संदेश

जून 25, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बीकानेर के नए नवनियुक्त संभागीय आयुक्त श्री विश्राम मीणा का स्वागत किया गया

चित्र
 *बीकानेर के नए नवनियुक्त संभागीय आयुक्त श्री विश्राम मीणा का स्वागत किया गया **** श्रीमती सी एम मुंदड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट बीकानेर अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया  ने नवनियुक्त संभागीय आयुक्त बीकानेर पदस्थापन पर बुकें देकर स्वागत किया। और बीकानेर में निर्माण अधीन मेडिसिन विंग को लेकर विस्तृत चर्चा की पचीसिया  ने बताया कि बीकानेर छोटी काशी के रूप में विख्यात है। यहां के भामाशाहों ने बीकानेर में चिकित्सा शिक्षा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में ऐसे आयाम स्थापित किए हैं। जो इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखे गए हैं ।पचीसिया  ने बताया कि श्रीमती सी एम मुंदड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई द्वारा अपनी जन्मभूमि बीकानेर में संभाग के मरीजों के हित में पीबीएम अस्पताल में 100 करोड़ से भी ज्यादा की लागत से 527 बिस्तर क्षमता की मेडिसिन विंग का निर्माण करवाया जा रहा है। ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य शिक्षा एवं चिकित्सा जैसे महत्वपूर्ण प्रकल्पों पर समाज से उपार्जित धन को समाज के लिए खर्च करना है ।और हमारा यह पूर्ण प्रयास भी रहेगा ,कि यह अस्पताल सुरक्षा एवं साफ सफाई की दृष्टि से भी पूरे राजस्थान में अपन...

राजेश सोनार ने अपनी किताब भेंट की*

चित्र
 *राजेश सोनार ने अपनी किताब भेंट की*            बिलासपुर -     राजेश कुमार सोनार ने अपनी किताब अनुभूतियों के स्वर कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा को भेंट की। राजेश कुमार सोनार बिलासपुर छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गीतकार हैं।  उनकी रचनाएं समाचार पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती है व साझा संकलन में अभी तक पच्चीस पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। राजेश कुमार सोनार बिलासपुर के विभिन्न संस्थाओं से जुड़े हैं व निरंतर साहित्य साधना कर रहे हैं।        अनुभूतियों के स्वर किताब में राजेश कुमार सोनार ने समसामयिक विषयों पर रचनाओं को संचित किया है। उनकी यह कृति जनमानस में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने में कामयाब होगी ऐसी आशा है।

फ्रूट जूस आइसक्रीम व विभिन्न फलों के 8 नमूने लिए* *50 किलो दूषित फल नष्ट करवाये गए।*

चित्र
 *फ्रूट जूस आइसक्रीम व विभिन्न फलों के 8 नमूने लिए*    *50 किलो दूषित फल नष्ट करवाये गए।*  सलूंबर,25 जून। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त जयपुर के आदेश अनुसार एवं जिला कलेक्टर अवधेश मीना एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर महेंद्र कुमार परमार के निर्देशानुसार जिले में फ्रूट एंड सब्जी और जल्दी खराब होने वाले खाद्य पदार्थो की निरीक्षण का अभियान चलाया गया।  खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम सिंह सोलंकी के नेतृत्व में  जय अंबे फ्रूट जूस एंड मिल्क शेक पार्लर का निरीक्षण किया गया। यह प्रतिष्ठान लंबे समय से बिना खाद्य अनुज्ञा पत्र के संचालित हो रहा था इस पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की प्रावधानों के तहत उक्त विक्रेता को धारा 32 के तहत  अभिहीत अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा निरीक्षण के दौरान उक्त प्रतिष्ठान से फ्रूट जूस (ऑरेंज ),)आइसक्रीम के दो नमूने एवं फलों के चार नमूने संग्रहित किए गए हैं। साथ ही फलों को पकाने के लिए विक्रेता को हानिकारक एवं प्रतिबंधित रसायनों का उपयोग नहीं करने हेतु पाबन्द किया गया। विक्रेता ने बताया कि हमारे...

अलवर शहर में अनैतिक गतिविधियों का भंडाफोड़

 *अलवर शहर में अनैतिक गतिविधियों का भंडाफोड़ *** अलवर शहर कोतवाली पुलिस द्वारा आज कैफे पर छापा मारा ।अनैतिक गतिविधियों में लिफ्त दर्जन भर युवक युवतियों को गिरफ्तार किया। शहर में लंबे समय से चल रही थी अनैतिक गतिविधियों पर अलवर की कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पर्दाफाश किया।  बताया जा रहा है, कि थाना क्षेत्र अंतर्गत कई कैफे और होटलों में नाबालिक व बालिक छात्र-छात्राओं द्वारा  अनैतिक गतिविधियों की जा रही थी । जिसकी शिकायतें अलवर कोतवाली शहर पुलिस को लगातार मिल रही थी। मुखबिर की सूचना पर बुधवार को कोतवाली थाने के एएसआई मोर मुकुट  टीम के साथ एक  कैफे हबीबी पर पहुंचे, और वहां दविश दी।  आज शहर कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही के दौरान दर्जन भर युवक युवतियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया । जिनमें कई नाबालिक भी शामिल है। इन सभी को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।  अलवर शहर पुलिस ने बताया कि युवकों को थाने लाकर पड़ी पूछताछ की जा रही है ।वहीं मौके पर मौजूद लड़कियों और महिलाओं को परामर्श देकर छोड़ दिया गया। कैफे संचालक पुलिस की भनक लगने से आप पहले ही मौके से फ...

सीकर के एकदिवसीय यात्रा पर डिप्टी सीएम तथा झाबर सिंह खर्रा उपस्थित रहे***

चित्र
 *सीकर के एकदिवसीय यात्रा पर डिप्टी सीएम तथा झाबर सिंह खर्रा उपस्थित रहे*** * सीकर के मास्टर प्लान का प्रारूप संबंधी विषय पर एक दिवसीय दौरे पर डिप्टी सीएम दिया कुमारी व यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा उपस्थित रहे, जिसमें सीकर के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित हुए। तथा जिले के समस्त उपखंडों के अधिकारीगण व कार्मिक उपस्थित रहे।  सीकर के मास्टर प्लान का प्रारूप संबंधित एकदिवसीय कार्यक्रम में आज जन कल्याणकारी हितों के मध्य नजर अनेक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई , यूडीएच मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा ने भी सीकर नगर परिषद के  उच्च अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।और आगामी मानसून को मध्य नजर रखते हुए शहर के रुके हुए सीवर लाइन और नालियों की साफ सफाई के निर्देश दिए  डिप्टी सीएम ने सीकर के मास्टर प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उपस्थित अधिकारी गण तथा कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । एवं उनकी पालना सुनिश्चित की जाए।  इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना

भीलवाड़ा साँसद ने दिल्ली में रेल्वे बोर्ड़ बैठक में भीलवाड़ा से मांडलगढ़ रेल्वे ट्रेक की मांग रखी*

चित्र
 *भीलवाड़ा साँसद ने दिल्ली में रेल्वे बोर्ड़ बैठक में भीलवाड़ा से मांडलगढ़ रेल्वे ट्रेक की मांग रखी*   *रेल्वे बोर्ड बैठक में रखी रेल्वे ओवर ब्रिज की प्रगति रिपोर्ट*   *अजमेर से रेल्वे बोर्ड़ की टेक्नीशियन टीम के सदस्यों ने किया आज रामधाम एरिया का निरीक्षण*  *सत्यनारायण सेन गुरलाँ* भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने आज   दिल्ली रेल्वे बोर्ड बैठक मे भीलवाड़ा जिले को कोटा सम्भाग से सीधी कनेक्टिविटी के लिए भीलवाड़ा से मांडलगढ़ नई   रेल्वे लाइन की मांग की।  साथ अग्रवाल ने रेल्वे ओवर ब्रिज के लिए भी प्रारंभिक रिपोर्ट को रखा इसपर रेल्वे ने अजमेर से एक ब्रिज टेक्नीशियन टीम को भीलवाड़ा भेजा, उन्होंने भी आज रामधाम के क्षेत्र का निरीक्षण किया। साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि दिल्ली में आयोजित रेल्वे स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में  भीलवाड़ा सांसद अग्रवाल ने  भीलवाड़ा से मांडलगढ़ के लिए नई रेल्वे लाइन की मांग की जिससे कोटा से सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। साँसद ने भीलवाड़ा शहर के रेल्वे ओवर ब्रिज की मांग पर सहमति प्रदान करने पर केंद्रीय रेलवे बोर्ड...

अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा फाउंडेशन के पदाधिकारी ने नवनियुक्त जिला कलेक्टर का किया स्वागत

चित्र
 अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा फाउंडेशन के पदाधिकारी ने नवनियुक्त जिला कलेक्टर का किया स्वागत कोटपूतली।(बिल्लूराम सैनी)अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा फाउंडेशन के समस्त पदाधिकारियों द्वारा नवनियुक्त जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी का कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होकर गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत अभिनंदन किया । कलेक्टरको संगठन के कार्यकलापों एवं उद्देश्यो की जानकारी देते हुए वर्तमान जिला कोटपूतली के हालात एवं प्राथमिक आवश्यकताओं के बारे में चर्चा कर  प्रशासन को चुस्त दुरुस्त करने, कोटपुतली में व्याप्त अव्यवस्थाओं की जानकारी देकर  इनपर शीघ्र प्रभावी योजना बना कार्यवाही अमल में लाने की आवश्यकता जताई।कलेक्टर ने आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में  ज़िला कोटपूतली-बहरोड़ जिला अध्यक्ष देवी सहाय सैनी, जिला प्रभारी  अमरसिंह कसाना, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संतोष सैनी, वरिष्ठ प्रभारी लक्ष्मीनारायण यादव, जिला कोषाध्यक्ष श्योपाल रावत , कार्यकारी अध्यक्ष रामावतार यादव, वरिष्ठ प्रभारी बाबूलाल यादव,तहसील अध्यक्ष एडवोकेट रमेश दायमा, व एडवोकेट डिप्टी ...

जीण माता के वार्षिकोत्सव में महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, कलश यात्रा में गूंजे जीण माता के जयकारे,

चित्र
 जीण माता के वार्षिकोत्सव में  महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा,  कलश यात्रा में गूंजे जीण माता के जयकारे,  कोटपूतली। ग्राम रामसिंहपुरा  के जीण माता मन्दिर का बुधवार को 9 वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। इससे पूर्व मंगलवार रात्रि को जागरण किया गया। जिसमें गायक कलाकारों ने माता का गुणगान किया। बुधवार सुबह कलश यात्रा व ध्वज पदयात्रा निकाली गई। यात्रा से पूर्व पंडित सुरेश शर्मा ने पूजा-अर्चना की। कलश यात्रा हरिहर आश्रम ब्रह्मलीन महंत घनश्याम दास महाराज की तपोस्थली भूमि से रवाना हुई। कलश यात्रा में डीजे की धून पर 251महिलाएं सिर पर कलश धारण कर नाचती गाती हुई चल रही थी। यात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई जीण माता मन्दिर पहुंचने पर हवन किया, जिसमें पं. सुरेश शर्मा ने  मंत्रों के बीच आहुतियां दिलवाई। इस दौरान आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर सूबेसिंह भगत, लालाराम भगत, लक्ष्मीनारायण,  सरजीत, पूरण, बलकार, खेमचंद, शीशराम, रामकुवार, संदीप गिराटी, मोहनलाल, रोहिताश, रोशन तुलसीराम, बाबूलाल, देवीलाल, रामसिंह, भोलाराम, अमीलाल, रामोतार आदि...

न्यायालय के भरोसे लवीना ओपन शेल्टर होम,ओंगना सवेंदनशील बालक डे केअर में शेल्टर होम में,रात्री में कर रहे रिश्तेदारों के यहां विश्राम

चित्र
 न्यायालय के भरोसे लवीना ओपन शेल्टर होम,ओंगना सवेंदनशील बालक डे केअर में शेल्टर होम में,रात्री में कर रहे रिश्तेदारों के यहां विश्राम विशाखा व्यास/ /राजस्थान/उदयपुर माननीय उच्च न्यायालय, जोधपुर के स्थगन आदेश से संचालित लवीना ओपन शेल्टर होम, ओंगना में इन दिनों सरकारी विद्यालयों में अवकाश के चलते निर्धन, निराश्रित बाल श्रमिक व सड़कों व बाजारों में भीख मांगने वाले बालक अपने पेट किआग बुझाने डे केअर में आ रहे है।ये बालक रात्री में पुनः अपने दूर के रिश्तेदारों के यहां जाकर विश्राम करते है।संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया विषम परिस्थितियों में इनका भरण पौषण करते है।इनके अनुसार जनवरी 2024 से अब तक अनुदान विभाग ने नहीं दिया है।पूर्व का भी माननीय उच्च न्यायालय, जोधपुर में दायर याचिका के तहत 9274527/-का अनुदान कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट के ऑर्डर के बावजूद आज तक विभाग से बाकी है।संस्थान निदेशक पूर्बिया बताते है कि जब तक वे जिन्दा है ऐसे बच्चों की सेवा करते रहेंगे।न्यायालय पर उनको पूरा भरोसा है।आज तक वे इन बच्चों की सेवा कर सुख से सोए है।उनकी संस्था राजनीति से कोसो दूर है।अगर कभी बच्चों के भरण पोषण के ...

जायसवाल क्लब वार्षिक 8वा सम्मेलन मनाएगा हैदराबाद में --प्रकाश जायसवाल

चित्र
 जायसवाल क्लब वार्षिक 8वा सम्मेलन मनाएगा हैदराबाद में --प्रकाश जायसवाल।  सुभाषकर संवाददाता वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ   जायसवाल क्लब प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश जायसवाल जी ने जानकारी दी कि विगत हर वर्ष की भांति जायसवाल क्लब की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक हैदराबाद में होना सुनिश्चित किया गया है। जायसवाल क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष/संस्थापक मनोज जायसवाल जी के निर्देश पर हैदराबाद में होने वाले इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के कई प्रांत से स्वजातीय समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की हैदराबाद बैठक राकेश जायसवाल राष्ट्रीय महासचिव (हैदराबाद) व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नंदलाल जायसवाल के नेतृत्व में होने जा रही हैं। क्लब के प्रवक्ता प्रकाश जायसवाल जी ने बतलाया कि हैदराबाद में होने वालें 2 दिवसीय 8वां राष्ट्रीय कार्यकारिणी का महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष/संस्थापक मनोज जायसवाल जी उपस्थित होकर जिस तरह देश के कोने कोने में समाज को जोड़ने का काम कर रहे हैं। उसी कड़ी में आए हुए समाज के लोगों के अंदर एक नई ऊर्जा और गति देने का कार्य करेंगे।।

3000 से अधिक रेल यात्रियों को जल सेवा के दौरान ठंडी लस्सी पिलाई गई

चित्र
 3000 से अधिक रेल यात्रियों को जल सेवा के दौरान ठंडी लस्सी पिलाई गई  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में 35 दिन से रेलवे स्टेशन सीकर पर संचालित जिला श्री ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर के दौरान रेल यात्रियों को ठंडा जल के साथ-साथ आज सीताराम जी गढ़वाल राधे राधे के सौजन्य से 3000 रेल यात्रियों को ठंडी ठंडी छाछ एवं लस्सी पिलाई गई। इस अवसर पर बसंत कुमार लाटा की स्काउट सीकर ,मेघ सिंह दुल्हड, महेंद्र कुमार पारीक, मनोहर लाल ,देवी लाल जाट पुरुषोत्तम शर्मा, नवीन सेन राज्य पुरस्कार स्काउट,अमित, अरविंद ,धीरज चौहान, शाहिद अनेक स्काउट व रोवर सदस्य उपस्थित रहे कर शानदार सेवाएं प्रदान की।

सर्वरोगनाशी औषधि है निर्गुंडी

चित्र
 सर्वरोगनाशी औषधि है निर्गुंडी  निर्गुंडी, जिसे पांच पत्तों वाला पवित्र पादप कहा जाता है यह एक शक्तिशाली आयुर्वेदिक पौधा है, जिसमें अनेक अभूतपूर्व चिकित्सीय गुण होते हैं और यह अस्थमा, मांसपेशियों में ऐंठन और चिंता सहित अनेक बीमारियों को ठीक करता है।  श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जितेन्द्र कांटिया ने बताया कि इसे वैज्ञानिक भाषा में विटेक्स नेगुंडो कहा जाता है जो लेमिएसी कुल का सदस्य है। इसका प्राकृतिक आवास मुख्य रूप से एशिया और अफ्रीका के दक्षिणी भाग हैं इसके अलावा इसकी चीन, भारत, इंडोनेशिया, तंजानिया और मेडागास्कर के उष्णकटिबंधीय वातावरण में व्यापक रूप से खेती की जाती है। यह एक पर्णपाती झाड़ी है, जो सामान्यतः 2 से 8 मीटर ऊँची होती है इस पर भूरे रंग की छाल और हरे रंग की पत्तियाँ होती हैं जिनमें तीन से पाँच पत्तियाँ होती हैं। इनके फूल सफ़ेद या नीले रंग के होते हैं जो विकसित होने पर रसीले, अंडाकार आकार के, बैंगनी रंग के फल या ड्रूप बनाते हैं, जिसके अंदर मांसल गूदा और बीज होते हैं। डॉ कांटिया ने बताया कि प्राचीन आयुर्वेदिक ग्रंथों में “नि...

अधीक्षक डॉ महेंद्र कुमार बनेड़ा का मेडिकल स्टाफ ने स्वागत किया

चित्र
 अधीक्षक डॉ महेंद्र कुमार बनेड़ा का मेडिकल स्टाफ ने  स्वागत किया  सुनील कुमार मिश्रा दैनिक शुभ भास्कर राजस्थान उदयपुर।  टीबीएस बडी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ महेंद्र कुमार बनेड़ा के बनने पर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर शहर के जिलाध्यक्ष प्रवीण चरपोटा व पवन कुमार दानाध्यक्ष के नेतृत्व में माला पहनाकर, उपरणा ओढ़ाकर, पगड़ी पहनाकर कर , पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया गया। अधीक्षक डॉ महेंद्र कुमार बनेड़ा ने कहा कि नर्सिंग एसोसिएशन से मिल कर अस्पताल के लिए अच्छा से अच्छा करने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में नर्सिंग अधीक्षक सत्य प्रभा, भगवान सिंह गहलोत,भगवत सिंह, लक्ष्मी नारायण चौहान, दिनेश चंद्र, महावीर प्रसाद, दिनेश मीणा, दीपक मीणा सहित कई नर्सेज नेता उपस्थित रहे

यातायात व्यवस्था करते हुए मंजू

चित्र
 पीतल फैक्ट्री चौराहा  पर यातायात व्यवस्था करते हुए मंजू अपने ड्यूटी को अच्छी तरीके से करती है साथ मौके पर अगर कोई वहां एक्सीडेंट हो जाता है तो उनको आराम से समझा इस करके संतुष्ट करते हैं

नशीले पदार्थों के दुरुपयोग पर किया संगोष्ठी का आयोजन

चित्र
 नशीले पदार्थों के दुरुपयोग पर किया संगोष्ठी का आयोजन  दलित साहित्य अकादमी समिति सीकर के तत्वाधान में अंतराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर सेड का मोहल्ला रामदेव जी का मंदिर नीमकाथाना  में श्री रतिराम वर्मा की अध्यक्षता में नशीले पदार्थों के दुरुपयोग के बारे में संगोष्ठी का आयोजन किया गया श्री वर्मा ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी पर नशे का सबसे अधिक प्रभाव है जो चिंता का विषय है ,जो उनके स्वास्थ्य, परिवार ,समाज सभी के लिए हानिकारक है इसलिए नशे से दूर रहने के लिए समाज में चेतना लानी होगी ।श्री बाबूलाल सिंघल ने समाज में बढ़ते हुए नशे की लत को नुकसानदायक बताया है।श्री रतनलाल प्रधानाचार्य, श्री राजकुमार एडवोकेट ने भी अपने विचार व्यक्त किया श्रीमती निर्मला देवी प्रधानाचार्य ने आज के समय में युवाओं के शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी।  नशा छोड़ने वाले व्यक्तियों का संगोष्ठी में सम्मान किया गया।

खंडेला कौशल विकास शिविर का हुआ समापन नवीन सत्र में समस्त विद्यालयों में स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधि का सक्रिय संचालन करें -कमलेश सैनी

चित्र
 खंडेला कौशल विकास शिविर का हुआ समापन  नवीन सत्र में समस्त विद्यालयों में स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधि का सक्रिय संचालन करें -कमलेश सैनी खंडेला, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ खंडेला क़े तत्वाधान में संचालित ग्रीसमकालीन कौशल विकास एवं अभिरूचि शिविर का आज़ पी एम श्री रा. उ. मा. विद्यालय खंडेला में समापन समारोह मनाया गया  स्थानीय संघ खंडेला के सचिव एवं शिविर संचालक जगदीश बाजिया ने बताया की समापन समारोह भवानी सिंह मीणा प्रभारी सहायक कमीशनर की अध्यक्षता एवं कमलेश कुमार सैनी CBEO खंडेला के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया समारोह में श्रवण कुमार नेहरा निदेशक विवेकानंद स्कूल, श्रीकांत शर्मा निदेशक इंदिरा स्कूल, धर्मपाल सिंह बावलिया निदेशक कृष्णा स्कूल रामरूप घोसल्या, प्यारेलाल मीणा प्रधानाचार्य नोडल स्कूल खंडेला मंचासीन उपस्थिति रहकर संभागियो को सम्बोधित किया सचिव जगदीश बाजिया ने सभी मेहमानों एवं अपनी सम्पूर्ण शिविर संचालन टीम को सफलता पूर्वक शिविर संचालन के लिए धन्यवाद दिया शिविर में सिखाये गये कार्यों एवं कौशल की प्रदर्शनी का CBEO कमलेश कुमार और सभी मंचासीन मेहमानों ने अवलोक...

प्रो. रमेश मकवाना को यूजीसी नई दिल्ली में ‘पीएचडी उत्कृष्टता प्रशस्ति समिति’ का सदस्य नियुक्त किया गया

चित्र
 प्रो. रमेश मकवाना को यूजीसी नई दिल्ली में ‘पीएचडी उत्कृष्टता प्रशस्ति समिति’ का सदस्य नियुक्त किया गया उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भारत वैश्विक स्तर पर नवाचार एवं अनुसंधान के क्षेत्र में नया ज्ञान अर्जित कर महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है, इसके लिए सर्वोत्तम अनुसंधान के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण पीएच.डी. हो तथा उस अनुसंधान को राष्ट्रीय प्रशस्ति पत्र मिले, इसके लिए यूजीसी नई दिल्ली के अध्यक्ष ने ‘पीएचडी उत्कृष्टता प्रशस्ति समिति’ का गठन किया गया है। उस समिति में पूरे भारत से पांच सदस्यों को नियुक्त किया गया है। इसमे सामाजिक विज्ञान समिति में सरदार पटेल विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के प्रो. रमेश मकवाना को नियुक्त किया गया है। प्रो.मकवाना अब पूरे भारत के सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में पीएचडी छात्रों को उनके शोध में नवाचार और गुणवत्ता के आधार पर पीएचडी उत्कृष्टता प्रशस्ति पत्र के लिए चुनने का महत्वपूर्ण कार्य करेंगे। इस प्रशस्ति पत्र के लिए चुने गए शोधकर्ताओं को हर साल 5 सितंबर को यूजीसी दिल्ली कार्यालय द्वारा सम्मानित किया जाएगा और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। यह रा...

णमोकार धाम पर वृक्षारोपण का आयोजन संपन्न

चित्र
 णमोकार धाम पर वृक्षारोपण का आयोजन संपन्न उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। शहर के बलीचा स्थित णमोकार धाम परिसर में मंगलवार को णमोकार सेवा संस्थान के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान  के मुकेश मुण्डलिया ने बताया कि णमोकार धाम में महावीर कुमार, कनकमल मुंडलिया की ओर से 51 पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के मुख्य संयोजक मुकेश मुंडलिया ने णमोकार धाम के वर्तमान और भावी विकास कार्यों की रूपरेखा साझा की। संस्थान के हेमंत खलूडिया ने सभी अतिथियों एवं सहभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन लोकेश झोलावत द्वारा किया गया। इस पुनीत अवसर पर कनकमल, निर्मला, हजारीमल, गिरिजा देवी, महावीर मुण्डलिया, आशा, गौरव - मयूरी, शीतल, पियुष, नीलम, राहुल वर्षा, कविश, ग्रीष्मा, लेखांश, दिव्यांशी, पूर्वांश, याहिरा, सोनिया - राजकुमार, पुण्या, वंशवीर हपावत, दशा नागदा समाज के वरिष्ठजन शांतिलाल वेलावत, फतेहलाल मुंडलिया, विजयलाल वेलावत, झमक लाल मुंडलिया, पुष्कर भदावत, पुष्कर वेलावत, णमोकार सेवा संस्थान ट्रस्ट के दि...

ज्योतिष अध्ययन एवं अनुसन्धान संस्थान का वार्षिक अधिवेशन 28 - 29 जून को

चित्र
 ज्योतिष अध्ययन एवं अनुसन्धान संस्थान का वार्षिक अधिवेशन 28 - 29 जून को उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। ज्योतिष अध्ययन एवं अनुसन्धान संस्थान, उदयपुर और संस्कृत विभाग, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन ज्योतिष मंथन 28 - 29 जून को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय बप्पारावल सभागार में आयोजित होगा । ज्योतिष अध्ययन एवं अनुसन्धान संस्थान के सचिव डॉ. सुरेश चन्द्र जोशी ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न सत्रों में देश भर के ज्योतिषविद अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।

इस्काॅन रथयात्रा मार्ग मे होगें स्वागत आरती रथयात्रा से पूर्व जगन्नाथ कथा का आनन्द बरस रहा

चित्र
 इस्काॅन रथयात्रा मार्ग मे होगें स्वागत आरती  रथयात्रा से पूर्व जगन्नाथ कथा का आनन्द बरस रहा रथयात्रा का दर्शनभाव मन मे आना ही पुण्यदायक- शास्त्र स्वरुप जगन्नाथ रथ के आगे झाड़ू बुहारते पीछे कचरा उठाते चलेगें भक्त  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। गंगूकुण्ड स्थित इस्काॅन मन्दिर की ओर से 27 जून को आयोजित विशाल रथ यात्रा की तैयारी अन्तिम रुप मे चल रही है। इस्काॅन अध्यक्ष मायापुर वासी प्रभु ने बताया कि पुरी परम्परानुसार गुण्डिचा मार्जन के अन्तर्गत रथयात्रा की पूर्व सन्ध्या 26 जून को मन्दिर के वैष्णव भक्त व माताओ के हाथो पूरी साफ-सफाई धुलाई कर मार्जन किया जाएगा। जबकि सभी भगवाधारी ब्रह्मचारी वैष्णव वृन्दावन के देवहरि प्रभु के संकीर्तन दल के सानिध्य मे इस्काॅन शैली मे पूरे मार्ग मे मृदंग मंजीरे करताल बजाते,नाचते कूदते गाते हरिनाम संकीर्तन करते चलेगें।जो आकर्षण का केंद्र होगा। मिडिया प्रभारी डाॅ.बालकृष्ण ने बताया कि 22 से 26 जून तक सायंकाल रथयात्रा से पूर्व जगन्नाथ कथा का आनन्द बरसने लगा। हनुमानगढ से आए शास्त्र स्वरुप प्रभु ने बुधवार को बताया कि वृन्दावन मे माधुर्य महाभाव है...

जैसलमेर स्टेशन पर विश्वस्तरीय स्टेशन पुनर्विकास कार्य अंतिम चरण में, 90 प्रतिशत कार्य हुआ पूर्ण*

चित्र
 *जैसलमेर स्टेशन पर विश्वस्तरीय स्टेशन पुनर्विकास कार्य अंतिम चरण में, 90 प्रतिशत कार्य हुआ पूर्ण* *स्थानीय कला और आधुनिकता के समावेश से 140 करोड़ रूपये की लागत से हो रहा है कायाकल्प* जैसलमेर राजस्थान का प्रमुख पर्यटक स्थल होने के साथ-साथ सामरिक  दृष्टिकोण से भी बहुत महत्वपूर्ण है। रेलवे द्वारा जैसलमेर स्टेशन का 140 करोड़ रूपये की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विश्वस्तरीय पुनर्विकास किया जा रहा है। जैसलमेर स्टेशन पर पुनर्विकास का कार्य अंतिम चरण में प्रगति पर है। देशभर से जैसलमेर आने वाले पर्यटको को स्टेशन के पुनर्विकास होने से अनेक यात्री सुविधाओं के साथ अलग अनुभूति मिलेगी। इसके साथ-साथ सेना के जवानो को अपने कार्यस्थल पर आवागमन के लिये विश्वस्तरीय स्टेशन की सुविधा भी उपलब्ध होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार महाप्रबन्धक श्री अमिताभ के दिशा निर्देशन में जैसलमेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य तेजी से प्रगति पर है। जैसलमेर स्टेशन पर लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है। जैसलमेर स्टेशन पर लगभग 8327 वर्ग मीटर क्षेत्र में मुख्य स्...

उत्तर पश्चिम रेलवे ऑटोमोबाइल व ऑटोमोटिव पार्ट्स के परिवहन में निभा रहा महत्वपूर्ण भूमिका*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे ऑटोमोबाइल व ऑटोमोटिव पार्ट्स के परिवहन में निभा रहा महत्वपूर्ण भूमिका*  *बीकानेर रेलवे वर्कशॉप में हो रहा परिवहन के लिए प्रयोग होने वाले वैगनो का आवधिक रखरखाव*  भारतीय रेलवे ने भारत में कुल कार उत्पादन में कार परिवहन का अपना हिस्सा लगभग 20 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। रेलवे द्वारा बोगी कवर ऑटो कार बाई-लेवल ( बीसीएसीबीएम) जैसे नए और आधुनिक वैगन  को शामिल करने से कार परिवहन को बढ़ाने में मदद मिली है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार बीसीएसीबीएम एक एडजेस्टेबल डेक ( एसयूवी परिवहन के लिए) के साथ  विशेष डबल डेकर रेलवे वैगन है जो ऑटोमोबाइल और आटोमोटिव पार्ट्स के परिवहन के लिए डिजाइन किए गए हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे इस मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। वर्तमान में संपूर्ण भारतीय रेलवे में जगाधरी वर्कशॉप के अलावा उत्तर पश्चिम रेलवे का बीकानेर  वर्कशॉप एकमात्र वर्कशॉप है जिसने बीसीएसीबीएम वैगन रैक का आवधिक रखरखाव (पीओएच) किया है। अभी तक कुल 3 रैक का पीओएच बीकानेर  वर्कशॉप द्वारा किया जा चुका है।  बीसी...

कांग्रेस अपने ही द्वारा लगाए गए कर को बता रही “जज़िया कर” – 2019 में शुरू किया, अब कर रही विरोध

चित्र
 कांग्रेस अपने ही द्वारा लगाए गए कर को बता रही “जज़िया कर” – 2019 में शुरू किया, अब कर रही विरोध नाथद्वारा / पुष्पा सोनी   नाथद्वारा के विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने कांग्रेस नगर अध्यक्ष के हालिया बयान को “जनता को गुमराह करने वाला” बताते हुए कहा कि कांग्रेस बोर्ड ने 2019 में खुद जिस टैक्स एवं नियमावली को लागू किया, आज उसी का विरोध कर रही है। यह “जज़िया कर”—जिसे कांग्रेस ने पूरे राजस्थान में लागू किया था—अब कांग्रेस नेता अपनी विफलताओं और घोटालों से ध्यान हटाने के लिए मुद्दा बना रहे हैं। हाल ही में नगरपालिका द्वारा कराए गए विशेष ऑडिट में कांग्रेस बोर्ड के पिछले कार्यकाल के घोटाले उजागर हुए हैं। ऑडिट रिपोर्ट में महँगी नगरपालिका ज़मीनों को औने-पौने दाम पर अपने चहेतों को सौपना, मनमाने भुगतान, तथा नियमों को दरकिनार कर निर्माण स्वीकृतियाँ जारी करने जैसी अनियमितताएँ दर्ज हैं। इन खुलासों के सार्वजनिक होते ही कांग्रेस की पूर्ववर्ती कार्यशैली पूरी तरह से जनता के सामने बेनक़ाब हो गई है।

