संदेश

अगस्त 15, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इंदिरा गाँधी नगर में हिंदी कवि सुरेंद्र शर्मा ने ध्वजारोहण किया--

चित्र
 इंदिरा गाँधी नगर में हिंदी कवि सुरेंद्र शर्मा ने ध्वजारोहण किया-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर!आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोपाल सेवा भाव समिति के सदस्यों द्वारा, इंदिरा गांधी नगर सेक्टर 5 में कपिल पचौरी के प्रतिष्ठान पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर डा अशोक दुबे एवं मनीष शर्मा द्वारा हिंदी के राष्ट्रीय कवि सुरेन्द्र शर्मा का स्वागत किया गया,तत्पश्चात् सुरेंद्र शर्मा द्वारा ध्वजारोहण कर, एक देश भक्ति पूर्ण रचना का गायन किया गया !  इस अवसर पर पुरुषोत्तम सिंह, पुनीत जैन, दीपक कराड़िया , पं.श्रवण शर्मा, पं.कोमल शर्मा , हितेश कुमार शर्मा, प्रिंस कुमार, अन्य आगन्तुक उपस्थित रहे।

जोबनेर क्षैत्र के आसपास के गाँव हुये जलमग्न जनजीवन अस्त वस्त

 जयपुर ग्रामीण  संवाददाता दशरथसिंह जोबनेर क्षैत्र के आसपास के गाँव हुये जलमग्न जनजीवन अस्त वस्त , जोबनेर के पास जयपुर फलोदी मेगा हाईव पर अचानक बारिस के कारण बाढ जेसे हालात बन गये व राहगीरो की सांसे हलक मे अटक गई लोग अपने गंतव्य तक पहुचने के लिए जान की भी परवाह ना करके पानी के अन्दर से जेसे तेसे अपने वाहनो को निकालते नजर आये वही आसपास के गांव सांखलोकावास सुतलियो की ढाणी नयाबास मे किसानो की खेतो मे खडी फसल भी पानी के तेज बहाव से नष्ट हो गई व लोगो के घरो मे पानी भर गया जिससे जनजीवन अस्त वस्त हो गया वही मेगा हाईवे पर तेज बहाव के चलते रोड भी सतिग्रस्त हो गई जिससे राहगीरो को काफी परेशानी का सामना करना पडा रात होने पर के कारण कोई दुर्घटना ना हो जाये इसलिए वही आसपास के वासिन्दो ने राहगीरो को पानी से सचेत व रोड भी पार करवाई जीनकी गाडिया पानी मे खराब हो गई थी उनके रहने खाने की भी समुचीत व्यवस्था की ईन समाजसेवियो मे करण सिंह चोधरी,पोखरमल, झाबर मल,रामस्वरुप, पेमाराम, आदी लोगो ने रात भर जग कर राहगीरो को गहरे पानी से सावचेत किया, व प्रशासन से मांग की हे की जिन किसानो की फसले खराब हुई हे ...

श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मीरा चौकी बदायूं में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

चित्र
 श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मीरा चौकी बदायूं में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस  बदायूं स्थानीय श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मीरा चौकी बदायूं में 78 मा स्वतंत्रता दिवस अत्यंत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया ।ध्वजारोहण शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार गुप्ता ने किया ,इसी के साथ भैया बहनों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।  व्यवस्थापक श्री ओमप्रकाश वैश्य ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

हर घर तिरंगा रैली निकाली

चित्र
 सामाजिक कार्यकर्ता हरफूल जी यादव सरपंच महावीर प्रसाद मीणा ग्राम पंचायत हनोतिया राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय प्रिंसिपल व स्टाफ बच्चों सहित विद्यालय से ग्राम पंचायत हर घर तिरंगा रैली निकाली

इस अवसर पर मैने 5 पौधे लगाए और आमजन को वृक्षारोपण के प्रति जागरुकता का संदेश दिया ।

चित्र
 मै अन्जू चौधरी/ पति -महिपाल चौधरी, आज मेरा जन्मदिन था ।मै गंगा विहार कोलोनी मे रहती हू  इस अवसर पर मैने 5 पौधे लगाए और आमजन को वृक्षारोपण के प्रति जागरुकता का संदेश दिया ।

एसपी द्वारा बहादुर पुलिसकर्मियों को पदक व प्रशस्ति-पत्र देकर किया गया सम्मानित

चित्र
 प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ 🇮🇳*प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा जनपदवासियों की दी शुभकामनाएं व बधाई*🇮🇳 *🇮🇳एसपी द्वारा बहादुर पुलिसकर्मियों को पदक व प्रशस्ति-पत्र देकर किया गया सम्मानित *🇮🇳 *🇮🇳एसपी द्वारा शहीद पुलिसकर्मियों के आश्रितों को सम्मानित किया गया-*🇮🇳 *🇮🇳एसपी द्वारा प्रतापगढ़ जिले में सराहनीय सेवा करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है।* *🇮🇳78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सभी को ध्वजारोहण के उपरांत सम्मानित करते हुए मेडल लगाकर पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।*🇮🇳 *🇮🇳एसपी द्वारा पुलिस लाईन में ध्वजारोहण के उपरान्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया गया*🇮🇳    *प्रतापगढ़-*  🇮🇳*78वें स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा कैंप कार्यालय व क्वार्टर गार्द पुलिस लाईन में ध्वजारोहण के उपरान्त* सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर...

इन्द्रपाल चौधरी जी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर

चित्र
🩸रक्तदान महादान🩸 आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर विधाधर नगर विधानसभा स्थित मुरलीपुरा में परम आदरणीय स्व. श्री इन्द्रपाल चौधरी जी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल हुआ व रक्तदानवीरो को प्रोत्साहित किया।

बचपन स्कूल के विश्व हिन्दू परिषद हरमाड़ा प्रखंड की बड़ी बैठक संपन्न हुई

चित्र
 जयपुर  रिपोर्टर रोहित कुमार रोड नंबर 17 बचपन स्कूल के विश्व हिन्दू परिषद हरमाड़ा प्रखंड की बड़ी बैठक संपन्न हुई षष्ठी पुर्ति कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई आप सभी पधारे हार्दिक आभार और जो भी आदरणीय समयाभाव में नहीं पहुंच पाए उनका भी आभार आपकी 1 सितंबर कार्यक्रम में आपकी भागीदारी अहम है आपका सानिध्य मिलता रहेगा*

सहायक अभियंता 132 के.वी.जी.एस.एस. RVPNL SMS STADIUM जयपुर में हर साल की तरह इस बार भी 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

चित्र
 सहायक अभियंता 132 के.वी.जी.एस.एस. RVPNL SMS STADIUM जयपुर में हर साल की तरह इस बार भी 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने बड़े उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। सहायक अभियंता श्री मान साहिबा तरुनम् खान जी ने स्वतंत्रता दिवस पर भाषण प्रस्तुति दी। सभी ने बड़े आनंद और खुशियां बनाईं। तरुंम खान (एईएन), श्री.मती गरिमा जी, श्री मती प्रिया जी,श्री मति अंकिता जी(जेईएन), श्री संजय जी (Electrician-1) श्री गोपाल लाल जी, श्री खेम सिंह जी, श्री सोहन जी, श्री ओमप्रकाश जी, श्री चंद्रमोहन जी, श्री राजेंद्र जी, (technician)एवम समस्त सुरक्षा परहरी

राजस्थान पेंशनर समाज उप शाखा खेतड़ी जिला नीमकाथाना की बैठक।

चित्र
 राजस्थान पेंशनर समाज उप शाखा खेतड़ी जिला नीमकाथाना की बैठक। पेंशनर समाज उप शाखा खेतड़ी की बैठक पेंशनर कार्यालय में आयोजित हुई पेंशनर समाज कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस पर दो सोमनाथ भगत मुख्य अतिथि सत्यनारायण भार्गव सेवानिवृत्ति जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम जांगिड़ ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया बैठक में पूर्व शाखा अध्यक्ष मालीराम सैनी का वह नवनियुक्त अध्यक्ष ब्रह्मानंद शर्मा का सम्मान किया गया बैठक में नीम का थाना जिला अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा कार्यकारी उपाध्यक्ष पीडी यादव कोषाध्यक्ष बलबीर सिंह चौहान जिला मंत्री शंकर लाल शर्मा व उप शाखा के कैलाश स्वामी शिवदान सिंह यादव राजेंद्र प्रसाद रमेश कुमार तिवारी रामस्वरूप गुर्जर कृष्ण कुमार जांगिड़ हरीश कुमार पारीक राजेश कुमार सैनी विमल कुमार सैनी बाबूलाल सैनी ओम नारायण शर्मा सुखराम जड़िया ने उपस्थित होकर अपनी समस्याएं बताई समस्याओं के लिए यथासंभव समाधान किया गया तथा राज्य स्तरीय समस्याओं को राज्य स्तर पर राजस्थान पेंशनर समाज जयपुर को भेजी गई यह जानकारी जिला अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ने दी

धूमधाम से मनाया 78 वा स्वतंत्रता दिवस सरकारी प्रतिष्ठानों पर हुआ झंडारोहण*/ *सीएचसी बेलखरनाथ विकास खंड कार्यालय थाना दिलीप पुर थाना कधंई चौकी दीवानगंज चौकी बिजहरा ब्लाक संसाधन केंद्र शीतला गंज में हुआ झंडारोहण*

चित्र
 *धूमधाम से मनाया 78 वा स्वतंत्रता दिवस सरकारी प्रतिष्ठानों पर हुआ झंडारोहण*/ *सीएचसी बेलखरनाथ विकास खंड कार्यालय थाना दिलीप पुर थाना कधंई चौकी दीवानगंज चौकी बिजहरा ब्लाक संसाधन केंद्र शीतला गंज में हुआ झंडारोहण*  पट्टी अपनी आजादी को हरगिज मिटा सकते नहीं सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं जन गण मन अधिनायक जय है भारत भाग्य विधाता की गूंज से ग्रामीण अंचलों में 78 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ के अधीक्षक डॉक्टर आरिफ हुसैन ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक लोकेश श्रीवास्तव की झंडा रोहण किया विकासखंड कार्यालय बाबा बेलखरनाथ खंड विकास अधिकारी राजीव पांडे एडीओ पंचायत राजू भारतीय ने झंडारोहण किया वहीं ब्लाक संसाधन केंद्र शीतला गंज के एस डी आई बृजेन्द्र स्वरुप निगम ने झंडारोहण किया दिलीपपुर थाना अध्यक्ष विवेक कुमार मिश्रा में थाना परिसर झंडारोहण किया कंधई थाना अध्यक्ष अवन कुमार दीक्षित ने झंडारोहण किया चौकी प्रभारी दीवानगंज दिनेश सिंह चौकी प्रभारी बिजरा राम अवतार द्वारा झंडारोहण कर राष्ट्रगान के साथ झंडे को सलामी दी इस मौके पर देशभक्...

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज में शान से फहराया गया तिरंगा*👈

चित्र
 *स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज में शान से फहराया गया तिरंगा*👈 ✍️ *मया बाज़ार संवाददाता की खास रिपोर्ट*👈✍️ *मया - बाज़ार (अयोध्या):-* बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज में आज 78 वें स्वतंत्रता दिवस (आज़ादी के अमृत महोत्सव)के शुभ अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य एम.ए. इदरीशी ने ध्वजारोहण किया । तथा देश की आज़ादी की लड़ाई में शहीद हुये वीर सपूतों एवं महापुरुषों के बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।वा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। और 5 फलदार वृक्ष भी लगाये गये। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के अनुशासित शिक्षक मास्टर राहत अली सलमानी, कुलसुम बानों, चन्द्रशेखर इन्टर कॉलेज गौहनियाँ बन्दनपुर के सम्मानित प्रबन्धक रामतिलक शर्मा, रेशमा बानों, रुख्सार बानों, मनीषा, शमा बानों, हुसैना बानों, गौशिया बानों, शबीहा खातून,वा कृष्णा कुमार सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं शिक्षकायें वा कर्मचारीगण मौजूद रहें।

कार्यालय अधिशाषी अभियंता ,220 केवी जीएसएस नीमराना प्रांगण में 78 वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया

चित्र
 कार्यालय अधिशाषी अभियंता ,220 केवी जीएसएस नीमराना प्रांगण में 78 वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें अधिशाषी अभियंता श्री जसवंत सिंह ने अपने संदेश में कहा कि जीएसएस पर कार्य के दौरान सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन और सभी साथियों से परस्पर सहयोग करने का संदेश दिया हैं और स्टाफ और आगंतुक को मिठाई वितरित की गई

