नीमकाथाना में दशानन का अंत, भव्य आतिशबाजी के साथ*
*नीमकाथाना में दशानन का अंत, भव्य आतिशबाजी के साथ* *** नीमकाथाना में दशहरा उत्सव के उपलक्ष में रावण , कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन भगवान श्री राम के द्वारा अग्निबाण से किया गया। शहर के खेतड़ी रोड पर पर रामलीला का मंचन कर रहे और सभी कलाकारों का मुख्य अतिथि प्रेम सिंह बाजोर सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष राजस्थान सरकार के द्वारा सम्मान किया गया श्री राम ,लक्ष्मण जी का मुख्य अतिथि बाजोर साहब के कर कमलों से तिलक लगाकर एवं पूजन किया गया, उसके पश्चात भव्य आतिशबाजी के साथ दशानन के पुतले का दहन किया गया। रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया:: सीकर नीम का थाना राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत