आवारा मनचलों से संदिग्ध 122 बाइक और कार जब्त, आमजन से वाहन दस्तावेज लॉकर में रखने की अपील

 आवारा मनचलों से संदिग्ध 122 बाइक और कार जब्त, आमजन से वाहन दस्तावेज लॉकर में रखने की अपील




उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल जनतंत्र की आवाज। उदयपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आवारा मनचलों से संदिग्ध 122 बाइक्स एवं कार जब्त कर वाहनो को सत्यापित किया जाकर एमवी एक्ट में कार्यवाही की है।


  पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि उदयपुर शहर में हो रही बाइक्स चोरी एवं आवारा मनचले एवं युवको द्वारा बाइक्स पर स्टंट कर तेज गति से बाइक्स चला ट्राफिक नियमो कि अवहेलना करने वालो के विरुद्ध

कार्यवाही करने के लिए छगन पुरोहित पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व उदयपुर को निर्देश प्रदान किये गए थे ।

उसी क्रम में उक्त निर्देशों कि पालना में उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के सुपरविजन में वृत पूर्व के थाना प्रतापनगर हिरणमगरी एवं सविना के थानाधिकारीयों के नेतृत्व में उक्त थानो द्वारा कार्यवाही कि जाकर 122 बाइक्स एवं कार जब्त कर वाहनों का सत्यापन किया जाकर एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही कि गई ।

पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में थाना प्रतापनगर कि टीम द्वारा कुल 35 बाइक्स एवं 01 स्कार्पियो जब्त कर कार्यवाही उनके दस्तावेज सत्यापित कर एमवी एक्ट में कार्यवाही कि गई । थाना हिरणमगरी द्वारा कुल 29 बाइक्स एवं 04 कार को जब्त कर कार्यवाही उनके दस्तावेज सत्यापित कर एमवी एक्ट में कार्यवाही कि गई। थाना सविना द्वारा कुल 53 बाइक्स को जब्त कर कार्यवाही उनके दस्तावेज सत्यापित कर एमवी एक्ट में कार्यवाही कि गई ।

उदयपुर पुलिस द्वारा निरंतर इस प्रकार संदिग्ध वाहनो के व संदिग्ध बाइक्स के सत्यापन करने का अभियान निरंतर जारी रहेगा सभी आमजन से अपील है कि अपने वाहनो के दस्तावेज की प्रति अपने वाहन में या मोबाइल में डीजी लॉकर में रखें एवं किसी भी संदिग्ध वाहन कि सुचना अपने नजदीकी पुलिस थाने या कंट्रोल रूम पर देवे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई