संदेश

अक्टूबर 2, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नीमकाथाना में दशानन का अंत, भव्य आतिशबाजी के साथ*

 *नीमकाथाना में दशानन का अंत, भव्य आतिशबाजी के साथ* *** नीमकाथाना में दशहरा उत्सव के उपलक्ष में रावण , कुंभकरण और मेघनाथ के  पुतलों का दहन भगवान श्री राम के द्वारा अग्निबाण से किया गया।  शहर के खेतड़ी रोड पर पर रामलीला का मंचन कर रहे और सभी कलाकारों का मुख्य अतिथि प्रेम सिंह बाजोर सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष राजस्थान सरकार के द्वारा सम्मान किया गया श्री राम ,लक्ष्मण जी का मुख्य अतिथि बाजोर साहब के कर कमलों से तिलक लगाकर एवं पूजन किया गया, उसके पश्चात भव्य आतिशबाजी के साथ दशानन के पुतले का दहन किया गया। रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया:: सीकर नीम का थाना राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

श्री राम यज्ञ एवं रावण दहन का भव्य आयोजन सम्पन्न

चित्र
 श्री राम यज्ञ एवं रावण दहन का भव्य आयोजन सम्पन्न उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। श्री बजरंगबली प्रचार समिति द्वारा नवरात्रि महोत्सव के तहत विजयदशमी के पावन अवसर पर मंगलवार को श्री राम यज्ञ एवं दशहरा मेला का भव्य आयोजन किया गया। समिति व्यवस्थापक पं. पवन कुमार सुखवाल ने बताया कि प्रातः 9 बजे 21 जोड़ो द्वारा पं. मधुसूदन सुखवाल के सानिध्य में श्री राम दरबार, बालाजी महाराज, यज्ञ देवता एवं पंच परमेश्वर देवता का षोडषोपचार विधि से पूजन कर दुष्यंत कुमावत एवं महेश श्रीमाली की मंडली द्वारा संगीत में सुंदरकांड के साथ श्री राम यज्ञ प्रारंभ हुआ। दोपहर 12 बजे यज्ञ की पूर्णाहुति संपन्न की गई। शाम 6:30 बजे दशहरा मेले का शुभारंभ हुआ जिसमें हर्ष पालीवाल एवं सोनू कीबोर्ड पर प्रस्तुतियों के साथ भक्ति एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। रात्रि 8 बजे महा आरती के उपरांत 20 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया। आतिशबाजी के मनोहारी नजारों ने माहौल को भक्तिमय एवं उल्लासपूर्ण बना दिया। इस अवसर पर डॉ. प्रदीप कुमावत, महाराज शक्ति सिंह कारोही, नरेंद्र पालीवाल (विप्र फाउंडेशन), एडवोकेट निर्मल पंडित,...

सेक्टर 14 में नो दिवसीय "रामकथा" महोत्सव आज से

चित्र
 सेक्टर 14 में नो दिवसीय "रामकथा" महोत्सव आज से   उदयपुर । रुद्रेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण, जे, के ब्लॉक, सेक्टर 14 में 9 दिवसीय "रामकथा" का आयोजन 3 अक्टूबर शुक्रवार से प्रारंभ होने जा रहा है l कथा का वाचन 45 वर्षों से रामकथा करने वाले पुष्कर दास महाराज करेंगे l यह आयोजन रुद्रेश्वर महादेव विकास समिति एवं समस्त क्षेत्र वासियों की ओर से किया जा रहा है l कथा की सभी तैयारियां संपूर्ण हो चुकी है l विट्ठल वैष्णव ने बताया कलश यात्रा 3 अक्टूबर शुक्रवार को प्रातः 9 बजे 201 कलश के साथ सोमेश्वर महादेव मंदिर, 3 बटा,बावड़ी वाला पार्क से प्रारंभ होकर कथा स्थल तक पहुंचेगी l यात्रा में सभी महिलाएं पीले वस्त्र में उपस्थित होगी l कलश यात्रा में सभी तरह की सुंदर झांकी के दर्शन भी प्राप्त होंगे l कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक रहेगा l

इंदिरा गाँधी नगर में आर.एस.एस ने मनाया दशहरा उत्सव-

चित्र
 इंदिरा गाँधी नगर में आर.एस.एस ने मनाया दशहरा उत्सव- - कैलाश चंद्र कौशिक       जयपुर।                                                             हाल ही संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य मे दिनाक  02/10/25 को  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  विवेकानंद नगर,  मालवीय भाग जयपुर के अंतर्गत कुन्दन पुरा बस्ती,( सेक्टर 3,एम ए पार्क, इंदिरा गांधी नगर जगतपुरा)में विजयदशहरा उत्सव का आयोजन किया गया।  जिसमें,  मुख्य अतिथि श्रीमती माला सक्सेना तथा भाई साहब भागीरथ चौधरी जी  द्वारा शस्त्र पूजन के बाद कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। इस अवसर पर बस्ती एकत्रीकरण, शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर दम्मी लाल जी, कैलाश जी, तरुण जी, धर्मेंद्र जी, दिनेश जी, संदीप जी, भवानी जी, शुभम जी, परेश जी, राधे श्याम जी राहुल जी, मधुसूदन जी, महेंद्र जी, डा.अखिल जी ,डा अशोक , इत्यादि सहित बड़ी संख्या में कॉलोनी वासी...

बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती

चित्र
 *बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती *मया-बाजार (अयोध्या):-* बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज में आज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के शुभ अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य एम o ए o इदरीशी ने महापुरूषों के चित्र पर पुष्प भेंटकर श्रद्धासुमन अर्पित किया। और प्रभारी प्रधानाध्यक एम o ए o इदरीशी ने सत्य , अहिंसा,और त्याग की प्रतिमूर्ति राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और  सच्चाई एवं सादगी के अग्रदूत पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये महापुरुषों के आदर्शों पर चलने के लिये , सर्व धर्म सदभाव, आदर्श जीवन को अपनाने, राष्ट्र की अस्मिता की रक्षा करने , एकता एवं अखण्डता को बनाये रखने , और अपने - अपने कार्यों को पूरे ईमानदारी से करने का संकल्प दिलाया । एवं स्वच्छता, पर्यावरण, वृक्षारोपण के प्रति सभी लोगों को जागरूक भी किया । तथा स्वच्छता  अभियान के अन्तर्गत सफाई अभियान भी चलाया गय...

महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर भाजपा शहर जिला उदयपुर ने अर्पित की श्रद्धांजलि

चित्र
 महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर भाजपा शहर जिला उदयपुर ने अर्पित की श्रद्धांजलि उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला उदयपुर की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर आज श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रातः 8:30 बजे गुलाब बाग स्थित गांधी मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर गांधी जी के सत्य, अहिंसा और स्वच्छता संदेश को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। इसके बाद 9:30 बजे शास्त्री सर्कल चौराहा पर लालबहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके सादगीपूर्ण जीवन, त्याग और “जय जवान, जय किसान” के नारे को याद किया गया। भाजपा शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि आज दो महत्वपूर्ण महापुरुषों की जन्म जयंती है है महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की उस समय महात्मा गांधी जी ने आजादी के लिए ब्रिटिश सरकार के खिलाफ असहयोग और सविनय अवज्ञा आंदोलनों का नेतृत्व किया। इसके साथ ही  असहयोग आंदोलन विदेशी वस्तुओं और ब्रिटिश संस्थानों का बहिष्कार करना,...

सांसद डॉ रावत पुन: कोल, माइंस, स्टील विषयक संसद की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मनोनीत

चित्र
 सांसद डॉ रावत पुन: कोल, माइंस, स्टील विषयक संसद की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मनोनीत उदयपुर। उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ मन्नालाल रावत को पुनः  कोल, माइंस, स्टील विषयक संसद की स्टैंडिंग कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर इस समिति के चेयरमेन होंगे। बुधवार को लोकसभा की विभिन्न समितियों में सांसदों के नामों की घोषणा की गई। डॉ रावत पूर्व में भी इसी समिति के सदस्य रहे हैं।

तीन दिवसीय ’रोटरी नवरात्रि महोत्सव-2025 सम्पन्न,सभी रोटरी क्लबों की रही भागीदारी

चित्र
 तीन दिवसीय ’रोटरी नवरात्रि महोत्सव-2025 सम्पन्न,सभी रोटरी क्लबों की रही भागीदारी उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल । रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रोटरी नवरात्रि महोत्सव-2025 आज सम्पन्न हुआ। क्लब अध्यक्ष दीपक मेहता ने बताया कि प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक रोटरी बजाज भवन में गरबा आयोजित किया गया। जिसमें रोटरी क्लब उदयपुर, रोटरी क्लब अचीवर्स, रोटरी क्लब अशोक, रोटरी क्लब मींरा, रोटरी क्लब उद्यम, रोटरी क्लब युवा, रोटरी क्लब वसुधा, इनरव्हील क्लब, बिजनेस नेटवर्क इंडिया (बीएनआई), नवचार, वरिष्ठ महिला, स्वेर लहरी, राजस्थान महिला विद्यालय, जेएसजी नवकार, जेएसजी संगिनी आदि के 1,000 से अधिक सदस्यों और मेहमानों ने गुजराती,हिंदी,राजस्थानी गीतों पर गरबा के 10 दौर में भाग लिया। सभी ने पारंपरिक गुजरातीध्राजस्थानी पोशाक में बिना रुके गरबा का आनंद लिया और 75 पुरस्कार दिए गए। 80 वर्ष से अधिक उम्र की वरिष्ठ नागरिक महिलाओं द्वारा किया गया गरबा विशेष आकर्षण रहा।  आयोजन में सचिव विनीत दमानी,कार्यक्रम संयोजक डी. पी. धाकड़ का मुख्य सहयोग रहा।

एक अंधेरा... लाख उजाले... सांसद मन्नालाल रावत ने वृद्धजन दिवस पर बुजुर्गों को गीत सुनाया

चित्र
 एक अंधेरा... लाख उजाले... सांसद  मन्नालाल रावत ने वृद्धजन दिवस पर बुजुर्गों को गीत सुनाया उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। उदयपुर जिला प्रशासन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और तारा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद श्री मन्नालाल जी रावत ने बुजुर्गों को उपरणा पहना कर श्रीफल व उपहार भेट कर सम्मान किया। सांसद  रावत ने उन बुजुर्गों का भी सम्मान किया जो की असहाय और बेड पर ही हैं। इस अवसर पर श्री रावत ने बुजुर्गों को अनुभवों का खजाना बताते हुए कहा कि समाज उनके अनुभवों का लाभ ले सकता है। सांसद श्री रावत ने "एक अंधेरा - लाख सितारे... एक निराशा लाख सहारे" गीत गाकर निराश न होने को कहा। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन देते हुए सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक  गिरीश भटनागर ने उपस्थित बुजुर्गों को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की बधाई देते हुए कहा कि विभाग उन्हें कर संभव सहायता देने हेतु कटिबद्ध है और उन्होंने तारा संस्थान के पदाधिकारियों को वृद्धाश्रम योजना के ...

पारस हेल्थ उदयपुर ने रोटेटर कफ सर्जरी में रीजनरेटिव तकनीक के साथ सफलता हासिल की

चित्र
 पारस हेल्थ उदयपुर ने रोटेटर कफ सर्जरी में रीजनरेटिव तकनीक के साथ सफलता हासिल की इस नई बायो-इंडक्टिव रीजनरेटिव तकनीक से कमजोर टेंडन को मजबूत किया जाता है, दोबारा चोट लगने का खतरा कम होता है, और बुज़ुर्ग मरीज़ चलने फिरने के काबिल बन पाते हैं। उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। पारस हेल्थ उदयपुर ने आर्थोपेडिक केयर और आर्थोस्कोपिक सर्जरी में एक नई उपलब्धि हासिल की है। हॉस्पिटल ने उदयपुर में पहली बार कंधे की एडवांस सर्जरी एक खास रीजनरेटिव बायो इंडक्टिव तकनीक से की है। इस सर्जरी में फटे हुए कंधे के रोटेटर कफ़ टेंडन को बायो-इंडक्टिव (REGENTEN) कोलेजन पैच से ठीक किया गया। यह तकनीक जल्दी और बेहतर ठीक होने में मदद करती है और लंबे समय तक आराम और हिलने-डुलने की क्षमता वापस लाती है। रोटेटर कफ कंधे की कुछ खास मांसपेशियों का समूह होता है। इसे कंधे पॉवरहाउस भी कहा जाता है। यह मांसपेशियाँ कंधे को आसानी और बिना दर्द के हिलाने में मदद करती हैं। जब इनमें चोट लगती या यह फटता है, तो लगातार दर्द और कंधा हिलाने में दिक्कत होती है। यह समस्या मेडिकल भाषा में रोटेटर कफ आर्थरॉपैथी कहलाती है। अगर चोट हल्की ...

सम्पूर्ण हिन्दू समाज का संगठित स्वरूप ही भारत की एकता, एकात्मता, विकास व सुरक्षा की गारंटी है - डॉ. मोहन भागवत जी

चित्र
 सम्पूर्ण हिन्दू समाज का संगठित स्वरूप ही भारत की एकता, एकात्मता, विकास व सुरक्षा की गारंटी है - डॉ. मोहन भागवत जी उदयपुर /नागपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सम्पूर्ण हिन्दू समाज का बल सम्पन्न, शील सम्पन्न संगठित स्वरूप ही इस देश के एकता, एकात्मता, विकास व सुरक्षा की गारंटी है। क्योंकि हिन्दू समाज अलगाव की मानसिकता से मुक्त और सर्वसमावेशक है। हिन्दू समाज ही 'वसुधैव कुटुम्बकम्' की उदार विचारधारा का पुरस्कर्ता व संरक्षक है। इसलिए संघ सम्पूर्ण हिन्दू समाज के संगठन का कार्य कर रहा है। क्योंकि संगठित समाज अपने सब कर्तव्य स्वयं के बलबूते पूरे कर लेता है। यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन जी भागवत ने रेशिमबाग मैदान में आयोजित संघ के विजयादशमी उत्सव में कही। उल्लेखनीय है कि यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना का शताब्दी वर्ष है। सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी ने बल देकर कहा कि भारतवर्ष को वैभवशाली व सम्पूर्ण विश्व के लिए अपेक्षित व उचित योगदान देनेवाला देश बनाना, यह हिन्दू समाज का कर्तव्य है। इस अवसर पर मंच पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति मा. रामनाथ कोविंद जी, संघ के व...

स्वच्छता ही सेवा’’ आबकारी विभाग में स्वच्छता के लिए श्रमदान स्वच्छता से ही स्वास्थ्य - आबकारी आयुक्त

चित्र
 ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ आबकारी विभाग में स्वच्छता के लिए श्रमदान स्वच्छता से ही स्वास्थ्य - आबकारी आयुक्त उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष में आबकारी विभाग द्वारा ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान के तहत स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया। आबकारी विभाग के उदयपुर मुख्यालय सहित प्रदेश समस्त आबकारी कार्यालयों में स्वच्छता के लिए श्रमदान करते हुए फाईलों का उचित संधारण, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं कार्यालय परिसर में साफ-सफाई की गई। आबकारी आयुक्त ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर, सड़क, सार्वजनिक स्थलों एवं कार्यस्थलों पर साफ सफाई के लिए श्रमदान करते हुए राष्ट्र में स्वच्छता के लिए सहभागी बनना चाहिए। स्वच्छता के माध्यम से ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण संभव है उन्होंने अन्य व्यक्तियों को भी स्वच्छता व स्वास्थ्य के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया। आबकारी मुख्यालय उदयपुर में अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रशासन ओपी जैन, अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी ...

*62वीं अखिल भारतीय रेलवे ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप 2025-26* *साइकिलिंग वेलोड्रोम, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में शुभारंभ*

चित्र
 *62वीं अखिल भारतीय रेलवे ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप 2025-26* *साइकिलिंग वेलोड्रोम, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में शुभारंभ* *15 कि.मी. स्क्रैच रेस में उत्तर पश्चिम रेलवे के मुकेश कस्वां रजत पदक विजेता रहे* रेलवे खेलकूद संवर्धन बोर्ड, नई दिल्ली के तत्वाधान में उत्तर पश्चिम रेलवे स्पोर्ट्स एशोसियेशन जयपुर द्वारा 62वीं अखिल भारतीय रेलवे ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप 2025-26 का आयोजन साइकिलिंग वेलोड्रोम, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में दिनांक 02.10.25 से 04.10.25 तक किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार 62वीं अखिल भारतीय रेलवे ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप  2025-26 का शुभारम्भ दिनांक 02.10.2025 को साइकिलिंग वेलोड्रोम, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में मुख्य अतिथि प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी, उत्तर पश्चिम रेलवे श्री प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।  शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को साइकिलिंग का महत्व बताया और टीम भावना से खेलते हुए जीत की बधाई दी। इस चैम्पियनशिप में भारतीय रेलवे के एशियन च...

हेरिटेज निगम : सतर्कता शाखा ने सड़क और बरामदे से हटाए अस्थाई अतिक्रमण, दस ट्रक सामान किया जब्त, 51500 के किया चालान*

चित्र
*हेरिटेज निगम : सतर्कता शाखा ने सड़क और बरामदे से हटाए अस्थाई अतिक्रमण, दस ट्रक सामान किया जब्त, 51500 के किया चालान* *सतर्कता शाखा उपायुक्त पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ दुकानदारों से की अपील, त्योहारी सीजन में सड़क और बरामदे पर नहीं करें अतिक्रमण, निगम करेगा सख्त कार्रवाई* जयपुर। त्योहारी सीजन में आमजन को परेशानी नहीं हो, इसके लिए परकोटे के बाजारों में जाम और अव्यवस्था के समाधान के लिए हेरिटेज निगम की सतर्कता शाखा अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। सतर्कता शाखा ने बुधवार को परकोटे के बाजारों सहित 55 से अधिक स्थानों से अतिक्रमण को हटा दस ट्रक सामान जब्त किया है। इस संबंध में हेरिटेज निगम उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि परकोटे में अस्थाई अतिक्रमण की शिकायतें लगातार मिल रही थी। त्योहारी सीजन में बाजारों में भीड़ का दबाव बढ़ रहा है। ऐसे में सतर्कता शाखा को निर्देश दे कर सड़क और बरामदे पर किए जा रहे अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिसमें राजस्व निरीक्षक जगदीश सरधना ने अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान गलियों में भी अतिक्रमण...

स्वच्छ भारत दिवस समारोह में लॉन्च हुई हेरिटेज निगम की डॉक्यूमेंट्री महामहिम राज्यपाल हरि भाऊ बागडे ने की लॉन्च

चित्र
 नगर निगम हेरिटेज जयपुर से खबर  स्वच्छ भारत दिवस समारोह में लॉन्च हुई हेरिटेज निगम की डॉक्यूमेंट्री महामहिम राज्यपाल हरि भाऊ बागडे ने की लॉन्च डॉक्यूमेंट्री में हेरिटेज निगम के कार्यों की हुई सराहना ठोस कचरा निस्तारण के विभिन्न प्रोजेक्ट, डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था, इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से लाइव मॉनिटरिंग, नाइट स्वैपिंग, शहरी सेवा शिविर में आमजन के कार्यों को दर्शाया गया डॉक्यूमेंट्री में स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा, हेरिटेज निगम महापौर कुसुम यादव, ग्रेटर महापौर डॉ सौम्या गुर्जर, स्वायत्त शासन सचिव डॉ रवि जैन, डीएलबी निदेशक प्रतीक जुईकर, निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल भी रही मौजूद, हेरिटेज निगम की ओर से लगाए गई स्टॉल प्रदर्शनी की हुई सराहना महामहिम राज्यपाल और मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जानी हेरिटेज निगम की कार्य प्रणाली झालाना स्थित RIC सेंटर में आज हुआ था स्वच्छत ही सेवा अभियान का समापन

पांच जर्जर भवन किए सीज, तीन भवन मालिक को किया मरम्मत कार्य के लिए पाबंद

चित्र
 नगर निगम हेरिटेज जयपुर से खबर  हेरिटेज निगम के किशनपोल जोन की कार्रवाई पांच जर्जर भवन किए सीज, तीन भवन मालिक को किया मरम्मत कार्य के लिए पाबंद जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी ने की कार्रवाई ठाकुर पचेवर का रास्ता और राम लला के रस्ते में की गई कार्रवाई

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सतीश कुमार ने आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अमृत संवाद में भाग लिया और यात्रियों से बातचीत की*

चित्र
*रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सतीश कुमार ने आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अमृत संवाद में भाग लिया और यात्रियों से बातचीत की* *यह पहल नागरिकों की भागीदारी को मज़बूत करने और अमृत काल के दौरान स्टेशनों के आधुनिकीकरण में सहयोग प्रदान करने पर केंद्रित है ताकि एक विकसित, आधुनिक और यात्री-अनुकूल रेलवे नेटवर्क बनाया जा सके* नई दिल्ली, 2 अक्टूबर 2025 माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रतिपादित अमृत काल के दृष्टिकोण और पंच प्रण के सिद्धांत के मार्गदर्शन में, रेल मंत्रालय ने विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत एक नई नागरिक-केंद्रित पहल शुरू की है। पिछले वर्ष भारतीय रेलवे में आयोजित रेल चौपाल से प्रेरित होकर, यह पहल अब अमृत संवाद के रूप में आयोजित की गई। आज, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सतीश कुमार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अमृत संवाद में भाग लिया। अमृत संवाद के दौरान, उन्होंने यात्रियों से बातचीत की और स्टेशनों पर किए गए विभिन्न सुधारों पर यात्रियों से फीडबैक लिया।  श्री सतीश कुमार ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 8 सफाई मित...

जनसाधारण के लिए जल सेवा की व्यवस्था करते हुए

चित्र
 सीकर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के दशहरा मेला व रामलीला के अवसर पर  मैदान में जनसाधारण के लिए जल सेवा की व्यवस्था करते हुए स्काउट गाइड परिवार के सदस्य

गांधीजी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई।

चित्र
 स्थानीय श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ में आज 3 राज बटालियन एन.सी.सी. सीकर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जी.एस. लम्बा के आदेश अनुसार गांधीजी  और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर  एनसीसी कैडेट्स  ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें कैडेट निकिता सेन,  कैडेट प्रियंका और कैडेट सलोनी ने गांधी जी के व्यक्तित्व, जीवन शैली और उनके कर्तव्यों के बारे में बताते हुए सत्य, अहिंसा और स्वच्छता  को अपनाकर जीवन आदर्श बनाने की बात कही।  इस कार्यक्रम में सभी एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे और कैडेट्स को यह शपथ दिलाई गई की अपने घर आंगन से लेकर अपने राष्ट्र को साफ सुथरा बनाए रखेंगे और राष्ट्र की सभी सरकारी संपत्ति को स्वच्छ बनाएंगे। यह कार्यक्रम एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ नरेश कुमार वर्मा  के सानिध्य में संपन्न हुआ।

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* स्वदेशी अपनाने पर ही गांधी जी का सपना होगा पूरा - भांबू

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू*  स्वदेशी अपनाने पर ही गांधी जी का सपना होगा पूरा - भांबू  *देश की एकता व अखंडता सर्वोपरि- कलक्टर*  सर्व धर्म प्रार्थना सभा का हुआ आयोजन   *गांधी व शास्त्री जयंती का किया आयोजन*  झुंझुनू,0 2 अक्टूबर,  जिला प्रशासन झुंझुनू के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर गांधी पार्क झुंझुनू में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया आयोजन समारोह पूर्वक किया गया। समिति के सदस्य एवं सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि कार्यक्रम में प्रातः स्मरामि, सरस्वती वंदना, गुरु वंदना, रामधन, नाम धुन, व्यक्तिगत प्रार्थना में हाजी फारुख खान द्वारा इस्लाम प्रार्थना, धीरज जैन द्वारा जैन प्रार्थना एवं आत्माराम द्वारा वैदिक प्रार्थना श्री राम स्तुति का पाठ किया गया। तत्पश्चात मौन प्रार्थना, वी शैल ओवर कम, गांधी जी का प्रिय भजन वैष्णव जन तो तैने कहिए, हर देश में तू शांति पाठ का वाचन सर्व धर्म प्रार्थना सभा के माध्यम से किया गया । इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए जिला कले...

विजयदशमी के उपलक्ष में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रदेश कार्यालय पर शस्त्र पूजा एवं शस्त्र पूजा की गई

चित्र
 आज विजयदशमी के उपलक्ष में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रदेश कार्यालय पर शस्त्र पूजा एवं शस्त्र पूजा की गई उसमें उपस्थित रहे ठाकुर कुलदीप सिंह तंवर , राष्ट्रीय अध्यक्ष  ठाकुर उम्मेद सिंह शेखावत , राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राजस्थान प्रदेश प्रभारी  ठाकुर रणवीर सिंह महन्दवास , राष्ट्रीय महामंत्री  ठाकुर लक्ष्मण सिंह तंवर , राष्ट्रीय सचिव  कुंवर भवानी सिंह शेखावत , राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष महामंत्री श्री मान सिंह जी राठौड़ वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलदेव सिंह जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं सलाहकार मंत्री मदन सिंह जी प्रवक्ता कमोड राठौर जी एवं महामंत्री श्री शंभू सिंह जी जोहल बच्चन सिंह जी अजय सिंह जी चौहान युवा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह जी राजावत कोषाध्यक्ष बजरंग सिंह जी राठौड़ मोहित सिंह जी सुमन राठौर एवं समस्त प्रदेश कार्यकारिणी

डॉ.शंकरलाल स्वामी की तीन पुस्तकों का लोकार्पण समारोह 9 अक्टूबर गुरूवार को होगा

चित्र
डॉ.शंकरलाल स्वामी की तीन पुस्तकों का लोकार्पण समारोह 9 अक्टूबर गुरूवार को होगा बीकानेर 2 अक्टूबर। हिन्दी राजस्थानी में समान अधिकार रखने वाले चिकित्सक साहित्यकार डॉ.शंकरलाल स्वामी की तीन पुस्तकों का लोकार्पण समारोह 9 अक्टूबर गुरूवार को होगा। कार्यक्रम समन्वयक राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि स्वयम प्रकाशन, शील प्रकाशन और शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान द्वारा डॉ.स्वामी की स्वरचित तीन पुस्तकों - राज-काव्य, ग़ज़ल-गोठ और ग़ज़ल गुलाल - मुक्तक माल का लोकार्पण समारोह का आयोजन स्वामी सदन, नत्थूसर गेट के बाहर, लाली बाई बगेची के आगे, मुरलीधर व्यास नगर रोड, बीकानेर में अपराह्न 4.15 बजे आयोजित किया गया है।

असम से सीमेंट रेक के साथ सैरांग के लिए रेल माल सेवा शुरू

चित्र
 *मिज़ोरम के लिए पहली राजधानी को ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली* *रेल मालवाहक सेवाएँ पूर्वोत्तर के लोगों के जीवन को आसान बनाती हैं* नई रेलवे लाइनें स्थानीय उत्पादों के लिए बेहतर बाज़ार पहुँच और व्यापार एवं रोज़गार के नए अवसर प्रदान करती हैं। मिज़ोरम में बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन के चालू होने और नागालैंड के मोल्वोम से माल ढुलाई परिचालन शुरू होने के बाद, रेलवे को यात्रियों और माल ढुलाई ग्राहकों, दोनों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है। परिचालन के कुछ ही हफ़्तों के भीतर, यात्री और माल ढुलाई सेवाओं ने उल्लेखनीय परिणाम दिखाए हैं, जो विकास और प्रगति की जीवन रेखा के रूप में रेलवे में लोगों की आकांक्षाओं और विश्वास को दर्शाते हैं। 13 सितंबर, 2025 को सैरांग से यात्री ट्रेन सेवाओं के शुभारंभ के बाद से, यात्रियों की प्रतिक्रिया जबरदस्त रही है, और कई ट्रेनों में पूरी क्षमता से अधिक यात्री सवार रहे हैं। ट्रेन संख्या 20507 (सैरांग - आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली) राजधानी एक्सप्रेस ने 162.5% की प्रभावशाली ऑक्यूपेंसी दर्ज की, जबकि इसकी वापसी सेवा, ट्रेन संख्या 20508 (आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली - सैरांग) राज...