सहायक अभियंता 132 के.वी.जी.एस.एस.पीडब्ल्यूडी बंगला, जयपुर में हर साल की तरह इस बार भी 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया

चित्र
 सहायक अभियंता 132 के.वी.जी.एस.एस.पीडब्ल्यूडी बंगला, जयपुर में हर साल की तरह इस बार भी 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सभी कर्मचारियों ने बड़े उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। सहायक अभियंता श्री विपिन कुमार शर्मा जी ने स्वतंत्रता दिवस पर भाषण प्रस्तुति दी। सभी ने बड़े आनंद और खुशियां बनाईं। विपीन कुमार शर्मा (एईएन), श्री. मुकेश कुमार (जेईएन), श्रीमती। सोनम सामरिया (जेईएन), श्री. गोपाल धानुक (एसबीए-I), श्री. राजेंद्र (एसएसए-द्वितीय) .

हमारे देश के वीर सेनानियों के त्याग और बलिदान को कभी भूलना नही चाहिए-जिनेन्द्रमुनि मसा*

चित्र
 *हमारे देश के वीर सेनानियों के त्याग और बलिदान को कभी भूलना नही चाहिए-जिनेन्द्रमुनि मसा* कान्तिलाल मांडोत गोगुन्दा 14 अगस्त श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ उमरणा में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिनेन्द्रमुनि मसा ने कहा कि देश की दर्दभरी गुलामी के बाद हम स्वतंत्र हुए।देशवासियों के मन मयूर नाच उठे।अंग्रेजो की गुलामी की पीड़ा आज तक देश भूल नहीं पाया है।आज हमारा देश विकास की और बढ़ रहा है लेकिन हमें भी कुछ करना चाहिए।मुनि ने कहा आजादी के जश्न को स्कूल से लेकर कॉलेज,निजी कार्यालय शिक्षण संस्थान अस्पताल और हर जगह झंडा फहराकर मनाया जाना चाहिए।देश ने एक हजार वर्ष तक आतताईयों की गुलामी सही है।1857 में अंग्रेजो से आजादी की असली लड़ाई शुरू हो गई थी।भारत वसुधैव कुटुंबम की अवधारणा लेकर चलने वाला देश है।महाश्रमण ने कहा कि सहयोग और साझेदारी विकास का मूल मंत्र है ।देश की सुरक्षा नागरिकों की सुरक्षा की पहली प्राथमिकता है। प्रवीण मुनि ने कहा कि सुख अपने भीतर ही है ।भगवान महावीर ने कहा कि जीवन में त्याग है। इच्छा औसतन को साधु त्याग देता है।सच्चा सुख बाहर नही है। वह तो आपके भीतर आपकी आत्मा में...

जागरूकता शिविरों का आयोजन किया।

चित्र
 चोमू: मैं, पुष्पा सोनी, पैरा लीगल वॉलंटियर (PLV), ने आज दिनांक 15/08/2024 को स्वतंत्रता दिवस पर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं श्रीमान अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद के निर्देशानुसार भीम में चार विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया। मैंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भीम में 500 से अधिक बालकों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समस्त विधिक जानकारी प्रदान की। इसके पश्चात, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, नंदावट, भीम में 150 से अधिक बालिकाओं को स्वतंत्रता दिवस के अवसर प उनके कानूनी अधिकारों एवं समस्त विधिक जानकारी दी। इसके पश्चात, कोर्ट ऑफ एसीजेएम, भीम के परिसर में शिविर लगाकर 50 से अधिक आमजन को कानूनी जानकारी दी गई। इसके पश्चात, उप कारागृह भीम में निरूद्ध समस्त 6 बंदियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधिक चेतना संबंधी समस्त जानकारी प्रदान की गई। इन शिविरों के माध्यम से कुल 700 से अधिक लोगों को स्वतंत्रता दिवस पर संविधान का पालन करने, राष्ट्रीय ध्वज और प्रतीक का सम्मान करने, भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 के बारे में विधिक जानकारी, और विधिक सेवाओं क...

शहीद स्मारक पर फहराया तिरंगा।

चित्र
 शहीद स्मारक पर फहराया तिरंगा। ग्राम पंचायत पापडा के शहीद स्मारक श्री सुरेश कुमार बड़सरा स्मारक पर आज 78वे स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर प्राचार्य श्री श्रवण कुमार जी,विद्यालय स्टाफ और सरपंच महोदया तथा श्री राजेंद्र प्रसाद यादव और ग्रामीण महानुभावों ने स्मारक स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्र गान किया गया। स्मारक स्थल पर श्री सुमेर सिंह, मुकेश कुमार, अनीता जी, पप्पू मल जांगिड, दशरथ सिंह,विद्याधर सिंह, राजेश कुमार, पंकज कुमार,कैलाश चंद,मामन राम, तारा चंद, आदित्य शर्मा,देशराज, राकेश कुमार, कमलेश कुमार, नरेंद्र सिंह,देशराज थे। सभी स्टाफ सदस्यों ने स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शहीदों को याद किया। इसके बाद विद्यालय में ध्वजारोहण किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुति दी। छात्राओ में काजल सैनी,ज्योति,मोनिका,पायल,गुंजन,बुलकेश,पलक,भारती आदि ने भाग लेकर प्रस्तुति दी।

पंजाब के राज्यपाल श्री कटारिया 16 से उदयपुर प्रवास पर

चित्र
 पंजाब के राज्यपाल श्री कटारिया 16 से उदयपुर प्रवास पर उदयपुर। पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया शुक्रवार 16 अगस्त की शाम 7ः10 बजे वायुयान से उदयपुर आएंगे। वे 27 अगस्त तक उदयपुर प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।  निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री कटारिया 17 अगस्त को सुबह 9 बजे सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे। वे 18 अगस्त की सुबह 8ः30 बजे ऋषभदेव पहुंचकर वहां आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे वहां से 11ः15 बजे लालपुरिया पहुंचेंगे और सलूंबर के दिवंगत विधायक स्व. श्री अमृतलाल मीणा को श्रृद्धांजलि अर्पित कर पुनः उदयपुर आएंगे। राज्यपाल श्री कटारिया 20 अगस्त की सुबह 9ः45 बजे केवड़ा की नाल स्थित हल्दु घाटी पहुंचकर वहां कैक्टस पार्क का शुभारंभ करेंगे। वे यहां से सज्जनगढ़ आएंगे और यहां प्रस्तावित लॉयन सफारी पार्क और रेप्टाइल हाउस के कार्यों का निरीक्षण करेंगे और यहीं पर उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन व उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा की उपस्थिति में वन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे। श्री कटारिया 24 अगस्त को शाम 7 बजे पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्...

आकाशवाणी केन्द्र उदयपुर में ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ कार्यक्रम का शुभारम्भ

चित्र
 आकाशवाणी केन्द्र उदयपुर में ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ कार्यक्रम का शुभारम्भ उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत कार्यरत उदयपुर, जोधपुर एवं बांसवाड़ा संभाग में स्थित पन्द्रह आकाशवाणी केन्द्रो पर भारत सरकार की हरित पहल ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ कार्यक्रम का आगाज विभाग के उपमहानिदेशक एवं केन्द्राध्यक्ष राजेन्द्र नाहर ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के साथ किया। उल्लेखनीय है कि एक पेड़ माँ के नाम एक वैश्विक अभियान है जिसे माननीय प्रधानमंत्री द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस, 05 जून 2024 को शुभारम्भ किया गया हैं।   इस अवसर पर सभी पन्द्रह केन्द्रों के समस्त परिसरो में आकाशवाणी के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने पौधारोपण कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नाहर ने सभी अधिकारियो एवं कार्मिको को शपथ दिलाई कि वे सभी स्वतंत्रता दिवस से लेकर मार्च 2025 तक कम से कम एक पेड, पौधा कार्यालय परिसर, निवास स्थान पर स्वयं भी लगायेगे एवं अन्य को भी प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में उदयपुर केन्द्र पर निदेशक (अभि.) रवीन्द्र डूँगरवाल, कार्यक्रम प्रमुख ...

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

चित्र
 डॉक्टर मोनिका यदुवंशी बीकानेर