जल संसाधन मंत्री श्री रावत और विधायक श्रीमती माहेश्वरी के हाथों मिली कई सौगातें:

चित्र
 जल संसाधन मंत्री श्री रावत और विधायक श्रीमती माहेश्वरी के हाथों मिली कई सौगातें: घाटी ग्राम पंचायत के नवीन भवन, कन्या सुरक्षा सर्कल का लोकार्पण और धोइंदा तालाब के पुनरुद्धार कार्य का हुआ शिलान्यास मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण को लेकर प्रतिबद्ध : जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत सरकार ने राजसमंद को दी विभिन्न सौगातें, खारी फीडर के जीर्णोद्धार कार्यों से बड़े स्तर पर किसानों को मिलेगा लाभ :विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी   राजसमंद / पुष्पा सोनी  जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत और राजसमंद विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी के करकमलों से बुधवार को कई सौगातें मिली।  जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत भीलवाडा होते हुए राजसमंद पंचायत समिति अंतर्गत ग्राम पंचायत घाटी के नवीन भवन का लोकार्पण करने पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उनके स्वागत के लिए उपस्थित थे। मंत्री के आते ही जोर-शोर से स्वागत किया गया एवं पंचायत भवन पहुंचते ही उन्होंने विधायक दीप्ति माहेश्वरी के साथ फीता काट कर नवीन भवन का उद्घाटन कि...

द्रौपदी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में एक दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण अभ्यास वर्ग संपन्न

चित्र
: द्रौपदी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में एक दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण अभ्यास वर्ग संपन्न  शिक्षा संस्कृति का संरक्षण संवर्धन एवं हस्तांतरण करती है- रामकिशोर श्रीवास्तव बदायूं, चंदौसी मार्ग स्थित विद्या भारती विद्यालय द्रौपदी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में आज एक दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण अभ्यास वर्ग संपन्न हुआ. अभ्यास वर्ग में नवीन शिक्षा नीति 2020 के अनुसार गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान विषयों की क्रिया आधारित नवीन शिक्षण तकनीकी का प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के चित्र के समक्ष मुख्य अतिथि राम किशोर श्रीवास्तव( प्रांत शिशु वाटिका प्रमुख ब्रज प्रांत), विशिष्ट अतिथि मनीष सिंघल( मंत्री,बा.क.स.बदायूं) राम सिंह राजपूत( प्रधानाचार्य द्रौपदी देवी स.वि.मंदिर) ने दीप जलाकर तथा संकुल प्रमुख सतीश कुमार गंगवार ने पुष्प अर्पित कर किया. मुख्य अतिथि राम किशोर श्रीवास्तव ने कहा- शिक्षा संस्कृति का संरक्षण,संवर्धन एवं हस्तांतरण करती है. विद्या भारती के विद्यालय नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रिया आधारित नवीन शिक्षण तकनीकी के आधार पर शिक्षण कार्य कर रहे है...

*8 माह से फरार हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार,मुख्य आरोपी सतीश गोडावास को किया गिरफ्तार

चित्र
 *8 माह से फरार हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार,मुख्य आरोपी सतीश गोडावास को किया गिरफ्तार **** _उच्च अधिकारियों के निर्देशन व पर्यवेक्षण:-- श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीकर श्री भुवन भूषण यादव , उपमहानिरीक्षक पुलिस के कुशल निर्देशन में श्री गिरधारी लाल शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीम का थाना के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में श्री रोशन लाल मीणा आईपीएस ,सहायक पुलिस अधीक्षक वतृ नीमका थाना व मन थाना अधिकारी सुनीता बायल,पुलिस निरीक्षक थाना शहर नीम का थाना के नेतृत्व में टीम का गठन कर गोडावास फाटक नीमकाथाना से हत्या के प्रयास का मुख्य आरोपी सतीश को गिरफ्तार किया।  घटना का विवरण:- दिनांक 19 10 24 को परिवादी श्री मनोज कुमार पुत्र श्री होशियार सिंह जाति जाट उम्र 30 वर्ष निवासी चक जोधपुरा थाना उदयपुरवाटी जिला झुंझुनू में रिपोर्ट पेश की की दिनांक 17 10 24 को परिवादी रात्रि 9:00 बजे अपने दोस्त विक्रम जाखड़ निवासी छावनी के साथ मावंडा रोड गया हुआ था वहां पर डब्बू गोडावास वी बाला गोडावास खड़े थे ।मैं व...