संदेश

मई 12, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राष्ट्रीय महासचिव ने बताया आप सभी वरिष्ठ, समाज सेवक हैं अखिल समाज सेवा दल में

चित्र
 अखिल समाज सेवा दल, ट्रस्ट  के राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार नायक,दो दिवसीय इंदौर मध्य प्रदेश,दौरे पर आए इस दौर दौरान अहिल्या मांता नगरी इंदौर में, भारत की सभी मात्र शक्तियों,को मातृ दिवस पर सुभकामनाएं महासचिव ने दी  महासचिव विनोद कुमार नायक का इंदौर टीम के सभी सदस्यों ने स्वागत किया मातृ दिवस पर मातृशक्ति के रूप में व्यवस्थापक एवं मार्गदर्शन, श्रीमती शोभा साबू को मध्य प्रदेश, प्रभारी लक्ष्मीनारायण तिवारी इंदौर जिला महासचिव श्रीमती करिश्मा चौयल, इंदौर उपाध्यक्ष नारायण आहुझा  आज़, दिनांक,12/05/2024/रविवार  को सम्पूर्ण भारत में कार्यरत केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्वयं सेवी संस्था अखिल समाज सेवा दल की प्रदेश जिला के पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया, राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि 5 मार्च 2024 को जयपुर में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रस्ताव के अनुरूप संस्थापक एवं अध्यक्ष वर्षा नायक की सहमति से, सभी कार्यकर्ताओं ने    संस्थापक एवं अध्यक्ष वर्षा नायक, महासचिव विनोद कुमार नायक व प्रवक्ता पवन नरवरिया भारतीय एडवोकेट को धन्यवाद दिया और कहां हम सभी ...

लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने समारोह पूर्वक मनाया अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस*

चित्र
 *लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने समारोह पूर्वक मनाया अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस* *सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों व नर्सिंग कर्मियों का पुष्प भेंट कर किया स्वागत* लक्ष्मणगढ़ । लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट की ओर से रविवार को अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर सरकारी अस्पताल में ट्रस्ट के संरक्षक सुभाष जोशी, प्रकाश पासोरिया के सानिध्य में सभी चिकित्सकों एवं नर्सेज को मिठाई खिलाकर व गुलाब के पुष्प भेंट कर उनके द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों के लिए बधाई देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा, दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी कमल कुमावत, सुनील कुमार माली, हिमांशु मुरारका, सुशील पारीक सहित ट्रस्ट के पदाधिकारी, सदस्य व कार्यकर्ता मौजूद थे।।

जिला चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर में 70 ब्लड़ यूनिट संग्रहण की

चित्र
 जिला चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर में 70 ब्लड़ यूनिट संग्रहण की पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।राजकीय जिला चिकित्सालय नीमकाथाना में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिविर में स्टाफ के अलावा अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र के साथ साथ एक छत्ता भी दिया गया। एस के हॉस्पिटल सीकर के ब्लड बैंक की टीम द्वारा रक्त संग्रहण किया गया, एवं नीमकाथाना जिला अस्पताल टीम द्वारा सहयोग किया गया। चिकित्सालय के पीएमओ डॉ कमल सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं गर्भवती महिलाओं को ब्लड़ की बहुत अधिक आवश्यकता होती है, इसी को ध्यान में रखते हुए नर्सेज दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिससे मारिजों को किसी भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए भी हर दूसरे महीने ब्लड़ कैंप लगवाया जाएगा। नर्सिंग ऑफिसर सुरेश यादव द्वारा छत्ता एवं नर्सिंग ऑफिसर बजरंग द्वारा टेंट एवं माइक तथा बीरबल नर्सिंग ऑफिसर द्वारा फल उपलब्ध करवाए गए। रक्तदान शिविर में बीसीएमओ...

उदयपुर जिले में नथ लूट के पांच वारदातों का खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
 उदयपुर जिले में नथ लूट के पांच वारदातों का खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। डबोक थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में एवं आसपास के क्षेत्र में नथ लूट के 5 वारदातो का खुलासा कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।  जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल ने बताया कि उदयपुर जिले में हुई नथ लूट की वारदातो की रोकथाम एंव अपराधियो की धरपकड हेतु विशेष टीम गठित कर प्रभावी कार्यावाही करने के निर्देश दिये। जिस पर श्रीमती अजंना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाडा व मनीष कुमार सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त मावली के सुपरविजन में सुबोध जांगिड थानाधिकारी थाना डबोक दुर्गाप्रसाद दाधिच थानाधिकारी पुलिस थाना फतहनगर एंव भरतसिंह थानाधिकारी थाना घासा एंव जिला स्पेशल टीम की टीम गठित की गई। टीमों द्वारा गहनता से अभियुक्त की तलाश शुरू कर मुखबीर तंत्रो व तकनीकी ससांधनो की मदद से अभियुक्त द्वारा थाना डबोक, घासा, प्रतापनगर कुराबड सर्कल में की गई लूट की विभिन्न 05 वारदातो में अभियुक्तगण 01. प्रकाश उर्फ ओमप्रकाश पिता मोहनलाल डांगी उम्र 28 साल निवासी जुनावास पुलिस थाना डबोक जिला उदयप...

धारिया गांव में रामदेव मंदिर के 15वे वार्षिक महोत्सव का भजन संध्या का हो रहा है कार्यक्रम ओडवारीया गांव के बदमाशों ने धारिया मे शराब पीकर किया उत्पाद

चित्र
नाडोल (रानी-पाली) रानी थाने के नाडोल चोकी का है मामला  धारिया गांव में रामदेव मंदिर के 15वे वार्षिक महोत्सव का भजन संध्या का हो रहा है कार्यक्रम ओडवारीया गांव के बदमाशों ने धारिया मे शराब पीकर किया उत्पाद कांतिलाल, जितेंद्र मेघवाल और एक मीना जाती का बताये जा रहे लड़के, लड़के दारू मे नशे में थे धुत  धारिया निवासी दो भाइयों के साथ की मारपीट, मारपीट मे किया दोनों भाइयों को लहू लूहान  बदमाश मौके से हुए फरार, पहले भी कहीं जगह पर कर चुके वारदात  शराब के बताये जा रहे आदि, धारिया के दोनों भाइ चंद्रप्रकाश और अमरचंद ले जाया गया जवाली सरकारी हस्पताल,  दोनों भाई को किया लहू लूहान, जवाली सरकारी हस्पताल में चल रहा हैं इलाज, ज्यादा तबीयत खराब होने पर पाली बांगड किया जा सकता है रेफर

नर्सेज अस्पताल के रीड की हड्डी - डॉ विपिन माथुर उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाओं के लिए 21 नर्सेज को नर्सेज रत्न सम्मान

चित्र
 अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस  नर्सेज अस्पताल के रीड की हड्डी - डॉ विपिन माथुर उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाओं के लिए 21 नर्सेज को नर्सेज रत्न सम्मान   उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन, उदयपुर शहर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस न्यू लेक्चर थियेटर आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पवन कुमार दानाध्यक्ष ने की। संभागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डॉ विपिन माथुर एवं एमबी अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर एल सुमन थे। अतिथि नर्सिंग अधीक्षक सम्पत लाल बराला, ओमप्रकाश पालीवाल, शारदा गरासिया, गीता आहारी, जगदीश पूर्बिया,हरिलता गंधर्व, भगवान सिंह गहलोत, रतन लाल सौलंकी थे। विशिष्ट अतिथि , रमेश चंद्र मीणा संरक्षक , हेमंत आमेटा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, नरेश पूर्बिया संभागीय अध्यक्ष थे। सभी अतिथियों ने उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाओं के लिए 21 नर्सेज को शोल व उपरणा ओढ़ाकर, प्रसंसा पत्र, स्मृति चिन्ह व नर्सेज रत्न सम्मान से नवाजा गया। सभी अतिथियों ने नर्सेज रत्न सम्मान से सम्मानित नर्सेज की खुब प्रस...

आवारा मनचलों से संदिग्ध 122 बाइक और कार जब्त, आमजन से वाहन दस्तावेज लॉकर में रखने की अपील

चित्र
 आवारा मनचलों से संदिग्ध 122 बाइक और कार जब्त, आमजन से वाहन दस्तावेज लॉकर में रखने की अपील उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल जनतंत्र की आवाज। उदयपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आवारा मनचलों से संदिग्ध 122 बाइक्स एवं कार जब्त कर वाहनो को सत्यापित किया जाकर एमवी एक्ट में कार्यवाही की है।   पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि उदयपुर शहर में हो रही बाइक्स चोरी एवं आवारा मनचले एवं युवको द्वारा बाइक्स पर स्टंट कर तेज गति से बाइक्स चला ट्राफिक नियमो कि अवहेलना करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए छगन पुरोहित पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व उदयपुर को निर्देश प्रदान किये गए थे । उसी क्रम में उक्त निर्देशों कि पालना में उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के सुपरविजन में वृत पूर्व के थाना प्रतापनगर हिरणमगरी एवं सविना के थानाधिकारीयों के नेतृत्व में उक्त थानो द्वारा कार्यवाही कि जाकर 122 बाइक्स एवं कार जब्त कर वाहनों का सत्यापन किया जाकर एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही कि गई । पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में थाना प्रतापनगर कि टीम द्वारा कुल 35 बाइक्स एवं 01 स्कार्पियो जब्त कर कार्यवा...

, मातृ दिवस पर पक्षियों के लिए परिंदे बंदे

चित्र
 

बने औरों की मुस्कान का कारण- हैप्पी मदर्स डे

चित्र
 बने औरों की मुस्कान का कारण- हैप्पी मदर्स डे उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। सम्पूर्ण विश्व में मदर्स डे मनाया जा रहा है, इसी उपलक्ष्य में आज डॉ अनुष्का ग्रुप की अध्यक्षा श्रीमती कमला सुराणा, डॉ रंजना सुराणा, चांदनी परमार ने अपने बच्चों के साथ अन्य माता एवं उनके बच्चों के लिए वस्त्र एवं मिठाई प्रदान कर इस अनूठे दिवस को मनाकर उनकी मुस्कान का कारण बने।

ग्रीष्मकालीन शिविर 15 मई से

चित्र
 ग्रीष्मकालीन शिविर 15 मई से उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। उदयपुर, भारतीय लोक कला मण्डल में 15 मई से एक माह तक ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।  भारतीय लोक कला मण्डल के मानद सचिव सत्य प्रकाश गौड़ ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर अपनी स्थापना से ही लोक कलाओं के प्रोत्साहन, प्रचार- प्रसार एवं प्रशिक्षण के उद्वेशय से वर्ष भर विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन करता रहता है इसी क्रम में प्रति वर्ष आयोजित किये जाने वाले ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षिण शिविर का आयोजन दिनांक 15 मई 2024 से आयोजित किया जा रहा है।   संस्था निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में 10 वर्ष से अधिक सभी आयु वर्ग के प्रतिभागीयों को लोक नृत्य, लोक गीत, लोक वादन, एवं दस्ताना कठपुतली निमार्ण के साथ शिल्प कलाओं का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उन्होने बताया कि संस्था द्वारा आयोजित किये जा रहे ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने हेतु इच्छुक सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी कार्यालय समय में आकर 10 मई से 14 मई तक अपना पंजीयन करा सकते है। उन्होंने बताया कि शिविर के समापन...

मुस्लिम महासंघ ने मदर डे व नर्सिंग डे पर दी मुबारकबाद*

चित्र
 *मुस्लिम महासंघ ने मदर डे व नर्सिंग डे पर दी मुबारकबाद*  संवाददाता जनतंत्र की आवाज। मुस्लिम महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद दानिश अली ने बताया की अजंता होटल हाथीपोल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मोहम्मद बक्ष की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित की गई । प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ ने इस अवसर पर आज मदर डे होने पर सभी माताओं को मुस्लिम महासंघ की तरफ से मुबारक बाद देते हुए बताया मां के पेरो के नीचे जन्नत है कितना ही कार्य कर ले अगर मां खुश नही हे तो कोई फायदा नही इसलिए ज्यादा से ज्यादा मां बाप की खिदमत करे। नर्सिंग दिवस होने पर सभी नर्सिंग स्टाफ को संभागीय अध्यक्ष तौकीर रजा ने नर्सिंग स्टाफ के कार्यों की सराहना की। हाजियों की खिदमत करने वालो का खास तौर से नासिर खान, हिदायतुल्ला मंसूरी ने धन्यवाद दे कर सम्मान की बात रखी। 9 जून को प्रताप जयंती मनाने महाराणा प्रताप के वीर सेना पति हकीम खा सूरी के मजार पर जा कर खिराजे अकीद्त पेश की जाएगी। सर्वसहमति से निर्णय लिया गया की फतेहसागर की पाल पर महाराणा प्रताप के सेना पति हकीम खा सूरी की मूर्ति स्थापित की जाए। ये प्रस्ताव राष्ट्रीय सचिव इरफान मुल्तानी...

डॉ. पूनम दईया ने साहित्य को दी नई पहचान - प्रो. सारंगदेवोत

चित्र
 डॉ. पूनम दईया ने साहित्य को दी नई पहचान - प्रो. सारंगदेवोत उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के प्रतापनगर स्थित कुलपति सचिवालय के सभागार में शनिवार को डॉ. पूनम कृष्णा दईया फैलोशीप 2024 का शुभारंभ कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, ट्रस्टी डॉ. सुनील दईया, मीता दईया, पीठ स्थविर डॉ. कौशल नागदा ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। समारेाह में सोशल वर्क के अंतिम वर्ष के छात्र श्याम मेघवाल को अतिथियों द्वारा 2024 के फैलोशिप अवार्ड से नवाजा गया जिसके तहत उन्हें फैलोशिप राशि का चेक दिया गया। अध्यक्षता करते हुए प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि पूनम दईया को शोध कार्य के लिए जाना जाता है, उनका शोध कार्य भारत के उल्लेखनीय शोध कार्यो में से एक है। शोध कार्य से जुडे युवा , जो दिन रात शोध की गुणवत्ता की बात करते है उनको डॉ. पूनम दईया के शोध कार्य देखने चाहिए। उन्होंने कहा कि साहित्य को जन जन तक पहुंचाने व सुदूर गांव में बैठे व्यक्ति तक शिक्षा की अलख जगाने के उद्देश्य से मनीषी पं. जनार्दनराय नागर ने राजस्थान साहित्य अकाद...