्वित महिलाओं एवम बच्चों को उत्तम स्वास्थ्य निरोगी काया के लिए आवश्यक संतुलित व पोषक तत्व युक्त भोजन ग्रहण करने की आवश्यकता, छोटा परिवार सुखी परिवार के संबंध में विस्तार से बताया तथा छात्रावास के विद्यार्थियों को केरीयर मार्ग दर्शन के संबंध में भी चर्चा की।...

बिजली की दुर्घटना रोकने के लिए आवश्यक निशुल्क प्रशिक्षण दिया

चित्र
 प्रशिक्षण दिया  पचलंगी जिला झुंझुनू की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभी अध्यापिका एवं छात्राओं को श्रीमान संभागीय आयुक्त जयपुर के निर्देशानुसार बिजली की दुर्घटना रोकने के लिए आवश्यक निशुल्क प्रशिक्षण दिया साला के प्रधानाचार्य श्रीमती स्नेहलता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया इस कार्यक्रम में नीता शर्मा उमेद सिंह भवानी शंकर भंवर कंवर निर्मला सैनी दर्शना सैनी अनीता शीशराम गुर्जर पहलाद राम वीरेंद्र कुमार परमवीर सिंह बुद्धि प्रकाश शिवराज सिंह प्रेम कुमारी  मंजू लता कोठवाल उपस्थित रहीं

आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला..!

चित्र
 जयपुर  हरमाड़ा:- ये है पुलिस के रियल हीरो, ना डरे, ना सहमे और खेल गए अपनी जान पर  आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला..! गड़ा हुआ धन निकालने वाले ठग गिरोह ने किया हमला मारपीट में कॉन्स्टेबल कमल चौधरी हुआ घायल कॉन्स्टेबल का अस्पताल में चल रहा है इलाज  हमला होने के बाद पुलिस के जवान ने नही खोई हिम्मत  जज्बा दिखाकर 5 आरोपियों को मौके से किया गिरफ्तार  अनिल मीणा नाम के शख्स के साथ हुई 40 लाख की ठगी  जाल बिछाकर कर ठगों को पकड़ने गई थी पुलिस शाबाश कमल, आपकी बहादुरी क़ो सलाम

जयपुर गोविंद देव जी मंदिर की तरफ से राजेश वर्मा जी का वरिष्ठ कार्यकर्ता के रूप में सम्मान किया गया।

चित्र
 जयपुर गोविंद देव जी मंदिर की तरफ से राजेश वर्मा जी का वरिष्ठ कार्यकर्ता के रूप में सम्मान किया गया। राजेश वर्मा जी के द्वारा पिछले कई वर्षों से अपने सहपाठियों के साथ मिलकर गोविंद देव जी में निस्वार्थ सेवा दी जा रही थी इसी को देखते हुए गोस्वामी परिवार द्वारा राजेश जी का सम्मान किया गया ।