आबु चेम्बर व मावल एसोसिएशन ने मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष द्वारा झूठी शिकायत कर परेशान करने का लगाया आरोप, मुख्यमंत्री से की कार्रवाई की मांग

आबु चेम्बर व मावल एसोसिएशन ने मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष द्वारा झूठी शिकायत कर परेशान करने का लगाया आरोप, मुख्यमंत्री से की कार्रवाई की मांग - रीको ग्रोथ सेंटर फेज-2 में स्टील पाइप फेक्ट्री की शिकायत का किया विरोध, मुख्यमंत्री को लिखे लेटर में कहा बेबुनियाद शिकायत कर रहे हैं मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष स्वयं उपाध्याय आबूरोड (सिरोही)। जिले के सबसे बड़े रीको आद्योगिक क्षेत्र में एक शिकायत पत्र के बाद उद्योग इकाइया आमने सामने हो गई है। मामले यूं है की आबु मारबल एसोसिएशन के अध्यक्ष स्वयं उपाध्याय ने मावल ग्रोथ सेंटर में एक फैक्ट्री का भूमि आवंटन निरस्त करने की मांग को लेकर उद्योग मंत्री को ज्ञापन दिया था। जिसमे उन्होंने इकाई संचालक व रीको के अधिकारियों पर आरोप लगाए थे। लेटर के वायरल होने के अगले ही दिन मावल इंडस्ट्रीज एंड इंस्टीट्यूशन एसोसिएशन संस्थान व आबू चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए शिकायत को झूठा व बेबुनियाद बताया है। साथ ही शिकायत पत्र के जरिये इकाई संचालक को ब्लैकमेल करने का आरोप भी लगाया है। दोनों उद्योग संगठनों ने मुख्यमंत्री को लेटर भेजकर फेक...