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत कला और आधुनिकता के समावेश से उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य तीव्र गति से प्रगति पर*

चित्र
 *अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत कला और आधुनिकता के समावेश से उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य तीव्र गति से प्रगति पर* *स्टेशन के अग्र भाग का कार्य प्रगति पर, पृष्ठ भाग की बिल्डिंग का कार्य पूर्ण*  झीलों की नगरी के नाम से प्रसिद्व उदयपुर राजस्थान का महत्वपूर्ण शहर होने के साथ-साथ एक प्रमुख पर्यटक स्थल भी है। उदयपुर के निकट ही विश्व प्रसिद्ध स्थल नाथद्वारा, कुंभलगढ, हल्दीघाटी, रणकपुर तथा चित्तौडगढ़ है। पर्यटक मानचित्र पर पहचान रखने के कारण उदयपुर में वर्ष भर पर्यटकों का आवागमन रहता है। उदयपुर शहर में सुगम रेल सुविधाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन का ‘अमृत भारत स्टेशन’ के तहत 354 करोड़ रूपये की लागत पुनर्विकास किया जा रहा है। स्टेशन पुनर्विकास में मेवाड़ के विरासत और आधुनिकता का समावेश किया जा रहा है।  उदयपुर सिटी स्टेशन पर पुनर्विकास का कार्य तीव्र गति के साथ प्रगति पर है। यह कार्य पूर्ण होने पर देश विदेश से उदयपुर आने वाले पर्यटको को अनेक यात्री सुविधाओं के साथ अलग अनुभूति मिलेगी। इसके साथ-साथ क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा रोज़ग...

उत्तर पश्चिम रेलवे पर 01 से 15 अक्टूबर तक मनाया जा रहा स्वच्छता पखवाड़ा*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर 01 से 15 अक्टूबर तक मनाया जा रहा स्वच्छता पखवाड़ा*  *साथ ही स्वच्छता एवं लंबित मामलों के निपटान हेतु 02 से 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहा विशेष अभियान 5.0* उत्तर पश्चिम रेलवे पर 1 से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है तथा 2 से 31 अक्टूबर तक स्वच्छता एवं लंबित मामलों के निपटान हेतु विशेष अभियान 5.0 भी चलाया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर 1 से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी मंडलों, कारखानों,रेलवे स्टेशनों, कार्यालयों, स्वास्थ्य केंद्रों, रेलवे कालोनियों, रेल परिसर इत्यादि में स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। पखवाड़े की शुरुआत दिनांक 01.10.2025 बुधवार को स्वच्छता शपथ एवं स्वच्छता जागरूकता दिवस के रूप में की गई। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने मुख्यालय में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता पखवाड़े में अधिक से अधिक सहभागिता के उद्देश्य से स्वच्छता शपथ दिलाई। इस अवसर पर अ...

पार्षद इंद्र प्रकाश धाभाई ने वार्ड 58 में सीमेंटेड रोड का मुहूर्त किया। काफी समय से सड़क बनाने की हो रही थी मांग

चित्र
 *पार्षद इंद्र प्रकाश धाभाई ने वार्ड 58 में सीमेंटेड रोड का मुहूर्त किया।  काफी समय से सड़क बनाने की हो रही थी मांग नगर निगम ग्रेटर जयपुर के वार्ड 58 में स्थित संजय नगर  में विजयदशमी  के अवसर सीमेंटेड रोड बनाने का विधिवत मुहूर्त किया गया। राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह जी राठौड़ एवं ग्रेटर महापौर श्रीमती सौम्या गुर्जर के निर्देशानुसार यह कार्य प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर जसराज सिंह जी ,अमर सिंह जी , नाथूराम बैरवा जी  ,राजेश सिंह जी , मुकेश सिंह जी ,रमेश सिंह जी ,राहुल सिंह जी, रामस्वरूप बैरवा जी ,शिवराज मौजमाबाद जी ,कैलाश चौहान जी, रामप्रसाद जी , मुकेश धानका जी व वार्ड के स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी कॉलोनी वासियों ने लोकप्रिय पार्षद इंद्रप्रकाश(कपिल) धाभाई का माला पहनाकर स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया। स्थानीय नागरिकों ने पार्षद एवं नगर निगम प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए इस कार्य को कॉलोनी की महत्वपूर्ण आवश्यकता बताया।