राष्ट्रीय महासचिव ने बताया आप सभी वरिष्ठ, समाज सेवक हैं अखिल समाज सेवा दल में

अखिल समाज सेवा दल, ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार नायक,दो दिवसीय इंदौर मध्य प्रदेश,दौरे पर आए इस दौर दौरान अहिल्या मांता नगरी इंदौर में, भारत की सभी मात्र शक्तियों,को मातृ दिवस पर सुभकामनाएं महासचिव ने दी महासचिव विनोद कुमार नायक का इंदौर टीम के सभी सदस्यों ने स्वागत किया मातृ दिवस पर मातृशक्ति के रूप में व्यवस्थापक एवं मार्गदर्शन, श्रीमती शोभा साबू को मध्य प्रदेश, प्रभारी लक्ष्मीनारायण तिवारी इंदौर जिला महासचिव श्रीमती करिश्मा चौयल, इंदौर उपाध्यक्ष नारायण आहुझा आज़, दिनांक,12/05/2024/रविवार को सम्पूर्ण भारत में कार्यरत केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्वयं सेवी संस्था अखिल समाज सेवा दल की प्रदेश जिला के पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया, राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि 5 मार्च 2024 को जयपुर में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रस्ताव के अनुरूप संस्थापक एवं अध्यक्ष वर्षा नायक की सहमति से, सभी कार्यकर्ताओं ने संस्थापक एवं अध्यक्ष वर्षा नायक, महासचिव विनोद कुमार नायक व प्रवक्ता पवन नरवरिया भारतीय एडवोकेट को धन्यवाद दिया और कहां हम सभी ...